दिल्ली के नजदीक इन जगहों पर जाकर आप कर सकते है अपनी ज़िंदगी के बेहतरीन दिनों को कैप्चर
राजाजी नेशनल पार्क (Rajaji National Park) –

शिवालिक की पहाड़ियों के बीच बसा यह नेशनल पार्क हरिद्वार में स्थित है। यह अपनी खूबसूरती और शांति के लिए पूरी दुनिया में फेमस है। इस नेशनल पार्क के अंदर पवित्र नदी गंगा भी अपनी 24 किलोमीटर की यात्रा करती है। यह नेशनल पार्क दिल्ली से लगभग 250 किलोमीटर की दुरी पर है। राजाजी नेशनल पार्क से सबसे निकटतम हवाई अड्डा देहरादून हवाई अड्डा है जो यहां से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित है। अगर आप रात को यहां रुकना चाहते है तो 3,4 हजार के बजट में आपको अच्छे होटल मिल जाएंगे। इसमें नदी के किनारे बैठकर सुबह शाम की चाय पीने का और दिन में जंगल सफारी करने का मजा ही अलग है। यह जगह 15 नवंबर से 15 जून तक खुली रहती है। यकीनन आप यहां आकर तनाव से दूर हो जाओगे और एकदम चार्ज होकर ही वापस जाओगे।
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park)

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क जिसे पहले हैली नेशनल पार्क भी कहा जाता था। यह हमारे देश का सबसे पुराना नेशनल पार्क भी है। यह उत्तराखंड के रामनगर में स्थित है। दिल्ली से जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की दूरी करीबन 250 किलोमीटर है। यहां पर आप किसी भी साधन से बड़ी ही आसानी से पहुंच सकते है। यहां पर आपको 2000 से भी ज्यादा रंग बिरंगी तितलियों की प्रजातियां मिल जाएगी। आप यहां किफायती दाम में होटल या रिसोर्ट में भी रुक सकते हैं। यह कॉर्बेट यकीनन प्रकृति के बहुत करीब और शांति प्रिय है।
माउन्ट आबू (Mount Abu) –


वैसे तो राजस्थान का नाम आते ही रेतीले पहाड़, पुराने किले, और रजवाड़ों की आन बान शान के चित्र सबके मन में घूमते हैं। परन्तु आपको बता दें कि राजस्थान में माउन्ट आबू बहुत ही शानदार और एक मात्र हिल स्टेशन है। यह राजस्थान की मिटटी की ऐसी खुशबु अपने आप में संजोय हुए है जिसकी खुशबु पूरी दुनिया में मशहूर है। यह एक जमाने में गर्मी से निजात पाने के लिए राजा-महाराजाओं के परिवारों का समर रिसोर्ट हुआ करते थे। यह हिल स्टेशन दिल्ली से लगभग 762 किलोमीटर है। यह गुजरात -राजस्थान बॉर्डर पर बसा बहुत ही सुंदर हिल स्टेशन है। नवंबर से फरवरी का महीना माउंट आबू स्टे करने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है। इन्ही महीनो में पर्यटक यहां बहुत ज्यादा आते है।
टिहरी उत्तराखंड (Tehri Uttrakhand) –


टिहरी उत्तराखंड की पहाड़ियों की गर्भ में बसा एक बहुत ही सुंदर शहर है जो प्रकृति को अपने अंदर समेटे हुए है। यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यह एक डूबा हुआ शहर है परन्तु यह करीब दो सौ सालों तक आबाद था। यहां पानी भरने की वजह से इसे टूरिस्ट्स प्लेस घोषित कर दिया। यहां अप्रैल से जून और अक्टूबर से दिसंबर तक पर्यटकों का बोलबाला रहता है। यह टिहरी शहर दिल्ली से लगभग 335 किलोमीटर है। यह आकर आप सच में प्रकृति का भरपूर आनंद ले सकते हैं।
तीर्थन वैली (Tirthan Valley) –

तीर्थन वैली जो दिल्ली से लगभग 496 किलोमीटर है। यह नेचर लवर्स के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है यहां नदी और पहाड़ों का संगम सच में मन के अंदर के पोसिटिव्ज एनर्जी भर देता है। जिससे देश दुनिया को जाने की इच्छा ओर बढ़ती है। यकींनन यहां जाने के बाद यह जगह आपके बेस्ट प्लेसेस में से एक बन जाएगी। यहां आना मतलब किसी सपने का सच हो जाना। अक्टूबर से अप्रैल तक यह जगह अपने पीक पर होती है। यहां इन दिनों पर्यटकों का तातां लगा रहता है। यहां आपको रहने के लिए कम दाम में अच्छी डील मिल जाएगी।
One reply on “Places to Visit Near Delhi”
[…] में स्थित ये वॉटरपार्क दिल्ली वालों के सबसे पसंदीदा और लोकप्रिय […]