Best Hindi Travel Blog -Five Colors of Travel

Categories
Delhi Food Review

Tea Moments: Satya Niketan’s Hidden Gem for Chai Lovers

 

In the bustling area of Satya Niketan, located near South Campus of Delhi University, students, faculty, and locals flock to enjoy vibrant youthful energy and a variety of cafes. While some spots steal the limelight, there’s a hidden gem that has quietly become a go-to place for tea lovers- Tea Moments.  

Opened on April, 2023 , this rapidly growing cafe has quickly earned a loyal customer base. The cafe serves a wide variety of tea that have been meticulously prepared using hygienic, high-quality ingredients.

Affordable Price

With prices ranging from an unbelievably affordable from ₹12 to ₹25 , Tea Moments caters to everyone, from budget-conscious students to faculty members and even parents who want to enjoy a relaxing cup of chai.  

What sets Tea Moments apart from the many other cafes in Satya Niketan is not just its affordability or the diverse range of teas but the welcoming atmosphere created by its friendly owner. His passion for tea and commitment to quality has resonated with the crowd. Umesh’s background, rooted in his father’s legacy (his father received a National Award for Handicrafts), reflects the dedication to craftsmanship and customer satisfaction, making every visit here feel personal and warm. 

Despite starting small, Tea Moments has grown rapidly, thanks to its unbeatable combination of quality, hospitality, and affordability. The cozy environment adds to its charm, making it the perfect spot for anyone looking to spend some quality time, whether it’s catching up with friends, enjoying some alone time, or having a quick tea break between classes

tea moments satya niketan

Tea Moments is also conveniently located at 1/334 Motibagh, a short distance from the bustling heart of Satya Niketan. It’s not just a place to grab tea, it’s a heaven for those who cherish authentic chai experiences at pocket-friendly prices. 

tea moments satya niketan

Other Attractions nearby

Besides the amazing tea,the café is close to several attractions: 

 1.)Motibagh Gurudwara : A beautiful Gurudwara located at just 500 metres away, attracting many religious visitors. 

Tea Moments: Satya Niketan's Hidden Gem for Chai Lovers"

 2.)Hostels and PGs : Due to nearby colleges,the area has plenty of accommodation options within walking distance. 

tea moments satya niketan

 3.) Nearby colleges: Major institutions like Sri Venkateshwara college, Atmaram sanatan dharma college, Ramlal Anand College, Maitreyi College,Jesus and Mary college and Aryabhatta college are all nearby making tea moments a go to place for students. 

tea moments

So, if you find yourself in the Satya Niketan area, make sure to stop by Tea Moments. Whether you’re a student, professor, or simply someone who enjoys a good cup of tea, this place promises a delightful experience that keeps people coming back. 

Nearest metro station:Durgabai Deshmukh metro station (Pink line and Airport expressway) 

Distance from station: 200 metres 

Come for the tea, stay for the moments. 

आईआरसीटीसी के साथ कीजिए कश्मीर की सैर

IRCTC package for Kashmir

  • इस टूर का नाम है ‘कश्मीर – पैराडाइज ऑन अर्थ’ (KASHMIR – PARADISE ON EARTH)।
  • यह पैकेज छह दिनों और पाँच रातों का होगा।
  • इस पैकेज के तहत आप गुलमर्ग, पहलगाम, श्रीनगर और सोनमर्ग की यात्रा करेंगे।
  • इस टूर की शुरुआत 26 अप्रैल 2024 को होगी।
  • इस यात्रा के पहले दिन आप कोलकाता से दिल्ली और फिर दिल्ली से श्रीनगर की ओर रवाना होंगे।
  • इस यात्रा के अंतिम दिन आप श्रीनगर से दिल्ली और फिर दिल्ली से कोलकाता वापस आएंगे।

कुछ ऐसा होगा आपका टूर प्लानर (Your tour planner will be something like this)

पहला दिन

पहले दिन आप सुबह कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से वाया दिल्ली श्रीनगर के लिए प्रस्थान करेंगे। श्रीनगर के शेख उल-आलम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचकर अपने होटल की ओर बढ़ जाएंगे। होटल पहुंचकर चेक इन करेंगे। शाम में आप चाहे तो आपने पैसों से डल लेक में शिकारा राइड भी कर सकते है। रात्रि भोजन और विश्राम होटल में ही करेंगे।

दूसरा दिन

अगले दिन आप नाश्ता करके श्रीनगर से सोनमर्ग की ओर रवाना हो जाएंगे। सोनमर्ग को सोने का मैदान भी कहा जाता है। सोनमर्ग पहुंचकर आप वहां के नेचुरल ब्यूटी का आनंद उठाएंगे। सोनमर्ग में आप वहां के दर्शनीय स्थलों का दौरा भी कर सकते है। आप शाम तक श्रीनगर वापस आकर रात्रि भोजन और विश्राम करेंगे।

तीसरा दिन

तीसरे दिन आप नाश्ता करके गुलमर्ग की ओर आगे बढ़ेंगे। गुलमर्ग एक हिल स्टेशन है जो सर्दियों में स्कीइंग के लिए एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है। गुलमर्ग ‘गोंडोला’ के लिए प्रसिद्ध है जो दुनिया की सबसे ऊंची केबल कारों में से एक है। आप शाम तक श्रीनगर वापस आकर रात्रि भोजन और विश्राम करेंगे।

चौथा दिन

अगले दिन सुबह नाश्ता करके आप पहलगाम की तरफ आगे बढ़ेंगे। रास्ते में केसर के खेत और अवंतीपुर खंडहर को देखेंगे। पहलगाम भारतीय फिल्म उद्योग का एक महत्वपूर्ण स्थान है। आप पहलगाम के प्राकृतिक आकर्षण का आनंद ले सकते है। आप चाहे तो बेताब घाटी, चंदनवाड़ी और अरे घाटी की यात्रा अपने पैसों से कर सकते हैं। शाम में पहलगाम के होटल में चेक इन करेंगे। भोजन और विश्राम पहलगाम में करेंगे।

पाँचवा दिन

पांचवें दिन आप सुबह नाश्ता करके होटल से चेकआउट करेंगे। होटल छोड़ने के बाद आप श्रीनगर के लिए प्रस्थान करेंगे। श्रीनगर पहुंचकर शंकराचार्य मंदिर के दर्शन करेंगे। इसके बाद आप डल लेक के लेकर किनारे हजरतबल तीर्थ का दौरा करेंगे। शाम में हाउसबोट में चेक इन करेंगे। रात्रि भोजन और विश्राम हाउसबोट में ही करेंगे।

छठा दिन

अंतिम दिन आप सुबह हाउसबोट में नाश्ता करेंगे। नाश्ता करके होटल से चेक आउट करेंगे। होटल छोड़ने के बाद आप एयरपोर्ट की ओर आगे बढ़ जाएगी। आप श्रीनगर एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए वाया दिल्ली उड़ान भरेंगे। कोलकाता पहुंचकर आपकी यात्रा सुखद यादों के साथ समाप्त हो जाएगी।

बजट (Budget)

अगर बात करें इस पैकेज के बजट की है तो कॉस्ट पर पर्सन में, डीलक्स क्लास के लिए सिंगल ऑक्यूपेंसी पर ₹57800, डबल ऑक्यूपेंसी पर ₹ 52300 और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 50700 रुपए आपको भुगतान करना होगा। वही चाइल्ड विथ बेड में 40930 रुपए और चाइल्ड विथाउट बेड में (छोटे बच्चों के लिए) 37850 रुपए पे करने होंगे।

इस पैकेज में क्या शामिल है (What is included in this package)?

