आईआरसीटीसी द्वारा भुवनेश्वर, नंदनकानन, चिल्का, कोणार्क और पुरी के दर्शन के लिए एक टूर पैकेज का प्लान किया गया है। अगर आप भी इन सभी जगहों के दर्शन करना चाहते हैं और वेकेशन पर जाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी का यह पैकेज आपके लिए बहुत ही बेहतरीन साबित हो सकता है। आज के इस ब्लॉग में मैं आपको इसी पैकेज के बारे में बताने वाली हूं। तो चलिए इस पैकेज के बारे में डिटेल से जानते हैं।

आइये जानते है आईआरसीटीसी के इस पैकेज के बारें में
- इस टूर का नाम है ‘एक्सप्लोर पुरी-कोणार्क-भुवनेश्वर एक्स कोच्चि’ (EXPLORE PURI-KONARK-BHUBANESWAR EX KOCHI)।
- यह पैकेज छह दिनों और पाँच रातों का होगा।
- इस पैकेज के तहत आप भुवनेश्वर, चिल्का लेक, कोणार्क और पुरी की यात्रा करेंगे।
- इस टूर की शुरुआत 30 नवंबर 2023 में होगी।
- इस यात्रा के पहले दिन आप कोच्चि से भुवनेश्वर की ओर रवाना होंगे।
- इस यात्रा के अंतिम दिन आप भुवनेश्वर से कोच्चि वापस आएंगे।
कुछ ऐसा होगा आपका टूर प्लानर (Your tour planner will be something like this)
पहला दिन
पहले दिन सुबह आप कोच्चि एयरपोर्ट से भुवनेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगे जहां पहुंचकर होटल की ओर रवाना हो जाएंगे। होटल पहुंचकर चेक इन कर करेंगे। शाम में लिंगराज मंदिर के दर्शन करने जाएंगे। दर्शन करने के बाद होटल वापस लौट जाएंगे। भोजन और रात्रि विश्राम भुवनेश्वर में ही करेंगे।
दूसरा दिन
अगले दिन होटल से चेकआउट करेंगे और पुरी की ओर प्रस्थान करेंगे। रास्ते में शांति स्तूप का दौरा करेंगे। पुरी पहुंचकर होटल में चेक इन करेंगे। इसके बाद आप कोणार्क की ओर आगे बढ़ेंगे। वहां पहुंचकर इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल और कोणार्क डांस फेस्टिवल देखेंगे। शाम में होटल वापस लौटेंगे। रात्रि भोजन और विश्राम पुरी में करेंगे।
तीसरा दिन
तीसरे दिन पुरी में सुबह-सुबह जगन्नाथ मंदिर के दर्शन करेंगे। दर्शन करने के बाद होटल वापस लौट आएंगे। नाश्ता करके आप चिल्का लेक की ओर आगे बढ़ेंगे। चिल्का लेक पहुंचकर वहां के मनोरम दृश्यों को देखेंगे। सातपाड़ा में आप बोटिंग का आनंद उठाएंगे। शाम में होटल वापस आ जाएंगे। पुरी में रात्रि भोजन और विश्राम करेंगे।

चौथा दिन
अगले दिन सुबह-सुबह आप कोणार्क मंदिर के दर्शन करेंगे। दर्शन करने के बाद आप होटल वापस लौटेंगे। नाश्ता करके होटल से चेकआउट करेंगे। होटल छोड़ने के बाद आप भुवनेश्वर की ओर प्रस्थान करेंगे। रास्ते में रघुराजपुर गांव का दौरा करेंगे। भुवनेश्वर पहुंचकर होटल में चेक इन करेंगे। रात्रि भोजन और विश्राम भुवनेश्वर में ही करेंगे।
पांचवा दिन
पांचवे दिन सुबह नाश्ता करके आप ट्राइबल म्यूजियम, उदयगिरि और खंडगिरि की गुफाओं का दौरा करेंगे। दोपहर में नंदन कानन जूलॉजिकल पार्क में घूमेंगे। शाम में वापस आ जायेंगे। रात्रि भोजन और विश्राम होटल में ही करेंगे।
छठा दिन
अंतिम दिन सुबह नाश्ता करके होटल से चेकआउट करेंगे। होटल छोड़ने के बाद आप भुवनेश्वर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। एयरपोर्ट पहुंचकर दोपहर में कोच्चि के लिए उड़ान भरेंगे। कोच्चि पहुंचकर आपकी यात्रा सुखद यादों के साथ समाप्त हो जाएगी।

बजट (Budget)
अगर बात करें इस पैकेज के बजट की है तो कॉस्ट पर पर्सन में, कम्फर्ट क्लास के लिए सिंगल ऑक्यूपेंसी पर ₹64150, डबल ऑक्यूपेंसी पर ₹49950 और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 47350 रुपए आपको भुगतान करना होगा। वही चाइल्ड विथ बेड में ₹40250 चाइल्ड विथाउट बेड में, ₹39100 और चाइल्ड विथाउट बेड में (छोटे बच्चो के लिए) 29800 रुपए पे करने होंगे।

इस पैकेज में क्या शामिल है (What is included in this package)?
- आपको जाते वक्त कोच्चि से भुवनेश्वर और वापसी के समय भुवनेश्वर से कोच्चि के लिए हवाई टिकटें मिलेंगी।
- इस पैकेज के तहत आपको पाँच बार सुबह का नाश्ता और पाँच बार रात का खाना मिलेगा।
- आपको इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल और कोणार्क डांस फेस्टिवल की एंट्री टिकट मिलेंगी।
- आपको मेन रोड से रघुराजपुर जाने और वापस आने का खर्च नहीं देना होगा।
- इस टूर में आप सातपाड़ा में चिल्का लेक में बोटिंग कर पाएंगे।
- आप पुरी में दो रात और भुवनेश्वर में तीन रात बिताएंगे।
- आप सभी दर्शनीय स्थलों का दौरा आईआरसीटीसी द्वारा दिए गए वाहन से करेंगे।
- इस यात्रा के दौरान आपको आईआरसीटीसी टूर एस्कॉर्ट सेवाएं भी मिलेंगी।
- इस पैकेज में ड्राइवर भत्ता, टोल टैक्स, पार्किंग आदि के लिए आपको पे नहीं करना होगा।

इस पैकेज में क्या शामिल नहीं है (What is not included in this package)?
- आपको सभी दर्शनीय स्थलों के टिकट खुद ही खरीदने होंगे।
- यदि आप दर्शनीय स्थलों पर फोटोग्राफरों से अपनी तस्वीर खिंचवाते हैं तो उसका पैसा आपको देना होगा।
- इस पैकेज में आपको दोपहर का भोजन नहीं मिलेगा।
- यदि हवाई किराए में कोई बढ़ोतरी होती है तो उसके लिए पे करना होगा।
- आप अगर किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत खर्च जैसे कपड़े धोने का खर्च, शराब, मिनरल वाटर, टिप, भोजन या फिर पेय पदार्थ का उपयोग करते हैं तो उसके लिए आपको पे करना होगा।
- अगर आप ड्राइवरों, गाइड या प्रतिनिधियों को किसी भी प्रकार की टिप देते हैं तो उसका पैसा आपको खुद ही देना होगा।
- कोई भी सेवाएं जो इन्क्लूजन में निर्देशित नहीं है तो वे सेवाएं आपको नहीं मिलेंगी।