Best Hindi Travel Blog -Five Colors of Travel

आईआरसीटीसी की इस पैकेज से कीजिए अंडमान निकोबार की सैर

IRCTC package for Andaman Nicobar Islands

आइये जानते है आईआरसीटीसी के इस पैकेज के बारें में (Let us know about this package of IRCTC)

  • इस टूर पैकेज का नाम है ‘अमेजिंग अंडमान एक्स दिल्ली’ (AMAZING ANDAMAN EX DELHI)।
  • यह पैकेज छह दिनों और पाँच रातों का होगा।
  • इस पैकेज के तहत आप नील आइलैंड, नॉर्थ बे आइलैंड, पोर्ट ब्लेयर और रॉस आइलैंड का दौरा करेंगे।
  • इस टूर की शुरुआती तारीख 18 मार्च 2024 है।
  • इस यात्रा के पहले दिन आप दिल्ली से पोर्ट ब्लेयर की ओर रवाना होंगे।
  • इस यात्रा के अंतिम दिन आप पोर्ट ब्लेयर से दिल्ली वापस आएंगे।

कुछ ऐसा होगा आपका टूर प्लानर (Your tour planner will be something like this)

पहला दिन

पहले दिन आपके पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(Veer Savarkar International Airport) आगमन करते ही आपको होटल ले जाया जायेगा। होटल पहुंचकर आप दोपहर का भोजन लेंगे। दोपहर में पोर्ट ब्लेयर के ही सेल्यूलर जेल (Cellular Jail) और कॉर्बिन कोव बीच (Corbyn’s Cove Beach) का दौरा करेंगे। शाम में साउंड एंड लाइटिंग शो (Sound and Lighting Show) देखने के लिए सेल्यूलर जेल वापस जायेंगे। शहर घूमने के बाद वापस होटल आ जाएंगे। आप रात्रि विश्राम पोर्ट ब्लेयर में ही करेंगे।

दूसरा दिन

अगले दिन सुबह जल्दी नाश्ते के बाद आप पोर्ट ब्लेयर के नौसेना संग्रहालय (Naval Museum) और मानव विज्ञान संग्रहालय (Anthropology Museum) की ओर बढ़ जाएंगे। इन दोनों को विजिट के बाद आप नॉर्थ बे आइलैंड (North Bay Island) का दौरा करेंगे। शाम में नेताजी सुभास चंद्र बोस आइलैंड (Ross Island) का दौरा करके वापस होटल लौट जायेंगे और पोर्ट ब्लेयर में ही रात्रि विश्राम करेंगे।

तीसरा दिन

तीसरे दिन सुबह जल्दी होटल से चेकआउट करेंगे। वहां से आप हैवलॉक आइलैंड (Havelock Island) की ओर निकल जाएंगे। हैवलॉक पहुंचकर आप विश्व प्रसिद्ध राधानगर बीच (Radhanagar Beach) पर घूमने जायेंगे। इसके पश्चात होटल में चेक इन करेंगे। शाम में काला पत्थर बीच (Kala Pathar Beach) का दौरा करेंगे। आप रात्रि विश्राम हैवलॉक में करेंगे।

चौथा दिन

अगले दिन नाश्ता करके होटल से चेक आउट कर एलिफेंटा बीच (Elephanta Beach) के लिए निकल जाएंगे। एलिफेंटा बीच पर कुछ समय बिताने के पश्चात नील आइलैंड (Neil Island) की ओर रवाना हो जायेंगे। नील आइलैंड पहुंचकर आप होटल में चेक इन करेंगे। होटल में कुछ देर आराम करने के बाद आप लक्ष्मणपुर बीच (Laxmanpur Beach) का दौरा करेंगे। भोजन तथा रात्रि विश्राम आप नील आइलैंड में करेंगे।

पांचवा दिन

अगले दिन सुबह नाश्ते के बाद होटल से चेक आउट कर आप वहाँ के नेचुरल ब्रिज का दौरा करेंगे और समुद्री तटों के नजारों का लुफ्त उठाएंगे। इसके पश्चात भरतपुर बीच का दौरा करेंगे और पोर्ट ब्लेयर के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम में पोर्ट ब्लेयर पहुंचकर होटल में चेक इन करेंगे। भोजन और रात्रि विश्राम पोर्ट ब्लेयर में ही करेंगे।

छठा दिन

अंतिम दिन नाश्ते के बाद पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट के लिए निकल जाएंगे। पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट पहुंचकर दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। दिल्ली पहुंचकर आपकी यात्रा सुखद यादों के साथ समाप्त हो जाएगी।

बजट (Budget)

अगर बात करें इस पैकेज के बजट की है तो कॉस्ट पर पर्सन में, कम्फर्ट क्लास के लिए सिंगल ऑक्यूपेंसी पर ₹79900, डबल ऑक्यूपेंसी पर ₹61800 और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 60100 रुपए आपको भुगतान करना होगा। वही चाइल्ड विथ बेड में ₹52600, चाइल्ड विथाउट बेड में ₹48850 और चाइल्ड विथाउट बेड (छोटे बच्चो के लिए) में 39700 रुपए पे करने होंगे।

इस पैकेज में क्या शामिल है (What is included in this package)?

  • आपको जाते वक्त दिल्ली से पोर्ट ब्लेयर और वापसी के समय पोर्ट ब्लेयर से दिल्ली के लिए हवाई टिकटें मिलेंगी।
  • पोर्ट ब्लेयर – नील – हैवलॉक – पोर्ट ब्लेयर क्रूज।
  • इस पैकेज के तहत आपको पांच बार सुबह का नाश्ता और पांच बार रात का खाना मिलेगा।
  • आपको हवाई यात्रा के दौरान भी भोजन मिलेगा।
  • इस यात्रा के दौरान आपको फेरी टिकट्स भी फ्री मिलेगी।
  • आप सभी दर्शनीय स्थलों का दौरा एसी वाहन से करेंगे।
  • आप इस यात्रा के दौरान तीन रात पोर्ट ब्लेयर में, एक रात नील आइलैंड पर और एक रात हैवलॉक में एसी रूम में बिताएंगे।
  • इस पैकेज में आपको यात्रा बीमा भी मिलेगा।
  • उपरोक्त सेवाओं के लिए जीएसटी तथा सभी प्रकार के कर लागू होंगे।

इस पैकेज में क्या शामिल नहीं है (What is not included in this package)?

  • आपको एयरपोर्ट पर प्रतिनिधियों की सेवाएं नहीं मिलेगी।
  • इस पैकेज में आपको टूर मैनेजर और एस्कॉर्ट की सेवाएं नही मिलेंगी।
  • अगर आप दोपहर का भोजन या किसी भी अन्य प्रकार की भोजन सेवाएं लेते हैं तो उसके लिए आपको पैसे देने होंगे।
  • आप किसी भी प्रकार की स्थानीय परिवहन का उपयोग करते हैं तो उसके लिए आपको पे करना होगा।
  • आपको सभी दर्शनीय स्थलों के टिकट खुद ही खरीदने होंगे।
  • आप अगर किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत खर्च जैसे कपड़े धोने का खर्च, शराब, मिनरल वाटर बोतल, भोजन या फिर पेय पदार्थ का उपयोग करते है तो उसके लिए आपको पे करना होगा।
  • कोई भी सेवाएं जो इन्क्लूजन में निर्देशित नहीं है तो वे सेवाएं आपको नहीं मिलेंगी।
  • आपको टूर के दौरान शाम में किसी प्रकार का स्नैक्स नहीं मिलेगा।
  • ख़राब मौसम, ख़राब स्वास्थ या किसी भी कारण से अगर उड़ान रद्द होता है और उड़ान रद्द होने के कारण किसी भी प्रकार का बदलाव के लिए अगर अचानक लागत लगता है तो उसके लिए आपको भुगतान करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!