कश्मीर की धरती पर जन्नत का नज़ारा अब हकीकत बन चुका है, क्योंकि गुलमर्ग में सीजन की पहली बर्फबारी शुरू हो चुकी है। नवंबर की ठंड ने इस हिल स्टेशन को सफेद चादर में लपेट लिया है, जिससे हर ओर बर्फ के फाहों का जादू बिखर गया है। देशभर से पर्यटक अब इस अनोखे नज़ारे को देखने के लिए घाटी की ओर रुख कर रहे हैं। अगर आप भी बिना ज्यादा खर्च किए “स्नो पैराडाइज़” देखना चाहते हैं, तो यह सही वक्त है अपने गुलमर्ग ट्रिप की प्लानिंग का।

गुलमर्ग, श्रीनगर से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और बर्फीली पहाड़ियों, देवदार के जंगलों और रोमांचक गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध है। जैसे ही बर्फबारी शुरू होती है, यहां की गोंडोला राइड, स्कीइंग और स्नो बाइकिंग पर्यटकों की पहली पसंद बन जाती हैं। स्थानीय होटल और होमस्टे में नवंबर से फरवरी के बीच डिस्काउंट ऑफर चलते रहते हैं, जिससे ट्रिप काफी सस्ता पड़ता है। अगर आप बजट ट्रैवलर हैं तो श्रीनगर से साझा टैक्सी या बस लेकर आसानी से गुलमर्ग पहुंच सकते हैं रास्ते में पड़ने वाले तंगमार्ग और ड्रंग गांव की प्राकृतिक सुंदरता भी दिल जीत लेगी।(अगर आप भी बिना ज्यादा खर्च किए “स्नो पैराडाइज़” देखना चाहते हैं, तो यह सही वक्त है अपने गुलमर्ग ट्रिप की प्लानिंग का।)

यहां की सबसे बड़ी खासियत है गुलमर्ग गोंडोला, जो दुनिया की सबसे ऊंची केबल कारों में से एक है। गोंडोला की सवारी करते हुए जब आप नीचे बर्फ से ढकी वादियों और पेड़ों को देखते हैं तो ऐसा लगता है जैसे किसी परियों की दुनिया में पहुंच गए हों। स्नोबोर्डिंग और स्कीइंग का मज़ा लेने के लिए यहां कई स्थानीय गाइड और ट्रेनर मौजूद रहते हैं, जो आपको कम पैसों में एडवेंचर का भरपूर अनुभव कराते हैं। वहीं, गुलमर्ग गोल्फ कोर्स सर्दियों में बर्फ से ढका एक खूबसूरत स्नो पार्क बन जाता है।

अगर बात ठहरने की करें तो गुलमर्ग में हर बजट के लिए ऑप्शन मौजूद हैं। आप चाहें तो ₹1500 से ₹2500 प्रतिदिन तक में अच्छे होमस्टे या गेस्टहाउस में रुक सकते हैं। वहीं, लग्जरी होटल्स में भी नवंबर-दिसंबर के दौरान स्पेशल ऑफर मिल रहे हैं। खाने के शौकीन लोग यहां के कश्मीरी वज़वान और गर्म कहवा का स्वाद ज़रूर लें ठंड में यह स्वाद और भी लाजवाब लगता है। बर्फबारी के बीच अगर हाथ में कहवा और सामने बर्फ से ढकी पहाड़ियां हों, तो इससे खूबसूरत पल और क्या हो सकता है?

तो अगर आप इस सर्दी किसी स्वर्गिक जगह की तलाश में हैं, तो गुलमर्ग आपका इंतज़ार कर रहा है। अभी ट्रैवल साइट्स पर जाकर फ्लाइट और होटल के ऑफर देखें, क्योंकि दिसंबर आते-आते यहां की भीड़ बढ़ जाती है। कम बजट में “हिमालय की रानी” को करीब से देखने का यह बेहतरीन मौका है। बस, अपने ऊनी कपड़े पैक कीजिए, कैमरा तैयार रखिए और निकल पड़िए गुलमर्ग की बर्फीली दुनिया की ओर जहां हर गिरता फाहा आपकी यादों को हमेशा के लिए सफेद कर देगा।