Best Hindi Travel Blog -Five Colors of Travel

अब आईआरसीटीसी के साथ कीजिए लद्दाख़ की सैर

दर्रों की भूमि के नाम से मशहूर लद्दाख को एक्सप्लोर (Explore) करने की चाहत हमेशा से हीं लोगों में रही है। दूर-दूर तक फैली ऊंची ऊंची पहाड़ियां और सुनसान से रास्ते, कहीं खुला आसमान तो कहीं ऊंची ढलान, कहीं खुला मैदान तो कहीं एक तरफ पहाड़ और दूसरी तरफ 100 फिट से भी ज्यादा गहरी खाई, इन रास्तों में हीं तो लद्दाख ट्रिप का पूरा मजा बसा हुआ है। यहीं वजह है कि आज के समय में बाइक राइडर्स (Bike Riders) को लद्दाख पर जाना काफी पसंद आने लगा है। लेकिन ऐसा नहीं है कि लद्दाख सिर्फ बाइक राइडर्स और यंगस्टर्स (Youngsters) को ही पसंद आता है। यह जगह इतनी खूबसूरत है कि उम्र के हर पड़ाव में इस जगह को विजिट (Visit) किया जा सकता है और एक-एक पल को इंजॉय (Enjoy) किया जा सकता है। तो अगर आप भी लद्दाख़ घूमना चाह रहे हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) ने एक बहुत हीं बेहतरीन टूर पैकेज (Tour package) का अरेंजमेंट (Arrangement) किया है।
आइये इस पैकेज के बारे में डिटेल (Detail) में जानते हैं :-

  • इस पैकेज का नाम है डिस्कवर लद्दाख विद आईआरसीटीसी (Discover Ladakh with IRCTC)।
  • इस पैकेज के आने वाले दिनों में चार टूर ट्रिप होने वाले हैं।
  • यह पैकेज 6 रातों और 7 दिनों का होने वाला है। इस पैकेज के तहत आपको शाम घाटी, लेह, नुब्रा, टूर्टुक और पैंगोंग के सफर पर ले जाया जाएगा।
  • यह पैकेज आने वाले दिनों में 26 अगस्त, 4 सितंबर, 18 सितंबर और 25 सितंबर के लिए बुक करवाया जा सकता है। आप अपनी सुविधा अनुसार अपने टूर की टाइमिंग (Timing) का चुनाव कर सकते हैं।
  • इस पैकेज के तहत आपको 3 स्टार होटल में रूकने का मौका मिलेगा।

बजट में है यह टूर प्लान (Budgeted tour plan)

इस पैकेज के सिंगल ऑक्युपेंसी टिकट की कीमत ₹48800 है। वहीं डबल ऑक्युपेंसी के लिए ₹44550 और ट्रिपल ऑक्युपेंसी के लिए ₹44050 है।

अगर बात करें बच्चों की तो चाइल्ड विद बेड (5 से 11 वर्ष के बच्चे) के लिए ₹42900 में आपको टिकट मिल जाएगा। वहीं चाइल्ड विदाउट बेड (5 से 11 वर्ष के बच्चे) के लिए आपको ₹38700 पे करने होंगे। अगर आप चाइल्ड विदाउट बेड (2 से 4 वर्ष के बच्चे) के लिए टिकट खरीदना चाहते हैं तो उसकी कीमत ₹25990 होगी।

इसके साथ एक नोट यह भी है कि ट्रिपल बेड ऑक्युपेंसी में आपको फर्श पर बिठाकर सोने के लिए एक्स्ट्रा मैट्रेस भी प्रोवाइड करवाया जाएगा।

अगर बात करें इस टूर पैकेज के टूर प्लानर की तो वह कुछ इस प्रकार का होगा :-

दिन 1 – दिल्ली से लेह (Delhi – Leh)

यात्रा के पहले दिन आप दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट के जरिए लेह एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां से आपको होटल तक ले जाया जाएगा। होटल में चेक इन करने के बाद आप वहां थोड़ा सा आराम करेंगे और लद्दाख के एनवायरनमेंट में ढलने के लिए खुद को तैयार करेंगे। ताकि आप ऊंचाइयों पर ऑक्सीजन लेवल कम होने की स्थिति में बीमार ना पड़े। आप चाहे तो इस दिन अपने होटल के आसपास के मार्केट को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

दिन 2 – लेह से शाम घाटी (Leh – Sham Valley – Leh) 

अगले दिन आप नाश्ता करने के बाद लेह के खूबसूरत नजारों को देखने के लिए बढ़ जाएंगे। इसी क्रम में आप शांति स्तूप और लेह पैलेस के अलावा हॉल ऑफ फेम (जो कि एक म्यूजियम है, जिसे इंडियन आर्मी ने बनवाया है।) घूमने जा सकते हैं। साथ हीं आप गुरुद्वारा पत्थर साहिब के भी दर्शन कर सकते हैं। इसके बाद आगे बढ़ते हुए आप मैग्नेटिक हिल और अल्की मॉनेस्ट्री के दर्शन करने के लिए जाएंगे और फिर वापस आकर लेह में ही पूरी रात आराम करेंगे।

दिन 3 – लेह से नुब्रा वैली (Leh – Nubra)

तीसरे दिन आप नाश्ता करने के बाद नुब्रावेली के लिए बढ़ेंगे। नुब्रा वैली की एक खास बात यह है कि इसे फूलों के लिए जाना जाता है। साथ हीं साथ इसे लद्दाख का सबसे गर्म जगह भी माना जाता है। नुब्रा वैली में आप दीक्षित और हन्डर विलेज और मठों को देखने के साथ-साथ पहाड़ी लोगों के रहन-सहन और सादगी के बारे में भी जानेंगे। यहां आप ऊँट की सफारी को भी एंजॉय कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको खुद से पेमेंट करना होगा। इसके बाद आप नुब्रा वैली में ही पूरी रात तक आराम करेंगे।

दिन 4 – नुब्रा वैली से टूर्टुक (Nubra valley – Turtuk)

अगले दिन आप नाश्ता करके टूर्टुक के लिए निकल जाएंगे। जहां आप सियाचिन वॉर मेमोरियल और थांग जीरो पॉइंट को एक्सप्लोर करेंगे। इसके बाद आप टूर्टुक गांव में हीं लंच करेंगे। यह वहीं गांव है, जिसे 1971 के युद्ध के समय भारत ने पाकिस्तान से जीता था। लंच के बाद आप इस गांव को एक्सप्लोर करेंगे और फिर नुब्रा वैली के लिए वापस लौट जाएंगे।

दिन 5 – नुब्रा वैली से पैंगोंग (Nubra valley – Pangong)

अगले दिन आप सवेरे उठकर ब्रेकफास्ट करके नुब्रा वैली से पैंगोंग के लिए निकलेंगे। जहां आप पैंगोंग लेक घूमेंगे। जो कि भारत का सबसे ऊंचाई पर स्थित नमकीन पानी वाला झील है। पैंगोंग लेक इंडो चाइना बॉर्डर द्वारा बाईसेक्ट किया जाता है। आप यहां पूरा दिन इंजॉय करेंगे और यहां के खूबसूरत माहौल और नजरों का लुफ्त उठाएंगे। रात में आपको पैंगोंग में ही स्टे करवाया जाएगा।

दिन 6 – पैंगोंग से लेह : चांगला के रस्ते (Pangong – Leh via Changla)

छठे दिन आप पैंगोंग झील के किनारे बैठकर खूबसूरत सनराइज का मजा लेते हुए लेह के लिए चांगला के रास्ते से वापस लौट जाएंगे। इस रूट पर आप थिकसे मॉनेस्ट्री, सी पैलेस के साथ-साथ थ्री ईडियट मूवी के रैंचो के स्कूल को भी विजिट कर पाएंगे। लेह पहुंचने के बाद आप वहीं के होटल में चेकिंग करके आराम करेंगे और आसपास के मार्केट को एक्सप्लोर करेंगे।

दिन 7 – लेह से दिल्ली (Leh – Delhi)

सातवें दिन सुबह के ब्रेकफास्ट के बाद अपने एयरपोर्ट तक ले जाएंगे। जहां से आपको दिल्ली एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरनी होगी। दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने के साथी आपका सफर समाप्त हो जाएगा।

पैकेज में क्या होगा शामिल? (Includings)

  • दिल्ली से लेह जाने और लेह से दिल्ली के वापसी का हवाई किराया पैकेज में शामिल होगा।
  • शेयरिंग नॉन एसी गाड़ी में आपको लोकल जगहों का विजिट करवाया जाएगा।
  • आपको ठहरने के लिए साफ और सुसज्जित कमरे प्रोवाइड करवाए जाएंगे।
  • 6 दिनों का नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • टूर पैकेज के साथ आपको इनर लाइन परमिट मिलेगी।
  • यात्रा के दूसरे से छठे दिन तक गाइड उपलब्ध करवाए जाएंगे।
  • नुब्रा घाटी में सांस्कृतिक कार्यक्रम में पैकेज की ओर से हीं हिस्सा लेने का अवसर प्राप्त होगा।
  • आपातकालीन प्रयोजन के लिए वाहन में ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध होगा।

क्या नहीं होगा शामिल? (Excludings)

  • दिल्ली हवाई अड्डा तक जाने और वहां से वापस अपने घर तक लौटने का इंतजाम आपको खुद हीं करना होगा।
  • नुब्रा घाटी में ऊंट की सवारी आपके खुद के खर्चे पर होगी।
  • ट्रैवल इंश्योरेंस आपको खुद करवाना होगा।
  • होटल में किसी भी प्रकार का पोर्टेज, टिप्स, मिनिरल वॉटर, टेलिफोन शुल्क, कपड़े धोने और व्यक्तिगत प्रकृति की सभी वस्तुएं और उनका खर्च आपको खुद देना होगा।
  • कोई भी स्टील या फिर वीडियो कैमरा शुल्क।
  • स्मारकों के लिए प्रवेश शुल्क और यात्रा कार्यक्रम में कोई भी गतिविधि का खर्च आपको अपनी ओर से करना होगा।
  • ट्रैवल प्लानर में दिए गए मेनू के अलावा अलग से किसी भी तरह के खाने का खर्च आपको अपनी ओर से पे करना होगा।