  • आपको जाते वक्त कोलकाता से दिल्ली और फिर दिल्ली से श्रीनगर तथा वापसी के समय श्रीनगर से दिल्ली और फिर दिल्ली से कोलकाता के लिए इकॉनमी क्लास की हवाई टिकटें मिलेंगी।
  • आप सभी दर्शनीय स्थलों का दौरा एसी वाहन से करेंगे।
  • आप इस यात्रा के दौरान आप एक रात श्री नगर में हाउसबोट में रहेंगे।
  • इस पैकेज के दौरान आपको पांच बार सुबह का नाश्ता और पांच बार रात का खाना मिलेगा।
  • आप इस यात्रा के दौरान आप तीन रात श्री नगर और एक रात पहलगाम में रहेंगे।
  • उपरोक्त सभी सेवाओं पर जीएसटी लागू होगा।

इस पैकेज में क्या शामिल नहीं है (What is not included in this package)?

  • इस यात्रा के दौरान आपको टूर गाइड की सेवाएं नहीं मिलेंगी।
  • आप किसी भी प्रकार की स्थानीय परिवहन का उपयोग करते हैं तो उसके लिए आपको पे करना होगा।
  • चंदनवाड़ी की यात्रा और घुड़सवारी के लिए आपको पैसे देने होंगे।
  • आपको गोंडोला केबल कार यात्रा के लिए टिकट खरीदना होगा।
  • आपको टूर पैकेज में दोपहर के भोजन की सुविधाएं नहीं मिलेंगी।
  • अगर किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत खर्च जैसे कपड़े धोने का खर्च, शराब, मिनरल वाटर, टिप, बीमा, कैमरा, भोजन या फिर पेय पदार्थ का उपयोग करते हैं तो उसके लिए आपको पे करना होगा।
  • अगर आप किसी भी प्रकार के गाइड की सेवाएं लेते हैं तो उसके लिए आपको पैसे देने होंगे।
  • आपको दर्शनीय स्थलों के प्रवेश टिकट खुद ही खरीदने होंगे।
  • कोई भी सेवाएं जो इन्क्लूजन में निर्देशित नहीं है तो वे सेवाएं आपको नहीं मिलेंगी।

आईआरसीटीसी लेकर आया है कर्नाटक के लिए एक नया टूर पैकेज

IRCTC Package for Karnataka

अगर आप भी डेली लाइफ से ब्रेक लेना चाहते हैं और अभी कहीं रिलिजियस टूर करने का सोच रहे हैं तो यह पैकेज आपके लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यदि आप के मन में भी कर्नाटक के दर्शनीय स्थलों को एक्स्प्लोर करने का ख्वाब है तो कर्नाटक के कुछ प्रमुख दर्शनीय स्थलों के टूर के लिए आईआरसीटीसी ने नया टूर पैकेज लॉन्च किया है जिसका नाम है ‘डिवाइन कर्नाटक’ (DIVINE KARNATAKA)। आइये इस पैकेज के बारें में डिटेल से जानते है।

आइये जानते है आईआरसीटीसी के इस पैकेज के बारें में (Let us know about this package of IRCTC)

  • इस टूर का नाम है ‘डिवाइन कर्नाटक’ (DIVINE KARNATAKA)
  • यह पैकेज छह दिनों और पांच रातों का होगा।
  • इस पैकेज के तहत आप धर्मस्थल, गोकर्ण, मैंगलोर, होरानाडु, कोल्लूर, मुरुदेश्वर, श्रृंगेरी और उडुपी की यात्रा करेंगे।
  • इस टूर की शुरुआती तारीख 1अप्रैल 2024 है।
  • इस यात्रा के पहले दिन आप हैदराबाद से मैंगलोर की ओर रवाना होंगे।
  • इस यात्रा के अंतिम दिन आप मैंगलोर से हैदराबाद वापस आएंगे।

कुछ ऐसा होगा आपका टूर प्लानर (Your tour planner will be something like this)

पहला दिन

पहले दिन सुबह में हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Rajiv Gandhi International Airport) से उड़ान भरकर मंगलोर एयरपोर्ट (Manglore Airport) पहुंचेंगे। मंगलोर एयरपोर्ट से आप होटल की ओर प्रस्थान करेंगे। होटल पहुंचकर चेक इन करेंगे। होटल में नाश्ता करके मंगला देवी मंदिर और कदरी मंजूनाथ मंदिर में भगवान के दर्शन करेंगे। इसके पश्चात शाम में टन्नेरभावी बीच और कुदरोली गोकरनथा टेंपल का दौरा करेंगे। रात्रि भोजन और विश्राम होटल में ही करना होगा।

दूसरा दिन

अगले दिन सुबह होटल में नाश्ता करेंगे। होटल में नाश्ता करने के बाद चेक आउट करेंगे तथा उडुपी के लिए प्रस्थान करेंगे। रास्ते में अपने पैसों से श्री कृष्ण टेंपल में कृष्ण जी के दर्शन करेंगे। उडुपी पहुंचकर होटल में चेक इन करेंगे। रात्रि भोजन और विश्राम उडुपी में ही करेंगे।

तीसरा दिन

तीसरे दिन सुबह होटल में नाश्ता करके होरानाडु के लिए प्रस्थान करेंगे। होरानाडु में अन्नापूर्णेश्वरी टेंपल में माता के दर्शन करेंगे। इसके पश्चात श्रृंगेरी के लिए आगे बढ़ेंगे और श्रृंगेरी में श्रृंगेरी टेंपल का दौरा करेंगे। शाम में उडुपी वापस आ जाएंगे। रात्रि भोजन और विश्राम उडुपी में ही करेंगे।

चौथा दिन

अगले दिन सुबह होटल में नाश्ता करके चेक आउट करेंगे। चेक आउट करने के बाद कोल्लूर के लिए प्रस्थान करेंगे। कोल्लूर में मूकांबिका मंदिर में दर्शन करेंगे। दोपहर में गोकर्ण के लिए आगे बढ़ेंगे। गोकर्ण में मंदिरों में दर्शन और बीचों का दौरा करेंगे। इसके पश्चात मुरूदेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगे। मुरूदेश्वर पहुंचकर होटल में चेक इन करेंगे। रात्रि भोजन और विश्राम मुरूदेश्वर में ही करेंगे।

पांचवा दिन

पांचवें दिन सुबह होटल में नाश्ता करके मुरूदेश्वर टेंपल में भगवान के दर्शन करेंगे। सुबह 11:00 होटल से चेक आउट कर धर्मस्थल के लिए प्रस्थान करेंगे। मुरूदेश्वर में मंजूनाथ टेंपल का दौरा करेंगे। शाम में कुक्के सुब्रह्मण्य के लिए प्रस्थान करेंगे। रात्रि भोजन और विश्राम कुक्के में ही करेंगे।

छठा दिन

अंतिम दिन सुबह नाश्ता करके अपने पैसों से सुब्रह्मण्य मंदिर का दौरा करेंगे। दोपहर में होटल से चेकआउट करेंगे। होटल छोड़ने के बाद आप मैंगलोर के लिए आगे बढ़ेंगे। इसके पश्चात मंगलौर एयरपोर्ट के लिए निकल जाएंगे। एयरपोर्ट पहुंचकर हैदराबाद के लिए उड़ान भरेंगे। हैदराबाद पहुंचकर आपकी यात्रा सुखद यादों के साथ समाप्त हो जाएगी।

बजट (Budget)

अगर बात करें इस पैकेज के बजट की है तो कॉस्ट पर पर्सन में, कम्फर्ट क्लास के लिए, सिंगल ऑक्यूपेंसी पर ₹44200, डबल ऑक्यूपेंसी पर ₹34000और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 32500 रुपए आपको भुगतान करना होगा। वही चाइल्ड विथ बेड में ₹20950, चाइल्ड विथाउट बेड में ₹18900 और चाइल्ड विथ बेड में (छोटे बच्चों के लिए) 15250 रुपए पे करने होंगे।

इस पैकेज में क्या शामिल है (What is included in this package)?

