Best Hindi Travel Blog -Five Colors of Travel

Picnic spots near Delhi

दिल्ली के नजदीक पांच ऐसे पिकनिक स्पॉट जहां आप अपने दिन को बना सकते हैं यादगार और मस्ती भरा

Anubhav Kumar – Five Colors of Travel

जॉय गांव पिकनिक पार्क – यह पिकनिक स्पॉट बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सबके लिए बहुत ही शानदार जगह है। यहां आपको एडवेंचर एक्टिविटीज के साथ-साथ एक ग्रामीण परिवेश मिलेगा जहां आपको एक सुकून की सांस ले सकते हैं और बड़े लोगों को अपने बचपन के दिन याद आ जाएंगे।

कैसे पहुंचे –

जॉय गांव पिकनिक पार्क झज्जर-बहादुरगढ़ रोड पर स्थित है। यह दिल्ली से लगभग 42 किलोमीटर और झज्जर से करीब 10 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है।

टिकट्स

यहां पर 5 से 10 साल तक के बच्चों के लिए 650 रुपये की टिकट है और 10 से 60 साल तक के लोगों के लिए 1200 रुपये की टिकट है यदि आप 60 साल से ऊपर हैं तो आपके लिए 1000 रुपये का टिकट है। यहां पर खाना-पीना और सभी एक्टिविटीज इसी टिकट में शामिल है।

80 से भी ज्यादा एक्टिविटीज

यहां आपको लगभग 80 से भी ज्यादा एक्टिविटीज करने का मौका मिलेगा। जो आपको बहुत ही आनंदित महसूस करवाएगा। यह पिकनिक पार्क हर रोज खुला रहता है। इस पिकनिक स्पॉट में आपको रात को रुकने की सुविधा भी है और यहां के कमरे बहुत ही शानदार है। यहां से आप आस-पास की हरियाली और खूबसूरत नजरों को महसूस कर सकते हैं। यकीनन यहां आकर आपका दिन बन जाएगा।

चौखी ढाणी (Chokhi Dhani)-

चौखी ढ़ाणी राजस्थानी कल्चर पर आधारित बहुत ही सुंदर जगह है। यहां आपको राजस्थानी लोक कलाकारों की अद्भुत प्रस्तुति भी देखने को मिलेगी। यह हर ऐज ग्रुप के लोगों के लिए परफेक्ट जगह है।

चौखी ढाणी सोनीपत और दिल्ली के बीच नेशनल हाईवे 1 पर स्थित है यह दिल्ली से लगभग 60 किलोमीटर की दुरी पर है। यहां पर बच्चों के लिए 500 रुपये का और बड़ों के लिए 700 रुपये का टिकट लगता है। खाना-पीना और सभी एक्टिविटीज इसी टिकट में शामिल है। यहां पर आप राजस्थानी जायकों का भरपूर आनंद ले सकते हैं। यह पिकनिक स्पॉट शाम को 6 बजे से लेकर रात के 11 बजे तक हफ्ते के सातों दिन खुला रहता है। यहां आकर आपको सचमुच भरपूर आनंद का अहसास होगा।

रंगमंच फार्म (Rangmanch Farms)

यह रंगमंच फार्म दिल्ली से लगभग 45 किलोमीटर दूर हरियाणा के फरुखनगर और गुड़गांव के बीच बुढेड़ा गांव में स्थित है। यहां आप अपनी पूरी फैमली के साथ एक दिन के ट्रिप पर आ सकते हो और यकीनन आपको भरपूर मजा आएगा। ये एक दिन का ट्रिप आपकी लाइफ के अच्छे पलों में शुमार हो जाएगा। यह फार्म दोपहर 12 से 7 और शाम को 4 से 10 बजे तक खुला रहता है।

अगर आप यहां रात की खूबसूरत लाइटनिंग में एन्जॉय करना चाहते हैं तो आपके लिए 4 से 10 का टाइम बेस्ट टाइम रहेगा। इस खूबसूरत जगह में अंदर जाने के लिए एडल्ट को 1199 रुपये, कपल्स को 2299 रुपये का , बच्चों के लिए 649 रुपये का और सीनियर सिटीजन के लिए 999 रुपये का टिकट लेना पड़ेगा। इस टिकट में आपको रंगमंच का पूरा पैकेज मिलता है जिसमे सभी एक्टिविटीज और खान-पान शामिल है यहां के ग्रामीण परिवेश में आप एकदम पॉजिटिव एनर्जी से भर जाएंगे।

लोहागढ़ फार्म (Lohagarh Farms)- अरावली की पहाड़ियों के बीच बसा ये लोहागढ़ फार्म दिल्ली से लगभग 40 किलोमीटर दूर गुड़गाँव में स्थित है। अगर आप अपनी रोज की भागदोड़ भरी ज़िंदगी से परेशान हैं तो यह जगह आपके लिए यकीनन बहुत जबरदस्त होने वाली है। यहां आपको तरह-तरह के खेल, करतबबाज और लजीज खाने का पूरा पैकेज टिकट के साथ मिलेगा, जोकि बड़े लोगों के लिए 1100 रुपये और बच्चों के लिए 600 रुपये है। यहां पर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ पूरा दिन मस्ती कर सकतें हैं। यहां की थीम पुराने कल्चर पर आधारित है। जहां इस नए जमाने की दौड़ में लोगों को पुराना समय याद आता है

प्रतापगढ़ फार्म – प्रतापगढ़ फार्म में आपको एक हरयाणवी गांव की झलक साफ़ दिखाई देती है। यह दिल्ली से करीबन 86 किलोमीटर दूर हरियाणा के झज्जर जिले में स्थित है। यहां आप प्रॉपर गांव का आनंद ले सकतें है। इसकी एंट्री टिकट एडल्ट्स के लिए 1230 रुपये ( ऑनलाइन 1190 रुपये ) , बच्चों के लिए 690 रुपये ( ऑनलाइन 650 रुपये ) है। टिकट के इस पैकेज में इंडोर, आउटडोर गेम, तरह तरह की एक्टिविटीज और लजीज खान-पान शामिल है। यहां पर आपको इतना मजा आने वाला है कि आप इस दिन को भुलाए से भी नहीं भुला पाओगे।

final-4

Hello! I Pardeep Kumar

मुख्यतः मैं एक मीडिया शिक्षक हूँ, लेकिन हमेशा कुछ नया और रचनात्मक करने की फ़िराक में रहता हूं।

लम्बे सफर पर चलते-चलते बीच राह किसी ढ़ाबे पर कड़क चाय पीने की तलब हमेशा मुझे ज़िंदा बनाये रखती
है।

6 replies on “Picnic spots near Delhi”

[…] खलिया टॉप स्कीइंग के लिए काफी मशहूर है वहां आप बर्फ में स्कीइंग का भरपूर आनंद  ले सकते हैं। और आप चाहें तो गौरी गंगा में रिवर राफ्टिंग भी कर सकते हैं। […]

[…] ईमानदारी से कहूँ तो मुझे यहाँ के पराठें खूब भाये, शायद भूख लगी थी इसलिए थोड़े ज्यादा । लेकिन एक बात और बता दूँ हम अपने घरों में आमतौर पर तवे पर बने पराठें खाते हैं लेकिन यहाँ पर बनने वाले पराठें डीप फ्राई किये जाते हैं देसी घी में। मतलब की यहाँ आकर आप पराठों में कम तेल की उम्मीद न ही रखें तो बेहतर है। मैंने यहाँ पर जो एक चीज नोट की वो ये कि यहाँ पर लगभग सभी बिलकुल शुद्ध शाकाहारी पराठे ही बनाते हैं न प्याज न लहसून। शायद अपनी पुरानी परम्पराओं का निर्वहन करने के लिए। पराठों को स्वादिष्ट बनाने के लिए उनमें बादाम और काजू जैसे सूखे मेवे भी डाले जाते हैं। अगर आप खाने के जरा भी शौक़ीन हैं तो आप थाली में सर्व की गई कोई भी चीज पूरा खत्म किये बिना टेबल से नहीं उठेंगे, बस यही खासियत है देश भर में प्रसिद्ध पराठें वाली गली के पराठों की। […]

[…] डिपॉल्स : अगर जनपथ मार्केट जा रहे है तो डिपॉल्स (depauls) की कॉफ़ी जरूर ट्राई करें।यहां आपको कारमेल, हेज़लनट और आयरिश क्रीम जैसे फ्लेवर में सस्ती कीमतों पर कुछ बेहतरीन कोल्ड कॉफी को टेस्ट करने का मौका मिलेगा। कॉफी के अलावा आप यहां से स्वादिष्ट चीज़बॉल, सैंडविच और मोमोज भी खा सकते हैं। […]

[…] लो आ ही गया मार्च का महीना और साथ में दिल्ली की चिलचिलाती गर्मी भी और समझो हो गया दिल्ली में गर्मियों का आगमन। अब दिल्ली के मैक्सिमम लोग बस वीकेंड के इंतज़ार में होंगे और गर्मी से कुछ राहत पाने के लिए कोई-न-कोई ट्रिप तो जरूर प्लॉन कर ही लेंगे ताकि अपनी छुट्टियां शानदार बिता सकें और थोड़े दिन के लिए ही सही पर गर्मी से राहत मिल सके। पर वीकेंड पर अगर आप पहाड़ों का दौरा किए बिना ही अपना वीकेंड खुशनुमा और फुल एन्जॉय भरा बनाना चाहते हैं तो दिल्ली के वाटर पार्क्स आपके लिए बेहतरीन विकल्प हैं। यहां गर्मी से राहत के साथ-साथ आप अपनी फैमिली या फ्रेंड्स के साथ शानदार क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं। तो आईये जानते हैं, दिल्ली एनसीआर के बेस्ट वाटरपार्कस और उनकी प्राइस टिकट्स। Best Water Parks In Delhi NCR […]

[…] कैसे पहुंचें-दोस्तों दिल्ली से लगभग 60 किमी और सोहना से लगभग 8 किमी दूर अरावली पहाड़ियों के बीचों बीच स्थित, यह जगह काफी शानदार है। दमदमा लेक तक जाने के लिए आपको दो घंटे का समय लग जाता है। जहां आप अपनी फॅमिली, फ्रेंड्स और कलीग्स के साथ खुशनुमा और क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं। न सिर्फ क्वालिटी टाइम बल्कि कई एडवेंचरस एक्टिविटीज भी आप यहां कर सकते हैं।दमदमा लेक जितनी खूबसूरत है उतना ही खूबसूरत यहां तक पहुँचने का सफर। (Damdama Lake) […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *