Best Hindi Travel Blog -Five Colors of Travel

आईआरसीटीसी के साथ कीजिए मध्य प्रदेश की यात्रा

IRCTC Package for Madhya Pradesh

आइये जानते है आईआरसीटीसी के इस पैकेज के बारें में

  • इस टूर का नाम है ‘इंदौर उज्जैन मांडू एक्स दिल्ली’ (INDORE UJJAIN MANDU EX DELHI)।
  • यह पैकेज पांच दिनों और चार रातों का होगा।
  • इस पैकेज के तहत आप इंदौर, उज्जैन, ओंकारेश्वर और मांडू की यात्रा करेंगे।
  • इस टूर की शुरुआती तारीख 19 दिसंबर 2023 और 24 जनवरी 2024 है।
  • इस यात्रा के पहले दिन आप दिल्ली से इंदौर की ओर रवाना होंगे।
  • इस यात्रा के अंतिम दिन आप इंदौर से दिल्ली वापस आएंगे।

कुछ ऐसा होगा आपका टूर प्लानर (Your tour planner will be something like this)

पहला दिन
पहले दिन दोपहर में दिल्ली के इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) से उड़ान भरकर इंदौर एयरपोर्ट (Indore Airport) पहुंचेंगे। इंदौर एयरपोर्ट से आप उज्जैन की ओर प्रस्थान करेंगे। उज्जैन पहुंचकर होटल में चेक इन करेंगे। रात्रि भोजन और विश्राम होटल में ही करना होगा।

दूसरा दिन
अगले दिन सुबह महाकालेश्वर टेम्पल में दर्शन करेंगे। इसके पश्चात होटल आकर नाश्ता करेंगे तथा होटल से चेकआउट कर इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे। रास्ते में पित्र पर्वत पर हनुमान जी के मूर्ति के दर्शन और राजवाड़ा पैलेस का भ्रमण करने जायेंगे। इंदौर पहुंचकर होटल में चेक इन करेंगे। होटल में रात्रि भोजन और विश्राम करेंगे।

तीसरा दिन
तीसरे दिन सुबह नाश्ते के बाद ओंकारेश्वर टेम्पल और महेश्वर का दौरा करेंगे। शाम में होटल वापस आ जायेंगे। रात्रि भोजन और विश्राम इंदौर में ही करेंगे।

चौथा दिन
अगले दिन सुबह होटल में नाश्ता करेंगे। नाश्ते के बाद मांडू के लिए प्रस्थान करेंगे।रास्ते में बाबा साहेब अम्बेडकर मेमोरियल का दौरा करेंगे। मांडू पहुंचकर जहाज महल, रानी रूपमती पवेलियन और बहादुर पैलेस विजिट करेंगे। शाम में होटल वापस आ जाएंगे। रात्रि भोजन और विश्राम इंदौर में ही करेंगे।

पांचवा दिन
अंतिम दिन सुबह नाश्ता करेंगे। दोपहर में होटल से चेकआउट करेंगे। होटल छोड़ने के बाद आप इंदौर एयरपोर्ट के लिए निकल जाएंगे। इंदौर एयरपोर्ट पहुंचकर दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। दिल्ली पहुंचकर आपकी यात्रा सुखद यादों के साथ समाप्त हो जाएगी।

बजट (Budget)

अगर बात करें इस पैकेज के बजट की है तो कॉस्ट पर पर्सन में, कम्फर्ट क्लास के लिए, सिंगल ऑक्यूपेंसी पर ₹34220, डबल ऑक्यूपेंसी पर ₹28250 और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 27210 रुपए आपको भुगतान करना होगा। वही चाइल्ड विथ बेड में ₹25150, चाइल्ड विथाउट बेड में ₹22950 और चाइल्ड विथ बेड में (छोटे बच्चो के लिए) 20070 रुपए पे करने होंगे।

इस पैकेज में क्या शामिल है (What is included in this package)?

  • आपको जाते वक्त दिल्ली से इंदौर और वापसी के समय इंदौर से कोलकाता के लिए हवाई टिकटें मिलेंगी।
  • आप इंदौर और उज्जैन में चार रात रहेंगे।
  • इस पैकेज के तहत आपको चार बार सुबह का नाश्ता और चार बार रात का खाना मिलेगा।
  • आपको पर डे एक पानी की बोतल मिलेंगी।
  • आप सभी दर्शनीय स्थलों का दौरा IRCTC द्वारा दिए गए AC वाहन से करेंगे।
  • इस पैकेज में आपको यात्रा बीमा भी मिलेगा।
  • उपरोक्त सेवाओं के लिए GST कर लागू होगा।

इस पैकेज में क्या शामिल नहीं है (What is not included in this package)?

  • दर्शनीय स्थलों के टिकट आपको खुद खरीदने होंगे।
  • आपको सुबह की चाय, शाम की चाय, और दोपहर का भोजन नहीं मिलेंगा।
  • यदि आप किसी भी प्रकार का स्थलीय वाहन का उपयोग तो आपको उसके लिए पे करना होगा।
  • आप अगर किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत खर्च जैसे कपड़े धोने का खर्च, शराब, मिनरल वाटर, भोजन या फिर पेय पदार्थ का उपयोग करते हैं तो उसके लिए आपको पे करना होगा।
  • किसी भी प्रकार की सेवाएं जो इन्क्लूजन में निर्देशित नहीं है तो वे सेवाएं आपको नहीं मिलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *