Best Hindi Travel Blog -Five Colors of Travel

नाम में मीठा, स्वाद में तीखा-राम लड्डू।

दिल्ली का फेमस स्ट्रीट फूड, जो है नाम में मीठा लेकिन स्वाद में एकदम चटपटा ।

दिल्ली का फेमस

दिल्ली के खाने का ज़ायका तो दुनियाभर में मशहूर है। कुछ खट्टा-मीठा खाना हो या चटपटा चटाकेदार! दिल्ली में सब मिलता है, और स्वाद भी ऐसा मिलता है जो शायद कहीं और नहीं मिलेगा। मिठाइयों से चाट तक, गलियों से नुक्कड़ तक, दिल्ली के बाजारों के खान-पान की बात ही कुछ अनोखी है।

लेकिन राम लड्डू कोई मीठा लड्डू या मिठाई नहीं है, अब आप सोचेंगे कि लड्डू मिठाई नहीं है, तो क्या है?

राम लड्डू है, एक चटपटा और कुरकुरा व्यंजन जिसका नाम सुनते ही मुँह में पानी आ जाता है।

राम लड्डू, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में पसंद किया जाने वाला एक ऐसा मज़ेदार व्यंजन है जिसके सिर्फ़ नाम में लड्डू है असल में तो ये एकदम चटपटा होता है। लेकिन इसका नाम राम लड्डू ही क्यों है? क्या इसके पीछे कोई कहानी है?

दिल्ली में आपको राम लड्डू कई जगह मिल जाएंगे पर दिल्ली में लाजपत नगर की राम लड्डू वालों की दुकान सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। राम लड्डू के नाम पर कोई ऐतिहासिक पुष्टि तो नहीं है लेकिन लाजपत नगर की इस दुकान के मालिक बताते हैं कि दुकान मालिक का नाम ‘राम’ होने की वजह से ही इनका नाम भी राम लड्डू पड़ गया, हालांकि पहले इन्हें गुलगुले भी कहा जाता था। आमतौर पर उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में मीठे पुओं को गुलगुले कहा जाता है। और एक मत यह है कि इसके गोल और छोटे-प्यारे आकार के कारण इसका नाम ‘लड्डू’ पड़ा।

राम लड्डू मूंग और चने की दाल के घोल से बने, गरमा गरम तेल में तले ऐसे कुरकुरे पकौड़े होते हैं, जिनपर हरी चटनी और मूली का कद्दूकस डालकर परोसा जाता है। जिसके ऊपर चाट मसाला और नींबू का रस, इसके स्वाद को और भी बढ़ा देता है। 

कुछ जगहों पर मिलने वाली चीजों का स्वाद ऐसा होता है जो कहीं और नहीं मिलता। बिल्कुल वैसे ही, राम लड्डू तो आपको बहुत जगह मिल जाएंगे लेकिन दिल्ली के राम लड्डुओं की बात ही कुछ और है। कुछ ऐसा स्वाद जो शायद कहीं और नहीं मिल सकता उसमें भी कुछ चुनिंदा बाज़ार हैं दिल्लीवालों की पहली पसंद!

  • लाजपत नगर मार्केट
  • सरोजिनी नगर बाजार
  • कमला नगर
  • सदर बाजार
  • जनकपुरी
  • करोल बाग

दिल्ली की इन जगहों के राम लड्डू केवल दिल्ली में ही नहीं बल्कि देशभर में पसंद किए जाते हैं।

सामग्री;

  1. मूंग दाल- एक कप भिगोई हुई
  2. चना दाल- आधा कप भिगोई हुई 
  3. अदरक का टुकड़ा- एक इंच 
  4. हरी मिर्च- 2
  5. एक चुटकी हींग
  6. स्वाद अनुसार नमक
  7. बारीक कटा हरा धनिया
  8. तेल

विधि:

  1. मूंग और चना दाल को 4-5 घंटे पानी में भिगो दें।
    1. पानी निकालकर दाल को अदरक, मिर्च, हींग और नमक के साथ दरदरा पीसें।
    1. इस घोल को अच्छे से फेंट लें।
    1. अब गरम तेल में छोटे-छोटे लड्डू बनाकर सुनहरा होने तक तल लें।
    1. हरी चटनी, कद्दूकस की हुई मूली, नींबू और चाट मसाला डालकर परोसें।

राम लड्डू न केवल एक स्ट्रीट फूड है, बल्कि दिल्ली के मशहूर पकवानों में गिना जाने वाला एक ऐसा व्यंजन है जो इसकी संस्कृति से जुड़ा हुआ जान पड़ता है।  

final-4

Hello! I Pardeep Kumar

मुख्यतः मैं एक मीडिया शिक्षक हूँ, लेकिन हमेशा कुछ नया और रचनात्मक करने की फ़िराक में रहता हूं।

लम्बे सफर पर चलते-चलते बीच राह किसी ढ़ाबे पर कड़क चाय पीने की तलब हमेशा मुझे ज़िंदा बनाये रखती
है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *