Best Hindi Travel Blog -Five Colors of Travel

बिहार नहीं जा पाए छठ पूजा में? तो दिल्ली-NCR के ये 5 घाट देंगे वही भक्ति, वही सुकून!

प्रशासन की ओर से सफाई, सुरक्षा और लाइटिंग की बेहतरीन व्यवस्था की गई है, ताकि भक्तों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।(दिल्ली-NCR में भी ऐसे कई खूबसूरत घाट तैयार हो चुके हैं,)

नोएडा के सेक्टर 125 के पास का घाट भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां खासकर बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश से आए प्रवासी परिवार एकजुट होकर लोकगीतों के साथ पूजा का वातावरण रचते हैं। अगर आप पूजा के बाद आसपास घूमना चाहें, तो अक्षरधाम मंदिर और यमुना किनारे बने छोटे पार्कों में सुकून भरी शाम बिता सकते हैं।

इस छठ पर्व पर अगर घर से दूर हैं, तो भी मन से दूर मत जाइए क्योंकि दिल्ली की गलियों में भी बिहार की मिट्टी की खुशबू घुली हुई है। बस परिवार संग आइए, टोकरी सजाइए और इस आस्था के महापर्व को दिल्ली के आसमान तले मनाइए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *