जैसे ही वसंत के मौसम की शुरुआत होती है दिल्ली शहर की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। इस मौसम में दिल्ली के पार्कों की खूबसूरती भी देखने लायक होती है, क्योंकि इस समय पेड़ पौधों में नए कोंपल आ जाते हैं और चारों ओर फूल हीं फूल देखने को मिलते हैं। यहीं वजह है कि वसंत के समय दिल्ली में पिकनिक के लिए पार्क में जाने वाले लोगों की संख्या कई गुना बढ़ जाती है। अगर आप भी दिल्ली एनसीआर के इलाके में रहते हैं और पिकनिक मनाने के लिए कोई बेहतरीन स्पॉट की तलाश कर रहे हैं तो आज के फाइव कलर्स ऑफ़ ट्रैवल (Five colors of travel) के इस कड़ी में हम आपको एक ऐसे खूबसूरत पार्क के बारे में बताने वाले हैं जो आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। इस पार्क का नाम है- सुंदर नर्सरी (Sundar Nursery)

क्या है खास?
दिल्ली एनसीआर में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जिससे सुंदर नर्सरी के बारे में पता ना हो, या फिर जिसने सुंदर नर्सरी का नाम नहीं सुना हो। यह नर्सरी दिल्ली के सबसे फेमस पिकनिक स्पॉट में से एक है और हर साल यहां हजारों की संख्या में पर्यटक पिकनिक मनाने आते हैं।
अब आप पूछेंगे कि ऐसा क्या है इस नर्सरी में जो यहां हर साल इतनी भारी संख्या में पर्यटकों की भीड़ इकट्ठा होती है? इस नर्सरी की सबसे खास बात यह है कि आप अपनी जिंदगी के किसी भी पड़ाव में है इस बात से फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि यह नर्सरी हर आयु वर्ग के लोगों को पसंद आती है। जहाँ वयस्क लोगों को यहां की शांति पसंद आती है, वहीं छोटे बच्चों को यहां के झूले और झील अपनी ओर आकर्षित करते हैं।

,,,,और अगर आप वसंत के मौसम में यहां आएंगे तब तो क्या हीं कहने! यह आपके लिए सोने पर सुहागा जैसा अवसर होगा। क्योंकि वसंत के मौसम में इस पार्क की खूबसूरती भी कई गुना ज्यादा निखर जाती है। यहां लगे पेड़ पौधे हरे भरे नजर आते हैं। पेड़ों की नई कोंपलें नवीनता का एहसास दिलाती हैं और एक नई शुरुआत की प्रेरणा देती हैं। दिल्ली के पॉल्यूशन और भागदौड़ भरी जिंदगी से आप कुछ पल अपने और अपनों लिए चुरा कर, इस पार्क में आकर अपने आप को रिफ्रेश कर सकते हैं। यकीन मानिए जब आप यहां से इंजॉय करके लौटेंगे तो आप अपने आप को बहुत हीं तरो ताजा महसूस करेंगे।

इंजॉय करने के अनूठे तरीके :
सुंदर नर्सरी में कई सारे पेड़ ऐसे हैं जिन पर आप चढ़ भी सकते हैं। ऐसे पेड़ पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं। यहां आने वाले हर बच्चे की ख्वाहिश होती है कि वह इन पेडों पर चढ़े। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो फोटोग्राफी के लिए इन पेड़ों पर चढ़ते हैं। ऐसे पेड़ सुंदर नर्सरी में आपको जहां-तहां दिख जाएंगे। हालांकि इनपर फिसलन है। आपको समझदारी से और सावधानी से इन पेड़ों पर चढ़ाना होगा। लेकिन यकीन मानिए अगर आप इसे ट्राई करेंगे तो आपको यह किसी एडवेंचर एक्टिविटी से काम नहीं लगेगा। यह वाकई में बहुत हीं रिफ्रेशिंग होता है और बहुत मजेदार भी!

पर्यटकों को भाता है खूबसूरत झीलों का ठहराव :
सुंदर नर्सरी में आपको बहुत सारे झील देखने को मिल जाएंगे। इन शांत झीलों का ठहराव तो अपने आप में हीं मन को और आंखों को सुकून देने वाला होता है। पर्यटक झील के किनारे बैठकर शांति से समय बिताना और सनसेट एंजॉय करना पसंद करते हैं। अगर आप भी यहां आएंगे तो आपका भी मन करेगा कि आप यहां थोड़ी देर झील के किनारे बैठकर शांति से अपने आप से बातें करें, अपने लिए जिएं और अपने साथ समय बिताएं। झीलों में लगे फव्वारे इनकी खूबसूरती को और ज्यादा निखार देते हैं।
अगर आप फोटोग्राफी को पसंद करते हैं तो आपको यह जगह काफी पसंद आने वाला है। क्योंकि यहां पर बहुत सारे ऐसे स्पॉट हैं जहां आप बहुत हीं खूबसूरत फोटोग्राफी कर सकते हैं। साथ हीं अगर आप मॉडल हैं और फोटोशूट करवाना चाहते हैं तो भी यह जगह आपके लिए बहुत हीं अच्छी है। यहाँ बहुत सारे सेल्फी पॉइंट्स और फोटोग्राफी पॉइंट्स हैं जहां बहुत हीं खूबसूरत खूबसूरत फोटोज क्लिक करवा सकते हैं।

इफ्तार के लिए यह जगह है बेस्ट :
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अभी रमजान का महीना चल रहा है और बहुत सारे लोग रोजा रख रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी रोजा रख रहे हैं और इफ्तार के लिए कहीं आउटडोर इफ्तार पार्टी करना चाहते हैं तो यहां आप शाम के समय आकर आराम से अपने दोस्तों के साथ इफ्तार का मजा ले सकते हैं। आप चाहे तो आप अपने घर से भी खाना लेकर आ सकते हैं या फिर आप यहां ऑर्डर भी करवा सकते हैं।

टी पॉइंट हैं खास :
अब भारत जैसे देश में चाय के शौकीन लोगों की कमी नहीं है। अगर कोई व्यक्ति चाय नहीं पीता है तो कॉफी जरूर पीता है। ऐसे में अगर आप भी चाय या कॉफी के शौकीन इंसान हैं तो यहां आपको टी स्टॉल और फैब कैफ़े भी दिख जाएंगे। जहां आप चाय या फिर कॉफी इंजॉय कर सकते हैं।










