क्रिसमस मनाने के लिए बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए आंध्र प्रदेश से बेहतर कोई जगह नहीं हो सकता। वैसे तो भारत में हर जगह क्रिसमस मनाया जाता है लेकिन आंध्र प्रदेश की बात हीं कुछ और है। आंध्र प्रदेश के अराकु (Araku), सिम्हाचलम (Simhachalam) और विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) जैसे शहरों में आप बहुत हीं अच्छे तरीके से अपनी फैमिली के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट कर सकते हैं। यह शहर सिर्फ क्रिसमस के लिए ही नहीं बल्कि अपने विजिटिंग प्लेसेस के लिए भी काफी मशहूर माने जाते हैं। यहां कई तरह के विजिटिंग प्लेसेस हैं। जो पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सक्षम हैं। आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताने वाले हैं आईआरसीटीसी के के एक ऐसे पैकेज के बारे में जिसके जरिए आप क्रिसमस के अवसर पर आंध्र प्रदेश के अराकु, सिम्हाचलम और विशाखापट्टनम जैसे जगह पर घूमने जा सकते हैं।
आईए जानते हैं आईआरसीटीसी के इस पैकेज के बारे में :-
- यह पैकेज 5 दिनों और 4 रातों का होगा।
- इस पैकेज के तहत आप अरक्कू, सिम्हाचलम और विशाखापट्टनम का दौरा करेंगे।
- इस पैकेज का नाम है ‘क्रिसमस स्पेशल विजाग-अराकुटूर विद सिम्हाचलम।’
- इस पैकेज के शुरुआत की तारीख 23 दिसंबर 2023 है।इस टूर की शुरुआत शालीमार रेलवे स्टेशन से होगी।
कुछ ऐसा होगा आपका टूर प्लानर।
दिन 1 (Day 1)
इस पैकेज के पहले दिन आप शालीमार स्टेशन से विजाग की ओर रवाना होंगे। आपको रात्रि भोजन तथा विश्राम ट्रेन में हीं करना होगा।
दिन 2 (Day 2)
दूसरे दिन आप दोपहर के 1:00 बजे तक विजाग पहुंच जाएंगे। विजाग पहुंचने के बाद होटल की ओर निकलेंगे। होटल पहुंचकर चेक इन कर के फ्रेश होने के बाद सबमरीन (submarine) और काली माता मंदिर (Kali Mata Temple) के दर्शन करेंगे। रात्रि विश्राम आपको विजाग (Vizag) में ही करना होगा।
दिन 3 (Day 3)
तीसरे दिन सुबह सवेरे नाश्ता करने के बाद आप अराकु (Araku) घूमने के लिए निकल जाएंगे। जहां आप ट्राईबल म्यूजियम (Tribal Museum), कॉफी प्लांटेशन और व्यू पॉइंट (view point) की सैर करेंगे। इसके बाद रास्ते में रख कर दोपहर का खाना खाएंगे और बोर्रा केव्स (Borra Caves) घूमने जाएंगे। शाम को वापस से विज़ाग लौट जाएंगे और वही डिनर करके आराम करेंगे।
दिन 4 (Day 4)
चौथे दिन ब्रेकफास्ट (brakfast) करने के बाद आप सीमाचलम के और बढ़ जाएंगे। मंदिर में दर्शन के बाद वहीं लंच करके आपको वापस विजाग की ओर लौटना होगा। शाम को आप विजाग के ही कैलाश गिरी (Kailash Giri) और ऋषिकोंडा (Rishikonda) बीच पर इंजॉय करेंगे और वापस होटल लौट कर डिनर करके विभाग में ही रात्रि विश्राम करेंगे।
दिन 5 (Day 5)
पांचवें दिन आप सुबह नाश्ता करके होटल से चेक आउट करेंगे और शालीमार रेलवे स्टेशन के लिए विजाग रेलवे स्टेशन पर अपनी निर्धारित ट्रेन पर चढ़ेंगे। इसके बाद आपकी यात्रा समाप्त (End of your) हो जाएगी।
इस पैकेज में क्या क्या शामिल होगा? (Inclusions)
- आप आने तथा जाने समय ट्रेन में 3 एसी कोच में सफर करेंगे।
- अकोमोडेशन के लिए आपके फैमिली के अनुरूप रूम मिलेंगे।
- पैकेज से जुड़ी प्रत्येक प्रकार की यात्रा शेयरिंग बेसिस पर होगी।
- इस पैकेज के दौरान आपको आईआरसीटीसी टूर मैनेजर की सेवाएं मिलेंगी।
- पूरे यात्रा के दौरान दो ब्रेकफास्ट, एक डिनर, एक लाइट रिफ्रेशमेंट और दो लंच आपको टूर पैकेज की ओर से मिलेंगे।
- इस पैकेज के दौरान आपको आईआरसीटीसी टूर मैनेजर की सेवाएं मिलेंगी।
- आईआरसीटीसी के टूर मैनेजर का खर्च इस टूर पैकेज में ही शामिल होगा।
- आपको अलग से जीएसटी पे नहीं करना होगा।
- इस पैकेज के तहत आपको यात्रा बीमा मिलेगा।
इस पैकेज में क्या शामिल नहीं है (exclusions)
- इस पैकेज के तहत आपको दोपहर का भोजन नहीं मिलेगा।
- किसी भी प्रकार का व्यक्तिगत खर्च जैसे मिनरल वाटर, टिप्स, टेलीफोन चार्ज, शराब, रूम सर्विस आदि का भुगतान आपको खुद ही करना होगा।
- इस पैकेज में सम्मिलित सेवाओं के अतिरिक्त अन्य किसी भी प्रकार के सेवाओं के लिए आपको खुद पे करना होगा।
- अगर आप किसी भी प्रकार की वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी जैसे स्कूबा डाइविंग, सी स्कूटर, क्रूज आदि सेवाएं का उपयोग करते हैं तो उसके लिए आपको अलग से पैसा देना होगा।
- अगर आप इस यात्रा के दौरान अपने मन से किसी भी तरह की गतिविधि में शामिल होते हैं तो उसका खर्च आपको खुद ही देना होगा।