Best Hindi Travel Blog -Five Colors of Travel

इस IRCTC पैकेज के साथ घूमिए पूरा राजस्थान सिर्फ 7 दिनों में

अगर आपको सोने जैसे रेतों वाला रेगिस्तान, शानदार किले, पुरानी हवेलियों और राजशाही ठाठ-बाट की झलक देखनी हो तो राजस्थान से बेहतरीन कोई दूसरा जगह नहीं हो सकता है। भारत में राजस्थान को राजा महाराजाओं का गढ़ माना जाता है। यहीं वजह है कि इस राज्य का नाम राजस्थान रखा गया है। यहां के बाजारों में मिलने वाली ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी की बात हो या फिर यहां के महलों की, हर जगह राजसी शान की झलक देखने को मिल जाती है। अगर आप भी राजस्थान के टूर का प्लान बना रहे हैं तो यह ब्लॉग आपके लिए ही है। आईआरसीटीसी ने राजस्थान के टूर के लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज प्लान किया है।

आइए इस टूर पैकेज के बारे में अधिक गहराई से जानते हैं।

  • ये पैकेज 7 दिनो और 6 रातों का होगा।
  • इस पैकेज के तहत आप बीकानेर, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर और पुष्कर की यात्रा करेंगे।
  • इस पैकेज का नाम है ‘रॉयल ​​राजस्थान एक्स चेन्नई’
  • आपके इस यात्रा की शुरुआत चेन्नई के एयरपोर्ट से होगी।

कुछ ऐसा होगा आपका टूर प्लानर

दिन 1 (Day 1)

पहले दिन सुबह आप चेन्नई से सुबह 8:00 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। हवाई अड्डा पहुंचने के बाद जयपुर (jaipur) से पुष्कर (Pushkar) की ओर सड़क मार्ग से आगे बढ़ेंगे। पुष्कर जाने के मार्ग में अजमेर के दरगाह शरीफ (Dargah Sharif) जाएंगे। पुष्कर पहुंचकर होटल में चेक इन करेंगे। आपको भोजन तथा रात्रि विश्राम पुष्कर में ही करना होगा।

दिन 2 (Day 2)

अगले दिन आप नाश्ते के बाद जोधपुर (jodhpur) की ओर आगे बढ़ जाएंगे। जहां पहुंचकर होटल में चेक इन करेंगे फ्रेश होने के बाद मेहरगढ़ किला (Mehargarh fort) और उन्मेद भवन संग्रहालय (Unmed bhawan palace) का दौरा करेंगे। आप रात्रि विश्राम जोधपुर में ही करेंगे।

दिन 3 (Day 3)

तीसरे दिन आप होटल में सुबह नाश्ता करेंगे। नाश्ते के बाद जैसलमेर की ओर आगे बढ़ेंगे। जैसलमेर पहुंचकर फ्रेश होने के बाद सूर्यास्त का आनंद ले। आप रात्रि विश्राम जैसलमेर के ही डेजर्ट कैंप टेंट (Desert Camp Tent) में करेंगे।

दिन 4 (Day 4)

अगले दिन सुबह नाश्ते के बाद जैसलमेर किला (Jaisalmer Fort), पटवों की हवेली और युद्ध संग्रहालय (War museum) जैसे दर्शनीय स्थल घूमेंगे। दोपहर में बीकानेर की ओर बढ़ जाएंगे। भोजन तथा रात्रि विश्राम आपको बीकानेर में ही करना होगा।

दिन 5 (Day 5)

पांचवें दिन आप नाश्ते करके बीकानेर(Bikaner) के दर्शनीय स्थल जूनागढ़ किला(Joonagarh fort) और देशनोक मंदिर का भ्रमण करेंगे। बीकानेर के पर्यटन स्थलों को घूमने के बाद आप जयपुर की ओर बढ़ेंगे। जयपुर पहुंचकर होटल में चेक इन करेंगे। आपको रात्रि विश्राम जयपुर में ही करना होगा।

दिन 6 (Day 6)

अगले दिन आप सुबह नाश्ता करेंगे नाश्ता करने के बाद आमेर किला (Amer fort), जल महल (Jal mahal), हवा महल (Hawa mahal), सिटी पैलेस (City palace) और जंतर मंतर (Jantar Mantar) को देखने जाएंगे। शाम मे वापस होटल आकर विश्राम करेंगे।

दिन 7 (Day 7)

अंतिम दिन आप सुबह नाश्ता करके होटल से चेक आउट करेंगे। इसके बाद जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur airport) के लिए निकल जाएंगे वहां से अपने फ्लाइट (flight) से शाम में चेन्नई एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे। चेन्नई पहुंचकर आपकी यात्रा समाप्त हो जाएगी।

बजट (Budget)

अगर आप 24 नवंबर के टूर के लिए यह पैकेज बुक करवाते हैं तो इस टूर पैकेज का बजट आपके लिए कुछ इस प्रकार का होगा।
सिंगल ऑक्युपेंसी की टिकट के लिए आपको पर पर्सन ₹65,100 वहीं डबल ऑक्युपेंसी के लिए आपको पर पर्सन ₹50,100 का भुगतान करना पड़ेगा। अगर आप ट्रिपल ऑक्युपेंसी का टिकट खरीदते हैं तो आपको पर पर्सन ₹47,000 कीमत अदा करनी होगी। अगर आपके साथ चाइल्ड विद बेड है, जिसकी उम्र 5 से 11 साल तक की है तो उस बच्चे की टिकट की प्राइस ₹40,500 होगी।

