Best Hindi Travel Blog -Five Colors of Travel
Video Editor and Designer
भारतीय विद्या भवन, नई दिल्ली से टेलीविज़न पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा कर चुकी सोनिया को ट्रैवलिंग बेहद पसंद है। स्कैचिंग, पेंटिंग और वीडियो एडिटिंग में दक्ष सोनिया ने गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में मास्टर्स भी की है। करियर अवलोकन और करियर प्लस जैसी राष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुकी हैं. फिलहाल फाइव कलर्स ऑफ़ ट्रेवल व्लॉग में कांसेप्ट, थीम, एडिटिंग और डिजाइनिंग के कार्य देख रही हैं।
Content Analyst
स्वभाव से जिज्ञासु, हमेशा कुछ नया सीखने की कोशिश में रहने वाले, घुमक्क्ड स्वभाव के प्रवेश चौहान ने दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की है। इंडिया न्यूज़, दैनिक जागरण जैसे राष्ट्रीय स्तर के मीडिया में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं और अभी भी अमर उजाला समाचार पत्र के साथ जुड़े हुए हैं। समकालीन मुद्दों पर बेबाकी से लेख लिखना प्रवेश को खूब भाता है। फ़िलहाल फाइव कलर्स ऑफ़ ट्रेवल ब्लॉग कंटेंट का कार्य देख रहे हैं।
Marketing and Public Relation Manager
स्वभाव से घुमक्क्ड, बेहतरीन क्रिकेटर, आर्थिक शोध के प्रति गंभीर और समाज के ताने बाने की गहरी समझ रखने वाले आयुष यादव दिल्ली विश्वविद्यालय से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन कर रहे हैं। भारतीय इतिहास के आर्थिक मुद्दों पर शोध करना आयुष को खूब भाता है। फ़िलहाल आयुष फाइव कलर्स ऑफ़ ट्रेवल में मार्केटिंग, प्रबंधन और प्रमोशन विभाग में इंटर्नशिप कर रहे हैं।
Social Media Manager/Intern
तर्क-वितर्क में दक्ष, स्वभाव से शांतचित और ट्रेवल पसंद राखी अभी दिल्ली विश्वविद्यालय से बायो केमेस्ट्री में ग्रेजुएशन कर रही हैं। राखी को फिलोसफी, लाइफस्टाइल और कल्चर से सम्बंधित किताबें पढना अच्छा लगता है और ऐसे ही मुद्दों पर बेबाकी से लिखना खूब भाता है। यात्राओं के माध्यम से अलग-अलग राज्यों के लोगो की जीवन शैली समझना चाहती हैं।फिलहाल राखी फाइव कलर्स ऑफ़ ट्रेवल में कंटेंट राइटिंग और सोशल मीडिया मैनेजमेंट के क्षेत्र में इंटर्नशिप कर रही हैं।