Best Hindi Travel Blog -Five Colors of Travel

Categories
Bazar Culture Destination Rajasthan Review Travel

Bangle Market: जानिए क्यों देश विदेश के पर्यटकों की पहली पसंद है जयपुर की लाख की चूड़ी मार्किट

क्यों खास है जयपुर के लाख की चूड़ियाँ ?

जयपुर का बाजार लाख की चूड़ियों के लिए दुनिया भर में मशहूर है। यहां हर तरह की लाख की चूड़ियाँ बनवायी जाती है। आप यहां अपनी आंखों के सामने लाख की चूड़ियों को बनते हुए देख सकते हैं। चूड़ियां महिलाओं की खास पसंद होती है। इंडियन कल्चर को मानने वाली हर विवाहित महिला अपने हाथों में चूड़ियाँ पहनती हैं। …और सिर्फ विवाहित हीं नहीं अविवाहित लड़कियां भी अपने हाथ में चूड़ियाँ पहनना पसंद करती हैं। और अगर यह चूड़ियाँ उन्हें उपहार में दे दी जाए तो इससे बेहतर गिफ्ट उनके लिए और कुछ हो ही नहीं सकता है।

सामने बनाई जाती हैं चूड़ियाँ

अगर आपको भी अलग-अलग रंगों की चूड़ियाँ पहनना पसंद है तो आप जयपुर के चूड़ी मार्केट का रुख सकती हैं। जहां आप रंग बिरंगी चमचमाती चूड़ियाँ कस्टमाइज्ड करवा सकते हैं और अपने सामने इन चूड़ियों को बनता हुआ देख सकते हैं। यहां पर लाख की चूड़ियाँ बनाने वाले कलाकार आने वाले पर्यटकों के सामने चूड़ी बनाकर उन्हें दिखाते हैं। यह आपको काफी फैशिनेटिंग लगेगा। दूर से देखने पर लाख की चूड़ियाँ बनाना आसान काम लगता है। लेकिन इन कलाकारों से पूछने पर पता चलता है कि गर्म लाख को चूड़ी के खांचे में डालना एक चैलेंजिंग काम होता है। ये कलाकार बताते हैं कि इन लाख की चूड़ियों को बनाने के लिए सही तकनीक आना काफी जरूरी है। कोई भी व्यक्ति ऐसे ही फिनिशिंग के साथ चूड़ियों को नहीं बना पाएगा अगर उसे वह तकनीक पता ना हो। कलाकार बताते हैं कि लाख की चूड़ियाँ बनाने का यह तकनीक सिखाई नहीं जाती बल्कि अनुभव से आती है।

करवा सकते हैं कस्टमाइज

पर्यटक अपने हिसाब से इन लाख की चूड़ियों को डिजाइन करवा सकते हैं। अगर आप भी लाख की चूड़ियाँ बनवाना चाहते हैं तो आप अपने हिसाब से इन लाख की चूड़ियों के रंग, डिजाइन आदि को कस्टमाइज करवा सकते हैं। यहां आने वाले पर्यटक अपनी डिमांड्स चूड़ी निर्माता के सामने रखते हैं और चूड़ी बनाने वाले कारीगर उनकी डिमांड्स के अनुसार उनके सामने हीं चूड़ी बनाकर उन्हें पहना देते हैं।

सबसे खास है नाम वाली चूड़ियाँ

आप कस्टमाइज्ड नाम वाले चूड़ियों का भी यहां ऑर्डर दे सकते हैं। लाख की चूड़ियों पर नग से लोगों के नाम को उकेर कर यह खास चूड़ियाँ तैयार की जाती है। यह चूड़ियाँ अक्सर नव विवाहिताओं के लिए डिजाइन करवाई जाती है। जिसमें उस नव विवाहिता के साथ उसके पति का नाम उसकी चूड़ी में लिखा गया होता है। लाख की ऐसी चूड़ियों की डिमांड काफी दूर-दूर से आती है

अगर आप कर रहे हैं जयपुर जाने का प्लान तो हो जाइये सावधान !

एन.एच 48 हुआ 90 दिन के लिए बंद | जानिए क्या है वजह ?

Mehak Kashyap- Five Colors of Travel

दिल्ली से गुरुग्राम जाने वाले यात्रियों को अब थोड़ी तकलीफ झेलनी होगी क्योंकि दिल्ली-जयपुर, एन.एच 48 का कैरिजवे जो रंगपुरी और रजोकरी के बीच पड़ता है 90 दिनों के लिए बंद रहेगा |


दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने स्टेटमेंट जारी की जिसमे यह बताया गया कि कंस्ट्रक्शन के कारण ट्रैफिक को डाइवर्ट कर दिया गया है।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI)’ द्वारा ‘भारत माला प्रोजेक्ट’ के अंतर्गत ‘द्वारका एक्सप्रेसवे’ का निर्माण किया जा रहा है जो ‘एनएच 48’ (दिल्ली-जयपुर) पर ‘शिव पुरी’ के पास ‘द्वारका लिंक’ रोड से शुरू होगा

एनएच 48 पर दो अंडरपास और एक एलिवेटेड सेक्शन का निर्माण होगा। इस काम को करने के लिए, रंगपुरी और रजोकरी के बीच एनएच 48 पर दोनों कैरिजवे बंद रहेंगे। इसलिए अपनी यात्रा की शुरुवात करने से पहले आप जिस रास्ते से जा रहे हैं उसकी जानकारी ले कि वह रूट आपके लिए सही रहेगा या नहीं जिससे आपके समय की बचत होगी और आप ट्रैफिक में फसंने की तकलीफ से दूर रहेंगे |

error: Content is protected !!