Best Hindi Travel Blog -Five Colors of Travel

Categories
Destination Travel

अगर कैंपिंग के हैं शौकीन तो आपको जरूर पसंद आएगा कैंप विलेज

जब आप कैंपिंग करते हैं और किसी कैंप हाउस में रहते हैं तो वहां आपको अलग-अलग जगह से आए पर्यटकों से मिलने का मौका मिलता है। ऐसे में आप नए दोस्त बना सकते हैं। उनसे बातचीत कर सकते हैं। इतना हीं नहीं इन कैंपिंग हाउसों में खाने पीने का अरेंजमेंट भी एक साथ किया जाता है। ऐसे में अलग-अलग शहर से आए अलग-अलग लोगों से मिलने उनके साथ खाना खाने और घूमने फिरने से आपको कुछ ऐसे मुसाफिर मिल जाते हैं जो बाद में आपकी बहुत अच्छे दोस्त बन जाते हैं।

कैंप हाउस में ठहरने पर हर शाम बोनफायर की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। जहां सब एक साथ बैठकर नाचते-गाते वहाँ के हसीन वादियों को एंजॉय करते हैं। ऐसे में अलग-अलग जगह से आए लोगों के पहनावे, उनका रहन-सहन, उनके लोकगीत, उनके डांस आदि को जानने का अवसर मिलता है।

आजकल ऋषिकेश जैसे शहरों में कैंपिंग बहुत हीं ट्रेंड में है। ऐसे में वहां बहुत सारे कैंप विलेज बन गए हैं जहां आपको 1500 से 2000 के कीमत पर बहुत ही आसानी से एक अच्छा सा कैंप हाउस मिल जाएगा। जहां आपके रहने के साथ-साथ लंच और डिनर की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। ऐसे में यह ट्रिप आपके लिए काफी बजट फ्रेंडली होगा। अगर आप कैंपिंग के शौकीन इंसान हैं तो ऐसे में कैंप हाउस में ठहरना आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि इसके लिए आपको अलग से टेंट खरीदने की और कैंपिंग के सामानों को ढो कर ले जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। आपको जिस भी चीज की आवश्यकता होगी, वह आपको वहीं पर उपलब्ध करवा दी जाएगी।

ये कैंप हाउस अधिकतर शहरों के शोर-सराबे से दूर किसी शांत जगह पर बनाए गए होते हैं। जहां आप नेचर की खूबसूरती को महसूस करते हुए अपने ट्रिप को एंजॉय कर पाएंगे। आप इस ट्रिप पर पर्यावरण की खूबसूरती को बहुत हीं करीब से महसूस कर पाएंगे। अक्सर ये टेंट हाउस वहां बनाए जाते हैं जहां से सनराइज और सनसेट का बहुत हीं बेहतरीन नजारा लिया जा सकता है। ऐसे में अगर आप कैंपिंग करते हुए सुबह उठकर अपने टेंट हाउस से बाहर निकलेंगे तो आप एक बहुत ही खूबसूरत सुबह का आनंद उठा पाएंगे।

ऐसे कैंपिंग टेंट हाउस में स्विमिंग पूल के साथ-साथ अलग-अलग तरह के स्पोर्ट्स एक्टिविटीज का भी इंतजाम किया जाता है। आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार अपना फेवरेट स्पोर्ट इंजॉय कर सकते हैं और एक साथ मिलजुल कर कई तरह की एक्टिविटीज में शामिल हो सकते हैं।

error: Content is protected !!