अगर आपकी भी इच्छा चार धाम के यात्रा की हो और आप भी भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन करना चाहते हो तो आईआरसीटीसी के द्वारा लाया गया यह टूर पैकेज आपके लिए ही है। आईआरसीटीसी ने चार धामों के यात्रा के लिए एक टूर पैकेज का प्लान किया है। जिसका नाम है चार धाम यात्रा! आइये जानते हैं आईआरसीटीसी के इस पैकेज के बारे में :-
- आईआरसीटीसी का ये पैकेज 17 दिन और 16 रातों का है।
- इस पैकेज के जरीए आप बद्रीनाथ, द्वारिका, हम्पी, जोशीमठ, मदुरै, नासिक, पुरी, ऋषिकेश, रामेश्वरम और वाराणसी की यात्रा कर पाएंगे।
- आईआरसीटीसी के इस पैकेज का नाम है – चार धाम यात्रा।
- इस पैकेज के तहत आप रेल मार्ग का उपयोग करेंगे।
- इस टूर की शुरूआती तारीख 14 सितंबर 2023 है।
- 14 सितंबर को आप निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन से रात 7:00 बजे ऋषिकेश के लिए निकलेंगे। अगले दिन 2:00 बजे आप ऋषिकेश पहुँचेंगे।
- वहीं वापसी के समय 27 सितंबर को आपको द्वारिका से दिल्ली ले जाया जाएगा। जहां आपकी यात्रा समाप्त हो जाएगी।

कुछ ऐसा होगा आपका टूर प्लानर :
दिन 1
पहले दिन आप निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन से ऋषिकेश के लिए निकलेंगे। आपको रात्रि भोजन और विश्राम ट्रेन में हीं करना होगा।
दिन 2
अगले दिन सुबह ट्रेन में हीं नाश्ता करके आप जोशीमठ के लिए बढ़ जाएंगे। जोशीमठ के लिए आगे बढ़ते समय उचित स्थान ढूंढ कर दिन का भोजन कर ले। जोशीमठ पहुंचने के बाद होटल में चेक इन करें और रात्रि भोजन और विश्राम करें।
दिन 3
अगले दिन सुबह नाश्ते के बाद बद्रीनाथ के लिए निकले और बद्रीनाथ मंदिर का दर्शन करें और दोपहर का भोजन करें। मंदिर में दर्शन के बाद बड़े गांव का दौरा करेंगें और उसके जोशीमठ वापस आ जाएंगे। होटल में चेक इन कर ले। इसी होटल में भोजन तथा रात्रि विश्राम करें।
दिन 4
अगले दिन आप होटल चेक आउट करेंगे और नरसिंह देवी मंदिर के लिए निकल जाएंगे। नरसिंह देवी मंदिर में भ्रमण करने के बाद, ऋषिकेश की तरफ आगे बढ़ेंगे। ऋषिकेश जाने के मार्ग में हीं दिन का भोजन कर ले। ऋषिकेश पहुँच के होटल में चेक इन करें और खाना खाकर रात्रि विश्राम करें।
दिन 5
अगले दिन होटल से चेक आउट करने के बाद ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला और त्रिवेणी घाट का भ्रमण करेंगे और उसके बाद ऋषिकेश के रेलवे स्टेशन से वाराणसी जाने के लिए ट्रेन में चढ़ जाएंगे। दिन का भोजन तथा रात का खाना आपको ट्रेन में ही करना होगा।
दिन 6
छठे दिन ट्रेन में ही नाश्ता करने के बाद आप वाराणसी रेलवे स्टेशन पर उतरेंगे और काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन को निकल जाएंगे। सामने गंगा घाट की आरती का अनुभव लेते हुए आप दोबारा ट्रेन में चढ़ जाएंगे और पुरी के लिए प्रस्थान करेंगे। रात का खाना और विश्राम आपको ट्रेन में हीं करना होगा।
दिन 7
आपको सुबह का नाश्ता और दिन का भोजन ट्रेन में हीं करना होगा। पुरी पहुँच कर होटल में चेक इन करें और शाम में जगन्नाथ मंदिर के दर्शन करें। होटल वापस लौटे और पुरी के समुद्र तट का आनंद उठाएं। आपको पुरी में ही रात में रहना होगा।
दिन 8
होटल में नाश्ता करें और फिर होटल से चेक आउट कर कोणार्क सूर्य मंदिर और चंद्रभागा समुद्र तट के लिए बढ़ जाएं। रास्ते में किसी सही जगह पर ठहरकर दोपहर का खाना खा ले और पूरी रेलवे स्टेशन पहुंच जाएं। रात का खाना ट्रेन में ही खाएं और आराम करें।
दिन 9
नौवें दिन आपको पूरा दिन ट्रेन में हीं बिताना होगा। सुबह की शुरुआत चाय के साथ होगी और ट्रेन में ही नाश्ता करके आपको स्नान भी करना होगा। दोपहर और रात का भोजन भी आपको ट्रेन में हीं मिल जाएगा।
दिन 10
अगले दिन ट्रेन मदुरै रेलवे स्टेशन पहुंचेगी जहां से आप रामेश्वरम के होटल के लिए प्रस्थान करेंगे। होटल में चेकिंग के बाद आप दोपहर का खाना खाएं और फिर शाम को धनुष्कोटी को एक्सप्लोर करने के लिए बढ़ जाएं। धनुष्कोटी घूम लेने के बाद वापस उसी होटल में आकर रात का खाना खाएं और वही आराम करें।
दिन 11
अगले दिन सुबह-सुबह रामनाथ स्वामी के मंदिर के लिए प्रस्थान करें। मंदिर से लौटने के बाद नाश्ता करके मीनाक्षी मंदिर के विजिट लिए निकल जाएं। मीनाक्षी मंदिर घूम लेने के बाद वापस मदुरै रेलवे स्टेशन पहुंचें और हासपेट जंक्शन रेलवे स्टेशन के लिए ट्रेन में बैठ जाएं। शाम को ट्रेन में चाय का लुफ़्त उठाएं और ट्रेन में हीं रात का खाना खाकर आराम करें।
दिन 12
सुबह उठकर ट्रेन में ही फ्रेश हो जाएं। सुबह के 11:00 आप होसपेट जंक्शन पर पहुंच जाएंगे। इसके बाद आप बस के जरिए हम्पी के होटल तक पहुंचे। होटल में चेकिंग करके दोपहर का खाना खाएं और अंजानाद्री पहाड़ी और विरुपाक्ष मंदिर के दर्शनीय स्थलों के यात्रा के लिए बढ़ जाएं।
इन सभी जगह को एक्सप्लोर करने के बाद वापस होटल में आकर रात्रि भोजन करें और वहीं अपनी नींद पूरी करें।
दिन 13
होटल में नाश्ता करने के बाद विट्ठल मंदिर घूमने के लिए निकल जाएं। 12:00 बजे तक वापस हासपेट जंक्शन के लिए प्रस्थान करें। हासपेट जंक्शन पहुंचकर 2:00 बजे नासिक रेलवे स्टेशन के लिए ट्रेन में बैठ जाएं।
दिन 14
सुबह-सुबह 8:00 बजे आप नासिक पहुंच जाएंगे। नासिक पहुंचकर होटल में चेकिंग करके फ्रेश हो जाएं और नाश्ता करने के बाद त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के दर्शन के लिए बढ़ जाएं। दोपहर में उचित जगह पर भोजन करें और वापस नासिक रेलवे स्टेशन पहुंच जाएं। जहां से 7:00 बजे द्वारका रेलवे स्टेशन के लिए ट्रेन खुलती है। ट्रेन में बैठकर रात का खाना खाएं और ट्रेन में हीं आराम करें।
दिन 15
अगले दिन ट्रेन द्वारका पहुंचेगी। द्वारका पहुंचकर होटल में चेक इन करें और फुर्सत से शाम में द्वारका को एक्सप्लोर करें। होटल में रात का खाना खाएं और वहीं आराम करें।
दिन 16
सुबह-सुबह द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन के लिए निकल जाएं। दर्शन के बाद नाश्ता के लिए वापस होटल लौटे आए और दोपहर का खाना खाकर होटल से चेक आउट करें। होटल से चेक आउट करने के बाद नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और बेट द्वारका के दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए आगे बढ़ जाएं। इन सभी जगहों को एक्सप्लोर करने के बाद द्वारका रेलवे स्टेशन वापस लौटे और ट्रेन में बैठकर वापसी की यात्रा के लिए प्रस्थान करें। ट्रेन में ही रात का खाना खाएं और आराम करें।
दिन 17
अगले दिन ट्रेन आपको निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर पहुंचा देगी। इसके बाद आपकी यह यात्रा समाप्त हो जाएगी।
इस टूर पैकेज में क्या-क्या शामिल होगा (What will be included in this tour package)
- पूरे सफर के दौरान आपको स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन में 1 (AC), 2 (AC) और 3 (AC) क्लास के कोच में यात्रा करने को मिलेगा।
- इस यात्रा के दौरान 7 दिन एक अच्छे होटल में आपके ठहरने की व्यवस्था की जाएगी।
- डीलक्स कैटेगरी के एक होटल में और फर्स्ट एसी क्लास में आपको ठहराया जाएगा।
- सुबह की चाय ब्रेकफास्ट लंच और डिनर सारे खाने आपको इस पैकेज के जरिए फ्री मिलेंगे।
- सेकंड एसी एंड फर्स्ट एसी क्लास के लिए ट्रेन रेस्टोरेंट में आपको पैकेज की ओर से खाना दिया जाएगा। वहीं 3 एसी क्लास के यात्रियों के बर्थ पर खाना पहुंचा दिया जाएगा।
- इस पूरी यात्रा के दौरान ट्रेन में 9 दिनों का नाइट स्टे इस पैकेज में शामिल होगा।
- सभी तरह के यातायात और दर्शनीय स्थलों की यात्रा ऐसी गाड़ी में करवाई जाएगी।
आपको इस यात्रा के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस मिलेगा। - आईआरसीटीसी के टूर मैनेजर आपके साथ पूरी यात्रा के दौरान ट्रैवल करेंगे और जरूरत पड़ने पर आपका मार्गदर्शन करेंगे।
- ट्रेन में आपकी सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा।
- यात्रा के दौरान लगने वाले सभी प्रकार के कर इस पैकेज में इंक्लूडेड है।
क्या नहीं होगा शामिल (What will not be included)
- यात्रा के दौरान बोटिंग और एडवेंचरस स्पोर्ट्स के लिए आपको टिकट खुद हीं खरीदनी होगी।
- मेन्यू के अलावा अलग से किसी भी प्रकार के खाने का खर्च आपको खुद ही उठाना होगा।
- इस पैकेज में रूम सर्विस शामिल नहीं है।
- अगर आप लोकल गाइड करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको खुद ही पे करना होगा।
- किसी भी तरह के टिप के लिए आपको अपने ही जेब पर निर्भर रहना पड़ेगा।
- पहाड़ियों पर एसी ट्रांसपोर्ट की सुविधा नहीं होगी।
- जो भी इस ट्रैवल पैकेज के इंक्लूडिंग्स में शामिल नहीं है वह सुविधा आपको नहीं दी जाएगी।`
बजट (Budget)
अगर बात करें इस टूर पैकेज के बजट की तो यह पैकेज महंगा दिखता है, लेकिन जब एक हीं बार में चारों धामों की यात्रा और इतने अलग-अलग जगहों पर घूमने का अवसर मिल रहा हो तो इस टूर पैकेज को हम बजट में मान सकते हैं। क्योंकि ₹60,000 से ₹1,00,000 तक में चारों धामों की यात्रा और इतने सारे विजिटिंग प्लेसेस को कवर करना आपके लिए किफायती साबित होगा। अगर इन सभी विजिटिंग प्लेस के इंडिविजुअल विजिट के खर्च को देखा जाए तो इस टूर पैकेज का बजट उसके सामने कुछ भी नहीं होगा।
इस पैकेज के बारे में अधिक से अधिक जानकारी के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाएं। तो फिर देर किस बात की? अगर आप भी इंटरेस्टेड हैं तो अभी बुक कीजिए अपना और अपने फैमिली का टिकट।