अगर आप हिम्मती हैं और हांटेड प्लेस घूमने में दिलचस्पी रखते हैं,तो आपको दिल्ली की इन जगहों पर जरूर जाना चाहिए। जहां आपको मिलेंगे कई ऐसे सुलझे-अनसुलझे राज़ जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी। ऐसी जगह बेहद खूबसूरत होती हैं लेकिन इन जगहों के बारे में कुछ न कुछ कहानियां ऐसी बुन दी जाती हैं जहाँ आप उत्सुकतावश जरुर जाना चाहते हैं. लेकिन कोशिश कीजिए की आप यहां अकेले न आए क्योंकि डर सिर्फ रात के अँधेरे में ही फैलता है. ऐसी ही कुछ तथाकथित डरावनी जगहों के बारे में हम इस ब्लॉग में आपको बता रहे हैं —
1.दिल्ली छावनी (Delhi Cant)-
ये जगह दिन में टहलने के लिए जितनी शानदार है, रात में ये उतनी ही भयानक भी हो जाती है। सड़क पर फैले घने पेड़ों बीच एक डरावनी सी फिलिंग (Scary Feeling) आती है। ऐसा लगता है मानो बॉलीवुड की किसी डरावनी फिल्म सीन देख रहें हों। देर शाम इन रास्तों पर ट्रैवल (Travel) करने वाले लोगों ने बताया है कि उन्होंने सफ़ेद कपड़े पहने एक औरत(Lady) को देखा है जो उनसे उसे सवारी देने की रिक्वेस्ट (Request) करती है। इसके अलावा यहाँ कि कुछ कहानियां हैं जो इसे डरावना बना देती हैं, यहाँ के लोकल लोगों का कहना है कि यहां एक महिला का मर्डर (Murder) हुआ था, जब वो इस एरिया में अकेली वॉक (Walk) कर रही थी। इसलिए जितना हो सके अंधेरा होने के बाद यहां आने से बचें।

2. दिल्ली में डीडीए कॉम्प्लेक्स (DDA Flats in Qutub enclave)-
जिसे सबसे डरावने घर के रूप में भी जाना जाता है, वैसे तो ये कब्रिस्तान के ऊपर बनाया गया था, जिसे अब वहां देखे जाने वाले भूतों का कारण बताया जाता है। लोगो का मानना है यहां कई अजीबो गरीब चीजों को महसूस किया गया है । एब्नॉर्मल सी चीखें, टेंपरेचर में एक दम से चेंज आ जाना और भी बहुत कुछ । लोगों ने यह भी कहा है कि उन्होंने भूत देखे हैं और अजीब सी परछाइयां भी यहाँ दिखाई देती हैं जो कि यहाँ आने वालों का पीछा करती हैं।

3. अग्रसेन की बावली (Agrsen Ki Baoli)-
वैसे तो इस जगह से पहचान करवाने की कोई खास जरूरत है नही, लेकिन फिर भी अगर आप यहां आने का प्लान बना रहें हैं तो आपके लिए कुछ बातों को जानना बेहद जरूरी हो जाता है। स्थानीय लोककथाओं के हिसाब से, इस बावली (जिसे बावड़ी के नाम से भी जाना जाता है) में पहले रहस्यमयी रूप से गहरे पानी का एक कुंड था, जो लोगों को अपनी जान लेने के लिए मजबूर करता था। यहां आस पास रहने वाले लोगो का कहना है, जैसे ही आप सीढ़ियों से नीचे उतरते हैं, आपको अहसास होने लगता है कि कोई आपका पीछा कर रहा है।

4. खूनी दरवाजा (Khooni Drwaza)-
वैसे तो ये एक बहुत ही सुंदर हिस्टोरिकल प्लेस (Beautiful Historical place) है, लेकिन इस दरवाज़े से जुड़ी कहानियां आपको दंग कर देंगी। ये जगह दिल्ली के मोस्ट हॉन्टेड प्लेस (Most Haunted Place) में से एक है। ऐसा कहा जाता है कि जब मानसून (Monsoon) आता है, तो इस मोन्यूमेंट (Monument) की छत से खून की धारा बहती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि,जहांगीर ने इस जगह पर बैरम खान के पोते-पोतियों को सार्वजनिक रूप से फांसी देने का आदेश दिया था। जहाँगीर ने अपनी ताकत दिखाने के लिए उनके डेड बॉडीज (Dead Bodies)को कई दिनों तक वहाँ लटकाए रखा था। इसलिए आप जब भी यहां आए जरा सावधानी बरतें।

5. फ़िरोज़ शाह कोटला किला (Feroz Shah Kotla Fort)-
दिल्ली में सबसे पॉपुलर हिस्टोरिकल प्लेसिस (Popular Historical Places) में से एक होने के अलावा, इसे शहर के सबसे हॉन्टेड जोन (Haunted Zone) में से एक भी माना जाता है। लोगों की मानें तो इस प्लेस पर जिन्न देखे गए हैं, जो 14 सेंचुरी (Century) के हैं। लोगों ने दावा किया है कि उन्होंने डरावनी आवाज़ें सुनी हैं, किसी बुरे साये (Bad Soul) को महसूस किया है और कई बार नेगेटिव एनर्जी (Negative Energy) को फील (Feel) किया गया है।
वैसे किला आम तौर पर एक पीसफुल (peaceful) जगह है, लेकिन हर गुरुवार (Thursday) शाम को लोग, वहां रहने वाले जिन्नों को खुश करने के लिए इकट्ठा होते हैं। उन्हें खुश करने के अनुष्ठान करते है जिस बीच , कई लोगो ने किसी इनविजिबल (Invisible) पॉवर का धक्का महसूस किया है। आप पूरे दिन फ़िरोज़ शाह कोटला किले में जा सकते हैं, लेकिन अगर आपके पास स्ट्रॉन्ग हार्ट (Strong heart) है और आप अपनी क्रायोसिटी (Criosity) को शांत करना है तो मेरी सलाह ये है कि आपको कभी भी यहां अकेले नहीं जाना चाहिए।

6. भूली भटियारी का महल (Bhuli Bhatiyari Ka Mahal)-
ये जगह दिल्ली की ऐसी इकलौती जगह है जिसका नाम ही काफ़ी हांटेड है। भूली भटियारी का महल… जिसे कभी तुगलक सम्राटों द्वारा हंटर लॉज (Hunter Laudge) के रूप में इस्तेमाल किया जाता था। इस जगह पर कई अनबेलिवेबल इंसीडेंट (Unbelivable Incident) की कई रिपोर्टें मिली हैं, जिनमें से कुछ में आगे-पीछे कदमों के चलने, डरावनी हंसी और लोगों के गायब होने के दावे शामिल हैं। कई रीजंस (Reasons) की वजह से फिलहाल इसके पीछे की मिस्ट्री (Mystery) को फिलहाल सॉल्व (Solve) नही किया गया है, और बहुत कम लोगों में आगे की जांच करने की हिम्मत थी। वैसे तो , यह जानकर हैरानी हो सकती है कि भूली भटियारी एक्चुअल (Actual) में एक प्रमुख टूरिस्ट प्लेस (Tourist place) है। अगर आप इस स्थान पर जाना चाहते हैं, तो अपने साथ कुछ दोस्तों को लाएँ ताकि आप खंडहरों को अच्छे से बिना डरे देख सकें। लेकिन ध्यान रखें कि आप ये रिस्क (Risk) दिन के समय ही लें।

7. खूनी नाडी (Khooni Nadi)-
तो जैसा की आपको इस नाम को सुनते ही महसूस हो गया होगा की ये जगह कितनी डरावनी है, खूनी नाड़ी (खूनी का मतलब खूनी, और नाड़ी का मतलब नदी)। इस इलाके से जुड़ी दिल दहला देने वाली बात ये है की, जो कोई भी नदी के बहुत करीब आएगा वह उसमें समा जाएगा। इस प्लेस से जुड़े ऐसे कई रयूमर्स (Rumours) ऐसे है ,जो की बताते हैं कि इस पानी में जाने वाले कई लोग अब तक वापस नहीं आए।

8. रिज क्षेत्र (Ridge area)-
इसमें कोई शक नहीं कि रिज एरिया दिल्ली के सबसे डरावने हिस्सों में से एक है, यहां फैली अजीब सी शांति के साथ-साथ एक ब्रिटिश सैनिक की कहानी भी है जो राइफल (Rifle) ले जा रहा था। अगर आप देर रात यहां आस पास हैं, तो आपको उस भूत पर नज़र रखनी चाहिए जिसे कई लोग देखने का दावा करते हैं। ऐसा कहा जाता है कि, यह जगह कई रहस्यों का घर है जिनका अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है। जिनमें आस पास के लोगो का अचानक गायब होना और दिल दहला देने वाली घटनाएं शामिल हैं।










