राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है। ऐसे में देश के अलग-अलग भागों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या आना चाह रहे हैं और इस समय अयोध्या शहर में भारी मात्रा में भीड़ इकट्ठा हो रही है। 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद भक्तों को रामलला के दर्शन (Ayodhya Darshan) करने का शुभ अवसर प्राप्त हो रहा है। इसलिए भक्तजन आतुर हैं और दर्शन के लिए ललायित हैं।
आस्था स्पेशल ट्रेनें स्थगित (Aastha special trains postponed)
अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश के अलग-अलग भागों से आस्था स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाना था। सभी ट्रेनें शुक्रवार को अयोध्या पहुंचने वाली थीं। लेकिन इन सभी ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। हालांकि कुछ समय बाद सामान्य हो जाने पर इन ट्रेनों का परिचालन फिर से प्रारंभ हो जाएगा। लेकिन तब तक के लिए ये ट्रेनें स्थगित कर दी गई हैं।
श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या है कारण (Reason behind this is large number of devotees)
बताया जा रहा है कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहले दिन से ही अयोध्या में काफी भारी मात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने आ रहे हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की इस बड़ी भीड़ को संभालना प्रशासन के लिए एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हीं सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया है कि अयोध्या जाने वाली सभी ‘आस्था स्पेशल’ ट्रेनें कुछ दिनों के लिए स्थगित की जाएगी। स्थिति के सामान्य होने के बाद इन ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा।
पहले दिन हीं आए 5 लाख श्रद्धालु (5 lakh devotees came on the first day itself)
आपको बता दें कि रामलला के दर्शन के लिए पहले हीं दिन अयोध्या आने वाले भक्तों की संख्या लगभग 5 लाख से भी ऊपर बताई जा रही है। ऐसे में इतनी बड़ी भीड़ को नियंत्रित करना प्रशासन के लिए एक बड़ा सिर दर्द बन गया है। भक्तगण पुलिस बैरिकेट्स को तोड़कर अंदर जाकर दर्शन करने के लिए आतुर हो रहे हैं। ऐसे में अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो रही है। इन सभी समस्याओं से बचने के लिए यह फैसला लिया गया है। यह फैसला भक्त जनों के हित में भी है। भीड़ कम होने पर भक्त भी बहुत हीं आराम से दर्शन और पूजा कर पाएंगे।