  • आपको जाते वक्त हैदराबाद से मैंगलोर और वापसी के समय मैंगलोर से हैदराबाद के लिए हवाई टिकटें मिलेंगी।
  • आप मैंगलोर में एक रात, कुक्के में एक रात, मुरुदेश्वर में एक रात और उडुपी में दो रात रहेंगे।
  • इस पैकेज के तहत आपको छह बार सुबह का नाश्ता और तीन बार रात का खाना मिलेगा।
  • आपको इस पैकेज के दौरान आईआरसीटीसी की एस्कॉर्ट सेवाएं भी मिलेंगी।
  • आप सभी दर्शनीय स्थलों का दौरा IRCTC द्वारा दिए गए AC वाहन से करेंगे।
  • इस पैकेज में आपको यात्रा बीमा भी मिलेगा।
  • उपरोक्त सेवाओं के लिए सभी प्रकार के कर लागू होंगे।

इस पैकेज में क्या शामिल नहीं है (What is not included in this package)?

  • इस पैकेज के दौरान आपको दोपहर का लंच या किसी भी अन्य प्रकार का फूड सर्विस नहीं मिलेगा।
  • दर्शनीय स्थलों के टिकट आपको खुद खरीदने होंगे।
  • यदि आप किसी भी प्रकार का स्थलीय वाहन का उपयोग तो आपको उसके लिए पे करना होगा।
  • ड्राइवरों, गाइडों और प्रतिनिधियों को यदि आप टिप देते हैं तो उसका पैसा आपको अपनी जेब से भरना होगा।
  • आप अगर किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत खर्च जैसे कपड़े धोने का खर्च, शराब, मिनरल वाटर, भोजन या फिर पेय पदार्थ का उपयोग करते हैं तो उसके लिए आपको पे करना होगा।
  • इस पैकेज के दौरान आपको टूर गाइड सर्विस आईआरसीटीसी के द्वारा नहीं प्रदान की जाएगी।
  • इस पैकेज के दौरान आपको फ्लाइट में भोजन नहीं मिलेगा।

आईआरसीटीसी अप्रैल में लेकर आया है मध्य प्रदेश के लिए एक नया टूर पैकेज

IRCTC Package for MP (Madhya Pradesh)

मध्य प्रदेश हमेशा से ही पर्यटकों को आकर्षित करने वाला एक बहुत हीं बेहतरीन पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है। क्योंकि यहां हर तरह के टूरिज्म ऑप्शंस मौजूद हैं। यहां इतिहासकारों को लुभाने वाले खजुराहो के मंदिर भी हैं तो वहीं हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले लोगों के लिए ज्योतिर्लिंग भी हैं। यहां वाइल्डलाइफ भी है और यहां पंचमढ़ी की खूबसूरत पहाड़ियां भी हैं। ऐसे में आईआरसीटीसी द्वारा मध्य प्रदेश के लिए कई तरह के टूर पैकेज को लॉन्च किया जाता है। इस बार आईआरसीटीसी ने मध्य प्रदेश के लिए रिलिजियस टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए महेश्वर, ओंकारेश्वर और उज्जैन शहर के हिसाब से टूर पैकेज तैयार किया है। आइए इस टूर पैकेज के बारे में और भी गहराई से जानते हैं।

आइये जानते है आईआरसीटीसी के इस पैकेज के बारें में

  • इस टूर का नाम है ‘मध्य प्रदेश महा दर्शन’ (MADHYA PRADESH MAHA DARSHAN)।
  • यह पैकेज पांच दिनों और चार रातों का होगा।
  • इस पैकेज के तहत आप उज्जैन, ओंकारेश्वर और महेश्वर की यात्रा करेंगे।
  • इस टूर की शुरुआती तारीख 3 अप्रैल 2024 है।
  • इस यात्रा के पहले दिन आप हैदराबाद से इंदौर की ओर रवाना होंगे।
  • इस यात्रा के अंतिम दिन आप इंदौर से हैदराबाद वापस आएंगे।

कुछ ऐसा होगा आपका टूर प्लानर (Your tour planner will be something like this)

पहला दिन

पहले दिन दोपहर में हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Rajiv Gandhi International Airport) से उड़ान भरकर इंदौर एयरपोर्ट (Indore Airport) पहुंचेंगे। इंदौर एयरपोर्ट से आप उज्जैन की ओर प्रस्थान करेंगे। उज्जैन पहुंचकर होटल में चेक इन करेंगे। रात्रि भोजन और विश्राम होटल में ही करना होगा।

दूसरा दिन

अगले दिन सुबह नाश्ते के बाद उज्जैन के मंदिरों (हरसिद्धि माता मंदिर, सांदीपनि आश्रम, मंगलनाथ मंदिर, चिंतामन गणेश मंदिर) के दर्शन करेंगे। शाम में अपने पैसों से महाकालेश्वर टेम्पल में महाकाल के दर्शन करने जायेंगे। शाम में होटल वापस आ जाएंगे। होटल में रात्रि भोजन और विश्राम करेंगे।

तीसरा दिन

तीसरे दिन सवेरे अपने पैसों से कालभैरव टेम्पल का दौरा करेंगे। होटल वापस आकर नाश्ता करके होटल से चेक आउट करेंगे तथा महेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगे। महेश्वर में अहिल्यादेवी किला और नर्मदा घाट का दौरा करेंगे। इसके पश्चात ओंकारेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगे। ओंकारेश्वर पहुंचकर होटल में चेक इन करेंगे। रात्रि भोजन और विश्राम होटल में ही करेंगे।

चौथा दिन

अगले दिन सुबह होटल में नाश्ता करेंगे। नाश्ते के बाद ओंकारेश्वर मंदिर में भगवान के दर्शन करेंगे। दोपहर में होटल से चेक आउट कर इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे। रास्ते में पीतेश्वर हनुमान मंदिर में हनुमान जी के दर्शन करेंगे। इंदौर पहुंचकर होटल में चेक इन करेंगे। रात्रि भोजन और विश्राम इंदौर में ही करेंगे।

पांचवा दिन

अंतिम दिन सुबह नाश्ता कर होटल से चेकआउट करेंगे। होटल छोड़ने के बाद आप अन्नपूर्णा मंदिर और लाल बाग पैलेस का दौरा करेंगे। इसके पश्चात इंदौर एयरपोर्ट के लिए निकल जाएंगे। एयरपोर्ट पहुंचकर हैदराबाद के लिए उड़ान भरेंगे। हैदराबाद पहुंचकर आपकी यात्रा सुखद यादों के साथ समाप्त हो जाएगी।

बजट (Budget)

अगर बात करें इस पैकेज के बजट की है तो कॉस्ट पर पर्सन में, कम्फर्ट क्लास के लिए, सिंगल ऑक्यूपेंसी पर ₹29400, डबल ऑक्यूपेंसी पर ₹23600 और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 22700 रुपए आपको भुगतान करना होगा। वही चाइल्ड विथ बेड में ₹20950, चाइल्ड विथाउट बेड में ₹18900 और चाइल्ड विथ बेड में (छोटे बच्चों के लिए) 15250 रुपए पे करने होंगे।

इस पैकेज में क्या शामिल है (What is included in this package)?

  • आपको जाते वक्त हैदराबाद से इंदौर और वापसी के समय इंदौर से हैदराबाद के लिए हवाई टिकटें मिलेंगी।
  • आप इंदौर में एक रात, ओंकारेश्वर में एक रात और उज्जैन में दो रात रहेंगे।
  • इस पैकेज के तहत आपको चार बार सुबह का नाश्ता और चार बार रात का खाना मिलेगा।
  • आपको इस पैकेज के दौरान आईआरसीटीसी की एस्कॉर्ट सेवाएं भी मिलेंगी।
  • आप सभी दर्शनीय स्थलों का दौरा IRCTC द्वारा दिए गए AC बस से करेंगे।
  • इस पैकेज में आपको यात्रा बीमा भी मिलेगा।
  • उपरोक्त सेवाओं के लिए सभी प्रकार के कर लागू होंगे।

इस पैकेज में क्या शामिल नहीं है (What is not included in this package)?

  • इस पैकेज के दौरान आपको दोपहर का लंच या किसी भी अन्य प्रकार का फूड सर्विस नहीं मिलेगा।
  • दर्शनीय स्थलों के टिकट आपको खुद खरीदने होंगे।
  • यदि आप किसी भी प्रकार का स्थलीय वाहन का उपयोग तो आपको उसके लिए पे करना होगा।
  • ड्राइवरों, गाइडों और प्रतिनिधियों को यदि आप टिप देते हैं तो उसका पैसा आपको अपनी जेब से भरना होगा।
  • आप अगर किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत खर्च जैसे कपड़े धोने का खर्च, शराब, मिनरल वाटर, भोजन या फिर पेय पदार्थ का उपयोग करते हैं तो उसके लिए आपको पे करना होगा।
  • इस पैकेज के दौरान आपको टूर गाइड सर्विस आईआरसीटीसी के द्वारा नहीं प्रदान की जाएगी।

आईआरसीटीसी की इस पैकेज से कीजिए अंडमान निकोबार की सैर

IRCTC package for Andaman Nicobar Islands

आइये जानते है आईआरसीटीसी के इस पैकेज के बारें में (Let us know about this package of IRCTC)

  • इस टूर पैकेज का नाम है ‘अमेजिंग अंडमान एक्स दिल्ली’ (AMAZING ANDAMAN EX DELHI)।
  • यह पैकेज छह दिनों और पाँच रातों का होगा।
  • इस पैकेज के तहत आप नील आइलैंड, नॉर्थ बे आइलैंड, पोर्ट ब्लेयर और रॉस आइलैंड का दौरा करेंगे।
  • इस टूर की शुरुआती तारीख 18 मार्च 2024 है।
  • इस यात्रा के पहले दिन आप दिल्ली से पोर्ट ब्लेयर की ओर रवाना होंगे।
  • इस यात्रा के अंतिम दिन आप पोर्ट ब्लेयर से दिल्ली वापस आएंगे।

कुछ ऐसा होगा आपका टूर प्लानर (Your tour planner will be something like this)

पहला दिन

पहले दिन आपके पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(Veer Savarkar International Airport) आगमन करते ही आपको होटल ले जाया जायेगा। होटल पहुंचकर आप दोपहर का भोजन लेंगे। दोपहर में पोर्ट ब्लेयर के ही सेल्यूलर जेल (Cellular Jail) और कॉर्बिन कोव बीच (Corbyn’s Cove Beach) का दौरा करेंगे। शाम में साउंड एंड लाइटिंग शो (Sound and Lighting Show) देखने के लिए सेल्यूलर जेल वापस जायेंगे। शहर घूमने के बाद वापस होटल आ जाएंगे। आप रात्रि विश्राम पोर्ट ब्लेयर में ही करेंगे।

दूसरा दिन

अगले दिन सुबह जल्दी नाश्ते के बाद आप पोर्ट ब्लेयर के नौसेना संग्रहालय (Naval Museum) और मानव विज्ञान संग्रहालय (Anthropology Museum) की ओर बढ़ जाएंगे। इन दोनों को विजिट के बाद आप नॉर्थ बे आइलैंड (North Bay Island) का दौरा करेंगे। शाम में नेताजी सुभास चंद्र बोस आइलैंड (Ross Island) का दौरा करके वापस होटल लौट जायेंगे और पोर्ट ब्लेयर में ही रात्रि विश्राम करेंगे।

तीसरा दिन

तीसरे दिन सुबह जल्दी होटल से चेकआउट करेंगे। वहां से आप हैवलॉक आइलैंड (Havelock Island) की ओर निकल जाएंगे। हैवलॉक पहुंचकर आप विश्व प्रसिद्ध राधानगर बीच (Radhanagar Beach) पर घूमने जायेंगे। इसके पश्चात होटल में चेक इन करेंगे। शाम में काला पत्थर बीच (Kala Pathar Beach) का दौरा करेंगे। आप रात्रि विश्राम हैवलॉक में करेंगे।

चौथा दिन

अगले दिन नाश्ता करके होटल से चेक आउट कर एलिफेंटा बीच (Elephanta Beach) के लिए निकल जाएंगे। एलिफेंटा बीच पर कुछ समय बिताने के पश्चात नील आइलैंड (Neil Island) की ओर रवाना हो जायेंगे। नील आइलैंड पहुंचकर आप होटल में चेक इन करेंगे। होटल में कुछ देर आराम करने के बाद आप लक्ष्मणपुर बीच (Laxmanpur Beach) का दौरा करेंगे। भोजन तथा रात्रि विश्राम आप नील आइलैंड में करेंगे।

पांचवा दिन

अगले दिन सुबह नाश्ते के बाद होटल से चेक आउट कर आप वहाँ के नेचुरल ब्रिज का दौरा करेंगे और समुद्री तटों के नजारों का लुफ्त उठाएंगे। इसके पश्चात भरतपुर बीच का दौरा करेंगे और पोर्ट ब्लेयर के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम में पोर्ट ब्लेयर पहुंचकर होटल में चेक इन करेंगे। भोजन और रात्रि विश्राम पोर्ट ब्लेयर में ही करेंगे।

छठा दिन

अंतिम दिन नाश्ते के बाद पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट के लिए निकल जाएंगे। पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट पहुंचकर दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। दिल्ली पहुंचकर आपकी यात्रा सुखद यादों के साथ समाप्त हो जाएगी।

बजट (Budget)

अगर बात करें इस पैकेज के बजट की है तो कॉस्ट पर पर्सन में, कम्फर्ट क्लास के लिए सिंगल ऑक्यूपेंसी पर ₹79900, डबल ऑक्यूपेंसी पर ₹61800 और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 60100 रुपए आपको भुगतान करना होगा। वही चाइल्ड विथ बेड में ₹52600, चाइल्ड विथाउट बेड में ₹48850 और चाइल्ड विथाउट बेड (छोटे बच्चो के लिए) में 39700 रुपए पे करने होंगे।

इस पैकेज में क्या शामिल है (What is included in this package)?

  • आपको जाते वक्त दिल्ली से पोर्ट ब्लेयर और वापसी के समय पोर्ट ब्लेयर से दिल्ली के लिए हवाई टिकटें मिलेंगी।
  • पोर्ट ब्लेयर – नील – हैवलॉक – पोर्ट ब्लेयर क्रूज।
  • इस पैकेज के तहत आपको पांच बार सुबह का नाश्ता और पांच बार रात का खाना मिलेगा।
  • आपको हवाई यात्रा के दौरान भी भोजन मिलेगा।
  • इस यात्रा के दौरान आपको फेरी टिकट्स भी फ्री मिलेगी।
  • आप सभी दर्शनीय स्थलों का दौरा एसी वाहन से करेंगे।
  • आप इस यात्रा के दौरान तीन रात पोर्ट ब्लेयर में, एक रात नील आइलैंड पर और एक रात हैवलॉक में एसी रूम में बिताएंगे।
  • इस पैकेज में आपको यात्रा बीमा भी मिलेगा।
  • उपरोक्त सेवाओं के लिए जीएसटी तथा सभी प्रकार के कर लागू होंगे।

इस पैकेज में क्या शामिल नहीं है (What is not included in this package)?

  • आपको एयरपोर्ट पर प्रतिनिधियों की सेवाएं नहीं मिलेगी।
  • इस पैकेज में आपको टूर मैनेजर और एस्कॉर्ट की सेवाएं नही मिलेंगी।
  • अगर आप दोपहर का भोजन या किसी भी अन्य प्रकार की भोजन सेवाएं लेते हैं तो उसके लिए आपको पैसे देने होंगे।
  • आप किसी भी प्रकार की स्थानीय परिवहन का उपयोग करते हैं तो उसके लिए आपको पे करना होगा।
  • आपको सभी दर्शनीय स्थलों के टिकट खुद ही खरीदने होंगे।
  • आप अगर किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत खर्च जैसे कपड़े धोने का खर्च, शराब, मिनरल वाटर बोतल, भोजन या फिर पेय पदार्थ का उपयोग करते है तो उसके लिए आपको पे करना होगा।
  • कोई भी सेवाएं जो इन्क्लूजन में निर्देशित नहीं है तो वे सेवाएं आपको नहीं मिलेंगी।
  • आपको टूर के दौरान शाम में किसी प्रकार का स्नैक्स नहीं मिलेगा।
  • ख़राब मौसम, ख़राब स्वास्थ या किसी भी कारण से अगर उड़ान रद्द होता है और उड़ान रद्द होने के कारण किसी भी प्रकार का बदलाव के लिए अगर अचानक लागत लगता है तो उसके लिए आपको भुगतान करना होगा।

आईआरसीटीसी के साथ घूमिए गोवा

IRCTC package for Goa.

अगर आप कोलकाता में रह रहे है और गोवा के खूबसूरत बीचों पर लुफ्त उठाना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। गोवा जाने के इच्छुक लोगों के लिए IRCTC ले कर आया है एक टूर पैकेज। इस पैकेज का नाम है ‘क्रिसमस स्पेशल गोवा कार्निवल’ (CHRISTMAS SPECIAL GOA CARNIVAL)। आइए इस पैकेज के बारे में और ज्यादा डिटेल (Detail) में जानते हैं।

आइये जानते है आईआरसीटीसी के इस पैकेज के बारें में

  • इस टूर का नाम है ‘क्रिसमस स्पेशल गोवा कार्निवल’ (CHRISTMAS SPECIAL GOA CARNIVAL)।
  • यह पैकेज पांच दिनों और चार रातों का होगा।
  • इस पैकेज के तहत आप गोवा की यात्रा करेंगे।
  • इस टूर की शुरुआती तारीख 24 दिसंबर 2023 है।
  • इस यात्रा के पहले दिन आप कोलकाता से गोवा की ओर रवाना होंगे।
  • इस यात्रा के अंतिम दिन आप गोवा से कोलकाता वापस आएंगे।

कुछ ऐसा होगा आपका टूर प्लानर (Your tour planner will be something like this)

पहला दिन
पहले दिन दोपहर में कोलकाता के दमदम इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Dumdum International Airport) से उड़ान भरकर गोवा एयरपोर्ट (Goa Airport) पहुंचेंगे। गोवा एयरपोर्ट से आप होटल की ओर प्रस्थान करेंगे। होटल पहुंचकर चेक इन करेंगे। रात्रि भोजन और विश्राम गोवा के ही होटल में करना होगा।

दूसरा दिन
अगले दिन सुबह नाश्ता करेंगे। दोपहर में होटल से निकलकर मफ्सा मार्केट के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम में होटल वापस लौट जायेंगे। इसके पश्चात होटल में रात्रि भोजन और विश्राम करेंगे।

तीसरा दिन
तीसरे दिन सुबह नाश्ते के बाद नॉर्थ गोवा के दर्शनीय स्थलों (कालान्गुते बीच, बागा बीच, अगुआड़ा किला, अंजुना बीच, वागाटोर बीच और चापोरा किला) का दौरा करेंगे। शाम में होटल वापस आ जायेंगे। रात्रि भोजन और विश्राम गोवा में ही करेंगे।

चौथा दिन
अगले दिन सुबह होटल में नाश्ता करेंगे। नाश्ते के बाद साउथ गोवा के दर्शनीय स्थलों (मंगेशी मंदिर, पोर्ट्रेट गैलरी, आर्कियोलॉजिकल म्यूजियम, पुराने गोवा के चर्च, वैक्स वर्ल्ड म्यूजियम, मीरामार बीच, और दोनपाउला बीच) का दौरा करेंगे। शाम में होटल वापस आ जाएंगे। रात्रि भोजन और विश्राम गोवा में ही करेंगे।

पांचवा दिन
अंतिम दिन सुबह नाश्ता करेंगे। दोपहर में होटल से चेकआउट करेंगे। होटल छोड़ने के बाद आप गोवा एयरपोर्ट के लिए निकल जाएंगे। एयरपोर्ट पहुंचकर कोलकाता के लिए उड़ान भरेंगे। कोलकाता पहुंचकर आपकी यात्रा सुखद यादों के साथ समाप्त हो जाएगी।

बजट (Budget)

अगर बात करें इस पैकेज के बजट की है तो कॉस्ट पर पर्सन में, सिंगल ऑक्यूपेंसी पर ₹32500, डबल ऑक्यूपेंसी पर ₹24900 और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 24000 रुपए आपको भुगतान करना होगा। वही चाइल्ड विथ बेड में ₹19400, चाइल्ड विथाउट बेड में ₹18700 और चाइल्ड विथ बेड में (छोटे बच्चो के लिए) 13600 रुपए पे करने होंगे।

इस पैकेज में क्या शामिल है (What is included in this package)?

  • आपको जाते वक्त कोलकाता से गोवा और वापसी के समय गोवा से कोलकाता के लिए हवाई टिकटें मिलेंगी।
  • आप गोवा में चार रात एसी रूम में रहेंगे।
  • पार्किंग तथा टोल टैक्स आपको नहीं देने होंगे।
  • इस पैकेज के तहत आपको चार बार सुबह का नाश्ता और चार बार रात का खाना मिलेगा।
  • आप सभी दर्शनीय स्थलों का दौरा IRCTC द्वारा दिए गए वाहन से करेंगे।
  • इस पैकेज में आपको यात्रा बीमा भी मिलेगा।
  • उपरोक्त सेवाओं के लिए GST कर लागू होगा।

इस पैकेज में क्या शामिल नहीं है (What is not included in this package)?

  • दर्शनीय स्थलों के टिकट आपको खुद खरीदने होंगे।
  • किसी प्रकार के जल क्रीड़ा गतिविधि (water sports activity) करने के लिए आपको पे करना होगा।
  • यदि हवाई अड्डे के करों, ईंधन के दामों आदि में कोई वृद्धि होती है तो उसका पैसा आपको देना होगा।
  • यदि हवाई किराए में कोई बढ़ोतरी होती है तो उसके लिए पे करना होगा।
  • भोजन पहले से निर्धारित है और मेनू का विकल्प उपलब्ध नहीं है।
  • किसी भी प्रकार के रूम सर्विस या मिनी बार के लिए आपको पैसे देने होंगे।
  • अगर आप ड्राइवरों, गाइड या प्रतिनिधियों को किसी भी प्रकार की टिप देते हैं तो उसका पैसा आपको खुद ही देना होगा।
  • आप अगर किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत खर्च जैसे कपड़े धोने का खर्च, शराब, मिनरल वाटर, भोजन या फिर पेय पदार्थ का उपयोग करते हैं तो उसके लिए आपको पे करना होगा।
  • किसी भी प्रकार की सेवाएं जो इन्क्लूजन में निर्देशित नहीं है तो वे सेवाएं आपको नहीं मिलेंगी।
  • यदि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति जैसे भूस्खलन, हड़ताल, कर्फ्यू, दुर्घटनाएं चोटें और उड़ान में देरी या रद्द आदि होती है तो उसकी जिम्मेदारी आपकी होगी।

आईआरसीटीसी दे रहा है मौका असम और मेघालय घूमने का

IRCTC Package for Northeast

अगर आपके ड्रीम डेस्टिनेशन (Dream Destination) के लिस्ट में भी नॉर्थ ईस्ट (North East) का नाम है और आप भी भारत के नॉर्थ ईस्टर्न राज्यों में घूमना चाहते हैं तो, आईआरसीटीसी (IRCTC) लेकर आया है आपके लिए एक बेहतरीन पैकेज (Tour Package)। इस पैकेज का नाम है ‘एलटीसी फ्लाइट पैकेज टु द नार्थ ईस्ट एक्स चेन्नई‘ (LTC FLIGHT PACKAGE TO THE NORTH EAST EX CHENNAI)। हम आपको आईआरसीटीसी के इस पैकेज के बारे में सभी जानकारियां पूरे डिटेल में देंगे।

