Best Hindi Travel Blog -Five Colors of Travel

Categories
Culture Uttar Pradesh

The significance of Govardhan: A spiritual journey rooted in devotion

In this blog, we will examine the past and understand the mysteries of the Govardhan Hill, its history, myth, and meaning along with what it has always created in the hearts of a billion people.

The story of Govardhan and Lord Krishna

The story of Govardhan is intertwined with the myth of Lord Krishna, the 8th Avatar of Lord Vishnu who is the greatest God in Hinduism. It is said that in his childhood when Krishna was in Vrindavan, he saw the villagers getting ready to pay their respects to Indra – the God of Rain, in order to receive rains for their crops.

However, Krishna was not okay with this. He reasoned that there was no need to worship Indra and instead let ‘Govardhan’ the mountain sit down for worship since it was providing the villagers with fresh grass as well as fertile land instead of bringing sacrifices to idols. The hill was the very personification of nature, which nourished the people living there.

The making of Annakut shows the richness and fertility and the items on the platter are then offered as prasad to the believers. Many temples throughout the nation organize a lot of the food to be offered to Krishna, with the intention of serving it to people in the community and thus ethics of charity and social togetherness is illustrated. The commemoration is not only focused on performing the religious practices but it is part of the very practices focused on sustainability and eco-friendliness. The occasions are marked with very extravagant celebrations in many temples such as the Banke Bihari Temple that is found in Vrindavan, where the singing, dancing, and devotion of the people can be seen.

Govardhan Parikrama

Significance of Govardhan

The Govardhan Parikrama or the circumambulation of the hill is one of the primary ways of showing reverence to, love for and devotion to the Govardhan. Every year, thousands of devotees make this circumambulation of 21 kilometres around the hill, as a form of faith, austerity and purification of the soul.

The pilgrimage in question is not only a physical one but a deeply meditative one as well. While walking barefoot on the course, devotees recite prayers and sing devotional bhajans (songs); they bathe themselves in spirituality that helps them reach God. An inward gaze is released through many such journeys, self-imposed restrictions are erased and appreciation for Krishna’s care and Mother Nature in all its forms is vocalize

The route features many halts such as Radha Kund and Shyam Kund, the sacred ponds of Radha and Krishna, the Danghati Temple, where devotees worship Lord Krishna who lifted the holy mountain of Govardhan. Devotees usually believe that intenTionally or with unblemished heart, if Parikrama is performed, prayer will be answered, sins will be washed away, richness will be attained and ultimate salvation will be realized.

 The Significance and Teachings Associated with Govardhan

The narrative regarding Govardhan is not merely a story of fantasy that is prevalent in Hinduism. It has very strong and deep meaning and lessons which uplift the mankind even in this age.

1. Reverence for Nature

Govardhan Hill teaches us of the significance of nature and ecology. Krishna not only lifted the hill to shield his people but also preached that humanity must love and honor nature as it is the mother of all. This lesson is of utmost importance in the twenty-first century considering the ecological issues the planet is undergoing. In the case of Govardhan Puja, which mostly involves people giving food prepared with harvested grains and other foods, this worship reminds of the bounty of the soil and the need to take care of nature.

2. Humility and the Power of Faith

Similarly, the hill that Krishna lifted does signify faith in humility, which is quite powerful. The villagers braved the anger of Indra and were not aided by cleverness, strength or any such thing, but by Krishna’s loving and compassionate resolve. It is a lesson that there is more force in true devotion and respect for what is sacred than there is in any empowerment of the ego.

3. Collective Unity and Devotion

The story of the Govardhan mission is a case of united faith. The people of Vrindavan were devoted to Krishna and the worship of Mother Nature, and they faced the difficulties together. The same spirit of togetherness is present in the thousands of pilgrims who participate in the Govardhan Parikrama, lending to the idea that thanks to spirituality, it is possible to join many coupled families but leave none untouched.

Govardhan Puja: A Day of Thankfulness

In northern India, especially, Govardhan Puja is observed with great zeal a day after the festival of Diwali. Devotees sculpt the image of Mount Govardhan out of cow faeces and perform cow worship in this festival by placing grains, sweets and fruits around it. Annakut, or mountain of food, is the term used to refer to this act, which is in honouring Krishna’s instruction to give respect to the earth and everything that grows on it.

Significance of Govardhan

In northern India, especially, Govardhan Puja is observed with great zeal a day after the festival of Diwali. Devotees sculpt the image of Mount Govardhan out of cow faeces and perform cow worship in this festival by placing grains, sweets and fruits around it. Annakut, or mountain of food, is the term used to refer to this act, which is in honouring Krishna’s instruction to give respect to the earth and everything that grows on it.

To make Annakut thanks giving, joyous celebration dips considerably. Devotees are then given these offerings as prasad. In temples around the world, large quantities of food are made available to Krishna after which it is distributed to society in respect to the custom of oneness and charity.

 Govardhan in the Present Age

While the tohpur is sacred. it is also instrumental in saving forests and hence people should observe the tohpur only without intervention inside nature. A number of temples, in particular the noted Banke Bihari Mandir of Vrindavan, experience merry-making with the devotees singing and dancing or engaged in other activities.

Very few regions today can as still be understood as amenable to pilgrimage in the same way that Govardhan was not just a geophysical mass. With the rise of awareness to the substrate of nature, Govardhan lessons have come into the picture again. The philosophy of Krishna is said to be similar in nature to many ideas being advanced today to save the planet for future generations. All the stories depart from this and stress the principle that individuals and society as a whole are obliged to care for nature and avoid all forms of pollution.

Significance of Govardhan

The Govardhan Parikrama still survives and thrives amongst not only religious pilgrims but tourists and seekers from all over the globe who seek its spiritual nourishment. The tranquil environment along with the historical magnificence of Mathura-Vrindavan places lots of attraction in Govardhan for not only pilgrimage purposes but also for spiritual tourism.

Govardhan is a strong icon of devotion, modesty, and respect for nature in so many ways. The tale of Lord Krishna lifting the Govardhan Hill has always encouraged people, even from olden times, to maintain balance in both man and earth. Whether it is through the Govardhan Puja festival or the Parikrama pilgrimage, these devotees also draw from these values, looking for spiritual wholeness and for the grace of the God.

With the increasing fret regarding the environment, it is the lessons of Govardhan which act as a useful reminder that it is quite impossible to think of the wellbeing of the people without caring for the wellbeing of the environment in which they reside. In this context, Govardhan is much more than a place of worship—it is an active and impactful narrative of the elements of faith, society and ecology that has defied time.

Categories
Culture Destination Travel Uttar Pradesh

Places to Visit in Mathura and Vrindavan

मथुरा और वृंदावन को कृष्ण की भूमि कहे या फिर यह कहे कि ये मंदिरों के शहर हैं। दोनों ही नाम इस शहर के परिचायक हैं और पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सक्षम हैं। कहते हैं यह वह भूमि है, जहां दुनिया को गीता का ज्ञान देने वाले श्री कृष्ण ने जन्म लिया था। यह शहर ना सिर्फ़ आस्था के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है बल्कि प्रेम के दृष्टिकोण से भी समृद्ध है। यहीं वजह है कि मथुरा और वृन्दावन दोनों ही युवाओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं।

आइए जानते हैं मथुरा और वृंदावन के बारे में वो तमाम बातें जो इन्हें सिर्फ श्रद्धा और आस्था के केंद्र के तौर पर ही नहीं बल्कि फेमस पर्यटन स्थल के रूप में भी मशहूर बनाते हैं –

मथुरा वृंदावन को कृष्ण की भूमि और मंदिरों के शहर के नाम से भी जाना जाता है। क्योंकि पुराणों के अनुसार यहां भगवान विष्णु ने कृष्ण अवतार में जन्म लिया था। इस शहर के हर गली में कोई ना कोई मंदिर देखने को मिल जाता है। वृंदावन के उन सैकड़ों हजारों मंदिरों में से कुछ मंदिर ऐसे भी हैं जो विशेष महत्व रखते हैं और जिनका श्री कृष्ण से सीधा संबंध माना जाता है। इन मंदिरों की प्रसिद्धि इतनी है कि दूर दूर से लोग यहां भगवान के दर्शन करने आते हैं। इस शहर की लोकप्रियता का एकमात्र कारण ये मंदिर हीं हैं। आज के दौर में विज्ञान भी यह मानता है कि मंदिर के परिसर में पहुंचते ही लोगों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और मन बिल्कुल शांत हो जाता है। यहीं वजह है कि तनाव के इस दौर में वृंदावन जाना पर्यटकों के लिए एक अच्छा विकल्प है। इन मंदिरों के नाम और उनसे जुड़ी जानकारियां नीचे दिए गए हैं :

यह पढ़ना न भूलें : Garh Mukteshwar – गढ़मुक्तेश्वर: जहाँ कौरवों और पांडवों का पिंडदान हुआ था
  1. श्री कृष्ण जन्मभूमि
  2. इस्कॉन टेम्पल
  3. प्रेम मंदिर
  4. निधि वन

श्री कृष्ण जन्मभूमि :

यह मंदिर मूलतः मंदिर नहीं बल्कि एक कारावास है। कहते हैं कि यह वहीं कारावास है जहां, कंस ने श्री कृष्ण के माता पिता ‘देवकी और वासुदेव’ को कैद करके रखा था। पौराणिक कथाओं के अनुसार, श्री कृष्ण का जन्म इसी कारावास में हुआ था। बाद में उसी कारावास के जगह मंदिर बना दिया गया। जहां दूर-दूर से भक्तगण पूजा करने आते हैं। यहां वह स्थान भी है जहां, देवकी के पहले 7 संतानों की बलि दी गई थी। यह मंदिर मथुरा रेलवे स्टेशन से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

श्री बांके बिहारी मंदिर : वृंदावन स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर मथुरा जंक्शन से लगभग 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बिहारीपुरा में है। जहां श्री कृष्ण की काली पत्थर से बनी प्रतिमा विराजमान है। इस मंदिर का निर्माण स्वामी हरिदास द्वारा करवाया गया था। इस मंदिर में पर्दा प्रथा को माना जाता है और यह प्रथा इस मंदिर को वृंदावन के बाकी मंदिरों से अलग बनाती है। इस प्रथा के तहत श्री कृष्ण की मूर्ति के आगे हर कुछ मिनट में पर्दा गिरा दिया जाता है। माना यह जाता है कि ऐसा करने से श्री कृष्ण किसी भक्त पर मोहित होकर उनके साथ कहीं और नहीं जाएंगे और वहीं विराजमान रहेंगे। इस मंदिर से जुड़ी एक और खास बात यह है कि इस मंदिर को सुबह सवेरे मंगला आरती के लिए नहीं खोला जाता है। कहा जाता है कि, भगवान रात को गोपियों के साथ रासलीला करते हैं। ऐसे में सुबह सवेरे आरती करके उन्हें जगा कर उनकी नींद को खराब नहीं किया जाता है।

प्रेम मंदिर

इस मंदिर को सफेद संगमरमर से बनाया गया है और इसके दीवारों पर श्री कृष्ण के जीवन के महत्वपूर्ण कहानियों को कलाकृतियों में उकेरा गया है। जो इस मंदिर को और भी खूबसूरत बनाता है।

चारों ओर सफेद संगमरमर और मार्बल से बनाए गए इस मंदिर के परिसर में छोटी-छोटी वाटिकाऐं भी हैं। जहां कहीं कृष्ण के बचपन की झांकियां मिलती हैं, तो कहीं श्री कृष्ण अर्जुन को गीता का उपदेश देते हुए मिलते हैं।

यहां कृष्ण की गोवर्धन पर्वत को अपनी कनिष्ठा उंगली पर उठाने की मुद्रा में भी मूर्ति स्थापित है। वृंदावन स्थित इस मंदिर की आधारशिला 2001 में रखी गई थी और इसे तैयार होने में 12 वर्षों का समय लग गया। इस मंदिर की आधारशिला जगतगुरु कृपाल आचार्य ने रखी थी।

यहीं वजह है कि इस मंदिर के परिसर में उनके स्मृतियों को भी सहेज कर रखा गया है। प्रेम मंदिर आने का सबसे उचित समय शाम का होता है। क्योंकि शाम ढलते हीं यहां लाइटिंग शो शुरू हो जाते हैं, जो इस मंदिर की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।

यह पढ़ना न भूलें : Gorakhnath Temple: गोरखपुर के गोरखनाथ बाबा का प्रसिद्ध मंदिर -जहाँ मिलता हैं हर दिल को सुकून

इस्कॉन मंदिर

इस्कॉन का फुल फॉर्म इंटरनेशनल सोसायटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस होता है। इस मंदिर की स्थापना 1966 में स्वामी प्रभुपाद ने की थी। भारत की शानदार स्थापत्य कला का एक बेहतरीन उदाहरण है मथुरा स्थित इस्कॉन मंदिर। इसकी भव्यता और विशालता किसी भी शख्स को अपने में बांध लेने में सक्षम है। इस्कॉन मंदिर का बड़ा सा द्वार और उस द्वार से दिखता अंदर के मंदिर परिसर का झलक किसी को भी मंत्रमुग्ध कर सकती है।

इस्कॉन मंदिर भगवान श्री कृष्ण और उनके भाई श्री बलराम को समर्पित है, इसीलिए इसे कृष्ण बलराम मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। इस्कॉन को वृंदावन के सबसे भव्य मंदिर के रूप में भी जाना जाता है। मंदिर के सफेद संगमरमर पत्थर से बने दीवारों पर की गई नक्काशी और चित्रकारी में भगवान श्री कृष्ण के जीवन के विभिन्न पहलुओं के झलक देखने को मिलते हैं। जिन्हें देखना बेहद मनमोहक होता है और यह पर्यटकों को अपनी ओर काफी आकर्षित करता है।

निधिवन

निधिवन का हिंदू धर्म में विशेष स्थान रहा है। निधिवन देखने में जितना सरल है, उतना ही रहस्यमयी भी। इस वन में स्थित सभी पेड़ की शाखाएं साधारण पेड़ों से काफी अलग और जटिल होते हैं।

निधिवन का अर्थ होता है, तुलसी का वन। पौराणिक कथाओं के अनुसार यह वहीं वन है जहां, श्री कृष्ण गोपियों के साथ रासलीला रचाते थे। यह माना जाता है कि, रात्रि के समय आज भी श्री कृष्ण और गोपियां यहां रासलीला करने आते हैं। यहीं वजह है कि रात्रि के समय यहां किसी भी मनुष्य को रुकने की इजाजत नहीं है। वैसे तो वृंदावन के हर एक कण में श्री कृष्ण बसे हुए हैं। लेकिन निधिवन में भक्तों को उनके सानिध्य का एक दुर्लभ अनुभव प्राप्त होता है, जो किसी और जगह नहीं मिलता है।

कब जाएं? Best time to visit Vrindavan

यूं तो मथुरा वृंदावन में हर मौसम में पर्यटक घूमने आते हैं। लेकिन बिना किसी परेशानी के शहर के सफर का आनंद लेने के लिए फरवरी से अप्रैल और अगस्त से नवंबर तक का समय सबसे उपर्युक्त है। ब्रजभूमि में होली का त्यौहार बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। विशेषकर इस समय यहां काफी दूर-दूर से पर्यटक होली खेलने आते हैं और सब बैर भाव भूलकर एक दूसरे के साथ होली खेलते हैं। यहां की होली ब्रज की होली के नाम से मशहूर है। कृष्ण जन्माष्टमी और राधा नवमी के समय में भी इस शहर और यहां के मंदिर में काफी भीड़ होती है। जहां होली मार्च के महीने में आती है वहीं जन्माष्टमी और राधा अष्टमी अक्सर अगस्त और सितंबर के महीने में मनाई जाती है। ऐसे में इन महीनों में लोगों का वृंदावन की ओर काफी रुझान होता है।

कैसे जाएं? How to reach Vrindavan ?

अगर आप मथुरा जाना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे बेस्ट रूट है हवाई मार्ग के जरिए दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा जाए। यहां आकर न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन के माध्यम से मथुरा जंक्शन पहुंचा जाए। ट्रेन के जरिए न्यू दिल्ली से मथुरा जंक्शन 2 घंटे की दूरी पर है।

आप सीधा ट्रेन के माध्यम से भी मथुरा पहुंच सकते हैं। मथुरा जंक्शन देश के अन्य रेलवे स्टेशनों से भी भली-भांति जुड़ा है। अगर सड़क मार्ग द्वारा मथुरा पहुंचना चाहते हैं तो मथुरा देश के अन्य शहरों से सड़क मार्ग द्वारा अच्छे से जुड़ा हुआ है

कहां ठहरे? Best stay

मथुरा में ठहरने के लिए सबसे सस्ता और अच्छा विकल्प है धर्मशाला! मथुरा के हर मुख्य जगहों और मंदिरों में धर्मशालाएं बनी हुई हैं। जहां आप ₹300 से ₹800 तक में रुक सकते हैं। इसके अलावा मथुरा वृंदावन में कई सारे होटल और गेस्ट हाउस भी उपलब्ध हैं। जहां आपको ₹800 से ₹1200 तक में अच्छे रूम मिल सकते हैं। अगर आप मथुरा वृंदावन को अच्छे से घूमना चाहते हैं तो आप को इसमें कम से कम 3 दिन का समय लगेगा। वहीं अगर आपके पास समय की कमी है तो 1 दिन में भी यहां के मुख्य मंदिरों में घूमा जा सकता है

Written by Shambhavi /Edited by Pardeep Kumar

some beautiful pics related to Vrindavan…….

error: Content is protected !!