Best Hindi Travel Blog -Five Colors of Travel

Joy Gaon Picnic Park – Best Picnic spot near Delhi NCR

Joy Gaon Picnic Park Jhajjar – जहाँ आप शहरी कल्चर और एडवेंचर के साथ-साथ गाँव के ट्रेडिशनल लुक से भी रूबरू हो सकेंगे….

प्रदीप कुमार

फाइव कलर्स ऑफ़ ट्रेवल के इस शानदार ब्लॉग में आपका स्वागत है आज इस व्लॉग में हम आपको लेके चलेंगे दिल्ली से लगभग 41 किलोमीटर दूर झज्जर-बहादुरगढ़ रोड पर स्थित जॉय गांव पिकनिक पार्क में – जहाँ आप शहरी कल्चर के साथ-साथ गाँव के ट्रेडिशनल लुक से भी रूबरू हो सकेंगे। Joy Gaon Picnic Park Jhajjar

How to reach Joy Gaon

रोमांचक जिप लाइन का अनुभव लेना हो या फिर दूर-दूर तक फैले हरे भरे खेतों के बीच में सुकून के पल बिताने हो तो जॉय गांव में आपका स्वागत है। यहाँ शहरी जीवन से दूर आपका बिताया हर पल ग्रामीण कल्चर को अपने में समेटे आपके दिल में बस जायेगा।

दिल्ली एनसीआर  में जॉय गांव क्वालिटी टाइम बिताने के लिए एक बेहद शानदार जगह है। अगर आप दिल्ली से पब्लिक ट्रांसपोर्ट में आना चाहते  हैं तो आप ग्रीन लाइन से  श्री राम शर्मा बहादुरगढ़ मेट्रो स्टेशन उतरकर टैक्सी या कैब से जॉय गांव आ सकते हैं। अगर आप दिल्ली की तरफ से अपने पर्सनल वेह्कल में आना पसंद करते हैं तो आप बहदुरगढ़ बायपास से होते हुए झज्जर रोड ले सकते हैं। यह शानदार पिकनिक स्पॉट बहादुरगढ़  से सिर्फ 15 किलोमीटर की दुरी पर ही है।

click the link this vlog at Five Colors of Travel You Tube channel

Tickets/टिकट्स 

जॉयगाँव में जब आप अंदर जाएंगे तो आपको यहां एक टिकट काउंटर मिलेगा। इस पिकनिक पार्क में अंदर जाने के लिए 5 से 10 साल तक के बच्चों के लिए 650 रूपये  ,10 से 60 साल के लोगों के लिए 1200 रूपये  और सीनियर सिटीजन यानी 60 साल से ज्यादा के ऐज ग्रुप के लिए 1000 रूपये पर पर्सन का टिकट लगता है।  इस टिकट में स्नेक्स, ब्रेकफास्ट लंच और तमाम पिकनिक एक्टिविटीज शामिल है। बता दें कि अगर आप जॉयगांव की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग करते है तो आपको 5 % का डिस्काउंट भी मिलता है। यहां पर आपको रात को रुकने की व्यवस्था भी मिल जाएगी। यहां आपको रुकने के लिए एकदम लक्ज़री रूम मिलेंगे। जहाँ से आप दूर दूर तक फैली हरयाली और सनसेट के खूबसूरत दृश्य भी देख सकते हैं.

डायनिंग हॉल

 मैंन एंट्री गेट से जैसे ही आप अंदर जाएंगे तो आपको रिसेप्शन मिलेगा, जहां आप जॉय गाँव से रिलेटेड कोई भी जानकारी ले सकते हैं। हमें बेहद कॉपरेटिव स्टाफ मिला.

आप यहां से जैसे ही आगे जाऐंगे तो आपको एक बहुत बड़ा डायनिंग हाल मिलेगा जहां बैठकर आप खाना खा सकते हैं, क्योंकि हम लंच के समय पंहुचे थे इसलिए हमने सबसे यहाँ पहुंच कर लंच किया।  यहां आपको एकदम लजीज खाना मिलेगा, खाने में तरह-तरह की वैराइटी मिलेगी। शाही पनीर, मिक्स वेज, कढ़ी पकोड़ा, पुलाव  से लेकर जलेबी रबड़ी तक यहाँ आपको सब फ़ूड आइटम्स मिल जायेंगे। 

Rain Dance & DJ(रेन डांस और डीजे)

आप जब डायनिंग हॉल से बाहर आएँगे तो आपको पूरा मस्ती भरा वातावरण मिलेगा।  अगर आप डांस के शौकीन है तो आप यहाँ पर डीजे पर जी भर कर थिरक सकते हैं।

यहां आपको रेन डांस की सुविधा भी मिलेगी जिसको हर कोई एन्जॉय करना चाहता है स्पेशलय युथ. अगर आप निशानेबाजी का शोक रखते है तो आप यहाँ तीरंदाजी और शूटिंग का भी लुफ्त उठा सकते हैं। जॉय गांव में आपको लगभग हर ऐज ग्रुप के लिए खूब सारी एक्टिविटीज मिल जाएँगी.

यहां आपको एक 7 डी फिल्म भी दिखाई जाती है , जिसमें स्टूडेंट्स के लिए 70 और बड़ों के लिए 100 रूपये का टिकट एक्स्ट्रा लगता है। आप यहां पर मिरर इलुजन का भी मजा उठा सकते हैं।

एडवेंचर जोन

आप जैसे ही आगे जाएंगे तो आपको एक एडवेंचर जोन मिलेगा यहां आपको  ज़िप लाइन, वॉल क्लाइम्बिंग जैसी बहुत सारी एक्टिविटीज मिल जाएगी, इन एडवेंचर एक्टिविटीज को युथ बड़ी ही मस्ती के साथ करते हैं , यहां पर आपको फोटोज के लिए बहुत सारे खूबसूरत सेल्फी पॉइंट्स भी मिल जाएंगे जैसे रिक्शा ,ट्रैक्टर

आप जब एडवेंचर जोन से आगे बढ़ेंगे तो आपको यहाँ ट्रेडिशनल एक्टिविटीज का जोन मिलेगा जहां जादूगर अपने जादू से सबको आपका मनोरंजन करता दिखाई देगा वहीँ आप  कुम्हार से मिटटी के बर्तन बनाने की आर्ट भी सीख सकते हैं . आपको इसी जोन में एक चम्पी मालिश वाला भी मिलेगा जिससे आप सर में मालिश करवाकर अपनी थकान उतार सकते हैं ,

ऊंट सवारी

इस शानदार पिकनिक स्पॉट में आप झूलों के साथ साथ कार्ट राइड, ट्रेक्टर राइड,कैमल राइड का आनंद भी ले सकतें है ये सब देखकर आपको ऐसा  अनुभव होगा की आप सच में एक गांव में आ गए हो.

जॉय गांव में आपको अमेजिंग टॉय ट्रैन राइड मिलेगी जो आपको एकदम रियल ट्रैन का एहसास कराएगी। बच्चों से लेकर फैमिलीज़ तक आपको यहाँ सभी एन्जॉय करते दिखाई देंगे .

राजस्थानी कालबेलिया

यहां पर आपको राजस्थानी लोक नृत्य कालबेलिया भी देखने को मिलेगा ,जिसे देखकर आप अपने आपको तालियां बजाने से नहीं रोक पाएंगे,

आपको यहाँ ग्रामीण रसोई दिखाई देगी जहां बैठकर आप ग्रामीण खाने का लुफ्त उठा सकते ,यकीनन यहाँ आपको अपने पुराने समय की याद आ जाएगी। 

अगर आप और अधिक मस्ती के मूड में हैं  तो आप यहां मड़ बाथ और टूबवेल बाथ भी कर सकते हैं

यहां आप बहुत सारे गेम भी खेल सकतें है जैसे क्रिकेट वॉलीबाल। जॉय गांव में आप ट्रेडिशनल ड्रेस पहन कर फोटोग्राफी करवा सकते है.

साथ आप यहां अपने हाथों पर बहुत सुन्दर मेहँदी के डिज़ाइन भी बनवा सकते हैं।

साथ ही आपको यहां पर इंडोर गेम्स की फैसिलिटीज भी मिल जाएगी जहां आप तरह तरह के गेम्स खेल सकतें है।

मिनी चिड़ियाघर

इस खूबसूरत पिकनिक पार्क में आपको एक मिनी ज़ू भी देखने को मिलेगा जहां पर आपको पशु पक्षी देखने को मिल जायेंगे.

आप जब भी जॉय गांव आएँ तो यकीं मानिये आपका पूरा दिन कैसे बीत जायेगा पता ही नहीं चलेगा . दिल्ली के नजदीक लगभग सभी ऐज ग्रुप के लिए यह एक लाजवाब पिकनिक प्लेस है.

final-4

Hello! I Pardeep Kumar

मुख्यतः मैं एक मीडिया शिक्षक हूँ, लेकिन हमेशा कुछ नया और रचनात्मक करने की फ़िराक में रहता हूं।

लम्बे सफर पर चलते-चलते बीच राह किसी ढ़ाबे पर कड़क चाय पीने की तलब हमेशा मुझे ज़िंदा बनाये रखती
है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *