Best Hindi Travel Blog -Five Colors of Travel

Categories
Destination Travel

Famous Beaches of India

  • मरीना बीच (Marina Beach)
  • चांदीपुर बीच (Chandipur Beach)
  • कैलंगुट बीच (Calangute Beach)
  • कैंडोलिम बीच (Candolim Beach)
  • राधानगर बीच (Radhanagar Beach)
  • शिवराजपुर बीच (Shivrajpur Beach)

1. मरीना बीच (Marina Beach)

मरीना बीच के नाम से आप सभी वाकिफ होंगे। यह बीच विश्व का दूसरा सबसे लम्बा बीच है और एशिया में यह पहले पायदान पर आता है। यह बीच तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में स्थित है। मरीना बीच की कुल लंबाई 13 किलोमीटर है।

2. चांदीपुर बीच (Chandipur Beach)

चांदीपुर बीच एक अजीबोगरीब बीच है जो उड़ीसा के बालासोर जिले में है। यह एक ऐसा इंटरेस्टिंग बीच है जो जहां उच्च ज्वार के समय पानी पुरे किनारे पर फैल जाता है और भाटा के समय पानी समुद्र में बहुत अंदर तक चला जाता है।

3. कैलंगुट बीच (Calangute Beach)

कैलंगुट बीच गोवा राज्य के उत्तरी गोवा जिले में स्थित है। यह बीच उत्तरी गोवा जिले का सबसे लम्बा तथा प्रमुख बीच है। कैलंगुट बीच पर वाटर स्पोर्ट्स (Water Sports) की सुविधा उपलब्ध है। आप यहाँ बनाना राइड (Banana Ride), जेट स्कीइंग (Jet Skiing), वाटर सर्फिंग (Water Surfing), पारासेलिंग (Parasailing) आदि का लुफ्त उठा सकते है। कैलंगुट बीच की कुल लंबाई 7 किलोमीटर है।

4. कैंडोलिम बीच (Candolim Beach)

कैंडोलिम बीच गोवा राज्य के उत्तरी गोवा जिले में स्थित भारत का एक सुप्रसिद्ध बीच है जहाँ साल भर पर्यटक छुट्टियाँ मनाने आते है। यह बीच अपने आस-पास के खूबसूरती और रेस्टॉरेंट्स के लिए जाना जाता है। कैंडोलिम बीच की कुल लंबाई 5 किलोमीटर है।

5. राधानगर बीच (Radhanagar Beach)

राधानगर बीच एक बहुत ही मशहूर बीच है। इस बीच को दुनिया का सातवाँ सबसे खूबसूरत बीच माना जाता है। यह बीच इतना खूबसूरत है कि यहाँ दुनिया के कोने-कोने से लोग छुट्टियाँ मनाने और यहाँ की खूबसूरती का लुफ्त उठाने आते है। यह बीच अंडमान निकोबार द्वीप समूह के हैवलॉक आइलैंड पर स्थित है। राधानगर बीच की कुल लंबाई 2 किलोमीटर है।

6. शिवराजपुर बीच (Shivrajpur Beach)

यह बीच गुजरात राज्य के देवभूमि द्वारका जिले में स्थित है। इस बीच को पर्यावरण शिक्षा फाउंडेशन (Foundation of Environmental Education) के तरफ से ब्लू फ्लैग बीच का दर्जा मिल चुका है। इस बीच को बहुत ज्यादा ही स्वच्छ होने की संज्ञा दी जाती है। इस बीच की लम्बाई 4 किलोमीटर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!