Best Hindi Travel Blog -Five Colors of Travel

आस्था स्पेशल ट्रेनें स्थगित, अब नहीं कर पाएंगे रामलला के दर्शन

आस्था स्पेशल ट्रेनें स्थगित (Aastha special trains postponed)

अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश के अलग-अलग भागों से आस्था स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाना था। सभी ट्रेनें शुक्रवार को अयोध्या पहुंचने वाली थीं। लेकिन इन सभी ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। हालांकि कुछ समय बाद सामान्य हो जाने पर इन ट्रेनों का परिचालन फिर से प्रारंभ हो जाएगा। लेकिन तब तक के लिए ये ट्रेनें स्थगित कर दी गई हैं।

श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या है कारण (Reason behind this is large number of devotees)
बताया जा रहा है कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहले दिन से ही अयोध्या में काफी भारी मात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने आ रहे हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की इस बड़ी भीड़ को संभालना प्रशासन के लिए एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हीं सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया है कि अयोध्या जाने वाली सभी ‘आस्था स्पेशल’ ट्रेनें कुछ दिनों के लिए स्थगित की जाएगी। स्थिति के सामान्य होने के बाद इन ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा।

पहले दिन हीं आए 5 लाख श्रद्धालु (5 lakh devotees came on the first day itself)
आपको बता दें कि रामलला के दर्शन के लिए पहले हीं दिन अयोध्या आने वाले भक्तों की संख्या लगभग 5 लाख से भी ऊपर बताई जा रही है। ऐसे में इतनी बड़ी भीड़ को नियंत्रित करना प्रशासन के लिए एक बड़ा सिर दर्द बन गया है। भक्तगण पुलिस बैरिकेट्स को तोड़कर अंदर जाकर दर्शन करने के लिए आतुर हो रहे हैं। ऐसे में अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो रही है। इन सभी समस्याओं से बचने के लिए यह फैसला लिया गया है। यह फैसला भक्त जनों के हित में भी है। भीड़ कम होने पर भक्त भी बहुत हीं आराम से दर्शन और पूजा कर पाएंगे।

Categories
Culture Destination Travel Uttar Pradesh

Ayodhya-बहुत हीं कम खर्चे में मैनेज हो जाएगा अयोध्या का टूर, ऐसे कीजिए प्लानिंग

महत्वपूर्ण जानकारियां जिन्हें ध्यान में रखना आवश्यक है (Important facts you should keep in your mind) :

अयोध्या कैसे पहुंचे? (How to reach Ayodhya):

फ्लाइट से अयोध्या पहुंचने के लिए आप अयोध्या एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट ले सकते हैं। अगर आपके शहर से डायरेक्ट फ्लाइट की उपलब्धता है तो आप डायरेक्ट फ्लाइट ले सकते हैं या फिर आप कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिए भी आप अयोध्या पहुंच सकते हैं।
अयोध्या पहुंचने का सबसे सस्ता रूट ट्रेन का है। अगर आप ट्रेन से अयोध्या आना चाहते हैं तो अयोध्या जंक्शन के लिए आप ट्रेन की बुकिंग कर सकते हैं। अयोध्या जंक्शन के लिए आपको दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी, भोपाल, पटना और कोलकाता जैसे बड़े शहरों से ट्रेन की डायरेक्ट कनेक्टिविटी मिल जाएगी। अगर आप बाय रोड अयोध्या आना चाहते हैं तो वह ऑप्शन भी उपलब्ध है। अयोध्या बाकी देश के बाकी शहरों से काफी अच्छे तरीके से सड़क मार्ग द्वारा जुड़ा हुआ है। यहां आप अपनी गाड़ी या फिर पब्लिक ट्रांसपोर्ट या फिर कैब के जरिए आ सकते हैं।
अयोध्या पहुंचकर वहां घूमने के लिए आप ऑटो रिक्शा या फिर कैब की सुविधा ले सकते हैं।

कितने समय की आवश्यकता होगी?(How much time will be required) :
अगर आप अयोध्या आना चाहते हैं और घूमना चाहते हैं तो आप एक दिन का समय निकाल कर भी अयोध्या को बहुत हीं अच्छे से एक्सप्लोर कर लेंगे। लेकिन अगर आप ठहर कर अयोध्या घूमना चाहते हैं और हर एक जगह को बारीकी से एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए दो दिन ठहरने की आवश्यकता पड़ेगी।

मंदिर में दर्शन करने की टाइमिंग(Timings of the temple) :

आज से यानी की 23 जनवरी से अयोध्या स्थित राम मंदिर जनता के लिए खुला रहेगा। आप कभी भी यहां विजिट करने के लिए आ सकते हैं। 23 जनवरी के बाद से लोग यहां दर्शन करने और आरती सत्र में भाग लेने के लिए आ सकते हैं।
हालांकि मंदिर में विजिट करने के कुछ रूल्स हैं। जैसे आप यहां अंदर प्रतिबंध वस्तुओं को नहीं ले जा सकते हैं। इन प्रतिबंधित वस्तुओं में कैमरा फोन माचिस या फिर अन्य ज्वलनशील पदार्थ लेकर नहीं जा सकते हैं। हालांकि घबराने वाली बात नहीं है। आपके इन सभी उपयोग के सामानों को मंदिर के प्रवेश द्वार के निकट बने काउंटर के एक प्राइवेट लॉकर में रखा जाएगा।

इसके अलावा मंदिर में दर्शन की टाइमिंग भी फिक्स है। आप सुबह 7:00 से 11:30 बजे तक और दोपहर के 2:00 बजे से शाम के 7:00 बजे तक दर्शन करने और आरती मे शामिल होने के लिए जा सकते हैं।

