Best Hindi Travel Blog -Five Colors of Travel

Categories
Category Delhi Lifestyle

“Delhi Metro: Beyond Transportation – A Journey Through Sustainability, Social Impact, and Urban Growth”

The Delhi Metro, a lifeline for millions in India’s bustling capital, witnesses a staggering number of commuters each year, more than the entire population of the United States! With Delhi being one of the most densely populated and polluted cities in the world, the Metro plays a crucial role in managing the city’s ever-increasing urban sprawl. But have you ever wondered where your fare goes or how this massive transport system impacts Delhi’s dynamics? In this blog, we’ll explore the most interesting facts about the Delhi Metro, from its cutting-edge technology and sustainability efforts to its effect on pollution, population, and urban growth. While most might think of it as simply a mode of transportation, the Delhi Metro has a much deeper impact on the environment, social welfare, and even popular culture. Let us uncover the fascinating world behind one of the busiest metro systems in the world! (Delhi Metro)

 1.A Positive Contributor to the Environment  

Delhi Metro

 2.Supporting Street Children 

 3.Why Metro Trains Have an Even Number of Coaches 

Have you ever wondered why the Delhi Metro always has an even number of coaches? The answer is quite technical but fascinating! Metro trains once operated with four coaches, and now many have six or eight. This is due to the two types of coaches in the metro system: the ‘D’ car, which is the driver’s cabin that pulls electricity from overhead wires, and the ‘M’ car, which is the motor car. The ‘M’ car houses three-phase induction motors responsible for power transmission. Together, the ‘D’ and ‘M’ cars function as one operational unit, and they cannot run independently. Thus, metro trains always operate with an even number of coaches. 

 4.Asia’s Largest Escalator at Janakpuri 

Delhi Metro

5. A Star of the Silver Screen 

The beauty of the Delhi Metro has not gone unnoticed by filmmakers. Many iconic movies have featured scenes shot on the metro, making it a recognizable symbol across India. The first movie to be filmed here was Bewafaa in 2003, followed by many others like Delhi-6, Love Aaj Kal, PK, and Paa. Its sleek design and modern aesthetic have made it a preferred location for shooting, reflecting the city’s evolving landscape. 

The Delhi Metro Is much more than just a way to get from point A to point B. It’s a sustainable solution for Delhi’s pollution, a supporter of social causes, a host of record-breaking infrastructure, and a favourite among filmmakers. The next time you step into a metro station, take a moment to appreciate the role it plays, both in your life and in the city’s broader landscape

अब बस 7 मिनट में कर पाएंगे दिल्ली से गुरूग्राम तक की यात्रा

समय की होगी बचत :

बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी की सुविधा के आने के बाद दिल्ली से गुरुग्राम तक के सफर को सिर्फ 7 मिनट में तय कर लिया जाएगा। आपको बता दे अभी अगर आप दिल्ली से गुरुग्राम तक की यात्रा करेंगे तो आपको मेट्रो से भी कम से कम 60 se 70 मिनट का समय लग जाएगा। लेकिन एयर टैक्सी की सुविधा के आ जाने के बाद यह सफर बहुत ही आरामदायक और कम समय में पूरा होने वाला सफर बन जाएगा।

क्या है इस इलेक्ट्रिक एयर कार की खासियत :

इस सेवा के लिए उपयोग में लाए जाने वाले सभी इलेक्ट्रिक एयर कार मिडनाइट विमान (Electric Air Car Midnight Plane) होंगे। इंडिगो की शाखा इंटरग्लोबल एंटरप्राइजेज (InterGlobal Enterprises) इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी आर्चर एविएशन (कैलिफोर्निया) (Electric Air Taxi Archer Aviation) से साझेदारी कर रही है और इस टेक्नोलॉजी को भारत में आम जनता के उपयोग के लिए उपलब्ध करवाने का प्रयास कर रही है। इस विमान की खासियत यह है कि इस विमान को लगातार प्रयोग में लाया जा सकता है। यह लगातार उड़ सकता है और इस विमान को चार्ज करने में भी बहुत कम समय लगता है। आपको बता दे कि एक मिडनाइट विमान में चार यात्री एक साथ बैठकर यात्रा कर सकते हैं।

पहली बार सूरजकुंड में एक साल में लगे दो-दो मेले

फरीदाबाद का सूरजकुंड अपने इतिहास के वजह से तो प्रसिद्ध है हीं, साथ ही इस जगह को प्रसिद्ध बनाती है यहां हर साल लगने वाला इंटरनेशनल आर्ट एंड क्राफ्ट फेयर! लेकिन यह साल कुछ खास है। क्योंकि सूरजकुंड में इस बार 1 साल में दो-दो मेले का आयोजन हो रहा है। आपको बता दे कि पहले सूरजकुंड में 3 फरवरी 2023 से 19 फरवरी 2023 तक आर्ट एंड क्राफ्ट मेले का आयोजन किया गया था और अब सूरजकुंड में दिवाली के अवसर पर भी एक मेले का आयोजन होने जा रहा है। इसे आप दिवाली मेला 2023 के नाम से भी जान सकते हैं।

क्यों है खास दिवाली उत्सव (Why is Diwali festival special in Surajkund)?

इतिहास में पहली बार सूरजकुंड में 1 साल में दो-दो मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा यह मेला इसलिए भी खास है क्योंकि सूरजकुंड में पहली बार दिवाली उत्सव मेला मनाया जा रहा है। इस मेले का आयोजन 3 नवंबर से 10 नवंबर तक किया जाएगा। जहां आप अलग-अलग तरह की एक्टिविटीज कर सकते हैं और मौज मस्ती कर सकते हैं।

ये हैं मुख्य आकर्षण (These are the main attractions of Surajkund):

यहां आपको कई तरह के स्टॉल देखने को मिलेंगे, जिसमें फूड बाजार और स्वदेशी स्टॉल की दो कैटेगरी होगी। पर्यटकों को यहां कल्चरल प्रोग्राम और एम्यूजमेंट राइड्स का भी आनंद लेने का मौका मिलेगा। अगर आप थोड़ा सा ब्रेक लेकर कुछ यूनिक तरीके से दिवाली सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो आप डेफिनेटली सुराजकुंड आ सकते हैं। क्योंकि यहां आपके फन और एंजॉयमेंट में बिल्कुल भी कमी नहीं होगी। इसके साथ हीं आप थोड़ी बहुत शॉपिंग भी कर लेंगे।

कैसे पहुंचे सूरजकुंड (How to reach Surajkund)?

सूरजकुंड पहुंचने के लिए सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन बदरपुर बॉर्डर का है। जहां से आप ई रिक्शा या ऑटो रिक्शा की मदद से सूरजकुंड पहुंच सकते हैं। इसके अलावा आपको डीटीसी की बस सर्विस भी मिल जाएगी। आप अपने सुविधा के अनुसार मोड ऑफ ट्रांसपोर्टेशन का चुनाव कर सकते हैं।

Categories
Bazar Delhi Destination Travel

पर्यटकों को खूब लुभाता है ये दिल्ली का मीना बाजार

आई हो कहाँ से गोरी आंखों में प्यार लेके,
दिल्ली शहर का पूरा मीना बाजार लेके,,,,,

इस गाने के बोलने जिस तरह से दिल्ली शहर के मीना बाजार का जिक्र किया गया है वह अपने आप में हीं दिल्ली के मीना बाजार को मुकम्मल तरीके से कहानी के रूप में बयां करता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है यह जो दिल्ली शहर का मीना बाजार है वह आखिर दिखता कैसा है और इसे कब और क्यों बसाया गया था? दिल्ली वासियों के लिए तो यह आम बात है, लेकिन दिल्ली से बाहर रहने वाले लोग इस बात को लेकर जरूर उत्सुक होते होंगे कि आखिर दिल्ली शहर का यह मीना बाजार दिखता कैसा है? तो आज के फाइव कलर्स ऑफ ट्रैवल के इस ब्लॉग में हम आपको दिल्ली शहर के मीना बाजार के बारे में बताएंगे।

लाल किला के सामने लगने वाला यह बाजार हर तरह के शॉपिंग करने वाले लोगों के लिए एक अच्छा ऑप्शन होता है। क्योंकि यहां हर तरह के समान आपको मिल जाएंगे। चाहे फिर इलेक्ट्रॉनिक्स की बात हो या फिर डेकोरेटिव आइटम्स की, हर तरह के खरीदारी के लिए यह मीना बाजार परफेक्ट है। इस बाजार को छाता बाजार भी कहा जाता है। चलिए इस बाजार के बारे में जानते हैं और जानते हैं कि यहां से आप किस तरह की शॉपिंग कर सकते हैं।

दूर से हीं दिखने लगते हैं गहनों के दुकान :

इस मीना बाजार को बसाने का उद्देश्य हीं मुगल राजकुमारियों का मनोरंजन था। इसलिए इस मीना बाजार में हर तरह के गहने और साथ सजावट के समान मिलते थे और आज भी आपको मीना बाजार में यह सारे सामान देखने को मिल जाएंगे। यहां आपको हर वैरायटी की चूड़ियां झुमके बालियां और गहने खरीदने को मिल जाएंगे। यहां गहनों की इतनी वैरायटी है कि उन्हें देखकर आप खुद हीं यह डिसाइड नहीं कर पाएंगे कि कौन सा लेना है?

क्लासी लेडीज पर्स (Classy Ladies Purse in Chhata Bazaar)

यहां आपको बहुत ही बढ़िया क्वालिटी के जरी और मोती के वर्क वाले पर्स देखने को मिल जाएंगे जो किसी भी लूक में चार चांद लगाने का काम करते हैं। ऐसे में आप यहाँ से बहुत अच्छे-अच्छे और यूनिक क्वालिटी के पर्स को परचेस कर सकते हैं। आपको भी तरह-तरह के क्लच रखने का शौक है तो यहां क्लच के मामले में भी बहुत सारी वैराइटीज उपलब्ध है। जो यहां आने वाले महिला पर्यटकों के लिए खास आकर्षण बनते हैं

एंटीक कलेक्शन (Antique Collection of Chhata Bazaar)

अगर आपको भी अपने घरों को पुराने और एंटीक चीजों से सजाने का शौक है और आप भी बहुत सारे रंग-बिरंगे शोपीसेज से अपने आशियाने को और भी खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो इस बाजार में आपको ऐसे कई सारे एंटीक ऑब्जेक्ट्स मिल जाएंगे जिन्हें आप अपने घर में सजा सकते हैं और घर की खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं। अगर आप किसी के लिए एक परफेक्ट गिफ्ट की तलाश कर रहे हैं तो यहां मिलने वाले एंटीक पीस आपके लिए एक बेहतरीन गिफ्ट बन सकते हैं।

क्लासिक शॉल (Classic Shawl in Chhata Bazaar)

अगर आप भी अपने फैशन के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करते हैं तो आपके वार्डरोब में शॉल की उपस्थिति अनिवार्य हो जाती है। मीना बाजार में आपको बहुत सारे ऐसे दुकान मिल जाएंगे जहां आपको हर तरह के शॉल देखने को मिल जाएंगे। सर्दियों का मौसम शुरू होने वाला है ऐसे में शॉल फैशन ट्रेंड में आने वाले हैं। इस समय शॉल लेना आपके लिए दोहरे फायदे का काम हो सकता है और मीना बाजार में आपको बहुत ही अच्छी क्वालिटी के शॉल देखने को मिल जाएंगे।

बच्चों के खिलौने (Children’s Toys in Chhata Bazaar)

अब किसी बाजार का जिक्र हो और वहां बच्चों के खिलौने ना हो तो वह बाजार, बाजार नहीं हो सकता। अगर आप भी लाल किला आ रहे हैं और आपके साथ बच्चे भी हैं तो, आप उनके लिए भी बहुत अच्छी खरीदारी कर सकते हैं। यहां आपके बच्चों के बहुत सारे खिलौने जैसे रुबिक्स क्यूब्स, पजल्स और भी अतरंगे खिलौने देखने को मिल जाएंगे। यहां से आप अपने बच्चों के लिए गिफ्ट के तौर पर खिलौने भी ले जा सकते हैं।

इन सुविधाओं से लैस है नमो भारत रैपिड रेल

देश के सबसे पहले रैपिड रेल का उद्घाटन हो चुका है। 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गाजियाबाद में रैपिड रेल का उद्घाटन किया गया था। फिलहाल नमो भारत ट्रेन की सुविधा साहिबाबाद से दुहाई के बीच के लिए ही उपलब्ध है।आपको बता दे की साहिबाबाद से दुहाई तक पांच स्टेशन होंगे जिनका नाम है साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधार, दुहाई और दुहाई डिपो। लेकिन आने वाले दिनों में नमो भारत ट्रेन की सर्विस बढ़ाई जाएगी और यह ट्रेन दिल्ली मेरठ कॉरिडोर के पूरे नेटवर्क को कवर करेगी, जो की 82 किलोमीटर लंबा है। दिल्ली में मेरठ कॉरिडोर में टोटल 25 स्टेशन होंगे।

जाने क्या होगा खास (Know what will be special in Namo Bharat)

  • वाई-फाई और डायनामिक रूट मैप की सुविधा (Wi-Fi and dynamic route maps features in Namo Bharat)

नमो भारत रैपिड रेल में आपको वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी साथ ही साथ डायनेमिक रूट मैप होने के कारण आपके लिए रैपिड रेल से सफर करना और भी आसान हो जाएगा।

  • 180 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी रफ्तार (The speed will be 180 kilometers per hour of Namo Bharat Rail)

नमो भारत ट्रेन भारत की सबसे पहले रैपिड रेल एप्पल रेट शब्द का नाम सुनते ही सबसे पहले जहां में यह ख्याल आता है कि रैपिड रेल और आम रेल में क्या फर्क है तो हम आपको बता दे कि, रैपिड रेल की रफ्तार ही उसकी पहचान है। नमो भारत की इस ट्रेन की रफ्तार भी कुछ ऐसे ही है। नमो भारत के सभी ट्रेनों को 180 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से चलाया जा सकता है। हालांकि अभी फिलहाल नमो भारत की ट्रेन 100 किलोमीटर प्रति घंटा की औसत रफ्तार से चलेगी। लेकिन फिर भी आप इसके जरिए बहुत ही आसानी से बहुत ही कम समय में अपने गंतव्य पर पहुंच सकते हैं।

  • क्या होगी टाइमिंग (what will be the timing of Namo Bharat Trains)

नवभारत की ट्रेन की सुविधा आपको सुबह के 6:00 से रात के 11:00 तक उपलब्ध करवाई जाएगी। इतना ही नहीं अगर यात्रियों की संख्या बढ़ेगी तो रैपिड रेल की सर्विस को और ज्यादा बढ़ा दिया जाएगा। वही संख्या कम होने पर सर्विस कम कर दी जाएगी।

  • यात्रियों द्वारा खोला जाएगा दरवाजा (The door will be opened by passengers in Namo Bharat Trains)

ऊर्जा की बचत की जा सके इसके लिए एनसीआरटीसी ने ट्रेन में चुनिंदा दरवाजा को खोलने के लिए पुश बटन की सुविधा को उपलब्ध करवाया है यानी कि किसी भी स्टेशन पर ट्रेन के दरवाजा को नहीं खोला जाएगा, बल्कि यात्रीगण अपने स्टेशन पर अपने इच्छा अनुसार दरवाजा को खोलकर बाहर जा सकते हैं।

  • फीडर सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी (Feeder service will be provided in Namo Bharat Rail)

नमो भारत के हर एक स्टेशन पर आपको फीडर सेवा मिल जाएगी। इसके तहत आप तीन से चार किलोमीटर के दायरे में आसानी से फीडर के जरिए ट्रैवल कर सकेंगे।

  • चार्जिंग पोर्ट्स (Charging Ports in Namo Bharat Trains)

इसके अलावा आपको ट्रेन में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट्स वे इंसर्ट किए गए हैं, जहां से आप अपने मोबाइल और लैपटॉप को चार्ज कर सकते हैं। इसके साथ ही आप ऑनलाइन टिकट भी खरीद सकते हैं।

Feeder service is now available for Namo Bharat Rapid Rail

देश के सबसे पहले रैपिड रेल का उद्घाटन हो चुका है। 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गाजियाबाद में रैपिड रेल का उद्घाटन किया गया था। फिलहाल नमो भारत ट्रेन की सुविधा साहिबाबाद से दुहाई के बीच के लिए ही उपलब्ध है।आपको बता दे की साहिबाबाद से दुहाई तक पांच स्टेशन होंगे जिनका नाम है साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधार, दुहाई और दुहाई डिपो। लेकिन आने वाले दिनों में नमो भारत ट्रेन की सर्विस बढ़ाई जाएगी और यह ट्रेन दिल्ली मेरठ कॉरिडोर के पूरे नेटवर्क को कवर करेगी, जो की 82 किलोमीटर लंबा है। दिल्ली में मेरठ कॉरिडोर में टोटल 25 स्टेशन होंगे।

नमो भारत भारत का सबसे पहले रैपिड रेल सर्विस है और यहां के स्टेशन भी बहुत ही हाईटेक और प्रीमियम क्वालिटी के हैं। एनसीईआरटीसी ने इसी सर्विस को और भी बेहतर बनाने एक और घोषणा कर दी है। बहुत ही जल्द नमो भारत ट्रेन के हर एक स्टेशन पर आपको इलेक्ट्रिक फीडर की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
नमो भारत के स्टेशन से तीन से चार किलोमीटर के दायरे के लिए आराम से फीडर सेवा उपलब्ध हो जाएगा, जिसमें ऑटो और इलेक्ट्रिक बसेज की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। अगर फीडर सर्विस के चार्ज की बात करें तो यह दूरी के हिसाब से वेरिएबल हो सकता है। साहिबाबाद से अगर आप नोएडा सेक्टर 62, वसुंधरा, इंदिरापुरम, वैशाली जैसे इलाकों तक जाने के लिए अगर इलेक्ट्रिक ऑटो का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको शेयरिंग में ₹20 और रिजर्व में ₹100 तक का चार्ज आ सकता है। हालांकि अगर दूरी ज्यादा होगी तो किराए में भी फर्क देखने को मिलेगा।

आपको यह भी बता दे की डीटीसी ने भी साहिबाबाद स्टेशन तक के लिए बस सेवा शुरू कर दी है। डीसी की घोषणा के अनुसार, आनंद विहार से साहिबाबाद स्टेशन तक के लिए इलेक्ट्रिक बस की सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी। आपको बता दे की हर 20 मिनट में आनंद विहार से साहिबाबाद स्टेशन के लिए बस की सर्विस स्टार्ट की जाएगी। अगर इन बसों की टाइमिंग की बात की जाए तो सुबह के 6:20 पर सबसे पहली बस आनंद विहार से साहिबाबाद के लिए रवाना होगी जबकि, आखिरी बस रात के 9:35 पर आनंद विहार से खुलेगी। वहीं अगर साहिबाबाद से आनंद विहार तक की बात की जाए, तो साहिबाबाद से 7:05 पर आपको पहली बस मिल जाएगी। वही रात के 10:20 पर साहिबाबाद से आनंद विहार के लिए अंतिम बस खुलेगी।

Now get DMRC Metro tickets through WhatsApp

अगर आप दिल्ली से हैं तो आपने मेट्रो में कभी ना कभी तो सफर जरूर किया होगा। आप में से कुछ लोग तो ऐसे भी होंगे जो रेगुलर बेसिस पर मेट्रो में सफर करते हैं। दिल्ली में मेट्रो का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या लाखों में है। ऐसे में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) द्वारा अपने उपयोगकर्ताओं के लिए नए-नए फीचर्स और स्कीम्स लॉन्च किए जाते रहते हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने इस बार भी ऐसा ही कुछ किया है।

दिल्ली मेट्रो का नया फीचर (New feature of Delhi Metro)
यात्रियों द्वारा दिल्ली मेट्रो का इस्तेमाल दो तरीके से किया जा सकता है। पहला टिकट काउंटर से टिकट लेकर और दूसरा मेट्रो कार्ड के उपयोग से। लेकिन हाल ही में दिल्ली मेट्रो ने कुछ समय पहले डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन मेट्रो टिकट डिस्ट्रीब्यूशन भी स्टार्ट कर दिया था। अब दिल्ली मेट्रो ने इस फीचर को और भी आसान बनाने के लिए एक नए फीचर को इंट्रोड्यूस किया है।

क्या है नया फीचर? (What’s new?)
दिल्ली मेट्रो का उपयोग करने वाले यात्रियों की संख्या लाखों में होने के कारण मेट्रो स्टेशनों पर हर रोज टिकट के लिए काफी लंबी भीड़ लग जाती है। इस भीड़ से बचने का एक साधारण सा उपाय होता है कार्ड का उपयोग करना या फिर ऑनलाइन टिकट बुक करना। पहले ऑनलाइन टिकट सिर्फ पेटीएम और फोन पे जैसे पेमेंट एप से हीं किए जा सकते थे, लेकिन अब डीएमआरसी ने इसके लिए व्हाट्सएप पर भी यह सुविधा उपलब्ध करवा दी है। अब आप मेट्रो की टिकट व्हाट्सएप से भी खरीद सकते हैं। वैसे तो यह सुविधा 1 जून से ही लागू हो गई थी, लेकिन तब यह सुविधा दिल्ली मेट्रो के सिर्फ ऑरेंज लाइन के लिए लाई गई थी। लेकिन अब दिल्ली मेट्रो में किसी भी लाइन से यात्रा करने के लिए आप व्हाट्सएप से टिकट खरीद सकते हैं।

कैसे खरीदे व्हाट्सएप से मेट्रो टिकट (How to buy DMRC Metro tickets from whatsapp)?

मेट्रो टिकट खरीदने के लिए लंबी भीड़ में लगने से बेहतर है कि अपने फोन के जरिए ऑनलाइन पेमेंट करके मेट्रो टिकट खरीद लिया जाए। इसके लिए डीएमआरसी ने व्हाट्सएप पर भी टिकट की बुकिंग की सुविधा उपलब्ध करवा दी है। जिसके लिए आपको सबसे पहले व्हाट्सएप पर 9650855800 नंबर पर हाय लिखकर भेजें। इसके बाद आपको पसंदीदा भाषा चुनने के लिए कहा जाएगा। भाषा को सेलेक्ट करने के बाद आप टिकट की संख्या का चयन कर सकते हैं। टिकट की संख्या को सेलेक्ट करने के बाद आप डेबिट कार्ड या फिर यूपीआई का उपयोग करके पेमेंट करें और इसके बाद आपको व्हाट्सएप चैट पर ही क्युआर-कोड अवेलेबल हो जाएंगे। जिसके जरिए आप यात्रा कर पाएंगे। आप एक समय में अधिकतम 6 टिकट बुक करवा सकते हैं।

Categories
Delhi Destination Travel

Delhi-NCR के ऐसे प्रमुख कृष्ण मंदिर जहाँ आप दर्शन करने जा सकते हैं

दिल्ली जैसे शहरों में रहते हुए अगर वर्कलोड और स्ट्रेस को कम करना हो और अपने लाइफ में पॉजिटिविटी लानी हो तो इसका इकलौता शॉर्टकट है मंदिर जाकर कुछ देर के लिए भगवान की आस्था में तल्लीन हो जाना। अगर आप दिल्ली से हैं तो आज का यह ब्लॉग आपके लिए ही है।
आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे दिल्ली के कुछ प्रमुख कृष्ण मंदिरों के बारे में :-

  • इस्कॉन टेंपल (Isckon temple)
  • श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर (Shree Laxmi Narayan Mandir)
  • गीता गायत्री धाम (Geeta Gayatri Dham)
  • श्री राधा कृष्ण मंदिर (Shree Radha Krishna Mandir)
  1. इस्कॉन टेंपल (Isckon temple)

इस्कॉन टेंपल दिल्ली के सबसे प्रसिद्ध कृष्ण मंदिर के रूप में जाना जाता है। यह मंदिर बहुत हीं बड़ा और भव्य है। इसकी खूबसूरती और प्रसिद्धि का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इस मंदिर में दर्शन करने के लिए देश के कोने कोने से श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा होती है। इस मंदिर में हर शाम श्री कृष्ण के नाम का कीर्तन होता है। जिसमें आने वाले सभी भक्तजन शामिल हो सकते हैं। यह मंदिर नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन के नजदीक ही स्थित है और सुबह के 6:00 से रात के 9:00 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए खुला रहता है।

  1. श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर (Shree Laxmi Narayan Mandir)

श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर को बिरला मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। यह दिल्ली एनसीआर में मौजूद एक फेमस मंदिर है जो कृष्ण भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करता है। इस मंदिर की भव्यता और लुभावने सजावट देख कर आपका मन करेगा कि आप भी वहीं ठहर जाएं। खास कर जन्माष्टमी के मौके पर इस मंदिर को बहुत हीं बेहतरीन तरीके से सजाया जाता है। यह मंदिर श्रद्धालुओं के बीच बहुत हीं फेमस है और ध्यान करने वाले लोगों को यह काफी पसंद आता है। इस मंदिर के खुलने की टाइमिंग सुबह के 4:30 से दोपहर के 1:00 तक है और दोपहर के 2:30 बजे से रात के 9:00 तक की है।

  1. गीता गायत्री धाम (Geeta Gayatri Dham)

गीता गायत्री धाम मंदिर भगवान श्री कृष्णा और वेद माता गायत्री को समर्पित मंदिर है। इस मंदिर में आपको सभी देवी देवताओं की मूर्तियों के दर्शन एक ही बार में हो जाएंगे। इस मंदिर को सत्यम शिवम सुंदरम सोसायटी के द्वारा बनवाया गया है और यह मंदिर गुरुग्राम सिटी में स्थित है। इस मंदिर का माहौल बहुत हीं अच्छा और शांत है। यहां आकर आपको अपने आप में एक अलग तरह की पॉजिटिविटी का एहसास होगा। इस मंदिर के खुलने की टाइमिंग सुबह के 5:00 से रात के 9:00 तक की होती है। आप इस समय अंतराल के भीतर कभी भी मंदिर में प्रवेश कर सकते हैं।

  1. श्री राधा कृष्ण मंदिर (Shree Radha Krishna Mandir)

ईस्ट दिल्ली के सबसे बेहतरीन कृष्ण मंदिरों के सूची में श्री राधा कृष्ण मंदिर का भी नाम गिना जाता है। इस मंदिर को भी जन्माष्टमी के समय में बहुत हीं बेहतरीन तरीके से सजाया जाता है। बाकी के सामान्य दिनों में भी यह मंदिर काफी खूबसूरत दिखता है। इस मंदिर में आकर आपको अलग ही तरह के शांति की अनुभूति होगी।
यह मंदिर सुबह के 5:00 बजे से शाम के 9:00 तक खुला रहता है। आप जब भी चाहे यहां आ सकते हैं।

