Best Hindi Travel Blog -Five Colors of Travel

नवंबर में घूमने निकलें, इन जगहों पर मिलेगा सर्दी का सबसे खूबसूरत एहसास!”

इस महीने शिमला और मनाली जैसे हिल स्टेशन बर्फ की हल्की परत से ढकने लगते हैं, जो कपल्स और नेचर लवर्स के लिए किसी जन्नत से कम नहीं।(भारत के कुछ सबसे सुंदर पर्यटन स्थलों की सैर)

वहीं राजस्थान के जयपुर, उदयपुर और जैसलमेर की रेत अब तपती नहीं बल्कि सुनहरी धूप में और भी आकर्षक लगती है

अगर आप साउथ इंडिया की सैर करना चाहते हैं, तो केरल के मुन्नार और अल्लेप्पी आपके दिल को छू लेंगे। यहां की हरियाली, बैकवाटर और आयुर्वेदिक स्पा सर्दियों में एकदम रिफ्रेशिंग अनुभव देते हैं।

पूर्वोत्तर में शिलांग और गुवाहाटी की पहाड़ियां इस मौसम में बादलों के बीच तैरती नजर आती हैं।

वहीं वाराणसी, ऋषिकेश और हरिद्वार जैसे धार्मिक शहर भी नवंबर में शांत और सुहावने रहते हैं। तो देर किस बात की? इस नवंबर बैग पैक कीजिए, ठंडी हवाओं का स्वागत कीजिए और निकल पड़िए भारत के इन शानदार स्थलों की खोज में!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *