फरीदाबाद का सूरजकुंड अपने इतिहास के वजह से तो प्रसिद्ध है हीं, साथ ही इस जगह को प्रसिद्ध बनाती है यहां हर साल लगने वाला इंटरनेशनल आर्ट एंड क्राफ्ट फेयर! लेकिन यह साल कुछ खास है। क्योंकि सूरजकुंड में इस बार 1 साल में दो-दो मेले का आयोजन हो रहा है। आपको बता दे कि पहले सूरजकुंड में 3 फरवरी 2023 से 19 फरवरी 2023 तक आर्ट एंड क्राफ्ट मेले का आयोजन किया गया था और अब सूरजकुंड में दिवाली के अवसर पर भी एक मेले का आयोजन होने जा रहा है। इसे आप दिवाली मेला 2023 के नाम से भी जान सकते हैं।

क्यों है खास दिवाली उत्सव (Why is Diwali festival special in Surajkund)?
इतिहास में पहली बार सूरजकुंड में 1 साल में दो-दो मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा यह मेला इसलिए भी खास है क्योंकि सूरजकुंड में पहली बार दिवाली उत्सव मेला मनाया जा रहा है। इस मेले का आयोजन 3 नवंबर से 10 नवंबर तक किया जाएगा। जहां आप अलग-अलग तरह की एक्टिविटीज कर सकते हैं और मौज मस्ती कर सकते हैं।

ये हैं मुख्य आकर्षण (These are the main attractions of Surajkund):
यहां आपको कई तरह के स्टॉल देखने को मिलेंगे, जिसमें फूड बाजार और स्वदेशी स्टॉल की दो कैटेगरी होगी। पर्यटकों को यहां कल्चरल प्रोग्राम और एम्यूजमेंट राइड्स का भी आनंद लेने का मौका मिलेगा। अगर आप थोड़ा सा ब्रेक लेकर कुछ यूनिक तरीके से दिवाली सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो आप डेफिनेटली सुराजकुंड आ सकते हैं। क्योंकि यहां आपके फन और एंजॉयमेंट में बिल्कुल भी कमी नहीं होगी। इसके साथ हीं आप थोड़ी बहुत शॉपिंग भी कर लेंगे।

कैसे पहुंचे सूरजकुंड (How to reach Surajkund)?
सूरजकुंड पहुंचने के लिए सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन बदरपुर बॉर्डर का है। जहां से आप ई रिक्शा या ऑटो रिक्शा की मदद से सूरजकुंड पहुंच सकते हैं। इसके अलावा आपको डीटीसी की बस सर्विस भी मिल जाएगी। आप अपने सुविधा के अनुसार मोड ऑफ ट्रांसपोर्टेशन का चुनाव कर सकते हैं।