Best Hindi Travel Blog -Five Colors of Travel

Categories
Delhi Destination Food Travel

Top 5 Camping Places Near Delhi You Must Visit in Summer

हम सभी को गर्मियों की छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार रहता है। लेकिन हम अक्सर गर्मियों में घूमने के प्लान बनाने में काफी ट्रबल फेस करते हैं। हम अक्सर ऐसी जगह की तलाश करते हैं जहां हमें थोड़ी ठंडक मिली और जो एडवेंचर के लिए परफेक्ट हो। ऐसे में आप कैंपिंग प्लान कर सकते हैं जहां आप अपने बच्चों दोस्तों या फैमिली के साथ अपना बर्थडे इंजॉय कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि गर्मियों में दिल्ली के पास कौन सी बेस्ट जगह है जो कैंपिंग के लिए एकदम परफेक्ट है।

1. दमदमा लेक कैंप (Damdama Lake Camp): यह जगह गर्मी से बचने और तनाव मुक्त रहने के लिए एकदम सही है आप यहां कि ग्रामीण जीवन का अनुभव करने के साथ, अरावली घाटी की सुंदरता का भी लुत्फ उठा सकते हैं‌। यहां आप रॉक क्लाइंबिंग (Rock climbing) ,रैटलिंग (Rattling), बोटिंग (Boating), कमांडो नेट (Commando net), बैलेंस वॉक (Balance walk) और स्पाइडर नेट (Spider net) के साथ ही पैदल यात्रा जैसी चिली एक्टिविटी (chili activity) का मजा ले सकते हैं इसके अलावा और भी कई एक्साइटिंग एक्टिविटी है जैसे कि फ्लाइंग फॉक्स (Flying fox) ,जोर विंग पेंटबॉल इन (Jor Wing Paintball Inn) और ईटीवी सवारी (ETV ride) शामिल है जो कि काफी इंटरेस्टिंग (Interesting) है।

2. मसूरी की माउंटेन कैंपिंग (Mussoorie’s Mountain Camping):
वीकली होलीडेज (weekly holidays) के लिए दिल्ली के करीब नियर फेमस जगह काफी बढ़िया है, जिसे क्विन ऑफ हिल्स (Queen of hills) के नाम से जाना जाता है। दे दारू के घने जंगलों के बीच बस यह जगह बेहद सुंदर है। यहां मौसम भी काफी ठंडा और सुहावना रहता है। यहां आप ट्रैकिंग वैली क्रॉसिंग और राफ्टिंग भी कर सकते हैं। यहां टिहरी बांध को एक्सप्लोर (Explore )सकते हैं साथ ही सुरकंडा देवी मंदिर के दर्शन भी कर सकते हैं। यहां की ठंडी हवा और अद्भुत नजारे आंखों को बांध लेंगे। यकीनन आपको यहां से वापस लौटने का ही मन नहीं करेगा।

3. ऋषिकेश (Rishikesh):
पवित्रता का अलौकिक स्वरूप ऋषिकेश गंगा घाटी के तट पर स्थित है, और कैंपिंग के लिहाज से काफी एक्साइटेड प्लेस (Excited place) है। यहां के रेतीले तट को कवर करते हुए जंगल के बीच संसद काफी सुंदर दिखता है। यहां आप गंगा की तेज लहरों का आनंद लेते हुए राफ्टिंग (Rafting) और कयाकिंग कर सकते हैं। साथ ही आप चाहिए तो अपने दोस्तों के साथ रात में तारों की भी चांदनी रात को निहार सकते हैं। जो कि सालों बाद भी आपको याद आएंगी।

4. कैंप ट्विंकलिंग (Camp Twinkling):
दिल्ली से कुछ ही घंटे की दूरी पर, गुड़गांव के इस कैंप में जरूर आइए। जहां आप रॉक क्लाइंबिंग (Rock climbing), ट्रेकिंग (Tracking) भी कर सकते हैं। कैंपिंग करने के लिए यह बेस्ट प्लेस है। यहां सभी उम्र के लोगों को ध्यान में रखकर कई एक्टिविटी (Activity) बनाई गई है। यानी आप यहां अपने घर के छोटे से लेकर बड़े सभी लोगों को ले आ सकते हैं। यह जगह फैमिली टाइम के लिए बिल्कुल सही है और दिल्ली से मात्र 60 किमी की दूरी पर है।

5. कैंप मशीन (सोहना रोड) (Camp Machine Sohna road):
दिल्ली की जगह नेचर शिकर के लिए एकदम परफेक्ट है। अगर आपको शांति पसंद है और आप नेचर के क्लोज (Close) जाना चाहते हैं। अरावली पहाड़ियों और खेतों से घिरी यह जगह आपके लिए है। यहां आप गेट टुगेदर (Get Together), फैमिली टाइम (Family Time)और दोस्तों के साथ टाइम स्पेंड (Time Spend) करने के लिए आ सकते हैं। यहां आप रॉक क्लाइंबिंग (Rock Climbing), साइकलींग (Cycling)और टेंट लगाकर अपने दोस्तों के साथ आउटडोर गेम (Out Door) भी खेल सकते हैं।

Categories
Bazar Culture Destination Lifestyle Travel Uttarakhand

Mussoorie : The Best Tourist Place

देहरादून के करीब ये ब्यूटीफुल डेस्टिनेशन आपको अपना दीवाना बना देगा।

जिंदगी की तरह ये वादियां भी कितनी हसीन हैं,
आसमान नीला और ज़मीं रंगीन है..!
रुकावटें तो बहुत आएंगी पर
ना मंजिलों के लिए ना ही रास्तों के लिए
मेरा ये सफर है खुद की पहचान के लिए।
(Mussoorie: Best Tourist Place)

MUSSOORIE : Best Tourist Place

और ऐसे ही हंसते- मुस्कुराते पहाड़ों के इस सफर में आज फाइव कलर्स ऑफ़ ट्रेवल की टीम आ पहुंची है दिल्ली वालों की फेवरेट और करीबी डेस्टिनेशन पहाड़ों की रानी मसूरी में। जहां हर मौसम घूमने वालों का तांता लगा रहता है। कुछ स्नोफॉल के मजे लेने यहां आ पहुँचते हैं, तो कुछ चिलचिलाती गर्मी से राहत पाते यहां दिखाई देते हैं। ठण्ड के मौसम में तो “पहाड़ों की रानी” बेशक ही किसी हैवन से कम नहीं। यहाँ पहाड़ों में बादल नीचे और आप ऊपर होंगे, चारों तरफ फॉग, और ठण्ड से काँपते हाथों में चाय। ये छोटे-छोटे अहसास ही हमें पहाड़ों के करीब ले आते हैं। (Mussoorie)

क्वीन ऑफ़ हिल्स
देहरादून से मसूरी का सफर काफी शानदार है, पेड़ों से घिरी सड़कें और हर मोड़ ठहरने और नेचर का लुत्फ़ उठाने के लिए बने कैफ़ेज़ इस सफर में चार चाँद लगा देते हैं। मसूरी के इस सफर में रास्ते में आपको दिखाई देगा एक बहुत ही सुन्दर शिव मंदिर। खूबसूरत वादियों बीच स्थित इस मंदिर की खास बात यह है, कि यहां दर्शन करने वालों को दान करने पर सख्त मनाही है। यहां दान पात्र जैसी कोई व्यवस्था नहीं की गयी है MUSSOORIE : Best Tourist Place

चलेंगे अकेले तो सफर में हैरानियां भी आएंगी
जुड़ेंगे नए किस्से, नई जगह, नए किरदार
और बदलेंगे मौसम तो दुश्वारियां भी आएंगी
घुमक्कड़ हो तो बचपन साथ लेकर चलना फिर नादानियों, शैतानियों के साथ दिलचस्प कहानियां भी आएंगी।

Mussoorie Lake

कुछ दूर चलने पर मसूरी से थोड़ा पहले आपको मसूरी लेक जाने का रास्ता दिखाई देगा और मसूरी लेक गए बिना शायद ही आपका मसूरी ट्रिप मुकम्मल हो। इस ब्यूटीफुल डेस्टिनेशन में जाना बिलकुल न भूलें क्योंकि यहां होने वाले एडवेंचर आपको शायद ही मेन मसूरी में करने को मिले। पहाड़ों के बीचों-बीच लेक में बोटिंग करने का भी अलग ही मज़ा है। इसके साथ -साथ लेक के किनारे छोटी सी मार्केट इस जगह को और भी खूबसूरत बना देती है

जहां आप अपने मन-पसंद की खरीदारी कर सकते है। इसके अलावा इस मार्केट में थोड़ा आगे बढ़कर आपको पहाड़ी ड्रेस में फोटोशूट करने का मौका भी मिलेगा। जिसमें विथ फोटो आपको 80 रुपए चार्ज पड़ता है और विथाउट फोटो 50 तो पहाड़ों में आकर पहाड़ी वाइब्स का आनंद जरूर उठाएं।

मसूरी लेक में आकर आप कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं जैसे ज़िप लाइन, क्लाइम्बिंग, पैराग्लाइडिंग।

माल रोड

जैसे ही आप मसूरी लेक से आगे चलेंगे तो थोड़ी ही देर में आप पहुँच जायेंगे मेन मसूरी की सबसे चहल-पहल वाली जगह जो है, मसूरी का माल रोड। जहां रोड के एक तरफ शॉपिंग के लिए दुकानें मिल जाएंगी और वहीं दूसरी तरफ कुदरत के खूबसूरत नज़ारे आपको दिखाई देंगे। वहीं मॉल रोड में आपको तुर्किश आइसक्रीम की शॉप भी दिखाई देगी। जहां आप न सिर्फ आइसक्रीम बल्कि तुर्किश अंदाज़ में पेश किए मनोरंजन का आनंद भी ले सकते हैं।

क्राइस्ट चर्च

मॉल रोड जाकर क्राइस्ट चर्च को एक्स्प्लोर करना बिलकुल न भूलें। इस चर्च को 1836 में अंग्रेजों के द्वारा बनवाया गया था, जो हिमालय पर्वतमाला का सबसे पुराना चर्च माना जाता है। 1906 में, वेल्‍स की राजकुमारी जो बाद में इंग्‍लैंड की क्‍वीन मैरी बन गई थी, उन्होंने इस चर्च का दौरा किया था। कहा जाता है कि राजकुमारी ने इस चर्च के आंगन में एक देवदार के पेड़ को लगाया था और यह पेड़ आज तक यहां लगा हुआ है। Mussoorie

Mussoorie

कैम्पटी फॉल

Mussoorie


मसूरी के खूबसूरत नज़रों से तो अब आप वाकिफ हो ही गए होंगे। पर यहां के वाटरफॉल्स को देखे बिना आपका यह सफर अधूरा ही माना जाएगा। इसलिए मसूरी आकर यहां के बेस्ट वॉटरफॉल “कैम्पटी फॉल” में जाना बिलकुल न भूलें। कैम्पटी फॉल जाते ही आपको एहसास हो जाएगा मानो कुदरत ने इस जगह को बड़ी फुर्सत से बनाया हो। गर्मियों के लिए यह बेस्ट डेस्टिनेशन है और मुख्य सड़क से आप रोपवे में भी वॉटरफॉल तक आ सकते हैं।

MUSSOORIE : The Best Tourist Place

error: Content is protected !!