  • यह पैकेज सात दिनों और छह रातों का होगा।
  • इस पैकेज का नाम है ‘एलटीसी फ्लाइट पैकेज टु द नार्थ ईस्ट एक्स चेन्नई‘ (LTC FLIGHT PACKAGE TO THE NORTH EAST EX CHENNAI)।
  • इस पैकेज में आप चेरापूंजी, गुवाहाटी, काजीरंगा, मावलिनॉन्ग और शिलांग का दौरा करेंगे।
  • इस टूर पैकेज की शुरुआती तारीख 10 फरवरी 2024 है।
  • इस यात्रा के पहले दिन आप चेन्नई से गुवाहाटी की ओर रवाना होंगे।
  • इस यात्रा के अंतिम दिन आप गुवाहाटी से चेन्नई वापस आएंगे।

कुछ ऐसा होगा आपका टूर प्लानर (Your tour planner will be something like this)

पहला दिन
पहले दिन शाम में चेन्नई के मीनमबाक्कम इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Meenambakkam International Airport) से गुवाहाटी एयरपोर्ट (Guwahati Airport) के लिए उड़ान भरेंगे। गुवाहाटी पहुंचकर होटल की ओर बढ़ जाएंगे। होटल पहुंचकर चेक इन करेंगे। भोजन और रात्रि गुवाहाटी में ही करेंगे।

दूसरा दिन
गुवाहाटी में अगली सुबह आप होटल में नाश्ता करेंगे। इसके बाद आप कामाख्या टेम्पल (Kamakhya Temple) के दर्शन करेंगे। कामाख्या मंदिर के दर्शन करने के बाद आप शिलांग के लिए प्रस्थान करेंगे। रास्ते में उमियम लेक (Umiam Lake) और डॉन बोस्को म्यूजियम (Don Bosco Museum) का दौरा करेंगे। भोजन और रात्रि विश्राम शिलांग में करेंगे।

तीसरा दिन
तीसरे दिन सुबह जल्दी नाश्ता कर चेरापूंजी के लिए निकल जाएंगे। मावसमाई गुफा (Mawsmai cave) और नोहकलिकाई फॉल्स (Nohkalikai Falls) का दौरा करेंगे। शाम में शिलांग वापस आएंगे। वापस आते समय एलीफेंट फॉल्स (Elephant Falls) देखने जाएँगे। भोजन और रात्रि विश्राम होटल में करेंगे।

चौथा दिन
तीसरे दिन सुबह जल्दी नाश्ता कर आप मावलिनोंग के लिए निकल जाएंगे। वहां पहुंचकर आप मावलिनोंग का दौरा करेंगे जो एशिया की सबसे क्लीन विलेज है। इसके बाद आप लिविंग रुट ब्रिज (Living Root Bridge) और डावकी लेक (Dawki Lake) देखने जाएंगे। शाम में शिलांग वापस आ जाएंगे। रात्रि भोजन और विश्राम शिलांग में ही करेंगे।

पाँचवा दिन
अगले दिन सुबह नाश्ता कर होटल से चेकआउट करेंगे। होटल छोड़ने के बाद आप काजीरंगा की ओर प्रस्थान करेंगे। काजीरंगा पहुंचकर होटल में चेक इन करेंगे। भोजन और रात्रि विश्राम काजीरंगा में ही करेंगे।

छठा दिन
अगले दिन आप सुबह काजीरंगा नेशनल पार्क का दौरा करेंगे। नेशनल पार्क को घूमने के बाद आप होटल वापस आ जायेंगे। इसके बाद नाश्ता कर होटल से चेकआउट करेंगे। होटल छोड़ने के बाद आप गुवाहाटी की ओर रवाना हो जाएंगे। गुवाहाटी में होटल में चेक इन करेंगे। भोजन और रात्रि विश्राम गुवाहाटी में ही करेंगे।

सातवा दिन
अंतिम दिन नाश्ते के बाद आप बालाजी टेम्पल और कलाक्षेत्र का दौरा करेंगे। इसके बाद गुवाहाटी एयरपोर्ट के लिए निकल जाएंगे। गुवाहाटी एयरपोर्ट पहुंचकर चेन्नई के लिए उड़ान भरेंगे। चेन्नई पहुंचकर आपकी यात्रा सुखद यादों के साथ समाप्त हो जाएगी।

बजट (Budget)

अगर बात करें इस पैकेज के बजट कि तो कॉस्ट पर पर्सन में, कम्फर्ट क्लास के लिए, सिंगल ऑक्यूपेंसी पर ₹53600, डबल ऑक्यूपेंसी पर ₹47500 और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 44500 रुपए आपको भुगतान करना होगा। वही चाइल्ड विथ बेड में ₹42500 और चाइल्ड विथाउट बेड में (छोटे बच्चो के लिए) 38500 रुपए पे करने होंगे।

इस पैकेज में क्या शामिल है (What is included in this package)?

  • आपको जाते वक्त चेन्नई से गुवाहाटी और वापसी के समय गुवाहाटी से चेन्नई के लिए हवाई टिकटें मिलेंगी।
  • आप शिलांग में तीन रात, काजीरंगा में एक रात और गुवाहाटी में दो रात AC रूम में बिताएंगे।
  • इस पैकेज में आपको यात्रा बीमा भी मिलेगा।
  • आप सभी दर्शनीय स्थलों का दौरा टूरिस्ट वेईकल टेम्पो (Tourist Vehicle Tempo) से करेंगे।
  • आपको एक बार काज़ीरंगा नेशनल पार्क में जीप सफारी करने का मौका मिलेगा।
  • इस पैकेज के दौरान आपको छह बार सुबह का नाश्ता और छह बार रात का खाना मिलेगा।
  • इस टूर के दौरान आपको आईआरसीटीसी टूर मैनेजर (IRCTC Tour Manager) की सुविधाएं मिलेंगी।
  • उपरोक्त सेवाओं के लिए जीएसटी (GST) कर आदि लागू होंगे।

इस पैकेज में क्या शामिल नहीं है (What is not included in this package)?

  • दर्शनीय स्थलों के एंट्री टिकट आपको खुद खरीदने होंगे।
  • आपको टूर के दौरान किसी भी दिन दोपहर का भोजन नहीं मिलेगा।
  • यदि आप किसी भी प्रकार के स्थानीय वाहन का उपयोग करते है तो आपको उसके लिए पे करना होगा।
  • यदि हवाई अड्डे के करों, ईंधन के दामों आदि में कोई वृद्धि होती है तो उसका पैसा आपको देना होगा।
  • अगर आप ड्राइवरों, गाइड या प्रतिनिधियों को किसी भी प्रकार की टिप देते हैं तो उसका पैसा आपको खुद ही देना होगा।
  • आप अगर किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत खर्च जैसे कपड़े धोने का खर्च, शराब, मिनरल वाटर, टिप, भोजन या फिर पेय पदार्थ का उपयोग करते हैं तो उसके लिए आपको पे करना होगा।
  • कोई भी सेवाएं जो इन्क्लूजन में निर्देशित नहीं है तो वे सेवाएं आपको नहीं मिलेंगी।

आईआरसीटीसी के साथ कीजिए हैदराबाद का टूर

IRCTC Package for Hyderabad

अगर आप भी पहाड़ों और हिल स्टेशनों पर जाकर बोर हो चुके हैं और हैदराबाद की सैर करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी का यह पैकेज आपके लिए सबसे बेस्ट होगा। आईआरसीटीसी (IRCTC) ने हैदराबाद की यात्रा के लिए टूर पैकेज प्लान किया है। जिसका नाम ‘अमेजिंग हैदराबाद एक्स-कोच्चि’ (AMAZING HYDERABAD EX-KOCHI) है। आइए आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के बारे में डिटेल में जानते हैं।

आइए जानते हैं आईआरसीटीसी के इस पैकेज के बारे में

  • यह पैकेज तीन दिनों और दो रातों का होगा।
  • इस पैकेज का नाम है ‘अमेजिंग हैदराबाद एक्स-कोच्चि’ (AMAZING HYDERABAD EX-KOCHI)।
  • इस यात्रा के शुरुआत की तारीख 24 दिसंबर 2023 है।
  • इस पैकेज के तहत आप हैदराबाद के प्रमुख स्थलों का दौरा करेंगे।
  • इस यात्रा के पहले दिन आप कोचीन से हैदराबाद की ओर रवाना होंगे।
  • इस यात्रा के अंतिम दिन आप हैदराबाद से कोचीन वापस आएंगे।

कुछ ऐसा होगा आपका टूर प्लानर (Your tour planner will be something like this)

पहला दिन
पहले दिन कोचीन एयरपोर्ट (Cochin Airport) से हैदराबाद उड़ान भरेंगे। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (Rajiv Gandhi International Airport) पहुंचकर आप स्टेचू ऑफ़ इक्विलिटी (Statue of Equality) की ओर रवाना हो जाएंगे। इसके बाद गोलकुंडा फोर्ट (Golconda Fort) का दौरा करेंगे। होटल पहुंचकर चेक इन करेंगे। रात्रि भोजन और विश्राम होटल में ही करेंगे।

दूसरा दिन
अगले दिन सुबह-सुबह नाश्ता करके रामोजी फिल्म सिटी (Ramoji Film City) के लिए निकल जायेंगे। शाम में होटल वापस आ जाएंगे। रात्रि भोजन और विश्राम होटल में ही करेंगे।

तीसरा दिन
अंतिम दिन सुबह नाश्ते के बाद हैदराबाद के सालार जंग म्यूजियम (Salar Jung Museum), चौमाला पैलेस (Chaumala Palace), जामा मस्जिद (Jama Masjid) और चारमीनार (Charminar) देखने जाएंगे। हैदराबाद के जगहों को भ्रमण करने के बाद होटल वापस लौट जाएंगे। शाम में होटल से चेकआउट करेंगे। होटल छोड़ने के बाद आप हैदराबाद एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। हैदराबाद एयरपोर्ट पहुंचकर कोचीन के लिए उड़ान भरेंगे। कोचीन पहुंचकर आपकी यात्रा सुखद यादों के साथ समाप्त हो जाएगी।

बजट (Budget)

अगर बात करें इस पैकेज के बजट की है तो कॉस्ट पर पर्सन में, कम्फर्ट क्लास के लिए, सिंगल ऑक्यूपेंसी पर ₹27605, डबल ऑक्यूपेंसी पर ₹22925 और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 22200 रुपए आपको भुगतान करना होगा। वही चाइल्ड विथ बेड में ₹20745, चाइल्ड विथाउट बेड में ₹20245 और चाइल्ड विथ बेड (छोटे बच्चो के लिए) में 15755 रुपए पे करने होंगे।

इस पैकेज में क्या शामिल है (What is included in this package)?

  • आपको जाते वक्त कोचीन से हैदराबाद और वापसी के समय हैदराबाद से कोचीन के लिए हवाई टिकटें मिलेंगी।
  • आप हैदराबाद में दो रात AC रूम में बिताएंगे जहाँ आपको दो बार सुबह का नाश्ता और दो बार रात का खाना मिलेगा।
  • आप सभी दर्शनीय स्थलों का दौरा एसी वाहन से करेंगे।
  • इस टूर के पहले और अंतिम दिन आपको टूर गाइड की सुविधा मिलेगी।
  • इस टूर के दौरान आपको की एस्कॉर्ट सर्विसेस मिलेगी।
  • उपरोक्त सेवाओं पर टोल, पार्किंग, चालक भत्ता आदि कर लगेंगे।

इस पैकेज में क्या शामिल नहीं है (What is not included in this package)?

  • यदि हवाई अड्डे के करों, ईंधन के दामों आदि में कोई वृद्धि होती है तो उसका पैसा आपको देना होगा।
  • यदि हवाई किराए में कोई बढ़ोतरी होती है तो उसके लिए पे करना होगा।
  • अगर आप ड्राइवरों, गाइड या प्रतिनिधियों को किसी भी प्रकार की टिप देते हैं तो उसका पैसा आपको खुद ही देना होगा।
  • आप अगर किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत खर्च जैसे कपड़े धोने का खर्च, शराब, मिनरल वाटर, भोजन या फिर पेय पदार्थ का उपयोग करते हैं तो उसके लिए आपको पे करना होगा।
  • किसी भी प्रकार की सेवाएं जो इन्क्लूजन में निर्देशित नहीं है तो वे सेवाएं आपको नहीं मिलेंगी।
  • यदि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति जैसे भूस्खलन, हड़ताल, कर्फ्यू, दुर्घटनाएं चोटें और उड़ान में देरी या रद्द आदि होती है तो उसकी जिम्मेदारी आपकी होगी।

आंध्र प्रदेश में मनाइये क्रिसमस आईआरसीटीसी के साथ

Christmas special IRCTC packages

क्रिसमस मनाने के लिए बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए आंध्र प्रदेश से बेहतर कोई जगह नहीं हो सकता। वैसे तो भारत में हर जगह क्रिसमस मनाया जाता है लेकिन आंध्र प्रदेश की बात हीं कुछ और है। आंध्र प्रदेश के अराकु (Araku), सिम्हाचलम (Simhachalam) और विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) जैसे शहरों में आप बहुत हीं अच्छे तरीके से अपनी फैमिली के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट कर सकते हैं। यह शहर सिर्फ क्रिसमस के लिए ही नहीं बल्कि अपने विजिटिंग प्लेसेस के लिए भी काफी मशहूर माने जाते हैं। यहां कई तरह के विजिटिंग प्लेसेस हैं। जो पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सक्षम हैं। आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताने वाले हैं आईआरसीटीसी के के एक ऐसे पैकेज के बारे में जिसके जरिए आप क्रिसमस के अवसर पर आंध्र प्रदेश के अराकु, सिम्हाचलम और विशाखापट्टनम जैसे जगह पर घूमने जा सकते हैं।
आईए जानते हैं आईआरसीटीसी के इस पैकेज के बारे में :-

  • यह पैकेज 5 दिनों और 4 रातों का होगा।
  • इस पैकेज के तहत आप अरक्कू, सिम्हाचलम और विशाखापट्टनम का दौरा करेंगे।
  • इस पैकेज का नाम है ‘क्रिसमस स्पेशल विजाग-अराकुटूर विद सिम्हाचलम।’
  • इस पैकेज के शुरुआत की तारीख 23 दिसंबर 2023 है।
  • इस टूर की शुरुआत शालीमार रेलवे स्टेशन से होगी।


कुछ ऐसा होगा आपका टूर प्लानर।

दिन 1 (Day 1)
इस पैकेज के पहले दिन आप शालीमार स्टेशन से विजाग की ओर रवाना होंगे। आपको रात्रि भोजन तथा विश्राम ट्रेन में हीं करना होगा।

दिन 2 (Day 2)
दूसरे दिन आप दोपहर के 1:00 बजे तक विजाग पहुंच जाएंगे। विजाग पहुंचने के बाद होटल की ओर निकलेंगे। होटल पहुंचकर चेक इन कर के फ्रेश होने के बाद सबमरीन (submarine) और काली माता मंदिर (Kali Mata Temple) के दर्शन करेंगे। रात्रि विश्राम आपको विजाग (Vizag) में ही करना होगा।

दिन 3 (Day 3)
तीसरे दिन सुबह सवेरे नाश्ता करने के बाद आप अराकु (Araku) घूमने के लिए निकल जाएंगे। जहां आप ट्राईबल म्यूजियम (Tribal Museum), कॉफी प्लांटेशन और व्यू पॉइंट (view point) की सैर करेंगे। इसके बाद रास्ते में रख कर दोपहर का खाना खाएंगे और बोर्रा केव्स (Borra Caves) घूमने जाएंगे। शाम को वापस से विज़ाग लौट जाएंगे और वही डिनर करके आराम करेंगे।

दिन 4 (Day 4)
चौथे दिन ब्रेकफास्ट (brakfast) करने के बाद आप सीमाचलम के और बढ़ जाएंगे। मंदिर में दर्शन के बाद वहीं लंच करके आपको वापस विजाग की ओर लौटना होगा। शाम को आप विजाग के ही कैलाश गिरी (Kailash Giri) और ऋषिकोंडा (Rishikonda) बीच पर इंजॉय करेंगे और वापस होटल लौट कर डिनर करके विभाग में ही रात्रि विश्राम करेंगे।

दिन 5 (Day 5)
पांचवें दिन आप सुबह नाश्ता करके होटल से चेक आउट करेंगे और शालीमार रेलवे स्टेशन के लिए विजाग रेलवे स्टेशन पर अपनी निर्धारित ट्रेन पर चढ़ेंगे। इसके बाद आपकी यात्रा समाप्त (End of your) हो जाएगी।

इस पैकेज में क्या क्या शामिल होगा?