अब दिल्ली मेट्रो से कर सकेंगे अनलिमिटेड टूर

G20 सम्मेलन के लिए देश की राजधानी दिल्ली को पूरी तरह से तैयार किया जा चुका है। धीरे-धीरे दिल्ली में देश विदेश से पर्यटक भी इकट्ठा हो रहे हैं। इसी मौके पर दिल्ली मेट्रो की ओर से टूरिस्ट के लिए एक नया कार्ड लांच किया गया है।

आईए जानते हैं इस कार्ड के बारे में

इस कार्ड में क्या है खास? (What is special in this card?)

दिल्ली मेट्रो की ओर से g20 के अवसर पर पर्यटकों के लिए दो तरह के मेट्रो कार्ड बनवाए जा रहे हैं। जिसमें एक कार्ड वनडे वैलिडिटी का होगा और इस कार्ड की कीमत ₹200 होगी। वहीं दूसरा कार्ड ₹500 का होगा, जिसकी वैलिडिटी 3 दिनों तक की होगी।

इस कार्ड के जरिए विजिटर्स अनलिमिटेड ट्रेवल कर सकते हैं। यानी वन डे वैलिडिटी कार्ड के जरिए 1 दिन के लिए आप दिल्ली मेट्रो में अनलिमिटेड ट्रेवल कर पाएंगे। वहीं अगर आपकी कार्ड की वैलिडिटी 3 डेज की है तो आप तीन दिनों तक इस कार्ड के जरिए दिल्ली मेट्रो में अनलिमिटेड ट्रेवल कर सकते हैं।

कार्ड का कुछ रिफंड भी मिलेगा (you’ll also get some refund on this card)

टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड के उपयोग खत्म हो जाने के बाद आप इसके जरिए ₹50 रिफंड भी पा सकते हैं। दरअसल इस स्मार्ट कार्ड के कीमत में कार्ड की सिक्योरिटी मनी भी इंक्लूडेड होती हैं। ये सिक्योरिटी मनी ₹50 की होती है जो रिफंडेबल होती है।

G20 सम्मेलन के लिए 9 और 10 सितंबर को बंद रहेंगे मेट्रो के ये रूट

G20 सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए 8 सितंबर से 10 सितंबर तक राजधानी दिल्ली बंद रहेगी। विदेशी मेहमानों की काफ़िलाओं के लिए दिल्ली के कुछ सड़कों पर आम जनता के लिए यातायात बंद रहेगा। ऐसे में जनता का सवाल है कि क्या मेट्रो खुली रहेगी?

मेट्रो सुविधा रहेगी जारी (Metro service will be almost opened)

हम आपको बता दे कि राजधानी दिल्ली में 8 से 10 सितंबर के बीच मेट्रो पूरी तरह से सुचारू रूप से कार्य करेगी। सरकार द्वारा जनता से अपील की जा रही है कि 8 से 10 सितंबर के बीच वह सड़क मार्ग का उपयोग ना करते हुए मेट्रो का हीं उपयोग करें।

हालांकि सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर 9 सितंबर के सुबह 5:00 बजे से 10 सितंबर के रात्रि 11:00 बजे रात तक आम जनता को आवाजाही की अनुमति नहीं मिलेगी।

रेलवे के यात्री इन बातों का रखें ध्यान (Important news for railway passenger)

  • इसके अलावा रेलवे से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भी एक महत्वपूर्ण सूचना है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के लिए जरूरी सूचना यह है कि 10 सितंबर को दोपहर 1:00 तक अजमेरी गेट की तरफ सड़क यात्रा प्रभावित रहेगी।
  • वहीं पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के यात्री यह ध्यान दें कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी रोड पर भी यातायात प्रभावित रहेगी।
  • इसके साथ ही हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन आने वाले यात्रियों को मेट्रो के इस्तेमाल की सलाह दी गई है।
error: Content is protected !!