Best Hindi Travel Blog -Five Colors of Travel

Categories
Destination Travel

ये हैं देश के सबसे खूबसूरत और बड़े रेलवे स्टेशन

वैसे तो भारत अपनी सांस्कृतिक विविधता, शानदार विरासत और पर्यटन के लिए दुनिया भर में काफी मशहूर है। लेकिन यहाँ की ऐतिहासिक इमारतें और उनकी वास्तुकला भी अपने आप में अलग अहमियत रखती है। भारत में बहुत सी ऐसी इमारतें हैं जिनकी बनावट और वास्तुकला काफी नायाब और अनोखी है। आज हम आपको बताएंगे ऐसे ही कुछ रेलवे स्टेशंस के बारे में जिनकी बनावट और वास्तुकला बेहद खास है।

  1. लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन(Lucknow Railway Station)

देश के सबसे सुंदर रेलवे स्टेशनों(beautiful Railway stations) के लिस्ट में सबसे ऊपर लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन का नाम आता है।यह ब्रिटिश काल की एक भव्य रचना है जो कि अंदर और बाहर दोनों से ही काफी आश्चर्यजनक और लुभावनी है। रेलवे स्टेशन को ऊपर से देखने पर इसकी आकृति चेसबोर्ड जैसी दिखती है जो कि काफी आकर्षक होती है साथ ही स्टेशन बनाए गए खंबे और गुंबद चेस की गोटी जैसी दिखती है। अगर हम इमारत को ध्यान से देखें तो वहां हमें इमारत की वास्तुकला में मुगल, राजपूत और अवधी संस्कृति की झलक भी मिलती है। ‌


2.कानपुर रेलवे स्टेशन (Kanpur Railway Station)

यह स्टेशन ना केवल भारत में सबसे बड़ा(Largest Railway station) है बल्कि सबसे ज्यादा व्यस्त भी है। भारत के चार प्रमुख केंद्र रेलवे स्टेशनों में से एक है। कानपुर रेलवे स्टेशन को लखनऊ के चारबाग स्टेशन के तर्ज पर ही बनाया गया है।


3.हावड़ा रेलवे स्टेशन (Howrah Railway Station)

हावड़ा रेलवे स्टेशन भारत का सबसे पुराना स्टेशन है। जिसे 1854 में बनाया गया था। इसके 23 प्लेटफार्म, हर दिन 10 लाख लोगों को सेवा प्रदान करते हैं। हुगली नदी के तट पर स्थित होने की वजह से यह स्टेशन काफी अमेजिंग लगता है।

4. जैसलमेर रेलवे स्टेशन(Jaisalmer Railway Station)

जैसा कि नाम में ही रॉयल की झलक रही है, यह स्टेशन भी काफी रॉयल है रेगिस्तान के मध्य स्थित यह भूरे रंग की इमारत है। यह स्टेशन पश्चिम रेलवे चित्र का एक हिस्सा है जोधपुर और जैसलमेर के बीच एक लिंक बनाता है।

5. कटक रेलवे स्टेशन (Cuttack Railway Station)
इस स्टेशन की खासियत यह है कि इस एक माह का विश्लेषण के नाम से भी जाना जाता है। ऐसा माना जाता है कि 1896 में टैरिफ के लिए इसे खोला गया। इसका डिजाइन बाराबती किले के वास्तुकार से प्रभावित है, जो कि कलिंग क्षेत्र में सीरवी शताब्दी में निर्मित एक अद्भुत वास्तुशिल्प कृति है। कटक का आर्किटेक्चर काफी अनोखा है और लुभावना भी।(Architectural wonders of Indian Railways)

6. छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (Chhatarpati Shivaji Terminus)
1888 में निर्मित यह रेलवे स्टेशन, आर्थिक राजधानी मुंबई में स्थित है। स्टेशन को इसकी पुराने नाम विक्टोरिया टर्मिनस के नाम से भी जाना जाता है जो कि ब्रिटेन की रानी के नाम पर रखा गया था। बाहर से देखने रेलवे स्टेशन फाइव स्टार की तरह ही नायाब दिखता है।(Iconic Railway Station)

7. चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन (Chennai Railway Station)
चेन्नई सेंट्रल या मद्रास सेंट्रल, जिसका नाम सबसे पुराने स्टेशनों में गिना जाता है। इस स्टेशन को दक्षिण के प्रवेश द्वार के रूप में भी जाना जाता है। स्टेशन की ऊंची लाल बिल्डिंग आंखों को बहुत ज्यादा अट्रैक्ट करती है।

8. विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन (Vijaywada Railway Station)
आंध्र प्रदेश में स्थित यह स्टेशन बेहद खूबसूरत(Stunning Railway Station) है। इसकी सफेद इमारत इसे और भी ज्यादा सुंदर बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!