अयोध्या में घूमने लायक जगह (Visiting places in Ayodhya)

कहां ठहरे? (Where to stay)
अयोध्या में ठहरने के लिए सबसे सस्ता ऑप्शन धर्मशाला है। जहां आप कम से कम खर्चे में ठहर सकते हैं। इसके अलावा आप को यहां सस्ते और महंगे हर प्रकार के होटल रूम्स अवेलेबल हो जाएंगे।अगर आप चाहे तो अयोध्या के नजदीक के शहर फैजाबाद में भी ठहरने का इंतजाम कर सकते हैं। इस शहर में भी बहुत सारे होटल अवेलेबल हैं। खासकर अगर आप 3 स्टार होटल में ठहरने के बारे में सोच रहे हैं तो आप फैजाबाद का रुख कर सकते हैं

दीपोत्सव के अवसर पर अयोध्या में बनेगा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

अगर घूमने का प्लान बना रहे हैं और किसी आध्यात्मिक जगह पर जाने की सोच रहे हैं तो इस समय आपके लिए अयोध्या जाना सबसे बेस्ट ऑप्शन है। क्योंकि अयोध्या में 11 नवंबर को दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 21 लाख दिए जलाए जाएंगे। फाइव कलर्स का ट्रेवल कैसे ब्लॉक में हम आपको बताने वाले हैं अयोध्या के दीपक उत्सव के बारे में।

कब मनाया जाता है दीपोत्सव (When is Deepotsav celebrated)?

अयोध्या नगरी में दीपोत्सव का आयोजन दिवाली से एक दिन पहले किया जाता है। सरयू नदी के घाटों पर दीपोत्सव के अवसर पर हजारों लाखों की संख्या में दिए जलाए जाते हैं। पिछले कुछ सालों से यहां दीपोत्सव के अवसर पर लेजर शो का भी आयोजन किया जाने लगा है, जो दीपोत्सव के खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करता है। दीपोत्सव के लिए सिर्फ अयोध्या के लोग ही नहीं बल्कि यहां आने वाले पर्यटकों में भी काफी उत्साह होता है।

क्यों है खास इस बार का दीपोत्सव (Why is this time’s festival of lights special)?

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है और इसकी तैयारी जोरों शोरों से चल रही है। अगले साल की शुरुआत में ही राम मंदिर का लोकार्पण किया जाएगा। ऐसे में मंदिर के लोकार्पण से पहले मंदिर में रामलाल की पौड़ी पर उनकी प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस अवसर पर अयोध्या के 51 घाटों पर 21 लाख दिए जलाए जाएंगे। जिसकी तैयारियां जोरो से चल रही है।

टूटेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड!

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है और तैयारी अपने अंतिम पड़ाव पर है। 11 नवंबर को राम मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा गर्भ गृह में स्थापित की जाएगी। या यूँ कहे कि रामलला को गर्भ गृह में स्थापित किया जाएगा। ऐसे में अयोध्या नगरी एक बार फिर दीपों से जगमगाएगी। अगर आप इस समय अयोध्या आएंगे तो आपको अयोध्या एक अलग ही रंग में रंगी हुई दिखेगी। आपको बता दे कि अयोध्या में हर साल दीपोत्सव का आयोजन किया जाता है। पिछले साल भी अयोध्या में दीपोत्सव का आयोजन हुआ था। जिसमें 17 लाख दिए जलाए गए थे और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया था। इस बार 21 लाख दिए जलाकर पिछले साल के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ा जाएगा। साथ ही साथ यहां लेजर लाइट शो का भी भव्य आयोजन किया जाएगा।

Now take a helicopter view of Ayodhya and Saryu river in three thousand rupees

अब तीन हज़ार रुपए में हेलीकाप्टर से लीजिये अयोध्या और सरयू नदी का नज़ारा


अयोध्या घूमने वाले पर्यटकों के लिए यूपी टूरिज्म ने हवाई सेवा शुरू की है। जिसके तहत अब रामलला के दर्शन पाने के लिए श्रद्धालु हेलीकॉप्टर की सेवा ले सकेंगे। अब अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर से अयोध्या सिटी और सरयू नदी के दर्शन करने का मौका मिलेगा।आपको बता दें सर्कार की नई पालिसी के तहत भगवान राम की नगरी अयोध्या में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस हवाई सर्विस को रामनवमी के दिन से शुरू किया गया है। यह सेवा उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड एवं हेरिटेज एविएशन द्वारा शुरू की गई है। अयोध्या में बेहतर कनेक्टिविटी और अयोध्या को पर्यटन से जोड़ने के लिए यूपी सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं शुरू की गई हैं


सात से आठ मिनट की उड़ान में अयोध्या शहर और सरयू का एरियल व्यू
बता दें की इस सर्विस की शुरुआत अयोध्या के सरयू गेस्ट हाउस से की गई है, जिसमें पर्यटकों को सात से आठ मिनट की उड़ान में अयोध्या शहर और सरयू का एरियल व्यू देखने को मिलेगा। हेलीकॉप्टर से यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को मंदिर निर्माण के कार्य का दृश्य भी देखने को मिलेगा

हवाई सेवा का किराया
अयोध्या के इस स्पेशल हवाई दर्शन के लिए प्रत्येक सवारी को तीन हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे। प्रशासन के अनुसार फिलहाल यह सेवा दो सप्ताह के लिए है, जिसे बाद में बढ़ाया जाएगा और लोगों की संख्या के हिसाब से हेलीकॉप्टर की सवारी की संख्या बढ़ती जाएगी।
error: Content is protected !!