Best Hindi Travel Blog -Five Colors of Travel

शुरू होने वाली है भारत के सबसे खूबसूरत घाटी की ट्रैकिंग! इस तारीख से पर्यटक घूमने जा सकेंगे

कब शुरू होने वाला है वैली ऑफ़ फ्लावर के लिए ट्रैकिंग?
वैली ऑफ़ फ्लावर भारत की एक ऐसी ट्रैकिंग डेस्टिनेशन है जिसे सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटकों ने भी स्वर्ग माना है। यह किसी जन्नत से कम नहीं है। और इस जगह की सबसे खास बात यह है कि यह जगह विदेशियों के द्वारा ही खोजी गई थी। आज के समय में वैली ऑफ़ फ्लावर भारत के सबसे पसंदीदा टूरिस्ट डेस्टिनेशन या फिर ट्रैकिंग पॉइंट्स में से एक मानी जाती है। अगर आप भी इस खूबसूरत सी घाटी के ट्रैक का आनंद उठाना चाहते हैं तो फिर देर किस बात की? कीजिए अपना बैकपैक, बाँधिए अपने सीट बेल्ट को और पहुंच जाइए वैली ऑफ़ फ्लावर! क्योंकि इस साल
वैली ऑफ़ फ्लावर के लिए ट्रैक की ओपनिंग डेट है 1 जून और यह ट्रैक 31 अक्टूबर तक पर्यटकों के लिए खुली रहेगी। उसके बाद यहां पर पर्यटकों के एंट्री फिर से बंद हो जाएगी।

साल भर क्यों नहीं होती ट्रैकिंग?
अब आप सोचेंगे कि अगर यह इतनी हीं खूबसूरत पहाड़ी है तो यहां पर साल भर एंट्री क्यों नहीं मिलती? आपको बता दे कि वैली ऑफ़ फ्लावर ऐसा पहाड़ी एरिया है जहां हैवी स्नोफॉल होता है। इस वजह से इस ट्रैक को बहुत हीं कम समय के लिए खोला जाता है। इस साल भी यह ट्रैक खुलने वाला है। हालांकि इस साल अक्टूबर के पहले वीक में यह ट्रैक बंद नहीं होगा, बल्कि पूरे अक्टूबर तक पर्यटक इस ट्रैक का आनंद उठा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!