अगर आप दीवाली लॉन्ग वीकेंड पर घूमने की सोच रहे हैं, तो अमृतसर से बेहतर जगह और कोई नहीं। पंजाब का यह ऐतिहासिक और धार्मिक शहर हर मौसम में खास होता है, लेकिन रोशनी के त्यौहार के दौरान इसकी चमक दोगुनी हो जाती है। यहां की 5 जगहें ऐसी हैं जो आपका पूरा वीकेंड यादगार बना देंगी।

सबसे पहले जाएं स्वर्ण मंदिर, जो रात में दीयों और रोशनी से जगमगाता है। यहां का शांत वातावरण और गुरुद्वारे का लंगर आत्मा को सुकून देता है।(दीवाली लॉन्ग वीकेंड)

इसके बाद देखें जलियांवाला बाग, जो भारत के स्वतंत्रता संग्राम की एक मार्मिक याद है। यहां का हर कोना इतिहास की गवाही देता है।

तीसरी जगह है वाघा बॉर्डर, जहां हर शाम भारत-पाकिस्तान झंडा उतारने की परेड देखने हजारों लोग पहुँचते हैं देशभक्ति का जोश यहां चरम पर होता है।

इसके बाद गोबिंदगढ़ किला देखिए, जो अब एक जीवंत संग्रहालय और सांस्कृतिक केंद्र बन चुका है, जहां रोशनी और संगीत का मनमोहक संयोजन देखने को मिलता है।

आखिर में हॉल बाजार में शॉपिंग का मजा लें यहां पंजाबी जुत्तियां, फुलकारी दुपट्टे और स्वादिष्ट अमृतसरी कुलचे आपका दिल जीत लेंगे।

यकीनन इस शहर की सारी खूबसूरती आपका दिल जीत लेने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
दीवाली के रोशनी भरे इस वीकेंड पर अमृतसर की यात्रा न केवल आपकी छुट्टी को आनंदमय बनाएगी, बल्कि आपको भारतीय संस्कृति, इतिहास और स्वाद से भी रूबरू कराएगी।