Best Hindi Travel Blog -Five Colors of Travel

आईआरसीटीसी अप्रैल में लेकर आया है मध्य प्रदेश के लिए एक नया टूर पैकेज

IRCTC Package for MP (Madhya Pradesh)

मध्य प्रदेश हमेशा से ही पर्यटकों को आकर्षित करने वाला एक बहुत हीं बेहतरीन पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है। क्योंकि यहां हर तरह के टूरिज्म ऑप्शंस मौजूद हैं। यहां इतिहासकारों को लुभाने वाले खजुराहो के मंदिर भी हैं तो वहीं हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले लोगों के लिए ज्योतिर्लिंग भी हैं। यहां वाइल्डलाइफ भी है और यहां पंचमढ़ी की खूबसूरत पहाड़ियां भी हैं। ऐसे में आईआरसीटीसी द्वारा मध्य प्रदेश के लिए कई तरह के टूर पैकेज को लॉन्च किया जाता है। इस बार आईआरसीटीसी ने मध्य प्रदेश के लिए रिलिजियस टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए महेश्वर, ओंकारेश्वर और उज्जैन शहर के हिसाब से टूर पैकेज तैयार किया है। आइए इस टूर पैकेज के बारे में और भी गहराई से जानते हैं।

आइये जानते है आईआरसीटीसी के इस पैकेज के बारें में

  • इस टूर का नाम है ‘मध्य प्रदेश महा दर्शन’ (MADHYA PRADESH MAHA DARSHAN)।
  • यह पैकेज पांच दिनों और चार रातों का होगा।
  • इस पैकेज के तहत आप उज्जैन, ओंकारेश्वर और महेश्वर की यात्रा करेंगे।
  • इस टूर की शुरुआती तारीख 3 अप्रैल 2024 है।
  • इस यात्रा के पहले दिन आप हैदराबाद से इंदौर की ओर रवाना होंगे।
  • इस यात्रा के अंतिम दिन आप इंदौर से हैदराबाद वापस आएंगे।

कुछ ऐसा होगा आपका टूर प्लानर (Your tour planner will be something like this)

पहला दिन

पहले दिन दोपहर में हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Rajiv Gandhi International Airport) से उड़ान भरकर इंदौर एयरपोर्ट (Indore Airport) पहुंचेंगे। इंदौर एयरपोर्ट से आप उज्जैन की ओर प्रस्थान करेंगे। उज्जैन पहुंचकर होटल में चेक इन करेंगे। रात्रि भोजन और विश्राम होटल में ही करना होगा।

दूसरा दिन

अगले दिन सुबह नाश्ते के बाद उज्जैन के मंदिरों (हरसिद्धि माता मंदिर, सांदीपनि आश्रम, मंगलनाथ मंदिर, चिंतामन गणेश मंदिर) के दर्शन करेंगे। शाम में अपने पैसों से महाकालेश्वर टेम्पल में महाकाल के दर्शन करने जायेंगे। शाम में होटल वापस आ जाएंगे। होटल में रात्रि भोजन और विश्राम करेंगे।

तीसरा दिन

तीसरे दिन सवेरे अपने पैसों से कालभैरव टेम्पल का दौरा करेंगे। होटल वापस आकर नाश्ता करके होटल से चेक आउट करेंगे तथा महेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगे। महेश्वर में अहिल्यादेवी किला और नर्मदा घाट का दौरा करेंगे। इसके पश्चात ओंकारेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगे। ओंकारेश्वर पहुंचकर होटल में चेक इन करेंगे। रात्रि भोजन और विश्राम होटल में ही करेंगे।

चौथा दिन

अगले दिन सुबह होटल में नाश्ता करेंगे। नाश्ते के बाद ओंकारेश्वर मंदिर में भगवान के दर्शन करेंगे। दोपहर में होटल से चेक आउट कर इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे। रास्ते में पीतेश्वर हनुमान मंदिर में हनुमान जी के दर्शन करेंगे। इंदौर पहुंचकर होटल में चेक इन करेंगे। रात्रि भोजन और विश्राम इंदौर में ही करेंगे।

पांचवा दिन

अंतिम दिन सुबह नाश्ता कर होटल से चेकआउट करेंगे। होटल छोड़ने के बाद आप अन्नपूर्णा मंदिर और लाल बाग पैलेस का दौरा करेंगे। इसके पश्चात इंदौर एयरपोर्ट के लिए निकल जाएंगे। एयरपोर्ट पहुंचकर हैदराबाद के लिए उड़ान भरेंगे। हैदराबाद पहुंचकर आपकी यात्रा सुखद यादों के साथ समाप्त हो जाएगी।

बजट (Budget)

अगर बात करें इस पैकेज के बजट की है तो कॉस्ट पर पर्सन में, कम्फर्ट क्लास के लिए, सिंगल ऑक्यूपेंसी पर ₹29400, डबल ऑक्यूपेंसी पर ₹23600 और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 22700 रुपए आपको भुगतान करना होगा। वही चाइल्ड विथ बेड में ₹20950, चाइल्ड विथाउट बेड में ₹18900 और चाइल्ड विथ बेड में (छोटे बच्चों के लिए) 15250 रुपए पे करने होंगे।

इस पैकेज में क्या शामिल है (What is included in this package)?

  • आपको जाते वक्त हैदराबाद से इंदौर और वापसी के समय इंदौर से हैदराबाद के लिए हवाई टिकटें मिलेंगी।
  • आप इंदौर में एक रात, ओंकारेश्वर में एक रात और उज्जैन में दो रात रहेंगे।
  • इस पैकेज के तहत आपको चार बार सुबह का नाश्ता और चार बार रात का खाना मिलेगा।
  • आपको इस पैकेज के दौरान आईआरसीटीसी की एस्कॉर्ट सेवाएं भी मिलेंगी।
  • आप सभी दर्शनीय स्थलों का दौरा IRCTC द्वारा दिए गए AC बस से करेंगे।
  • इस पैकेज में आपको यात्रा बीमा भी मिलेगा।
  • उपरोक्त सेवाओं के लिए सभी प्रकार के कर लागू होंगे।

इस पैकेज में क्या शामिल नहीं है (What is not included in this package)?

  • इस पैकेज के दौरान आपको दोपहर का लंच या किसी भी अन्य प्रकार का फूड सर्विस नहीं मिलेगा।
  • दर्शनीय स्थलों के टिकट आपको खुद खरीदने होंगे।
  • यदि आप किसी भी प्रकार का स्थलीय वाहन का उपयोग तो आपको उसके लिए पे करना होगा।
  • ड्राइवरों, गाइडों और प्रतिनिधियों को यदि आप टिप देते हैं तो उसका पैसा आपको अपनी जेब से भरना होगा।
  • आप अगर किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत खर्च जैसे कपड़े धोने का खर्च, शराब, मिनरल वाटर, भोजन या फिर पेय पदार्थ का उपयोग करते हैं तो उसके लिए आपको पे करना होगा।
  • इस पैकेज के दौरान आपको टूर गाइड सर्विस आईआरसीटीसी के द्वारा नहीं प्रदान की जाएगी।

आईआरसीटीसी के इस पैकेज से कीजिए कुर्ग, मैसूर, ऊटी और बैंगलोर की यात्रा

  • इस टूर का नाम है ‘ज्वेल्स ऑफ साउथ इंडिया’ (JEWELS OF SOUTH INDIA)।
  • यह पैकेज सात दिनों और छह रातों का होगा।
  • इस पैकेज के तहत आप कूर्ग, मैसूर, ऊटी और बेंगलुरु की यात्रा करेंगे।
  • इस टूर की शुरुआत 25 नवंबर 2023 और 9 दिसंबर 2023 को होगी।
  • इस यात्रा के पहले दिन आप दिल्ली से बंगलुरु की ओर रवाना होंगे।
  • इस यात्रा के अंतिम दिन आप कोयंबटूर से दिल्ली वापस आएंगे।

कुछ ऐसा होगा आपका टूर प्लानर (Your tour planner will be something like this)

पहला दिन
पहले दिन आप दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) से बंगलुरु के लिए उड़ान भरेंगे। बंगलुरु के केंपेगौडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Kempegowda International Airport) पहुंचकर मैसूर (Mysore) की ओर प्रस्थान करेंगे। मैसूर जाने के मार्ग में श्रीरंगपट्ट्नम (Srirangapatna) का दौरा करेंगे। मैसूर पहुंचकर होटल में चेक इन करेंगे। रात्रि भोजन और विश्राम होटल में ही करेंगे।

दूसरा दिन
अगले दिन आप नाश्ता करने के बाद मैसूर के दर्शनीय स्थलों का दौरा करेंगे। मैसूर के दर्शनीय स्थलों में मैसूर पैलेस (Mysore Palace), सैंट फिलोमिना चर्च (St. Philomena Church) और मैसूर जू (Mysore Zoo) प्रमुख है। शाम में बृंदावन गार्डन (Brindavan Garden) की ओर रवाना हो जाएंगे। बृंदावन गार्डन अपने म्यूजिकल फाउंटेन (Musical Fountain) और लाइट शो (Light Show) के लिए प्रसिद्ध है। रात तक होटल वापस आ जाएंगे। भोजन करके आराम करेंगे।

तीसरा दिन
तीसरे दिन आप सुबह-सुबह चामुंडी हिल्स (Chamundi Hills) का दौरा करेंगे। होटल वापस आकर नाश्ता करेंगे। नाश्ता करने के बाद होटल से चेकआउट करेंगे। होटल छोड़कर कुर्ग (Coorg) की ओर प्रस्थान करेंगे। रास्ते में स्वर्ण मंदिर (Golden Temple), कावेरी निसर्गधाम (Cauvery Nisargadhama), दुबारे एलिफेंट कैम्प (Dubare Elephant Camp) का भ्रमण करेंगे। कुर्ग में होटल में चेक इन करेंगे। रात्रि भोजन और विश्राम होटल में ही करेंगे।

चौथा दिन
अगले दिन सुबह नाश्ता करके ताला कावेरी (Tala Kaveri) और बागमंडला (Bagmandla) का दौरा करेंगे। इसके बाद अब्बे फॉल्स (Abbey Falls), राजा सीट (Raja’s Seat) और ओंकारेश्वर मंदिर (Omkareshwar Temple) भ्रमण करने जाएंगे। शाम में होटल वापस आकर रात्रि भोजन और विश्राम करेंगे।

पांचवा दिन
पांचवे दिन नाश्ता करके होटल से चेकआउट करेंगे। होटल छोड़ने के बाद ऊटी के लिए प्रस्थान करेंगे। रास्ते में पायकारा फाल्स (Pykara Falls) और पाइन ट्री फॉरेस्ट (Pine Tree Forest) घूमेंगे। ऊटी पहुंचकर होटल में चेक इन करेंगे। होटल में फ्रेश होने के बाद ऊटी में बोटैनिकल गार्डन घूमने जायेंगे। रात्रि भोजन और विश्राम ऊटी में ही करेंगे।

छठा दिन
अगले दिन सुबह नाश्ते के बाद आप ऊटी लेक (Ooty Lake) रोज गार्डन (Rose Garden) टी म्यूजियम (Tea Museum) का दौरा करेंगे। शाम में डोडाबेटा पीक (Dodabetta Peak) घूमने जाएंगे। होटल वापस आकर डिनर करेंगे और विश्राम करेंगे।

सातवा दिन
अंतिम दिन नाश्ता कर होटल से चेकआउट करेंगे। होटल छोड़ने के के बाद कोयंबटूर एयरपोर्ट (Coimbatore Airport) के लिए प्रस्थान करेंगे। रास्ते में, आदियोगी शिवा टेम्पल (Adiyogi Shiva Temple) के दर्शन करेंगे। एयरपोर्ट पहुंचकर दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरकर आपकी यात्रा सुखद यादों के साथ समाप्त हो जाएगी।

बजट (25 नवंबर 2023)

अगर बात करें इस पैकेज के बजट की है तो, सिंगल ऑक्यूपेंसी पर ₹53180, डबल ऑक्यूपेंसी पर ₹41710 और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 40380 रुपए आपको भुगतान करना होगा। वही चाइल्ड विथ बेड में ₹36470, वही चाइल्ड विथाउट बेड में ₹35090 और छोटे बच्चो के लिए 26860 रुपए पे करने होंगे।

बजट (9 दिसंबर 2023)

अगर बात करें इस पैकेज के बजट की है तो, सिंगल ऑक्यूपेंसी पर ₹52610, डबल ऑक्यूपेंसी पर ₹42690 और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 41090 रुपए आपको भुगतान करना होगा। वही चाइल्ड विथ बेड में ₹37890, वही चाइल्ड विथाउट बेड में ₹35270 और चाइल्ड विथाउट बेड में छोटे बच्चो के लिए 27410 रुपए पे करने होंगे।

इस पैकेज में क्या शामिल है (What is included in this package)?

  • आपको जाते वक्त दिल्ली से बैंगलोर और वापसी के समय कोयंबटूर से दिल्ली के लिए हवाई टिकटें मिलेंगी।
  • आप सभी दर्शनीय स्थलों का दौरा एसी वाहन से करेंगे।
  • आपको यात्रा कार्यक्रम के अनुसार प्रवेश टिकट मिलेगा।
  • आप इस यात्रा के दौरान मैसूर में AC रूम में बिताएंगे।
  • आप इस यात्रा के दौरान ऊटी और कूर्ग में नॉन AC रूम में बिताएंगे।
  • आपको ‘पर पर्सन वन बोतल’ (ऊटी को छोड़कर) हर दिन दिया जायेगा।
  • इस पैकेज के दौरान आपको छह बार सुबह का नाश्ता और छह बार रात का खाना मिलेगा।
  • इस पैकेज में आपको यात्रा बीमा भी मिलेगा।
  • उपरोक्त सेवाओं के लिए जीएसटी लागू होगा।

इस पैकेज में क्या शामिल नहीं है (What is not included in this package)?

  • आप किसी भी प्रकार की स्थानीय परिवहन का उपयोग करते हैं तो उसके लिए आपको पे करना होगा।
  • आपको दर्शनीय स्थलों के टिकट खुद खरीदने होंगे।
  • आपको सुबह की चाय, शाम की चाय और दोपहर का खाना नहीं मिलेगा।
  • अगर किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत खर्च जैसे कपड़े धोने का खर्च, शराब, मिनरल वाटर, टिप, भोजन या फिर पेय पदार्थ का उपयोग करते हैं तो उसके लिए आपको पे करना होगा।
  • इस टूर पैकेज के दौरान आपको फोटो खिंचवाने, अतिरिक्त भोजन, आदि के लिए आपको पे करना होगा।
  • कोई भी सेवाएं जो इन्क्लूजन में निर्देशित नहीं है तो वे सेवाएं आपको नहीं मिलेंगी।

मध्य प्रदेश में धार्मिक यात्रा के लिए आईआरसीटीसी लेकर आया है नया टूर पैकेज

मध्य प्रदेश हमेशा से ही पर्यटकों को आकर्षित करने वाला एक बहुत हीं बेहतरीन पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है। क्योंकि यहां हर तरह के टूरिज्म ऑप्शंस मौजूद हैं। यहां इतिहासकारों को लुभाने वाले खजुराहो के मंदिर भी हैं तो वहीं हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले लोगों के लिए ज्योतिर्लिंग भी हैं। यहां वाइल्डलाइफ भी है और यहां पंचमढ़ी की खूबसूरत पहाड़ियां भी हैं। ऐसे में आईआरसीटीसी द्वारा मध्य प्रदेश के लिए कई तरह के टूर पैकेज को लॉन्च किया जाता है। इस बार आईआरसीटीसी ने मध्य प्रदेश के लिए रिलिजियस टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए महेश्वर, ओंकारेश्वर और उज्जैन शहर के हिसाब से टूर पैकेज तैयार किया है। आइए इस टूर पैकेज के बारे में और भी गहराई से जानते हैं।

आइए जानते हैं आईआरसीटीसी के इस पैकेज के बारे में

  • यह पैकेज चार दिनों और तीन रातों का होगा।
  • इस पैकेज का नाम है ‘मध्य प्रदेश महा दर्शन’ (MADHYA PRADESH MAHA DARSHAN)।
  • इस यात्रा की शुरुआती तारीख 22 नवंबर 2023 है।
  • इस पैकेज के तहत आप महेश्वर (Maheshwar), ओंकारेश्वर (Omkareshwar) और उज्जैन (Ujjain) की दौरा करेंगे।
  • इस यात्रा के पहले दिन आप हैदराबाद से इंदौर की ओर रवाना होंगे।
  • इस यात्रा के अंतिम दिन आप इंदौर से हैदराबाद वापस आएंगे।

कुछ ऐसा होगा आपका टूर प्लानर (Your tour planner will be something like this)

पहला दिन

पहले दिन दोपहर में आप हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगे। शाम तक इंदौर पहुंचेंगे। इंदौर एयरपोर्ट से उज्जैन की ओर रवाना हो जाएंगे। उज्जैन में होटल में चेक इन करेंगे। भोजन और रात्रि विश्राम उज्जैन में करेंगे।

दूसरा दिन

अगले दिन सुबह होटल में नाश्ता करेंगे। नाश्ता करने के बाद आप उज्जैन के हरसिद्धि माता मंदिर, सांदीपनि आश्रम, मंगलनाथ मंदिर और चिंतामन गणेश मंदिर का दौरा करेंगे। शाम में महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन करेंगे। रात्रि भोजन और विश्राम उज्जैन में ही करेंगे।

तीसरा दिन

तीसरे दिन सुबह जल्दी उठकर आप काल भैरव मंदिर के दर्शन करेंगे। मंदिर के दर्शन करने के बाद आप वापस होटल लौटेंगे। होटल में नाश्ता करने के बाद चेक आउट करके आप मांडू की ओर निकल जाएंगे। मांडू पहुंचकर वहां के मांडू किला और जहाज महल को देखने को घूमेंगे। इन दोनों जगहों को घूमने के बाद आप महेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगे। महेश्वर पहुंचकर अहिल्याबाई किला और नर्मदा घाट पर घूमेंगे। महेश्वर से ओंकारेश्वर (जो वहां से 70 किलोमीटर दूर है) के लिए प्रस्थान करेंगे। ओंकारेश्वर में होटल में चेक इन करेंगे। भोजन और रात्रि विश्राम ओंकारेश्वर में ही करेंगे।

चौथा दिन

अगले दिन सुबह होटल में नाश्ता करके ओंकारेश्वर मंदिर के दर्शन करेंगे। दोपहर में होटल छोड़ने के बाद आप इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे। रास्ते में आप पीथेश्वर हनुमान मंदिर के दर्शन करेंगे। आप इंदौर पहुंचकर होटल में चेक इन करेंगे। रात्रि भोजन और विश्राम इंदौर में करेंगे।

पांचवा दिन

अंतिम दिन सुबह होटल में नाश्ता करके इंदौर के अन्नपूर्णा मंदिर और लाल बाग पैलेस को घूमने जाएंगे। शाम में होटल से चेक आउट करके इंदौर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे। इंदौर एयरपोर्ट पहुंचकर हैदराबाद के लिए उड़ान भरेंगे। हैदराबाद पहुंचकर आपकी यात्रा सुखद यादों के साथ समाप्त हो जाएगी।

बजट (Budget)

अगर बात करें इस पैकेज के बजट की है तो कॉस्ट पर पर्सन में, कम्फर्ट क्लास के लिए सिंगल ऑक्यूपेंसी पर ₹29100, डबल ऑक्यूपेंसी पर ₹23300 और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 22400 रुपए आपको भुगतान करना होगा। वही चाइल्ड विथ बेड में ₹20650, चाइल्ड विथाउट बेड में ₹18550 और चाइल्ड विथाउट बेड (छोटे बच्चो के लिए) में 14950 रुपए पे करने होंगे।

इस पैकेज में क्या शामिल है (What is included in this package)?

  • आपको जाते वक्त हैदराबाद से इंदौर और वापसी के समय इंदौर से हैदराबाद के लिए हवाई टिकटें मिलेंगी।
  • इस पैकेज के तहत आपको चार बार सुबह का नाश्ता और चार बार रात का खाना मिलेगा।
  • आप इस यात्रा के दौरान दो रात उज्जैन में, एक रात ओंकारेश्वर और एक रात इंदौर में बिताएंगे।
  • इस यात्रा के दौरान आपको आईआरसीटीसी टूर एस्कॉर्ट सेवाएं भी मिलेंगी।
  • आप सभी दर्शनीय स्थलों का दौरा एसी वाहन से करेंगे।
  • इस पैकेज में आपको यात्रा बीमा भी मिलेगा।
  • उपरोक्त सेवाओं के लिए सभी प्रकार के कर लागू होंगे।

इस पैकेज में क्या शामिल नहीं है (What is not included in this package)?

  • अगर आप दोपहर का भोजन या किसी भी अन्य प्रकार की भोजन सेवाएं लेते हैं तो उसके लिए आपको पैसे देने होंगे।
  • आप किसी भी प्रकार की स्थानीय परिवहन का उपयोग करते हैं तो उसके लिए आपको पे करना होगा।
  • आपको सभी दर्शनीय स्थलों के टिकट खुद ही खरीदने होंगे।
  • इस यात्रा के दौरान आपको हवाई जहाज पर भोजन नही मिलेगा।
  • आप अगर किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत खर्च जैसे कपड़े धोने का खर्च, शराब, मिनरल वाटर, भोजन या फिर पेय पदार्थ का उपयोग करते हैं तो उसके लिए आपको पे करना होगा।
  • अगर आप ड्राइवरों, गाइड या प्रतिनिधियों को किसी भी प्रकार की टिप देते हैं तो उसका पैसा आपको खुद ही देना होगा।
  • इस पैकेज में आपको टूर गाइड सेवा नही मिलेंगी।
error: Content is protected !!