Best Hindi Travel Blog -Five Colors of Travel

दिल्ली का गांधी नगर मार्केट सर्दियों में कंबल खरीदने का सबसे बढ़िया ठिकाना! 200 रुपए से होती है कीमत शुरू!

दिल्ली का गांधी नगर मार्केट

कैसे पहुंचे गांधी नगर मार्केट?

यहां पहुंचना भी बेहद आसान है। दिल्ली मेट्रो की पर्पल लाइन पर स्थित सीलमपुर या विवेक विहार मेट्रो स्टेशन से कुछ ही दूरी पर यह मार्केट शुरू हो जाता है। सड़कों पर चलते ही आपको हर तरफ ऊंचे-ऊंचे गोदाम और दुकानों में सजे रंग-बिरंगे कंबल नजर आते हैं। कुछ दुकानदार सड़क किनारे बैठकर भी अपने स्टॉल लगाते हैं जहां एक से बढ़कर एक कंबल मिल जाते हैं। अगर आप थोड़ी मोलभाव की कला जानते हैं तो यहां से बेहद सस्ते दामों में शानदार कंबल हासिल किए जा सकते हैं।(कई दुकानों में कश्मीर और पंजाब से लाए गए हैंडमेड कंबल भी बिकते हैं)

दिल्ली का गांधी नगर मार्केट

हर तरह के कंबल मिलते यहां

गांधी नगर मार्केट में हर तरह के कंबल उपलब्ध हैं सॉफ्ट माइक्रोफाइबर कंबल, रजाईनुमा कंबल, फ्लीस ब्लैंकेट, और डबल-लेयर वूलन कंबल तक। कई दुकानों में कश्मीर और पंजाब से लाए गए हैंडमेड कंबल भी बिकते हैं जो बेहद गर्म और टिकाऊ होते हैं। दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान से भी खरीदार यहां पहुंचते हैं। सर्दियों के मौसम में यहां की भीड़ देखकर लगता है मानो पूरा उत्तर भारत कंबल खरीदने निकल पड़ा हो

दिल्ली का गांधी नगर मार्केट

थोक में लेलो, चाहे फुटकर में

यह मार्केट न सिर्फ थोक व्यापारियों का स्वर्ग है बल्कि आम ग्राहकों के लिए भी एक बढ़िया जगह है। दुकानदार ग्राहकों को बड़े प्यार से समझाते हैं, विभिन्न डिजाइन और साइज दिखाते हैं। कई दुकानें कंबलों के साथ बेडशीट, तकिए के कवर और विंटर बेडिंग सेट भी ऑफर करती हैं। शाम के वक्त जब दुकानें रोशनी से जगमगा उठती हैं, तो पूरे मार्केट का नजारा बेहद खूबसूरत हो जाता है। चाय की चुस्की लेते हुए खरीदारी का आनंद यहां की सबसे बड़ी खासियत है। अगर आप इस सर्दी में गर्माहट और सुकून दोनों ढूंढ रहे हैं, तो गांधी नगर मार्केट की सैर जरूर करें। यहां न केवल आपको हर बजट में कंबल मिल जाएंगे, बल्कि दिल्ली की असली रौनक और खरीदारी का मजा भी महसूस होगा।

भीड़भाड़ और आवाज़ों के बीच यहां की दुकानों से उठती गरम कंबलों की खुशबू आपको ठंडी हवाओं में भी सुकून दे जाएगी। तो इस सर्दी, गांधी नगर मार्केट से लीजिए गर्माहट का असली तोहफा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *