गर्मियों की शुरुआत होने लगी है और धीरे-धीरे लोग अपनी रजाई से निकाल ऐसी जगह घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं जहां हल्की धूप का आनंद उठाया जा सके और जब भी धूप को इंजॉय करने की बात आती है तो बीच इसके लिए सबसे परफेक्ट माने जाते हैं और खास करके ऐसे मौसम में जब धूप हल्की नरम हो तो बीच लोगों के लिए पसंदीदा टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन जाता है और यह समय भी कुछ ऐसा ही है अभी-अभी सर्दी खत्म हुई है और लोग अपने रजाई से बाहर आ चुके हैं और अब किसी ऐसी जगह जाने की प्लानिंग कर रहे हैं जहां उन्हें हल्की सी धूप में महसूस हो और वह बिना किसी ठंड के अपने ट्रिप को इंजॉय कर सके।आज का फाइव कलर्स ऑफ ट्रेवल का यह ब्लॉग हमारे उन पाठकों के लिए है जो बीच पर जाना पसंद करते हैं और जिन्हें बीच में जाने की प्लानिंग करनी है अगर आप भी बीच में जाने के बारे में सोच रहे हैं तो आज के इस ब्लॉक में हम आपको बताने वाले हैं भारत के कुछ ऐसे बीचों (Famous Beaches of India) के बारें में जो आपके ट्रिप के लिए सबसे परफेक्ट हो सकते हैं
- मरीना बीच (Marina Beach)
- चांदीपुर बीच (Chandipur Beach)
- कैलंगुट बीच (Calangute Beach)
- कैंडोलिम बीच (Candolim Beach)
- राधानगर बीच (Radhanagar Beach)
- शिवराजपुर बीच (Shivrajpur Beach)
1. मरीना बीच (Marina Beach)
मरीना बीच के नाम से आप सभी वाकिफ होंगे। यह बीच विश्व का दूसरा सबसे लम्बा बीच है और एशिया में यह पहले पायदान पर आता है। यह बीच तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में स्थित है। मरीना बीच की कुल लंबाई 13 किलोमीटर है।
2. चांदीपुर बीच (Chandipur Beach)
चांदीपुर बीच एक अजीबोगरीब बीच है जो उड़ीसा के बालासोर जिले में है। यह एक ऐसा इंटरेस्टिंग बीच है जो जहां उच्च ज्वार के समय पानी पुरे किनारे पर फैल जाता है और भाटा के समय पानी समुद्र में बहुत अंदर तक चला जाता है।
3. कैलंगुट बीच (Calangute Beach)
कैलंगुट बीच गोवा राज्य के उत्तरी गोवा जिले में स्थित है। यह बीच उत्तरी गोवा जिले का सबसे लम्बा तथा प्रमुख बीच है। कैलंगुट बीच पर वाटर स्पोर्ट्स (Water Sports) की सुविधा उपलब्ध है। आप यहाँ बनाना राइड (Banana Ride), जेट स्कीइंग (Jet Skiing), वाटर सर्फिंग (Water Surfing), पारासेलिंग (Parasailing) आदि का लुफ्त उठा सकते है। कैलंगुट बीच की कुल लंबाई 7 किलोमीटर है।
4. कैंडोलिम बीच (Candolim Beach)
कैंडोलिम बीच गोवा राज्य के उत्तरी गोवा जिले में स्थित भारत का एक सुप्रसिद्ध बीच है जहाँ साल भर पर्यटक छुट्टियाँ मनाने आते है। यह बीच अपने आस-पास के खूबसूरती और रेस्टॉरेंट्स के लिए जाना जाता है। कैंडोलिम बीच की कुल लंबाई 5 किलोमीटर है।
5. राधानगर बीच (Radhanagar Beach)
राधानगर बीच एक बहुत ही मशहूर बीच है। इस बीच को दुनिया का सातवाँ सबसे खूबसूरत बीच माना जाता है। यह बीच इतना खूबसूरत है कि यहाँ दुनिया के कोने-कोने से लोग छुट्टियाँ मनाने और यहाँ की खूबसूरती का लुफ्त उठाने आते है। यह बीच अंडमान निकोबार द्वीप समूह के हैवलॉक आइलैंड पर स्थित है। राधानगर बीच की कुल लंबाई 2 किलोमीटर है।
6. शिवराजपुर बीच (Shivrajpur Beach)
यह बीच गुजरात राज्य के देवभूमि द्वारका जिले में स्थित है। इस बीच को पर्यावरण शिक्षा फाउंडेशन (Foundation of Environmental Education) के तरफ से ब्लू फ्लैग बीच का दर्जा मिल चुका है। इस बीच को बहुत ज्यादा ही स्वच्छ होने की संज्ञा दी जाती है। इस बीच की लम्बाई 4 किलोमीटर है।