Best Hindi Travel Blog -Five Colors of Travel

Categories
Destination Travel

तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में स्थित है भारत का दूसरा सबसे पुराना नेशनल पार्क

फॉउना (Fauna in Mudumalai National Park)

मुदुमलै राष्ट्रीय उद्यान में कई प्रकार के फॉउना (Fauna) निवास करते है जिनमे पक्षियों की 266 प्रजातियां, मछलियों की 38 प्रजातियां, शाकाहारी जानवरों की 10 प्रजातियां और माँसाहारी जानवरों की 18 प्रजातियां शामिल है। यहाँ प्रमुख रूप से एशियाई हाथी (Asian Elephant), इंडियन लेपर्ड (Indian Leopard), बंगाल टाइगर (Bengal Tiger), चीतल (Chital), रस्टेड स्पॉटेड कैट (Rusted Spotted Cat), लेपर्ड कैट (Leopard Cat), सुनहरे सियार (Golden Jackal), नीलगिरि मार्टन (Nilgiri Marten), स्लॉथ भालू (Sloth Bear), छोटा भारतीय सिवेट (Small Indian Civet), एशियाई पाम सिवेट (Asian Palm Civet), भूरा पाम सिवेट (Brown Palm Civet), सुर्ख नेवला (Ruddy Mongoose), धारी-गर्दन वाला नेवला (Striped-necked Mongoose), भारतीय ग्रे नेवला (Indian Grey), जंगल बिल्ली (Wild Cat), गौर (Gaur), सांभर (Sambhar), हिरण (Deer), भारतीय मंटजैक (Indian Muntjac), ब्लैकबक (Blackbuck), जंगली सूअर (Wild Boar), भारतीय पैंगोलिन (Indian Pangolin) और भारतीय क्रेस्टेड साही (Indian Crested Porcupine) पाए जाते है।

फ्लोरा (Flora in Mudumalai National Park)

अगर बात की जाए फ्लोरा की तो, यहाँ पेड़ों (Trees) की 154 प्रजातियाँ, झाड़ियों (Shrubs) की 77 प्रजातियाँ, लताओं (Vines) की 53 प्रजातियाँ और हर्ब्स (Herbs) की 214 प्रजातियाँ पाई जाती हैं जिनमे से कुछ प्रमुख निम्नलिखित है- सागौन (Teak), एक्सलवुड (Axlewood), भारतीय लॉरेल (Indian Laurel), कुसुम (Kusum), वीवर्स बीम (Weaver’s Beam), मालाबार किनो (Malabar Kino), भारतीय रोज़वुड (Indian Rosewood), मालाबार प्लम (Malabar Plum), रेशम (Silk), कपास (Cotton), भारतीय बांस (Indian Bamboo), आम (Mango), ख़ुरमा (Persimmon), ऑरेंज क्लाइंबर (Orange Climber), वट्टाकाका (Wattakaka), वोलुबिलिस (Volubilis), फ्रेंगिपानी (Frangipani), धारीदार ककड़ी (Striped Cucumber), चमेली सीलोन साटनवुड (Jasmine Ceylon Satinwood) और रेड सीडर कैटेचू (Red Cedar Catechu) शामिल है।

बेस्ट टाइम टू विजिट मुदुमलै राष्ट्रीय उद्यान (Best time to visit Mudumalai National Park)

अगर आप मुदुमलै राष्ट्रीय उद्यान आने की चाह रख रहे है तो आप समर (Summer) में आने से बचें क्योंकि समर में यहाँ बहुत ज्यादा गर्मी पड़ती है। आप यहाँ ठण्ड के महीनों (नवंबर से मार्च) में आने की कोशिश करें क्योंकि इस समय यह की परिस्थितियां सम रहती हैं और आपको यहाँ ज्यादा से ज्यादा जानवर देखने को मिलेंगे।

कैसे पहुंचे मुदुमलै राष्ट्रीय उद्यान (How to reach Mudumalai National Park)?

  • सड़क मार्ग- मुदुमलै राष्ट्रीय उद्यान सड़क मार्ग द्वारा बंगलुरु, कोयंबटूर और चेन्नई से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।
  • रेल मार्ग- इस नेशनल पार्क के पास में दो रेलवे स्टेशन है- मैसूर (100 किमी) और उधगमण्डलम (68 किमी) जहाँ से आप टैक्सी या बस लेकर मुदुमलै नेशनल पार्क पहुंच सकते है।
  • हवाई मार्ग- इस नेशनल पार्क का निकटम एयरपोर्ट्स कोयंबटूर (160 किमी), कालीकट (124 किमी) और बैंगलोर (240 किमी) में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!