Best Hindi Travel Blog -Five Colors of Travel

27 नवंबर को खत्म होने जा रहा ट्रेड फेयर आखिरी मौका है घूमने का

ऑनलाइन बुक करें टिकट (Book tickets of Trade Fair online):

ट्रेड फेयर घूमने के समय सबसे ज्यादा परेशानी आती है टिकट की। ऐसे में हम आपको एक एडवाइस देना चाहेंगे कि आप जाने से पहले ही ऑनलाइन टिकट बुक करवा ले। ऑनलाइन टिकट्स बहुत ही आसानी से एवेलेबल हो जाते हैं और आपको किसी भी लंबे लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि यह मेला का आखिरी दिन होगा इसलिए इस दिन भीड़ भी बहुत ज्यादा होगी। भीड़ से बचने के लिए यह टिप आपकी बहुत ही काम आने वाली है। ITPO के वेबसाइट से आप बहुत ही आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं। आप चाहे तो डायरेक्ट पेटीएम से भी टिकट बुक कर सकते हैं।

वेन्यू मैप को ध्यान में रखें (Keep the venue map of Trade Fair in mind):

अगर आप ट्रेड फेयर देखने जा रहे हैं तो वेन्यू मैप कर ध्यान रखें। अगर आपको कल्चरल प्रोग्राम देखना है तो आप कल्चरल प्रोग्राम हॉल नंबर 5 के अपोजिट में बने एमपीथियेटर में देख सकते हैं। वहीं अगर आप फूड कोर्ट देखना चाहते हैं तो यह आपको हॉल नंबर 3 और 4 के अपोजिट में मिल जाएगा। अगर आप अपने बच्चों के साथ जा रहे हैं तो आपको सबसे पहले किड्स सेक्शन वाले हॉल यानी की हाल नंबर 7 हॉल में जाना चाहिए। या फिर आप हॉल नंबर फाइव के फर्स्ट फ्लोर पर भी जा सकते हैं। अगर आप कुछ अनोखा देखना चाहते हैं तो आप म्यूजिकल फाउंटेन एडज्वाइनिंग हॉल नंबर 1 की ओर रुख कर सकते हैं। फोटो क्लिक करवाने के नजरिए से यह जगह सबसे बेस्ट है।

क्या है देखने और खरीदने को ट्रेड फेयर में (What is there to see and buy at the Trade Fair)?

हर बार की तरह इस बार भी ट्रेड फेयर में आपको किचन एसेंशियल्स जैसे बर्तन ड्राई फ्रूट्स कुकीज नमकीन और मसाले, किड्स स्पेशल में खिलौने, रुबिक्स क्यूब, कार्ड, चेस बोर्ड, स्टेशनरी, वुमेंस स्पेशल में कॉस्मेटिक्स, ज्वैलरी और तरह-तरह के कपड़ों के साथ-साथ अलग-अलग तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज, अलग-अलग राज्यों के कपड़े अलग-अलग राज्यों के खाने अलग-अलग राज्यों की कलाकृतियां और हैंडीक्राफ्ट्स देखने को और खरीदने को मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *