Best Hindi Travel Blog -Five Colors of Travel

अब हर सप्ताह मंगलवार को वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व में नहीं कर सकेंगे जंगल सफारी

ShambhaviFive Colors of Travel

राष्ट्रीय व्याघ्र संरक्षण आयोग के द्वारा जारी किए गए निर्देश के तहत Valmiki Tiger Reserve में सभी पर्यटन स्थलों पर हर मंगलवार को जंगल सफारी बंद रहेगी।

क्या है Valmiki Tiger Reserve

चारों तरफ घने जंगल और स्वतंत्र रूप से बिना किसी डर के रह रहे जंगली जानवर!  वाल्मीकि टाइगर रिजर्व की यही खासियत लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं। बापू के पहले सत्याग्रह की भूमि पश्चिम चंपारण, उपजाऊ भूमि के साथ-साथ टाइगर रिजर्व के लिए भी मशहूर है। यहां स्थित Valmiki Tiger Reserve एक राष्ट्रीय उद्यान है, जिसका उद्देश्य बाघों का संरक्षण करना है। जंगल सफारी के शौकीन लोगों के घूमने के लिए एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व लगभग 900 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला हुआ बिहार का इकलौता राष्ट्रीय उद्यान है। यहां बाघों की अनुमानित संख्या लगभग 50 है। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में Jungle safari भी की जा सकती है। यहां jungle safari के लिए एक जीप में अधिकतम 6 लोगों को सीट दी जा सकती है।

Visitors को मिलेगा Complimentary Tea Snacks

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के होटलों में premium स्तर एवं standerd कमरों के रेंट को तय करने के लिए टाइगर रिजर्व के अधिकारियों की मीटिंग बुलाई गई। जिसमें तय किया गया कि, इन कमरों में ठहरने वाले विजिटर्स को नई दर के साथ complimentary tea snacks उपलब्ध करवाया जाएगा।

Jungle safari की टाइमिंग

यहां सुबह के समय जंगल सफारी की टाइमिंग 6:00 बजे से 8:00 बजे तक और 8:00 से 10:00 बजे तक की है।
वहीं शाम के समय जंगल सफारी की टाइमिंग 3:00 बजे से 4:30 बजे तक और 4:30 बजे से 6:00 बजे तक की है।

वाल्मीकि टाइगर उद्यान में 3 दिनों का वीकेंड पैकेज टूर भी बुक करवाया जा सकता है। यहां दो प्रकार के तीन दिवसीय वीकेंड पैकेज बुक करवाए जा सकते हैं।

कैसे बुक करें पैकेज

पैकेज बुक करने के लिए वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व की वेबसाइट Link पर जा सकते हैं.

इस link पर क्लिक करते ही आपसे आपकी Perosnal information मांगी जाएगी। साथ ही ID proof भी मांगा जाएगा। जहां आप ID proof के रूप में Voter ID, Aadhar card, Passport या फिर Driving license की details डालकर अपना पैकेज बुक करवा सकते हैं।

Pakage के प्रकार

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में दो प्रकार के तीन दिवसीय weekend pakage बुक करवाए जा सकते हैं। :

  1. पटना-बेतिया-वाल्मीकि नगर जोकि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के पश्चिम क्षेत्र को कवर करता है।
  2. पटना-बेतिया-मांगुराहा टाइगर रिजर्व के पूर्वी क्षेत्र को कवर करता है।

अगर आप ऊंचाइयों को पसंद करते हैं और Tree house में camping के शौकीन हैं तो यहां आपके पसंद का भी विशेष ख्याल रखा गया है। आप वाल्मीकि नगर और कोटराहा स्थित Tree house में रुक सकते हैं। Valmiki tiger reserve के वाल्मीकि नगर क्षेत्र और मांगुराहा क्षेत्र में दो double bed occupancy के Eco hut और गोवर्धना क्षेत्र में एक double bed occupancy के Eco hut स्थित हैं।

Ticket Cancellation और Refund

यहां Jungle safari की अपनी बुकिंग कैंसिल करने के कुछ शर्ते हैं।

जिनके तहत पहली शर्त है कि, अगर आप अपनी टिकट Check-in के 15 दिन पहले कैंसिल करवाते हैं तो प्रति व्यक्ति ₹250 की दर से कैंसिलेशन फी बुकिंग के पैसे से काट लिए जाएंगे और बाकी रिफंड कर दिए जाएंगे। वहीं अगर आप 8 से 14 दिन पहले अपनी बुकिंग कैंसिल करवाते हो तो बुकिंग फीस का 50% हिस्सा काट लिया जाएगा और बाकी रिफंड कर दिए जाएंगे। वहीं अगर आप जीरो से 7 दिन पहले अपनी बुकिंग कैंसिल करवाते हैं तो, रूम बुकिंग कॉस्ट में कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा। लेकिन Tour Pakage और खाना पानी के पैसे का रिफंड लौटा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *