Best Hindi Travel Blog -Five Colors of Travel

Maldevta | Dehradun’s Haven for Nature Lovers | #1 Destination

चारों तरफ पर्वतों से घिरी वादियों के बीच अगर घूमने का मन हो और जगह कुछ अलग चूज करनी हो, तो आप देहरादून के ‘मालदेवता’ जा सकते हैं। (Maldevta – Famous Picnic Spot In Dehradun)


प्रकृत‍ि की गोद में चारो तरफ पहाड़ियों और हरियाली से सजा-धजा ‘मालदेवता’ आजकल टूरिस्ट्स के लिए फेवरिट डेस्टिनेशन बनता जा रहा है। वजह है इसकी खूबसूरती और यहाँ बहती नदी और झरनों का गीत संगीत। यहां पर्वतों से गिरने वाले छोटे-छोटे झरनों का संगीत विजिटर्स का ध्‍यान अपनी ओर खींच ही लेते हैं। यही वजह है कि बीते कुछ सालों में यह देहरादून का सबसे डिमांड वाला डेस्टिनेशन है।

For more interesting vlogs- visit Five Colors of Travel

How to reach Maldevta

Mal devta Dehradun


देहरादून से सिर्फ 17-18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ‘मालदेवता’। यहां जाने के लिए आप देहरादून सिटी बस या फिर लोकल ट्रैवल में ऑटो, स्‍मॉल कैब्‍स ले सकते हैं। अगर आप अपनी कार से यहाँ आते हैं तो इससे बेहतर तो क्या ही कुछ होगा। क्योंकि यहाँ का सफर ही यहाँ का पैसा वसूल है

यह पढ़ना न भूलें : Buddha Temple in Dehradun-Mindrolling Monastery


यह भी करें इंजाय

मालदेवता में आप नेचर वॉक के अलावा तमाम तरह के गेम्‍स खेल सकते हैं। अगर चिडि़यों का चहचहाना पसंद है तो आप बर्ड वॉचिंग का भी लुत्‍फ उठा सकते हैं।


ट्रैकिंग और कैंपिंग

यहां की खूबसूरत वादियों को देखकर आपका भी मन कैंपिंग करने को कहेगा, तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं। यहां आसानी से आपको रेंट पर कैंप मिल जाएंगे। लोग यहां रेस्‍टोरेंट में जाने से ज्‍यादा खुद चूल्‍हा बनाकर या पेट्रोमैक्‍स में खाना बनाना पसंद करते हैं। इसके अलावा आप यहाँ ट्रैकिंग कर सकते हैं , ट्रैकिंग के लिए अगर आप अकेले हैं और आपको रास्‍ता समझ न आ रहा हो तो आपको यहाँ गाइड भी मिल जाएंगे जो आपके ट्रैकिंग के इस शौक को पूरा करने में मदद करेंगे।


क्‍या- क्‍या कर सकते हैं

यहां आप कैंपिंग कर सकते हैं। पिकनिक के लिए यह बेहतर आप्‍शन है। इसके अलावा ट्रैकिंग और पैराग्‍लाडिंग भी कर सकते हैं। यहां कई रेस्‍टोरेंट और होटल भी हैं। जहां बेहतरीन खाने के साथ कुछ दिन प्रकृति के बीच में रुक भी सकते हैं।
वैसे अधिकतर यहाँ वीकेंड पर ज्यादा भीड़ दिखाई देती है। क्योंकि वीकेंड पर यहाँ देहरादून के लोकल लोग भी पिकनिक मनाने आ जाते हैं। चाहे वह किसी भी ऐज ग्रुप के क्यों न हो।

वैसे यहाँ आने का सबसे बेहतर समय सर्दियों का ही माना जाता है या फिर आप अगर नदी के एडवेंचर का मजा लेना चाहते हैं तो जुलाई अगस्त में भी आ सकते है उस समय यहाँ आपको चारो और हरियाली ही हरियाली दिखाई देगी।

final-4

Hello! I Pardeep Kumar

मुख्यतः मैं एक मीडिया शिक्षक हूँ, लेकिन हमेशा कुछ नया और रचनात्मक करने की फ़िराक में रहता हूं।

लम्बे सफर पर चलते-चलते बीच राह किसी ढ़ाबे पर कड़क चाय पीने की तलब हमेशा मुझे ज़िंदा बनाये रखती
है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *