Best Hindi Travel Blog -Five Colors of Travel
दोस्तों क्या आप भी अपने रोज के टाइम टेबल की वजह से अपने स्पेशल वन को टाइम नही दे पा रहे तो अब आप बिल्कुल भी फिक्र मत कीजिए । क्यूंकि हम आपको बताएंगे इस आर्टिकल में आपको कई अमेजिंग एंड रोमांटिक प्लेसिस के बारे में जो आपके क्वालिटी टाइम के लिए है एक दम परफेक्ट।
1. फाइव सेंसेज गार्डन (The Garden of Five Senses)-
वैसे तो जहां कपल्स बैठ जाए वो जगह ही रोमांटिक हो जाती है, लेकिन ये जगह दिल्ली की सबसे रोमांटिक जगहों में से एक है। ये गार्डन बहुत वाइड एरिया (Wide area) में है और यहां के पूल, फव्वारे और बम्बू कोर्ट (Bamboo court), स्पेशल गार्डन और यहां तक कि कुछ रेस्तरां जैसे कई थीम भी है। एक रोमांटिक वॉकिंग ट्रेल (Romantic walking trail) के अलावा, इस जगह का माहौल ही इसे यूथ कपल्स (Youth couple) के बीच एक बड़ी हिट (hit) बनाता है जो की बाहर के शोर शराबे से बिल्कुल दूर है, तो अगर आप भी एक साथ कुछ समय बिताने की चाहत रखते हैं तो यहां जरूर आइए।
2. मिलेनियम इंद्रप्रस्थ पार्क (Milanium inderprasth park)-
दिल्ली शहर का ये पार्क काफी रोमांटिक है और काफी डिमांड में भी है। अपने स्पेशल वन के साथ कुछ अंतरंग पल बिताने के लिए ये प्लेस एक दम परफेक्ट है। लेकिन कोशिश करे की आप अपने वर्किंग डेज में से कुछ समय निकालकर यहां आए क्यूंकि हॉलीडेज (Holidays) में इस जगह पर कई लोग फैमिली टाइम भी स्पेंड (spend) करते हैं जो आपके लिए सही नही है।
3. कुतुब मीनार मेमेंटो (Qutub Minar Memento)-
दिल्ली में जोड़ों के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक, कुतुब मीनार को रोमांटिक बॉलीवुड स्टोरीज (Romantic Bollywood Stories) में कई बार दिखाया गया है। यहां आपको अपने लव्ड वन के साथ बात करने के लिए सही स्पेस और टाइम मिल जाएगा।
4. हुमायूं का टॉम्ब (Humayo tomb)-
क्यूंकि जगह खुद भी एक लव सिंबल है। यह टॉम्ब सम्राट की पहली पत्नी द्वारा उनके प्यार की निशानी के तौर पर बनवाया गया था और इसलिए इस जगह की हवा में भी प्यार बहता है। इसका अट्रेक्टिंग आर्किटेक्ट (Attracting Architect) आगे चलकर ताज महल के निर्माण के लिए इंस्पिरेशन (Inspiration) बना।
5. वेस्ट टू वंडर पार्क (Waste to wander park)-
नई दिल्ली के अट्रैक्शन लिस्ट में सबसे नया नाम वेस्ट टू वंडर पार्क का है। ये प्लेस उन कपल्स के लिए एक खूबसूरत जगह है जो एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते हैं। पार्क में दुनिया के सात अजूबों के स्टेच्यू बनाए गए हैं। इस जगह की खास बात ये है की इस पार्क को बनाने के लिए 150 टन इंडस्ट्रियल और ऑटोमोबाइल वेस्ट का यूज करके बनाया गया है। शाम के समय पार्क सुंदर दिखता है जब पूरी जगह रोशनी से जगमगा उठती है, जिससे कपल्स के लिए काफी रोमांटिक एनवायरनमेंट क्रिएट होता है और यहां आपके लिए कई सेल्फी पॉइंट्स भी बनाए गए हैं जो आपकी डेट को मेमोरेबल बना देगा।
6. रोज़ कैफ़े (Rose cafe)-
ये जगह अपनी ओल्ड डेकोरेशन स्टाइल (Old decoration style) और स्पेशल फूड के लिए जाना जाता है और यूथ के बीच एक नई पसंद बन गया है। ये पीसफुल जगह जरूर आपके डेट के साथ रोमांटिक मीट (Romantic Meet) या सर्पराइज (Surprize) के लिए परफेक्ट है।
7. दिल्ली हाट (Delhi haat)-
दिल्ली हाट सच में दिल्ली के दिलवालों के घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। ये प्लेस शॉपिंग के लिए काफी अच्छा है जो की लड़कियों को काफी पसंद भी होता है। आप कपड़े (Cloths), पेंटिंग (Painting), हैंड क्राफ्ट (Hand craft), मिट्टी के बर्तन और यहां तक कि ज्वैलरी जैसी बहुत सारी चीजें खरीद सकते हैं और अपने प्यार को गिफ्ट में दे सकते हैं। एक बार जब आप खरीदारी का काम पूरा कर लें, तो आप दोनों वहां स्टालों पर डिलीशियस डिशिश (Delicious dishes) टेस्ट कर सकते हैं। इस जगह की सबसे अच्छी बात ये है कि आप बजटेड शॉपिंग (Budgeted shopping) कर सकते हैं । जिससे आपके पैसे भी ज्यादा खर्च नही होंगे और आपका लव्ड वन इंप्रेस (Impress) भी हो जाएगा।
8. अटलांटिक वाटर वर्ल्ड (Atlantic Water World)-
मौज-मस्ती के लिए दिल्ली में सबसे अच्छी जगहों में से एक, अटलांटिक वॉटर वर्ल्ड आप दोनों को कई घंटों तक खुशी से जोड़े रख सकता है। वेव अटैक (Wave Attack), यिप्पी लैंड (Yippee Land), लूपी (Loopy), रेसर (Loopy, Racer), ग्रेविटी (Gravity), स्टॉर्म आई (Storm Eye), टॉरनेडो (Tornado) और भी कई वाटर राइड्स हैं। पार्क में रेन डांस सेक्शन आपके एक्साइटमेंट को और बढ़ा देता है, जहां आप दोनों डांस कर सकते हैं। बिल्कुल वैसे ही जैसे आप किसी बॉलीवुड गाने में देखते हैं। आपके रोमांटिक पलों का बैकग्राउंड स्कोर बजाने के लिए इस जगह पर लाइव डीजे भी है। पार्क में सेल्फी प्वाइंट (Selfie point) आपकी यादों की अलमारी को भरने का काम करेगा।
9.एडवेंचर आईसलैंड (Adventure Island)-
अपने पार्टनर को सचमुच इस एडवेंचर पार्क में एक रोमांचक ट्रिप पर ले जाएं, जो आपको कई घंटों तक बिना रुके मौज-मस्ती का वादा करता है। जेड-फोर्स (Z-Force), स्काई राइडर (Sky Rider), साइड विंडर (Side Winder), ट्विस्टर (Twister), स्प्लैश डाउन (Splash Down), फ्लिप आउट (Flip Out), स्पेस जंप (Space Jump) और कई भी बहुत से अट्रैक्शनस (Attraction) हैं ।आप बोट राइड एंजॉय कर सकते हैं और पार्क के स्प्लैश पूल में समय बिता सकते हैं। पार्क के फ़ूड कोर्ट में डिलीशियस फूड (Delicious food) भी आपका इंतजार करेगा।