Best Hindi Travel Blog -Five Colors of Travel

Gorumara National Park-स्तनधारियों की 50 प्रजातियों का घर है गोरुमारा राष्ट्रीय उद्यान

फॉउना (Fauna in Gorumara National Park)

गोरुमारा राष्ट्रीय उद्यान में कई प्रकार के फॉउना (Fauna) निवास करते हैं. यहाँ मैमल्स की 50 प्रजातियां, पक्षियों की 194 प्रजातियां, रेप्टाइल्स की 22 प्रजातियां, टर्टल्स की 7 प्रजातियां और मछलियों की 27 प्रजातियां पाई जाती है। यहाँ पाए जाने वाले जीवों में भारतीय गैंडा (Indian Rhinoceros), गौर (Gaur), तेंदुआ (Leopard), एशियाई हाथी (Asian Elephant), स्लॉथ बियर (Sloth Bear), चीतल (Chital), सांभर हिरण (Sambar Deer), जंगली सूअर (Wild Boar), हॉग डियर (Hog Deer), बार्किंग डियर (Barking Deer), स्पैंगल्ड ड्रोंगो (Spangled Drongo), भारतीय हॉर्नबिल (Indian Hornbill), एशियाई पैराडाइज़ फ्लाईकैचर (Asian Paradise Flycatcher), स्कार्लेट मिनीवेट (Scarlet Minivet), सनबर्ड (Sunbird), वुडपेकर (Woodpecker), पीकॉक (Peacock), तीतर (Pheasant), ब्राह्मणी बत्तख (Brahminy Duck), किंग कोबरा (King Cobra) और भारतीय अजगर (Indian Python) शामिल है।

फ्लोरा (Flora in Gorumara National Park)

अगर बात की जाए गोरुमारा नेशनल पार्क के फ्लोरा की तो, यहाँ उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय घास के मैदान, झाड़ीदार बायोम के घास के मैदान, निचले गंगा के मैदान, उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय नम चौड़ी पत्ती वाले वन बायोम के नम पर्णपाती वन पाई जाती है। यहाँ पाए जाने वाले वनस्पतियों की प्रजातियों में सागौन (Teak), वर्षा वृक्ष (Rain Tree), बॉम्बैक्स (Bombax) और बांस (Bamboo) शामिल है।

बेस्ट टाइम टू विजिट गोरुमारा नेशनल पार्क (Best time to visit Gorumara National Park)

यदि आप गोरुमारा राष्ट्रीय उद्यान घूमने जाना चाहते है तो समर और मानसून के समय यहाँ जाना के प्लानिंग से बचे। इसका कारण यह है कि इस अवधि में यहाँ गर्मी और भारी बारिश होती है जो आपके लिए खतरनाक हो सकता है। यदि आप गोरुमारा राष्ट्रीय उद्यान को अच्छी तरह से एक्सप्लोर करना चाहते है तो आप यहाँ ठंड के महीनों (नवंबर से मार्च) में आ सकते है।

कैसे पहुंचे गोरुमारा राष्ट्रीय उद्यान (How to reach Gorumara National Park)?

  • सड़क मार्ग- गोरुमारा राष्ट्रीय उद्यान बय रोड जलपाईगुड़ी से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है और यहाँ से गोरुमारा के लिए डेली बस सर्विस हैं।
  • रेल मार्ग- इस नेशनल पार्क का नजदीकी रेलवे स्टेशन है- न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन जहाँ से आप टैक्सी या बस लेकर गोरुमारा नेशनल पार्क पहुंच सकते है।
  • हवाई मार्ग- इस नेशनल पार्क का निकटम एयरपोर्ट सिलीगुड़ी (बागडोगरा एयरपोर्ट) में है जो भारत के प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है।
final-4

Hello! I Pardeep Kumar

मुख्यतः मैं एक मीडिया शिक्षक हूँ, लेकिन हमेशा कुछ नया और रचनात्मक करने की फ़िराक में रहता हूं।

लम्बे सफर पर चलते-चलते बीच राह किसी ढ़ाबे पर कड़क चाय पीने की तलब हमेशा मुझे ज़िंदा बनाये रखती
है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *