Best Hindi Travel Blog -Five Colors of Travel

आस्था स्पेशल ट्रेनें स्थगित, अब नहीं कर पाएंगे रामलला के दर्शन

आस्था स्पेशल ट्रेनें स्थगित (Aastha special trains postponed)

अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश के अलग-अलग भागों से आस्था स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाना था। सभी ट्रेनें शुक्रवार को अयोध्या पहुंचने वाली थीं। लेकिन इन सभी ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। हालांकि कुछ समय बाद सामान्य हो जाने पर इन ट्रेनों का परिचालन फिर से प्रारंभ हो जाएगा। लेकिन तब तक के लिए ये ट्रेनें स्थगित कर दी गई हैं।

श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या है कारण (Reason behind this is large number of devotees)
बताया जा रहा है कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहले दिन से ही अयोध्या में काफी भारी मात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने आ रहे हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की इस बड़ी भीड़ को संभालना प्रशासन के लिए एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हीं सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया है कि अयोध्या जाने वाली सभी ‘आस्था स्पेशल’ ट्रेनें कुछ दिनों के लिए स्थगित की जाएगी। स्थिति के सामान्य होने के बाद इन ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा।

पहले दिन हीं आए 5 लाख श्रद्धालु (5 lakh devotees came on the first day itself)
आपको बता दें कि रामलला के दर्शन के लिए पहले हीं दिन अयोध्या आने वाले भक्तों की संख्या लगभग 5 लाख से भी ऊपर बताई जा रही है। ऐसे में इतनी बड़ी भीड़ को नियंत्रित करना प्रशासन के लिए एक बड़ा सिर दर्द बन गया है। भक्तगण पुलिस बैरिकेट्स को तोड़कर अंदर जाकर दर्शन करने के लिए आतुर हो रहे हैं। ऐसे में अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो रही है। इन सभी समस्याओं से बचने के लिए यह फैसला लिया गया है। यह फैसला भक्त जनों के हित में भी है। भीड़ कम होने पर भक्त भी बहुत हीं आराम से दर्शन और पूजा कर पाएंगे।

ट्रैवेलिंग के दौरान रखें इन बातों का ख़ास ध्यान

Things You Should Keep In Mind While Traveling

आजकल ट्रैवेलिंग लोगों के तनाव से छुटकारा पाने का जरिया ही नहीं बल्कि लोगों का पैशन भी बनता जा रहा है और अगर आप दिल्ली जैसे शहर से हैं जहाँ रोजमर्रा की जिंदगी में भाग-दौड़ के अलावा कुछ नहीं है, तो जरूर ही आप वीकेंड का इंतज़ार बड़ी ही बेसब्री से करते होंगे क्योंकि दिल्ली और वीकेंड एक दूसरे के बिना अधूरे हैं, जहाँ वीकेंड मतलब कोई “नई ट्रिप”। तो अगर आप लगातार ट्रैवेलिंग करना पसंद करते हैं तो ट्रैवेलिंग के दौरान ये ख़ास बातें आपकी यात्रा में आने वाली मुश्किलों को बेशक ही कम कर देंगी।
ट्रेवलिंग के दौरान सबसे पहली बात जो आपको पता होनी चाहिए वो हैं

फुल रिसर्च
सबसे पहले जो भी आपका डेस्टिनेशन है उस जगह से रिलेटेड तमाम रिसर्च कर लें, जिससे वहां जाकर आपको कहां जाना है या कहां रहना है इसके बारे में अनावश्यक सोचना ना पड़े। क्योंकि ट्रैवेलिंग के दौरान जब आप किसी नए शहर को एक्सप्लोर करते हैं तो उस जगह से आप बिलकुल अनजान होते हैं, इसलिए अगर आपके पास उस जगह की पहले से पर्याप्त जानकारी होगी तो आप किसी भी सिचुएशन को आसानी से मैनेज कर सकते हैं।

होटल्स और रिज़ॉर्टस


ट्रैवेलिंग के दौरान जो बात सबसे महत्वपूर्ण है वो ये कि आप रुकेंगे कहाँ। इसलिए सबसे पहले अपने बजट के अनुसार ऑनलाइन होटल और रिज़ॉर्ट की डिटेल्स निकाल लें। बेस्ट लोकेशन पर तुरंत होटल रूम्स मिल पाना थोड़ा मुश्किल होता है, इसलिए आप पहले से ही होटल की सही जानकारी लेकर ऑनलाइन रूम बुक कर ले। ताकि आपको वहां पहुंच कर रूम के लिए बेवजह भटकना ना पड़े।

डॉक्यूमेंट सेफ्टी
जैसे ही आप किसी होटल या रिज़ॉर्ट में एंट्री करते हैं तो सबसे पहले वहां रिसेप्शन में ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स की मांग होती है जैसे आधार कार्ड या अन्य कोई आइडेंटिटी। तो ऐसे में कभी भी अपने ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स बैग में न रखें, बल्कि आपने साथ रखें और अगर आपको ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स की जरूरत है जैसे लाइसेंस, पेन कार्ड आदि तो भी उसकी एक कॉपी जरूर अपने साथ रखें। इसके अलावा अगर आप अपनी पर्सनल गाड़ी से कहीं जा रहे हैं, तो भी आप अपना बैग गाड़ी में ना छोड़ें।

पैकिंग और सामान


किसी भी डेस्टिनेशन की पैकिंग वहां के मौसम के हिसाब से करें, लेकिन ध्यान रहे सामान कम से कम हो पर पर्याप्त हो। अगर यात्रा के दौरान आपके पास कम सामान होगा तो उसे कैरी करना आसान रहता है। और अगर आप किसी हिल स्टेशन पे जाने का प्लान कर रहे हैं वो भी दिसंबर और जनवरी में, तो गरम जैकेट, मफलर, कैप जरूर रख लें। किसी भी छोटी या बड़ी ट्रिप के दौरान पानी की बॉटल लेना बिलकुल ना भूलें, और बॉटल मिल्टन की हो तो यह बेस्ट ऑप्शन रहता है, ताकि गर्मियों में पानी ठंडा और सर्दियों में पानी गरम ही रहे।

कैमरा, मोबाइल एक्सेसरीज़


अगर यात्रा के दौरान आप अपना कैमरा साथ में ले जा रहे है तो एक्स्ट्रा बैटरी और एक्स्ट्रा मेमोरी कार्ड ले जाना ना भूलें। और अगर आप अपनी पर्सनल गाड़ी से भी जा रहे हैं तो भी कैमरा गाड़ी में छोड़कर बिलकुल ना जाएं। और मोबाइल के लिए पावर बैंक भी जरूर साथ में रखे

पब्लिक टॉयलेट्स

आप जब भी किसी डेस्टिनेशन के लिए निकलें फिर चाहे वो हिल स्टेशन हो या प्लेन्स, पब्लिक टॉयलेट के इस्तेमाल से जितना हो सके बचें

तो दोस्तों, आप इन सब बातों का अवश्य ध्यान रखें और अपनी यात्रा बेधड़क करें।
“थोड़ी सी सावधानी, यात्रा में रहेगी हमेशा आसानी “

error: Content is protected !!