Best Hindi Travel Blog -Five Colors of Travel

जानिए क्यों खास है “हीरामंडी” का यह गाना “सकल बन फूल रही सरसों”

Image source: bhansaliproductions

कुछ ऐसा है इसका लिरिक्स :

इस कहानी को बताने से पहले हम आपको इस गाने की लिरिक्स बता देते हैं तो गाने के लिरिक्स कुछ इस प्रकार है :-

ऐ सकल बन, सकल बन
फूल रही सरसों, सकल बन
फूल रही सरसों, सकल बन

अम्बवा फूटे, टेसु फुलाय
अम्बवा फूटे, टेसु फुलाय
गोरी करत सिंगार,
मलनियाँ गढवा ले आईं कर सों
सकल बन

फूल रही सरसों, सकल बन
फूल रही सरसों, सकल बन

तरह-तरह के फूल मंगाये
तरह-तरह के फूल मंगाये
लै गढ़वा हाथन में आये
लै गढ़वा हाथन में आये

निज़ामुद्दीन के दरवाजे पर
मेरे निज़ामुद्दीन के दरवाज़े पर
ओह मोहे आवन कह गये आशिक
रंग और बीत गये बरसों, सकल बन
फूल रही सरसों, सकल बन
फूल रही सरसों, सकल बन

Image source: bhansaliproductions

इतिहास :

Image source: bhansaliproductions

बताया जाता है कि अमीर खुसरो ने एक बार वसंत पंचमी के अवसर पर कुछ लोगों को पीले कपड़े पहन कर हाथ में सरसों के पीले फूल लेकर मंदिर जाते हुए देखा। उन्होंने उनसे रोक कर पूछा कि आप यह क्या कर रहे हैं? तो लोगों ने खुसरो को बताया कि आज बसंत पंचमी है और हम आज के दिन ज्ञान की देवी की पूजा आराधना करते हैं और उनको प्रसन्न करने के लिए सरसों के फूल चढ़ाते हैं। अमीर खुसरो इस बात से बहुत हीं प्रभावित हुए और उन्होंने अपने गुरु हजरत निजामुद्दीन औलिया के लिए सरसों के फूल लेकर उनके दरगाह पर गए। जो उस समय अपने भतीजे के मृत्यु के शोक में डूबे हुए थे। खुसरो नाचते गाते सरसों के पीले फूल लेकर अपने गुरु के पास पहुंचकर उनके चरणों में उसे फूल को अर्पित करते हुए उन्हें बताया कि, आज के दिन लोग अपने भगवान को प्रसन्न करने के लिए पीले फूल चढ़ाते हैं और मेरे भगवान तो आप हैं इसलिए मैं अपने भगवान के लिए यह फूल लेकर आया हूंँ।
और उस दिन से यह परंपरा चली आ रही है। आज भी हजरत निजामुद्दीन के दरगाह पर वसंत पंचमी के दिन सरसों के पीले फूल चढ़ाए जाते हैं।

Image source: bhansaliproductions

हीरामंडी क्यों है खास?

आप जब संजय लीला भंसाली के निर्देशित हीरामंडी के गाने “सकल बन” को देखेंगे तो आप उसमें पाएंगे कि सरसों के फूल के प्रतीक को इस गाने में संजय लीला भंसाली ने किस तरह खूबसूरती से प्रयोग किया है। इस गाने में नर्तकियों को पीले रंग के वस्त्र पहनाए गए हैं और इसी से पता चलता है कि संजय लीला भंसाली अपने फिल्मों में एक-एक छोटी सी छोटी डिटेल का कितना ख्याल रखते हैं। तो आपको संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित हीरामंडी कैसी लगी? और उसका यह गाना कैसा लगा? हमें जरूर बताइएगा। आप हमें इंस्टाग्राम पर मैसेज कर सकते हैं फॉलो कर सकते हैं। हमारा इंस्टाग्राम आईडी फाइव कलर्स ऑफ़ ट्रैवल के नाम से हीं है।

Image source: bhansaliproductions

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!