क्या है डीजी यात्रा/What is DG Yatra?
अक्सर एयरपोर्ट्स में बोर्डिंग के दौरान एक यात्री को कई प्रक्रियाओं से गुज़रना पड़ता है लेकिन सिविल ऐवीऐशन मंत्रालय [MOCA] और डीजी यात्रा फाउंडेशन ने मिलकर एक ऐसा ऍप बनाया है जो आपको एयरपोर्ट पर कॉन्टैक्टलेस पैसेंजर आइडेंटिफिकेशन की सुविधा प्राप्त करवाता है |

ये एप्प काम कैसे करता है ?
डीजी यात्रा ''फेसिअल रिकग्निशन सिस्टम" [FRS] का उपयोग करता है जिससे यात्री की पहचान सत्यापित अर्थात 'वेरीफाई' होती है| जिसकी वजह से प्रवेश द्वार, पूर्व-सुरक्षा जांच और बोर्डिंग फाटकों से गुजरने में कम समय लगता है।

इस एप्प को कहा से ले सकते है ?
यह एप्प एक मुफ्त एप्प है जो दोनों एंड्राइड और आईफोन उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है | एंड्राइड फ़ोन में ये एप्प गूगल प्ले स्टोर पर और आईफोन में एप्प स्टोर पर बड़ी आसानी से मिल जाएगी |
यात्री अपना नाम, ईमेल पता, मोबाइल नंबर और पहचान (आधार, मतदाता पहचान पत्र आदि) जैसी जानकारी साझा करके डिजी यात्रा आईडी प्राप्त कर सकते हैं।

अपनी यात्रा से पहले इस बात को सुनिश्चित करलें की जिस एयरलाइन से आप जा रहे हैं या जिस एयरपोर्ट से आप बोर्ड और डीबोर्ड करेंगे वहाँ ये सुविधा चालू है की नहीं क्योंकि अभी तक ये सुविधा सिर्फ इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (दिल्ली),लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट (वाराणसी), केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (बेंगलुरु) में जारी की गयी है और भविष्य में और भी एयरलाइन्स और एयरपोर्ट इस सुविधा से जुड़ेंगे और साझा करेंगे |