अगर आप भी डेली लाइफ से ब्रेक लेना चाहते हैं और इस विंटर कहीं रिलिजियस टूर करने का सोच रहे हैं तो यह पैकेज आपके लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन हो सकता है क्योंकि उत्तर भारत के कुछ प्रमुख दर्शनीय स्थलों के टूर के लिए आईआरसीटीसी ने नया टूर पैकेज लॉन्च किया है जिसका नाम है ‘होली अयोध्या विथ काशी एंड प्रयागराज एक्स-मुंबई’। आइये इस पैकेज के बारें में डिटेल से जानते है।
- इस टूर का नाम है ‘होली अयोध्या विथ काशी एंड प्रयागराज एक्स-मुंबई’ (HOLY AYODHYA WITH KASHI & PRAYAGRAJ EX-MUMBAI)।
- यह पैकेज सात दिनों और छह रातों का होगा।
- इस पैकेज के तहत आप अयोध्या, बोधगया, लखनऊ, प्रयागराज, सारनाथ और वाराणसी की यात्रा करेंगे।
- इस टूर की शुरुआत 30 दिसंबर 2023 और 21 जनवरी 2024 को होगी।
- इस यात्रा के पहले दिन आप मुंबई से वाराणसी की ओर रवाना होंगे।
- इस यात्रा के अंतिम दिन आप लखनऊ से मुंबई वापस आएंगे।

कुछ ऐसा होगा आपका टूर प्लानर (Your tour planner will be something like this)
पहला दिन
पहले दिन आप मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे। वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचकर बोधगया की ओर प्रस्थान करेंगे। वहां पर महाबोधि टेंपल के दर्शन करेंगे और होटल में चेक इन करेंगे। भोजन और रात्रि विश्राम गया में ही करेंगे।
दूसरा दिन
अगले दिन आप गया के विष्णुपद मंदिर के दर्शन करेंगे। इसके बाद आप वाराणसी के लिए आगे बढ़ेंगे। वाराणसी पहुंचकर होटल में चेक इन करेंगे। वाराणसी में आप चाहे तो नाव की सवारी भी कर सकते है। आप शाम में दशाश्वमेध घाट का दौरा करेंगे और गंगा आरती देखेंगे। भोजन और रात्रि विश्राम वाराणसी में ही करेंगे।
तीसरा दिन
तीसरे दिन सुबह नाश्ते के बाद आप वाराणसी में काशी विश्वनाथ टेम्पल, भारत माता मंदिर, संकट मोचन मंदिर, बिरला मंदिर, तुलसी मानस मंदिर और काल भैरव मंदिर के दर्शन करेंगे। इसके बाद आप सारनाथ की ओर रवाना हो जाएंगे। सारनाथ में सारनाथ स्तूप का दौरा करेंगे और वाराणसी वापस आ जाएंगे। रात्रि भोजन और विश्राम होटल में ही करेंगे।
चौथा दिन
अगले दिन आप नाश्ते के बाद होटल से चेक आउट करेंगे। होटल छोड़ने के बाद अन्नपूर्णा मंदिर का दौरा करेंगे और प्रयागराज की ओर आगे बढ़ेंगे। प्रयागराज पहुंचकर होटल में चेक इन करेंगे। दोपहर में त्रिवेणी संगम, इलाहाबाद फोर्ट और पातालपुरी मंदिर जाएँगे। शाम में होटल वापस लौटेंगे। डिनर और विश्राम होटल में ही करेंगे।

पाँचवा दिन
पांचवें दिन आप नाश्ते के बाद होटल से चेक आउट करेंगे। होटल छोड़ने के बाद आप अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे। अयोध्या पहुंचकर वहां के दर्शनीय स्थल राम जन्मभूमि, लक्ष्मण घाट, काला राम मंदिर और कनक भवन मंदिर का दौरा करेंगे। रात का खाना और विश्राम अयोध्या में ही करेंगे।
छठा दिन
अगले दिन नाश्ते के बाद आप लखनऊ की ओर रवाना हो जाएंगे। लखनऊ पहुंचकर वहां के दर्शनीय स्थलों (बड़ा इमामबाड़ा, डॉ॰ बाबासाहेब अंबेडकर मेमोरियल पार्क, रूमी दरवाजा और छोटा इमामबाड़ा) का दौरा करेंगे। शाम में होटल वापस आ जाएंगे। रात्रि भोजन और विश्राम लखनऊ में ही करेंगे।
सातवां दिन
अंतिम दिन होटल से चेकआउट कर आप लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट की और रवाना हो जाएंगे। इसके बाद एयरपोर्ट से मुंबई के लिए उड़ान भरेंगे। मुंबई पहुंचकर आपकी यात्रा सुखद यादों के साथ समाप्त हो जाएगी।

बजट (Budget)
अगर बात करें इस पैकेज के बजट की है तो कॉस्ट पर पर्सन में, कम्फर्ट क्लास के लिए सिंगल ऑक्यूपेंसी पर ₹68100, डबल ऑक्यूपेंसी पर ₹40200 और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 34700 रुपए आपको भुगतान करना होगा। वही चाइल्ड विथ बेड में ₹32800, वही चाइल्ड विथाउट बेड में ₹27400 और चाइल्ड विथाउट बेड में (छोटे बच्चो के लिए) 25100 रुपए पे करने होंगे।
इस पैकेज में क्या शामिल है (What is included in this package)?
- आपको जाते वक्त मुंबई से वाराणसी और वापसी के समय लखनऊ से मुंबई के लिए हवाई टिकटें मिलेंगी।
- आप सभी दर्शनीय स्थलों का दौरा एसी वाहन से करेंगे।
- आप इस यात्रा के दौरान दो रात वाराणसी में, एक रात बोध गया, एक रात प्रयागराज, एक रात अयोध्या और एक रात लखनऊ में डीलक्स रूम में बिताएंगे।
- आपको टूर के दौरान गाइड की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
- इस पैकेज के दौरान आपको छह बार सुबह का नाश्ता और छह बार रात का खाना मिलेगा।
- इस पैकेज में आपको यात्रा बीमा भी मिलेगा।
- उपरोक्त सेवाओं के लिए जीएसटी लागू होगा।

इस पैकेज में क्या शामिल नहीं है (What is not included in this package)?
- यदि हवाई किराए में कोई बढ़ोतरी होती है तो उसके लिए पे करना होगा।
- आपको दर्शनीय स्थलों के प्रवेश टिकट खुद ही खरीदने होंगे।
- इस टूर पैकेज में भोजन पहले से निर्धारित है और आपको मेनू का विकल्प नहीं मिलेगा।
- आप किसी भी प्रकार की स्थानीय परिवहन का उपयोग करते हैं तो उसके लिए आपको पे करना होगा।
- इस टूर पैकेज के दौरान अन्य किसी भी प्रकार के रूम सर्विस या मिनी बार के लिए आपको पे करना होगा।
- अगर आप ड्राइवरों, गाइड या प्रतिनिधियों को किसी भी प्रकार की टिप देते हैं तो उसका पैसा आपको खुद ही देना होगा।
- अगर किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत खर्च जैसे कपड़े धोने का खर्च, शराब, मिनरल वाटर, टिप, भोजन या फिर पेय पदार्थ का उपयोग करते हैं तो उसके लिए आपको पे करना होगा।
- कोई भी सेवाएं जो इन्क्लूजन में निर्देशित नहीं है तो वे सेवाएं आपको नहीं मिलेंगी।
- यदि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति जैसे भूस्खलन, हड़ताल, कर्फ्यू, दुर्घटनाएं, चोटें और उड़ान में देरी या रद्द आदि होती है तो उसकी जिम्मेदारी आपकी होगी।