Best Hindi Travel Blog -Five Colors of Travel

About Five Colors of Travel

फाइव कलर्स ऑफ़ ट्रेवल अर्थात यात्रा के पांच रंग – डेस्टिनेशन, फ़ूड, लाइफस्टाइल, बाजार और कल्चर। हमारे देश में एक से बढ़कर एक खूबसूरत जगह हैं, जिसमें  बहुत-सी जगह प्रसिद्ध हैं , कुछ बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हैं  और कुछ जगह ऐसी भी हैं जिसके बारे में हम कुछ विशेष नहीं जानते और अगर ऐसी जगह को ढूंढने के लिए आप गूगल भी करोगे तब भी उनके बारे में कुछ खास जानकारी नहीं मिलती। बस फाइव कलर्स ऑफ़ ट्रेवल का मकसद ही ये है की ऐसी प्रसिद्ध और ज्ञात-अज्ञात जगहों को एक्स्प्लोर करना, साथ ही उन जगहों से सम्बन्धित रहन-सहन, खान-पान, लाइफस्टाइल और कल्चर से आपको रूबरू करवाना। 

- WELCOME THERE!