घूमने के शौकीन लोगों के लिए आईआरसीटीसी द्वारा आए दिन नए-नए पैकेज का ऐलान किया जाता रहता है। आज मैं आपको बताने जा रही हूं आईआरसीटीसी के ऐसे पैकेज के बारे में जिसके जरिए आप गुलमर्ग, पहलगाम, श्रीनगर और सोनमर्ग का दौरा करेंगे तो आईए जानते हैं, इस पैकेज के बारे में और भी गहराई से जानते हैं-

- इस टूर का नाम है ‘ज्वेल्स ऑफ कश्मीर एक्स चण्डीगढ़’ (JEWELS OF KASHMIR EX CHANDIGARH)।
- यह पैकेज छह दिनों और पाँच रातों का होगा।
- इस पैकेज के तहत आप गुलमर्ग, पहलगाम, श्रीनगर और सोनमर्ग की यात्रा करेंगे।
- इस टूर की शुरुआत दिसंबर 2023 में होगी।
- इस यात्रा के पहले दिन आप चण्डीगढ़ से श्रीनगर की ओर रवाना होंगे।
- इस यात्रा के अंतिम दिन आप श्रीनगर से चण्डीगढ़ वापस आएंगे।
कुछ ऐसा होगा आपका टूर प्लानर (Your tour planner will be something like this)
पहला दिन
पहले दिन आप सुबह चण्डीगढ़ के शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से श्रीनगर के लिए प्रस्थान करेंगे। श्रीनगर के शेख उल-आलम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचकर अपने होटल की ओर बढ़ जाएंगे। होटल पहुंचकर चेक इन करेंगे। शाम में आप चाहे तो आपने पैसों से डल लेक में शिकारा राइड भी कर सकते है। रात्रि भोजन और विश्राम होटल में ही करेंगे।

दूसरा दिन
अगले दिन आप नाश्ता करके श्रीनगर से सोनमर्ग की ओर रवाना हो जाएंगे। सोनमर्ग को सोने का मैदान भी कहा जाता है। सोनमर्ग पहुंचकर आप वहां के नेचुरल ब्यूटी का आनंद उठाएंगे। सोनमर्ग में आप वहां के दर्शनीय स्थलों का दौरा भी कर सकते है। आप शाम तक श्रीनगर वापस आकर रात्रि भोजन और विश्राम करेंगे।
तीसरा दिन
तीसरे दिन आप नाश्ता करके गुलमर्ग की ओर आगे बढ़ेंगे। गुलमर्ग एक हिल स्टेशन है जो सर्दियों में स्कीइंग के लिए एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है। गुलमर्ग ‘गोंडोला’ के लिए प्रसिद्ध है जो दुनिया की सबसे ऊंची केबल कारों में से एक है। आप शाम तक श्रीनगर वापस आकर रात्रि भोजन और विश्राम करेंगे।
चौथा दिन
अगले दिन सुबह नाश्ता करके आप पहलगाम की तरफ आगे बढ़ेंगे। रास्ते में केसर के खेत और अवंतीपुर खंडहर को देखेंगे। पहलगाम भारतीय फिल्म उद्योग का एक महत्वपूर्ण स्थान है। आप पहलगाम के प्राकृतिक आकर्षण का आनंद ले सकते है। आप चाहे तो बेताब घाटी, चंदनवाड़ी और अरे घाटी की यात्रा अपने पैसों से कर सकते हैं। शाम में पहलगाम के होटल में चेक इन करेंगे। भोजन और विश्राम पहलगाम में करेंगे।
पाँचवा दिन
पांचवें दिन आप सुबह नाश्ता करके होटल से चेकआउट करेंगे। होटल छोड़ने के बाद आप श्रीनगर के लिए प्रस्थान करेंगे। श्रीनगर पहुंचकर शंकराचार्य मंदिर के दर्शन करेंगे। इसके बाद आप डल लेक के लेकर किनारे हजरतबल तीर्थ का दौरा करेंगे। शाम में हाउसबोट में चेक इन करेंगे। रात्रि भोजन और विश्राम हाउसबोट में ही करेंगे।
छठा दिन
अंतिम दिन आप सुबह हाउसबोट में नाश्ता करेंगे। नाश्ता करके होटल से चेक आउट करेंगे। होटल छोड़ने के बाद आप एयरपोर्ट की ओर आगे बढ़ जाएगी। आप एयरपोर्ट से चण्डीगढ़ के लिए उड़ान भरेंगे। चण्डीगढ़ पहुंचकर आपकी यात्रा सुखद यादों के साथ समाप्त हो जाएगी।
बजट (Budget)
अगर बात करें इस पैकेज के बजट की है तो कॉस्ट पर पर्सन में, कम्फर्ट क्लास के लिए सिंगल ऑक्यूपेंसी पर ₹33230, डबल ऑक्यूपेंसी पर ₹ 28980 और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 27750 रुपए आपको भुगतान करना होगा। वही चाइल्ड विथ बेड में ₹20140, वही चाइल्ड विथाउट बेड में ₹17710 और चाइल्ड विथाउट बेड में (छोटे बच्चो के लिए) 12755 रुपए पे करने होंगे।
इस पैकेज में क्या शामिल है (What is included in this package)?
- आपको जाते वक्त चण्डीगढ़ से श्रीनगर और वापसी के समय श्रीनगर से चण्डीगढ़ के लिए हवाई टिकटें मिलेंगी।
- आप सभी दर्शनीय स्थलों का दौरा एसी वाहन से करेंगे।
- आप इस यात्रा के दौरान आप एक रात श्री नगर में हाउसबोट में रहेंगे।
- इस पैकेज के दौरान आपको पांच बार सुबह का नाश्ता और पांच बार रात का खाना मिलेगा।
- इस पैकेज में आपको यात्रा बीमा भी मिलेगा।
इस पैकेज में क्या शामिल नहीं है (What is not included in this package)?
- इस यात्रा के दौरान आपको टूर गाइड की सेवाएं नहीं मिलेंगी।
- आपको शिकारा राइड के लिए पेमेंट करना होगा।
- आप किसी भी प्रकार की स्थानीय परिवहन का उपयोग करते हैं तो उसके लिए आपको पे करना होगा।
- अरे, चंदनवाड़ी, बेताब घाटी, सोनमर्ग में थाजिवास ग्लेशियर तथा जीरो पॉइंट की यात्रा के लिए आपको पैसे देने होंगे।
- आपको गोंडोला केबल कार यात्रा के लिए टिकट खरीदना होगा।
- आपको टूर पैकेज में दोपहर के भोजन की सुविधाएं नहीं मिलेंगी।
- अगर किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत खर्च जैसे कपड़े धोने का खर्च, शराब, मिनरल वाटर, टिप, भोजन या फिर पेय पदार्थ का उपयोग करते हैं तो उसके लिए आपको पे करना होगा।
- यदि आप दर्शनीय स्थलों पर फोटोग्राफरों से अपनी तस्वीर खिंचवाते हैं तो उसका पैसा आपको देना होगा।
- अगर आप किसी भी प्रकार की अतिरिक्त भोजन सेवाएं लेते हैं तो उसके लिए आपको पैसे देने होंगे।
- आपको दर्शनीय स्थलों के प्रवेश टिकट खुद ही खरीदने होंगे।
- कोई भी सेवाएं जो इन्क्लूजन में निर्देशित नहीं है तो वे सेवाएं आपको नहीं मिलेंगी।