  • आप आने तथा जाने समय ट्रेन में 3 एसी कोच में सफर करेंगे।
  • अकोमोडेशन के लिए आपके फैमिली के अनुरूप रूम मिलेंगे।
  • पैकेज से जुड़ी प्रत्येक प्रकार की यात्रा शेयरिंग बेसिस पर होगी।
  • इस पैकेज के दौरान आपको आईआरसीटीसी टूर मैनेजर की सेवाएं मिलेंगी।
  • पूरे यात्रा के दौरान दो ब्रेकफास्ट, एक डिनर, एक लाइट रिफ्रेशमेंट और दो लंच आपको टूर पैकेज की ओर से मिलेंगे।
  • इस पैकेज के दौरान आपको आईआरसीटीसी टूर मैनेजर की सेवाएं मिलेंगी।
  • आईआरसीटीसी के टूर मैनेजर का खर्च इस टूर पैकेज में ही शामिल होगा।
  • आपको अलग से जीएसटी पे नहीं करना होगा।
  • इस पैकेज के तहत आपको यात्रा बीमा मिलेगा।

इस पैकेज में क्या शामिल नहीं है?

  • इस पैकेज के तहत आपको दोपहर का भोजन नहीं मिलेगा।
  • किसी भी प्रकार का व्यक्तिगत खर्च जैसे मिनरल वाटर, टिप्स, टेलीफोन चार्ज, शराब, रूम सर्विस आदि का भुगतान आपको खुद ही करना होगा।
  • इस पैकेज में सम्मिलित सेवाओं के अतिरिक्त अन्य किसी भी प्रकार के सेवाओं के लिए आपको खुद पे करना होगा।
  • अगर आप किसी भी प्रकार की वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी जैसे स्कूबा डाइविंग, सी स्कूटर, क्रूज आदि सेवाएं का उपयोग करते हैं तो उसके लिए आपको अलग से पैसा देना होगा।
  • अगर आप इस यात्रा के दौरान अपने मन से किसी भी तरह की गतिविधि में शामिल होते हैं तो उसका खर्च आपको खुद ही देना होगा।

घूमिये वैष्णो देवी आईआरसीटीसी के साथ

IRCTC package for J & K

अगर आप अभी मुंबई में रह रहे हैं और मुंबई की माया से कहीं दूर जाकर एक वेकेशन प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए रिलीजियस टूर एक अच्छा विकल्प हो सकता है। जहां आप खुद को ट्रीट देने के साथ ही अपने मन को भी एक अच्छा ब्रेक दे सकते हैं। आज के इस ब्लॉग में मैं आपको आईआरसीटीसी के एक ऐसे पैकेज के बारे में बता रही हूं।

आइए जानते हैं आईआरसीटीसी के इस पैकेज के बारे में

  • यह पैकेज तीन दिनों और दो रातों का होगा।
  • इस पैकेज का नाम है ‘माता वैष्णो देवी’ (MATA VAISHNODEVI)।
  • इस यात्रा की शुरुआती तारीख 15 मार्च 2024 है।
  • इस पैकेज के तहत आप कटरा और माता वैष्णोदेवी की दौरा करेंगे।
  • इस यात्रा के पहले दिन आप मुंबई से जम्मू की ओर रवाना होंगे।
  • इस यात्रा के अंतिम दिन आप जम्मू से मुंबई वापस आएंगे।

कुछ ऐसा होगा आपका टूर प्लानर

पहला दिन
पहले दिन दोपहर में मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जम्मू के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम तक जम्मू पहुंचकर कटरा में अपने होटल की ओर रवाना हो जाएंगे। रात्रि भोजन तथा विश्राम होटल में करेंगे।

दूसरा दिन
अगले दिन सुबह नाश्ते के बाद, माता वैष्णो देवी तीर्थ के दर्शन के लिए आगे बढ़ेंगे। माता वैष्णो देवी तीर्थ के दर्शन के बाद वापस होटल आयेंगे। भोजन तथा रात्रि विश्राम कटरा में ही करेंगे।

तीसरा दिन                 
अंतिम दिन आप सुबह नाश्ते के बाद कटरा के जगहों को घूमेंगे। शाम में होटल से चेकआउट करेंगे। होटल छोड़ने के बाद जम्मू की ओर बढ़ेंगे। जम्मू एयरपोर्ट पहुंचकर मुंबई के लिए उड़ान भरेंगे। मुंबई पहुंचकर आपकी यात्रा सुखद यादों के साथ समाप्त हो जाएगी।

बजट (Budget)

अगर बात करें इस पैकेज के बजट की है तो कॉस्ट पर पर्सन में, कम्फर्ट क्लास के लिए सिंगल ऑक्यूपेंसी पर ₹28000, डबल ऑक्यूपेंसी पर ₹25000 और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 24600 रुपए आपको भुगतान करना होगा। वही चाइल्ड विथ बेड में ₹23500, चाइल्ड विथाउट बेड में ₹23200 और चाइल्ड विथाउट बेड (छोटे बच्चो के लिए) में 21800 रुपए पे करने होंगे।

इस पैकेज में क्या शामिल है (What is included in this package)?

  • आपको जाते वक्त मुंबई से जम्मू और वापसी के समय जम्मू से मुंबई के लिए हवाई टिकटें मिलेंगी।
  • आप सभी दर्शनीय स्थलों का दौरा एसी बस से करेंगे।
  • इस पैकेज के तहत आपको दो बार सुबह का नाश्ता और दो बार रात का खाना मिलेगा।
  • इस पैकेज में आपको यात्रा बीमा भी मिलेगा।
  • आप कटरा में दो रात में बिताएंगे।
  • उपरोक्त सेवाओं पर जीएसटी लगेगा।

इस पैकेज में क्या शामिल नहीं है (What is not included in this package)?

  • आप किसी भी प्रकार की स्थानीय परिवहन का उपयोग करते हैं तो उसके लिए आपको पे करना होगा।
  • आपको सभी दर्शनीय स्थलों के टिकट खुद ही खरीदने होंगे।
  • यदि हवाई किराए में कोई बढ़ोतरी होती है तो उसके लिए पे करना होगा।
  • इस यात्रा के दौरान आपको हवाई जहाज पर भोजन नही मिलेगा।
  • भोजन पहले से निर्धारित है और मेनू का विकल्प उपलब्ध नहीं है।
  • यदि हवाई अड्डे के करों, ईंधन के दामों आदि में कोई वृद्धि होती है तो उसका पैसा आपको देना होगा।
  • यदि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति जैसे भूस्खलन, हड़ताल, कर्फ्यू, दुर्घटनाएं चोटें और उड़ान में देरी या रद्द आदि होती है तो उसकी जिम्मेदारी आपकी होगी।
  • आप अगर किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत खर्च जैसे कपड़े धोने का खर्च, शराब, मिनरल वाटर, भोजन या फिर पेय पदार्थ का उपयोग करते हैं तो उसके लिए आपको पे करना होगा।
  • अगर आप ड्राइवरों, गाइड या प्रतिनिधियों को किसी भी प्रकार की टिप देते हैं तो उसका पैसा आपको खुद ही देना होगा।
  • कोई भी सेवाएं जो इन्क्लूजन में निर्देशित नहीं है तो वे सेवाएं आपको नहीं मिलेंगी।
error: Content is protected !!