Best Hindi Travel Blog -Five Colors of Travel

Papikonda National Park-संकटग्रस्त और लुप्तप्राय जीवों का घर है पापीकोंडा नेशनल पार्क

फॉउना (Fauna in Papikonda National Park)

पापीकोंडा राष्ट्रीय उद्यान में कई प्रकार के फॉउना (Fauna) निवास करते हैं। यहाँ पाए जाने वाले मैमल्स (Mammals) में बंगाल टाइगर (Bengal Tiger) भारतीय तेंदुआ (Indian Leopard), रस्टी-स्पॉटेड कैट (Rusty-spotted Cat), लेपर्ड कैट (Leopard Cat), वाइल्ड कैट (Wild Cat), स्लॉथ बियर (Sloth Bear), एशियन पाम सिवेट (Asian Palm Civet), स्मॉल इंडियन सिवेट (Small Indian Civet), वाइल्ड बोअर (Wild Boar), स्पॉटेड डियर (Spotted Deer), इंडियन स्पॉटेड शेवरोटेन (Indian Spotted Chevrotain), इंडियन मंटजैक (Indian Muntjac), गौर (Gaur), सांभर (Sambar), नीलगाय (Nilgai) और चार सींग वाला मृग (Four-horned Antelope) शामिल है।

फ्लोरा (Flora in Papikonda National Park)

अगर बात की जाए पापीकोंडा नेशनल पार्क के फ्लोरा की तो, यहाँ पायी जाने वाली वन की प्रजाति नम पर्णपाती और शुष्क पर्णपाती है। यहाँ पाए जाने वाले वृक्षों की प्रजातियों में टर्मिनलिया एलिप्टिका (Terminalia elliptica), टर्मिनलिया अर्जुन (Terminalia arjuna), एडिना कॉर्डिफोलिया (Adina cordifolia), टेरोकार्पस मार्सुपियम (Pterocarpus marsupium), स्टेरकुलिया यूरेन्स (Sterculia urans), एनोजीसस लैटिफोलिया (Anozicus latifolia) और मैंगीफेरा इंडिका (Mangifera indica) शामिल हैं।

बेस्ट टाइम टू विजिट पापीकोंडा नेशनल पार्क (Best time to visit Papikonda National Park)

अगर आप पापीकोंडा राष्ट्रीय उद्यान आने की चाह रख रहे है तो आप समर (Summer) में आने से बचें क्योंकि समर में यहाँ बहुत ज्यादा गर्मी पड़ती है। आप यहाँ ठण्ड के महीनों (नवंबर से मार्च) में आने की कोशिश करें क्योंकि इस समय यह की परिस्थितियां सम रहती हैं और आपको यहाँ ज्यादा से ज्यादा जानवर देखने को मिलेंगे।

कैसे पहुंचे पापीकोंडा राष्ट्रीय उद्यान (How to reach Papikonda National Park)?

  • सड़क मार्ग- पापीकोंडा राष्ट्रीय उद्यान बय रोड विशाखापत्तनम, राजमंड्री और एलूरु से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।
  • रेल मार्ग- इस नेशनल पार्क का नजदीकी रेलवे स्टेशन है- राजमंड्री रेलवे स्टेशन जहाँ से आप टैक्सी या बस लेकर पापीकोंडा नेशनल पार्क पहुंच सकते है।
  • हवाई मार्ग- इस नेशनल पार्क का निकटम एयरपोर्ट विशाखापत्तनम (भोगापुरम एयरपोर्ट) में है जो भारत के प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है।
final-4

Hello! I Pardeep Kumar

मुख्यतः मैं एक मीडिया शिक्षक हूँ, लेकिन हमेशा कुछ नया और रचनात्मक करने की फ़िराक में रहता हूं।

लम्बे सफर पर चलते-चलते बीच राह किसी ढ़ाबे पर कड़क चाय पीने की तलब हमेशा मुझे ज़िंदा बनाये रखती
है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *