रेडियो कोर्स से छात्रों को मिलेगी नई उड़ान, बन सकेंगे प्रोफेशनल आरजे
दिल्ली विश्वविद्यालय के रामलाल आनंद महाविद्यालय के हिंदी पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा संचालित किया जाने वाला कम्युनिटी रेडियो स्टेशन तरंग 90.0 एफएम विद्यार्थियों के लिए स्किल डेवलपमेंट कोर्स लेकर आया है। आपको बता दे कि यह कोर्स 1 महीने का है। और इसका आयोजन 23 जून से 23 जुलाई 2025 तक होने वाला है। गौरतलब है कि इस कोर्स में 20 विद्यार्थियों के लिए सीट है।
देश के किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी का कोई विद्यार्थी जिसको रेडियो के क्षेत्र में करियर बनाना हो इस कोर्स में एनरोल कर सकता है । यह सर्टिफिकेट कोर्स विद्यार्थियों को न केवल रेडियो की तकनीकी और रचनात्मक दुनिया से परिचित कराएगा, बल्कि उन्हें मीडिया इंडस्ट्री की ज़रूरतों के अनुसार व्यावसायिक कौशल भी प्रदान करेगा।
अमूमन इस समय सभी स्कूलों और कॉलेजों में गर्मी की छुट्टी होती है। ऐसे में छुट्टी के दौरान आयोजित किए जाने के कारण विद्यार्थी आराम से इस कोर्स के लिए एनरॉल कर सकते हैं।

गौरतलब है कि राम लाल आनंद कॉलेज को हाल ही में शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुसंधान, नवाचार, बुनियादी ढांचा और ओवर आल प्रदर्शन के लिए नैक A+ ग्रैड मिला है।
कम्युनिटी रेडियो स्टेशन तरंग के निदेशक प्रो. राकेश कुमार ने बताया कि कोर्स का उद्देश्य रेडियो जगत में रोजगार की संभावना को देखते हुए छात्रों को तैयार करना है। इस कोर्स के जरिए विद्यार्थी रेडियो प्रोग्रामिंग और ब्रॉडकास्टिंग सीख पाएंगे। रेडियो प्रोग्रामिंग सर्टिफिकेट कोर्स के द्वारा विद्यार्थी रेडियो के विभिन्न क्षेत्रों में आसानी से रोज़गार कर सकते हैं।
रेडियो कोर्स के समन्वयक डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि इस कोर्स में देश के किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। इस कोर्स के दौरान प्रतिभागियों को प्रोडक्शन, पॉडकास्टिंग, रेडियो जॉकी, वॉइस माड्यूलेशन, स्क्रिप्टिंग, एडिटिंग, इंटरव्यू और रेडियो ड्रामा परफॉर्म करने जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में सिखाया जाएगा। जो भी विधार्थी इनमें से किसी भी फील्ड में जाना चाहते हैं उनके लिए यह कोर्स बहुत ही फायदेमंद साबित होगा।
विद्यार्थी इस कोर्स में रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर कर एनरॉल कर सकते हैं। विद्यार्थियों को यह रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिल्ली विश्वविद्यालय के राम लाल आनंद कॉलेज की ऑफिसियल वेबसाइट से मिल जाएगा। या नीचे पोस्टर पर दिए गए क्यू आर कोड को स्कैन कर के रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.…..
