बरसात का सीजन खत्म हो गया है और धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगा है, ऐसे में नेशनल पार्क्स भी जंगल सफारी और टूर के लिए खुल गए हैं। अगर आप अभी किसी अच्छे से वीकेंड टूर की प्लानिंग कर रहे हैं तो जंगल सफारी और टूर आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। आज के फाइव कलर्स आफ ट्रैवल के इस ब्लॉग में हम आपको बताने वाले हैं राजस्थान के नेशनल पार्क्स (National Parks of Rajasthan) के बारे में, जहां आप अच्छे से बायोडायवर्सिटी को एक्सप्लोर कर सकते हैं और अपना वीकेंड एंजॉय कर सकते हैं।
- रणथम्भोर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park)
- मुकुंदरा हिल्स राष्ट्रीय उद्यान (Mukundara Hills National Park)
- केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान (Keoladeo National Park)
- अलवर सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान (Alwar Sariska National Park)
- डेजर्ट राष्ट्रीय उद्यान (Desert National Park)
1. रणथम्भोर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park)
रणथम्भोर राष्ट्रीय उद्यान राजस्थान के सवाई माधोपुर ज़िला में अवस्थित है। यह नेशनल पार्क लगभग 1334 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। सर्वप्रथम रणथम्भोर राष्ट्रीय उद्यान को 1955 में सवाई माधोपुर खेल अभयारण्य के रूप में जाना जाता था। इसके पश्चात 1973 में इसे टाइगर रिजर्व घोषित किया गया। 1 नवंबर 1980 को इस टाइगर रिजर्व को राष्ट्रीय उद्यान बना दिया गया। रणथम्भोर नेशनल पार्क में कई प्रकार के वन्य जीव निवास करते है जिनमे बाघ (Tiger), सांभर हिरण (Sambhar Deer), नर मोर (Male Peacock) और चित्तीदार हिरण (Spotted Deer) शामिल है। इसके अलावा यहाँ तेंदुए (Leopards) भी पाए जाते है।
कैसे पहुंचे रणथम्भोर राष्ट्रीय उद्यान (How to reach Ranthambore National Park)?
- सड़क मार्ग- यदि आप दिल्ली से आना चाहते हैं तो आप एनएच 8 और एनएच 11ए से आ सकते है जो रणथम्भोर को दिल्ली से जोड़ता है।
- रेल मार्ग- इस नेशनल पार्क का सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन सवाई माधोपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन है जो मात्र 11 किमी दूर है और जहाँ से आप टैक्सी या बस लेकर रणथम्भोर नेशनल पार्क पहुंच सकते है।
- हवाई मार्ग- हवाई मार्ग से आने के लिए आपको जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट (145 किमी) आना होगा।
2. मुकुंदरा हिल्स राष्ट्रीय उद्यान (Mukundara Hills National Park)
मुकुंदरा हिल्स राष्ट्रीय उद्यान जिसे दर्राह नेशनल पार्क भी कहा जाता है राजस्थान के कोटा जिले के पास स्थित है। मुकुंदरा हिल्स नेशनल पार्क लगभग 760 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है और इसकी स्थापना 2004 में हुई थी। इस नेशनल पार्क में तीन वन्य जीव अभ्यारण्य सम्मलित हैं दर्रा वन्यजीव अभयारण्य, राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य और जवाहर सागर वन्यजीव अभयारण्य। इस राष्ट्रीय उद्यान में जंगलों का बहुत बड़ा भाग शामिल है जो पहले राजाओं का शिकारगाहों का हिस्सा था। यह नेशनल पार्क राजस्थान का तीसरा टाइगर रिजर्व है। एक समय इस राष्ट्रीय उद्यान को एशियाई शेर के पुनः उत्पादन के लिए माना जाता था। मुकुंदरा हिल्स राष्ट्रीय उद्यान में कई प्रकार के फॉउना (Fauna) निवास करते है जिनमे बंगाल टाइगर, भारतीय भेड़िया, भारतीय तेंदुआ, स्लॉथ भालू, सांभर, चिंकारा, हिरण, चीतल, नीलगाय और जंगली सूअर शामिल हैं। इसके अलावा यहाँ मगरमच्छ और घड़ियाल भी पाए जाते हैं ।
कैसे पहुंचे मुकुंदरा हिल्स राष्ट्रीय उद्यान (How to reach Mukundra Hills National Park)?
- सड़क मार्ग- इस नेशनल पार्क का नजदीकी शहर कोटा है जहाँ से राष्ट्रीय उद्यान की दुरी 50 किमी है।
- रेल मार्ग- इस नेशनल पार्क का निकटम रेलवे स्टेशन है- कोटा रेलवे स्टेशन जहाँ से आप टैक्सी या बस लेकर मुकुंदरा हिल्स नेशनल पार्क पहुंच सकते है।
- हवाई मार्ग- इस नेशनल पार्क का निकटम एयरपोर्ट 300 किलोमीटर दूर उदयपुर में हैं।
3. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान (Keoladeo National Park)
केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान भारत के वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स की सूची में शामिल, एक प्रसिद्ध बर्ड अभयारण्य है। इस नेशनल पार्क की प्रसिद्धि का कारण है सर्दियों के दौरान यहाँ आने वाले साइबेरियन सारस। यह नेशनल पार्क राजस्थान के भरतपुर में स्थित है जिसके कारण इस उद्यान को भरतपुर पक्षी विहार भी कहा जाता है। इस पक्षी विहार में हजारों की संख्या में लुप्तप्राय और दुर्लभ पक्षी पाए जाते है। केवलादेव नेशनल पार्क लगभग 28 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। इस राष्ट्रीय उद्यान को 1982 में नेशनल पार्क का दर्जा दे दिया गया। गंभीर और बाणगंगा नदी इस पार्क में बहती है। यह पक्षी विहार पर्यटकों को काफी आकर्षित करता है। केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में कई प्रकार के फॉउना निवास करते है जिनमे पक्षियों की 350 से अधिक प्रजातियां, स्तनधारियों की कुल 36 प्रजातियां और मछलियों की 43 प्रकार की प्रजातियां पाई जाती है।
कैसे पहुंचे केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान (How to reach Keoladeo National Park)?
- सड़क मार्ग- केवलादेव नेशनल पार्क दिल्ली, चंडीगढ़, लखनऊ, जयपुर आदि प्रमुख शहरों से सड़क मार्ग द्वारा जुड़ा हुआ है।
- रेल मार्ग- इस नेशनल पार्क का नजदीकी रेलवे स्टेशन है- भरतपुर रेलवे स्टेशन जहाँ से आप टैक्सी या बस लेकर केवलादेव नेशनल पार्क पहुंच सकते है।
- हवाई मार्ग- इस नेशनल पार्क का निकटम एयरपोर्ट 56 किलोमीटर दूर आगरा में है जो दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई आदि से जुड़ा हुआ है।
4. अलवर सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान (Alwar Sariska National Park)
दिल्ली के नजदीक स्थित अलवर सरिस्का सफारी अन्य जंगल सफारियों से काफी अलग है। क्योंकि आप यहां मानसून में भी जंगल सफारी का आनंद उठा सकते हैं। सरिस्का जंगल सफारी दिल्ली से मात्र ढाई घंटे की दूरी पर स्थित है और नेचर को एक्सप्लोर करने के लिए एक बेहतरीन जगह है। सरिस्का जंगल सफारी के पास हीं स्थित है, अलवर फोर्ट और बाला फोर्ट बफर जोन (buffer zone)। आप इन दोनों जगह पर जाकर भी घूम सकते हैं। अलवर के किले पर खड़े होकर आप पूरे सरिस्का नेशनल पार्क को देख सकते हैं। चारों ओर बड़े-बड़े पेड़, घना जंगल और जंगलों में बिना डरे चहल कदमी कर रहे हिरन आपका मन मोह लेंगे। खड़े होकर आसपास के सीनरी को निहारना भी सुकून दायक होता है।
कैसे पहुंचे अलवर सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान (How to reach Alwar Sariska National Park)?
- सड़क मार्ग- अलवर सरिस्का नेशनल पार्क दिल्ली-अलवर-जयपुर रोड पर स्थित है।
- रेल मार्ग- इस नेशनल पार्क का नजदीकी रेलवे स्टेशन है- अलवर रेलवे स्टेशन (37 किलोमीटर) जहाँ से आप टैक्सी या बस लेकर केवलादेव नेशनल पार्क पहुंच सकते है।
- हवाई मार्ग- हवाई मार्ग से आने के लिए आपको जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट (122 किमी) आना होगा।
5. डेजर्ट राष्ट्रीय उद्यान (Desert National Park)
डेजर्ट राष्ट्रीय उद्यान राजस्थान में एक नेशनल पार्क है जो, जैसलमेर और बाड़मेर जिले के पास स्थित है। डेजर्ट नेशनल पार्क लगभग 3162 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है और इसकी स्थापना 1981 में हुई थी। यह नेशनल पार्क भारत के सबसे बड़े राष्ट्रीय उद्यानों में से एक है। यह नेशनल पार्क यहाँ पाए जाने वाले ग्रेट इंडियन बस्टर्ड (Great Indian Bustard) के कारण प्रसिद्ध है जो इस उद्यान में अच्छी-खासी संख्या में पाया जाता है। इस उद्यान में डायनासोर के अवशेष भी प्राप्त हुए है। डेजर्ट राष्ट्रीय उद्यान में कई प्रकार के फॉउना (Fauna) निवास करते है जिनमे रेगिस्तानी लोमड़ी, भेड़िया, बंगाल लोमड़ी, स्पाइनी-टेल्ड छिपकली, मॉनिटर छिपकली, चिंकारा, हाथी, छोटे पंजे वाले ईगल, टैनी ईगल और रेगिस्तानी बिल्ली शामिल है।
कैसे पहुंचे डेजर्ट राष्ट्रीय उद्यान (How to reach Desert National Park)?
- सड़क मार्ग- इस मार्ग से आने के लिए आप जैसलमेर आ सकते है जहाँ से राष्ट्रीय उद्यान की दुरी 40 किमी है।
- रेल मार्ग- इस नेशनल पार्क का निकटम रेलवे स्टेशन है- जैसलमेर जहाँ से आप टैक्सी या बस लेकर डेजर्ट नेशनल पार्क पहुंच सकते है।
- हवाई मार्ग- इस नेशनल पार्क का निकटम एयरपोर्ट जोधपुर में है।