दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए हिमाचल प्रदेश हमेशा से ही हैंगआउट डेस्टिनेशन के लिस्ट में सबसे ऊपर रहा है। क्योंकि हिमाचल प्रदेश में पहाड़ी, नदियाँ, स्नोफॉल, ट्रैकिंग, पैराग्लाइडिंग, हाइकिंग आदि जैसी एक्टिविटीज को आप बहुत ही आसानी से इंजॉय कर सकते हैं। लेकिन अगर आप इन सब से बोर आ गए हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो मैं आपको बताने वाली हूं एक ऐसे डेस्टिनेशन के बारे में जो हिमाचल प्रदेश में ही है और यहां जाना आपके लिए वर्थ ईट भी साबित होगा। क्योंकि यहां आप उन सभी एडवेंचरस एक्टिविटीज के साथ-साथ वाइल्डलाइफ को एंजॉय कर पाएंगे। मैं बात कर रही हूं हिमाचल प्रदेश के ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के बारे में। जो न सिर्फ बच्चों बल्कि बुजुर्गों के लिए भी एक अच्छी ट्रैवल डेस्टिनेशन है। अगर आप अपने फैमिली के साथ किसी वेकेशन को प्लान कर रहे हैं तो, इस जगह को आप अपने बकेट लिस्ट में टॉप प्रायोरिटी पर रख सकते हैं।

क्या है ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क की विशेषताएं (What are the features of Great Himalayan National Park)?
ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क (GHNP) पर्यटकों की मनपसंद जगहों में से एक हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित है। यह नेशनल पार्क हिमालय की खूबसूरत वादियों में है। इस नेशनल पार्क को वर्ल्ड हेरिटेज साइट (World Heritage Site) की सूची में भी शामिल किया गया है। यह नेशनल पार्क अपने ब्राउन बियर्स (Brown Bears) के लिए प्रसिद्ध है। यह नेशनल पार्क लगभग 1171 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। सर्वप्रथम ग्रेट हिमालयन राष्ट्रीय उद्यान को 1984 में बनाया गया था। इसके पश्चात 1999 में इसे नेशनल पार्क का दर्जा दे दिया गया। ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में ब्राउन बियर्स के अलावा भी कई प्रकार के वन्य जीव निवास करते है जिनमे थार, गोराल, मस्क डीयर, चीता आदि प्रमुख है।

यह नेशनल पार्क हिमाचल के सबसे प्रसिद्ध नेशनल पार्कों में से एक है और आपको यहाँ 25 से भी अधिक प्रकार के वन देखने को मिलेंगे। साथ ही साथ यहां 800 प्रकार के पौधे और 180 से भी अधिक पक्षियों की प्रजातियां निवास करती है। जिसके कारण इस नेशनल पार्क में आप बायोडायवर्सिटी को बहुत ही अच्छे तरीके से एक्सप्लोर कर पाएंगे। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में कई सारे ऐसे स्पॉट हैं जिनका नाम संतो के नाम पर रखा गया है। क्योंकि पुराने जमाने में देश के अलग-अलग कोने से यहां ऋषि मुनि साधना करने के लिए आया करते थे। इस नेशनल पार्क को 2014 में वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स (World Heritage Sites) की सूची में शामिल किया गया था।

कैसे पहुंचे ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क (How to reach Great Himalayan National Park)?
यदि आप ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क आना चाहते हैं तो आप तीनो मार्गों से आप बहुत आसानी से आ सकते है। सड़क मार्ग से दिल्ली से आने के लिए आप 10 से 12 घंटे ड्राइव करके ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क पहुंच सकते है। इस नेशनल पार्क का सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन जोगिन्दर नगर में है जो नेशनल पार्क से 143 किमी दूर है। इसके अलावा हवाई मार्ग से आने के लिए आप भुंतर एयरपोर्ट आ सकते है जो 20 किमी दूर है।