Best Hindi Travel Blog -Five Colors of Travel

Categories
Delhi Lifestyle Travel

Best Water Parks in Delhi NCR

Written by Sakshi Joshi/Edited by Pardeep Kumar

लो आ ही गया मार्च का महीना और साथ में दिल्ली की चिलचिलाती गर्मी भी और समझो हो गया दिल्ली में गर्मियों का आगमन। अब दिल्ली के मैक्सिमम लोग बस वीकेंड के इंतज़ार में होंगे और गर्मी से कुछ राहत पाने के लिए कोई-न-कोई ट्रिप तो जरूर प्लॉन कर ही लेंगे ताकि अपनी छुट्टियां शानदार बिता सकें और थोड़े दिन के लिए ही सही पर गर्मी से राहत मिल सके। पर वीकेंड पर अगर आप पहाड़ों का दौरा किए बिना ही अपना वीकेंड खुशनुमा और फुल एन्जॉय भरा बनाना चाहते हैं तो दिल्ली के वाटर पार्क्स आपके लिए बेहतरीन विकल्प हैं। यहां गर्मी से राहत के साथ-साथ आप अपनी फैमिली या फ्रेंड्स के साथ शानदार क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं। तो आईये जानते हैं, दिल्ली एनसीआर के बेस्ट वाटरपार्कस और उनकी प्राइस टिकट्स। Best Water Parks In Delhi NCR

फन एंड फ़ूड विलेज

Fun & food Village

मस्ती भरे इस गांव में आप सभी का स्वागत है
दिल्ली और हरियाणा की सीमा के पास कापसहेड़ा में स्थित यह फन एंड फ़ूड विलेज, इस चिलचिलाती गर्मी और रोजमर्रा की थकान को दूर करने वाला एक लाजवाब स्पॉट है। बेस्ट वीकेंड पिकनिक स्पॉट के रूप में यह पूरे दिल्ली में मशहूर है। इसके अलावा यहां हर ऐज ग्रुप के लोगों के लिए राइड्स अवेलेबल हैं जिसमें आप अपनी फैमिली के साथ कुछ शानदार यादें और लाजवाब पल बटोर सकते हैं। आप यहां बहुत सारी वाटर राइड्स के साथ-साथ, अपने पूरे परिवार के साथ रेन डांस का आनंद भी ले सकते हैं। और आपको बता दें कि यहां सबसे लंबा वॉटर चैनल ‘लेजी रिवर’ है। ऑफर और पैकेज के हिसाब से अलग-अलग टिकट उपलब्ध हैं। जिसमें एडल्ट्स की टिकट 1000 रुपए और बच्चों की टिकट 500 रुपए है। ऑफर्स के लिए आप फन एंड फ़ूड विलेज की वेबसाइट चेक कर सकते हैं।

कैसे पहुंचे
अगर आप अपनी कार से यहां आना चाहते हैं तो आपकी कार आपको दिल्ली के किसी भी कोने से फन एंड फूड विलेज तक एक घंटे में पहुंचा देगी। आप जीपिएस मैप की सहायता से यहां आसानी से पहुँच सकते हैं। लेकिन अगर आप मेट्रो की सहायता से यहां आना चाहते हैं तो आपको द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन तक जाना होगा। वहां से आप ऑटो के जरिए अगले 20 मिनट में इस मजेदार डेस्टिनेशन तक पहुंच सकते हैं।

एडवेंचर आइलैंड


रोहिणी में स्थित ये वॉटरपार्क दिल्ली वालों के सबसे पसंदीदा और लोकप्रिय स्पॉट्स में से एक है। यहां आप रेन डांस, मैड थिएटर, बोटिंगिव डीजे, इंटरनेशनल राइड्स के साथ फैमिली एंटरटेनमेंट राइड्स, एडवेंचर स्पोट्र्स, किड्स फ्रेंड्ली प्लेस और आर्चरी जैसी कई एडवेंचर एक्टिविएज़ का आनंद ले सकते हैं। एडवेंचर आईलैंड रिठाला मेट्रो स्टेशन से पैदल दूरी पर रोहिणी दिल्ली में स्थित है। यहां का मेन आकर्षण जहाज के आकार का रेस्टोरेंट है जोकि काफी लोकप्रिय है। गर्मियों में परिवार के साथ क्वालिटी टाइम और वाटर राइड्स का लुत्फ़ उठाने के लिए यह एक बेस्ट स्पॉट है। प्रवेश टिकट फ्री RIDES के साथ एडल्ट्स के लिए 600 रूपए है। यह 60 वर्ष और उससे ज्यादा ऐज वालों के लिए 350 रूपए है। और बिना राइड के टिकट 300 रुपये है। ऑफर्स के साथ यह टिकट्स बदलती रहती हैं।


Adventure Island के अंदर बाहर के खाने और पीने के सामान की परमिशन नहीं है। पार्क में आप पानी के अलावा कोई भी खाने पीने की आइटम अंदर नहीं लेजा सकते।
यहाँ के विशेष आकर्षण टैलेंट शोज़, महेंदी स्टाल्स, नेल आर्ट, बॉलीवुड डांस, रिंग डांस , और मैजिक शो जैसी कई एक्टिविटीज़ हैं।

जस्ट चिल


जब पूरे शहर में एडवेंचर और वाटर पार्क की बात आती है, तो दिल्ली के पास बहुत डेस्टिनेशंस हैं, जिनमें से जस्ट चिल वाटरपार्क माना जाना स्पॉट है। जस्ट चिल वाटरपार्क उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है, जो भीषण गर्मी से थक चुके हैं और ठंडक के लिए एक ब्रेक लेना चाहते हैं। वाटरपार्क होने के अलावा, यह एक एंटरटेनमेंट पार्क, एक एडवेंचर पार्क और एक एजुकेशनल पार्क भी है। स्विमिंग पूल से लेकर रेनबो, कैटरीना-ट्विस्ट, ब्लैक थ्रिल, गॉडजिला जैसी 12 और एडवेंचर एक्टिविएज़ का आनंद लें। इसके अलावा वाटर राइड्स भी आप बहुत सारी कर सकते हैं, जिनमें कैटरपिलर, स्विंग चेयर, बुल राइड, कोलंबस और अद्भुत पानी की सवारी के अलावा और भी बहुत कुछ शामिल हैं। यह पार्क एजुकेशन का खजाना भी देता है।

आप अपने बच्चों को यह सीखने के लिए ला सकते हैं कि बकरी या गाय का दूध कैसे निकाला जाता है, साथ ही मिट्टी के बर्तन बनाना सीख सकते हैं। यहां ठहरने और आराम करने के लिए आप कमरे भी बुक कर सकते हैं। और अपने नियमित जीवन की हलचल से छुट्टी ले सकते हैं। फन, फ़ूड, एडवेंचर और एजुकेशन सब कुछ आपको यहां वर्थ प्राइस में मिलने वाला है। तो बिना किसी देरी के इस वीकेंड जस्ट चिल में एन्जॉय कीजिये।
नेअरेस्ट मेट्रो स्टेशन समयपुर बादली मेट्रो स्टेशन है। इसके बाद आप कैब या ऑटो की सहायता से यहां पहुँच सकते हैं।

वर्ल्डस ऑफ़ वंडर

एडवेंचर पार्क हमेशा से ही बच्चों एडल्ट्स की पसंदीदा जगह रही है, जहां बिना किसी तनाव के सभी ऐज ग्रुप के लोग फुल एन्जॉय करते हैं। और ऐसे पार्क्स की कमी आपको दिल्ली एनसीआर में कभी महसूस नहीं हो सकती। ऐसे ही पार्क्स में से अपने अनोखे मनोरंजन के लिए प्रसिद्ध है वर्ल्डस ऑफ़ वंडर। वर्ल्ड-ऑफ वंडर में आप पेंट-बॉल, गो-कार्टिंग, एयर हॉकी और कई अन्य गतिविधियों का भी आनंद ले सकते हैं।

नोएडा के ग्रेट इंडिया प्लेस मॉल के पास स्थित यह वॉटरपार्क आपको 26 तरह की वाटर राइड्स का फुल पैकेज प्रोवाइड करता है। साथ ही यह एक एम्यूजमेंट पार्क भी है। आप यहां गो कार्टिग भी होती है। वर्ल्ड ऑफ वंडर पार्टियों, सेमिनार और कंपनी के कार्यक्रम के लिए लॉन की सुविधा भी देता है। ये लॉन अपने आकार के कारण विशेष ध्यान आकर्षित करते हैं। इसके अलावा अगर आप इस पार्क के आस-पास कहीं घूमना चाहते हैं तो समय बिताने के लिए, पार्क के पास स्थित ग्रेट इंडिया प्लेस मॉल भी जा सकते हैं। वीकेंड और वीक डेज में बच्चों और बड़ों के लिए टिकट के दाम अलग-अलग है। बच्चों के लिए टिकट की शुरुआत 500 रुपए और बड़ों के लिए 600 रुपए है। बाकीइसमें आप अपने मन पसंद पैकेज के हिसाब से आप टिकट ले सकते हैं। नेअरेस्ट मेट्रो स्टेशन : नॉएडा सेक्टर 18 है

आपणो घर अम्यूजमेंट एंड वॉटर पार्क

Best WaterParks in Delhi NCR

गर्मियों में अगर आप गुरुग्राम में किसी बेस्ट डेस्टिनेशन की तलाश में हैं तो अपणों घर अम्यूजमेंट एंड वॉटर पार्क आपके लिए एक सही विकल्प है। यहां आप कई सारी वाटर राइड्स का मज़ा ले सकते हैं।

इसके अलावा बच्चों के एन्जॉयमेंट के लिए यह बेस्ट स्पॉट भी माना जाता है। क्योंकि स्कूली बच्चों के लिए यहां अलग से सुविधाएं उपलब्ध हैं। आपणो घर अम्यूजमेंट एंड वॉटर पार्क में 700 रुपए से टिकट की शुरुआत है। Best Water Parks in Delhi NCR

One reply on “Best Water Parks in Delhi NCR”

[…] चार धाम यात्रा भारत की सबसे बड़ी और पवित्र धार्मिक यात्राओं में से एक है। जिसमें उत्तराखंड के गढ़वाल रीजन में बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमनोत्री की यात्रा शामिल है। लेकिन इस यात्रा को छोटी चार धाम यात्रा के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि चार धाम की एक और यात्रा होती है। जिसमें उत्तराखंड का बद्रीनाथ, गुजरात में द्वारका, उड़ीसा में जगरनाथ पुरी, और तमिलनाडु का रामेश्वरम जैसे पवन स्थल शामिल हैं। हिंदू धर्म में मोक्ष प्राप्त करना ही जीवन का लक्ष्य माना गया है। और ये माना जाता है कि चार धाम की यात्रा इस लक्ष्य तक पहुंचने की एक मंजिल है। […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!