Shambhavi- Five Colors of Travel
मई का महीना चल रहा है और गर्मी बढ़ती जा रही है। ऐसे में बच्चों के सबसे पसंदीदा दिनों की शुरुआत हो गई है। गर्मी के दिनों में छुट्टी मनाने के लिए बाहर जाने का बच्चों का बड़ा ही मन होता है, लेकिन उनके माता-पिता के लिए यह उतना ही बड़ा चैलेंजिंग होता है। क्योंकि चिलचिलाती गर्मी में ट्रैवलिंग करना अन्य किसी मौसम के जितना आसान नहीं होता। ऐसा नहीं है कि गर्मी में आप कहीं बाहर जाकर घूम नहीं सकते। बस कुछ छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखकर आप गर्मी में भी अपने ट्रिप का मजा ले सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं कुछ आसान टिप्स, जिन्हें ध्यान में रखकर आप गर्मी में भी कोई ट्रिप प्लान कर सकते हैं और उसका भरपूर आनंद ले सकते हैं।
तो आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में जो गर्मी में भी आपके ट्रिप का मजा किरकिरा नहीं होने देंगे।
डेस्टिनेशन का चुनाव

गर्मी में ट्रिप प्लान करते वक्त लोगों को इस बात का खासा ध्यान रखना चाहिए कि आप किस जगह जा रहे हैं। आप वैसे जगह का चुनाव कर सकते हैं जो थोड़े ठंडे हो। आप किसी ऐसे जगह का चुनाव कर सकते हैं जो हिमालयन रेंज के पहाड़ों से नजदीक हो। इसके दो फायदें हैं। पहला पहाड़ी इलाकों में गर्मी में भी तापमान ज्यादा नहीं होता और दूसरा इन इलाकों की खूबसूरती।
चारों ओर ऊंची ऊंची पहाड़ियां, बर्फ की चादर से ढके पर्वत श्रृंखला और हरियाली यहां की शान होती हैं। जो पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती है। ऊटी, मनाली, देहरादून, लद्दाख, गुलमर्ग, मसूरी, नैनीताल आदि कुछ ऐसे ही पहाड़ी इलाकों के नाम हैं, जहाँ आप समर वकेशंस का प्लान बना सकते हैं।
पैकिंग करते वक्त रखें खास ख्याल

ट्रिप की पैकिंग करते वक्त यह ध्यान रखें कि आप बस घूमने जा रहे हैं। ऐसे में आपके पास ज्यादा लगेज ना हो। क्योंकि ज्यादा सामान लेकर जाना भी आपके ट्रिप को खराब कर सकता है। उन्हीं चीजों को अपने साथ ले जाएं जो बहुत जरूरी हैं, और गैर जरूरी सामानों को जितना कम कर सके उतना कम ले जाने का प्रयास करें। साथ ही साथ एक छोटा मेडिसिन किट ले जाना ना भूलें। गर्मी में ट्रिप के लिए जा रहे हैं तो ऐसे में आपके साथ एक थरमस का होना भी जरूरी है।
अपने डेस्टिनेशन के बारे में पता करें
ट्रिप पर निकलने से पहले अपनी डेस्टिनेशन के बारे में अधिक से अधिक जानकारी इकट्ठा करें। इसके लिए आप इंटरनेट की सहायता ले सकते हैं। कई बार ऐसा होता है कि हम जिस जगह जाते हैं और हमें उस जगह के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है, तो हम उन परिस्थितियों के लिए जरूरी सामान नहीं ले पाते हैं। जैसे अगर आप किसी ठंडे जगह पर जा रहे हैं तो उसके लिए ठंडे कपड़ों को अपने साथ रखें। वहीं अगर आप किसी गर्म जगह पर जा रहे हैं तो उसके लिए सूती के कपड़े और पतले कपड़ों तो अपने साथ ले जाए।
फ्लाइट या ट्रेन की टाइमिंग का रखें ध्यान
अगर कहीं भी घूमने जाने का प्लान हो और फ्लाइट या ट्रेन का सही ध्यान ना रखा जाए तो, यह आपके पूरे ट्रिप के मजे को किरकिरा कर सकता है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि आपकी फ्लाइट कब की है? या फिर अगर आप ट्रेन से जा रहे हैं तो ट्रेन कितने घंटे की है, और कब वहां पहुंचेगी?
सनस्क्रीन को कहे हाँ

यूं तो गर्मियों में सनस्क्रीन सबके लिए ही जरूरी है, लेकिन अगर आप किसी ट्रिप जाने का प्लान कर रहे हैं तो ऐसे में सनस्क्रीन लगाना ना भूले। सनस्क्रीन ना सिर्फ सूरज के खतरनाक किरणों से हमारे स्किन को प्रोटेक्ट है बल्कि हमें सन बर्न और टैनिंग से भी बचाता है।
पानी का ज्यादा से ज्यादा करें सेवन

क्योंकि यह गर्मी का समय है, ऐसे में हमारे स्वास्थ्य के लिए पानी बहुत ही जरूरी हो जाता है। इस बात का ध्यान रखें कि आप हाइड्रेटेड रहें। ट्रिप पर इस बात का ध्यान रखें कि आपके पास पीने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी हो। जितना ज्यादा हो सके उतना ज्यादा पानी का सेवन करें। आप नारियल पानी भी पी सकते हैं।