अगर आप 30 दिसंबर 2023 के टूर के लिए इनरोल करते हैं तो आपको सिंगल बेड ऑक्युपेंसी के लिए पर पर्सन ₹59,100, डबल बेड ऑक्युपेंसी के लिए पर पर्सन ₹54,100, ट्रिपल बेड ऑक्युपेंसी के लिए पर पर्सन ₹51,000 और चाइल्ड विद बेड के लिए ₹44,500 का भुगतान करना होगा।

इस टूर पैकेज में आपको निम्नलिखित सुविधाएं दी जाएंगी (inclusions

  • इस पैकेज के तहत आपको आगमन के समय चेन्नई से जयपुर और वापसी के समय जयपुर से चेन्नई की हवाई टिकट मिलेगी।
  • आप सभी दर्शनीय स्थलों का भ्रमण एसी वाहन द्वारा करेंगे।
  • इस पैकेज के तहत आप को 6 बार सुबह का नाश्ता तथा रात का खाना मिलेगा।
  • इस पैकेज में आपको दर्शनीय स्थलों पर आपको गाइड की सेवाएं भी मिलेगी।
  • इस पैकेज में आपको आईआरसीटीसी टूर मैनेजर की सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी।
  • इस टूर के दौरान सभी प्रकार के कर लागू होंगे।

इस टूर पैकेज में निम्नलिखित प्रकार की सुविधाएं नहीं मिलेंगी (Exclusions)

  • इस टूर पर आपको दोपहर का भोजन नहीं मिलेगा।
  • इस टूर में उल्लेखित सेवाओं के अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार का खर्च आपको खुद ही पे करना होगा।
  • सभी दर्शनीय स्थलों के प्रवेश टिकट आपको खुद ही खरीदने होंगे।
  • किसी भी प्रकार का व्यक्तिगत खर्च जैसे टेलीफोन चार्ज, मिनरल वाटर, टिप्स और पोर्टेज का भुगतान को खुद ही करना होगा।
  • अगर आप किसी भी प्रकार की अतिरिक्त भोजन सेवाएं लेते हैं तो उसका पैसा आपको खुद ही देना होगा।
  • अगर आप किसी भी प्रकार की अन्य सेवाएं लेते हैं जो इस पैकेज में इंक्लूड नहीं है तो आपको उसका भुगतान खुद ही करना होगा।

आईआरसीटीसी दे रहा है मौका स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के साथ पूरा गुजरात घूमने का

अहमदाबाद, द्वारका, राजकोट, सोमनाथ और स्टैचू ऑफ यूनिटी को गुजरात के सबसे प्रमुख पर्यटन स्थलों के रूप में जाना जाता है और यहां दुनिया के अलग-अलग कोने से लोग घूमने के लिए आते हैं। अगर आप भी इन सभी जगहों की सर एक ही बार में करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपको यह मौका दे रहा है। आईआरसीटीसी ने सौराष्ट्र विथ स्टैचू ऑफ यूनिटी नाम का एक टूर पैकेज प्लान किया है। जिसके तहत आप इन सभी जगहों को एक ही बार में एक्सप्लोर कर पाएंगे।

आइए इस पैकेज के बारे में और डिटेल से जानते हैं। :-

  • इस टूर पैकेज की शुरुआत हैदराबाद शहर से होगी।
  • यह पैकेज 7 दिन और 6 रात का होगा।
  • इस पैकेज के तहत आप अहमदाबाद, द्वारका, राजकोट, सोमनाथ और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा करेंगे।
  • आईआरसीटीसी के इस पैकेज का नाम सौराष्ट्र विद स्टैच्यू ऑफ यूनिटी है।
  • यह दौरा आने वाले दिनों में 10 सितंबर, 29 अक्टूबर और 17 नवंबर को होगा।

कुछ ऐसा होगा आपका टूर प्लानर

दिन 1
पहले दिन आप सुबह-सुबह हैदराबाद से अहमदाबाद प्लेन से जाएंगे। अहमदाबाद पहुंचने पर होटल में चेकिंग करें और नाश्ता करें। नाश्ता करने के बाद अडालज बावड़ी और साबरमती आश्रम जाए। शाम में अक्षरधाम मंदिर के दर्शन करें। रात में रात्रि भोजन और विश्राम अहमदाबाद में ही आपको करना होगा।
दिन 2
अगले दिन सुबह नाश्ता करें और होटल से चेक आउट करें और द्वारका के लिए निकल जाएं। रास्ते में अगर संभव हो तो राजकोट अवश्य जाए। द्वारका पहुंचने के बाद होटल में चेकिंग करें और रात्रि विश्राम द्वारका में ही करें।
दिन 3
होटल में सुबह नाश्ता करें और नाश्ता के बाद, द्वारकाधीश मंदिर और आस-पास के स्थानों का भ्रमण करें। शाम में द्वारका और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करें। रात में वापस होटल आए और रात का खाना खाकर विश्राम करें।
दिन 4
चौथे दिन सुबह नाश्ता करें। नाश्ते के बाद होटल से चेकआउट करें और सोमनाथ के लिए निकल जाए। सोमनाथ पहुँचने पर होटल में चेक इन करें। फ्रेश होने के बाद सोमनाथ मंदिर और आसपास के इलाकों का दौरा करें। रात में भोजन और विश्राम करे।
दिन 5
पांचवें दिन होटल में नाश्ता कर होटल चेक आउट करे। चेकआउट करने के बाद वड़ोदरा के लिए निकले जो सोमनाथ से 480 किलोमीटर दूर है। शाम में वड़ोदरा पहुंच कर होटल में चेक इन करे और रात्रि विश्राम करे।
दिन 6
छठे दिन सुबह नाश्ता करें और लक्ष्मी विलास पैलेस देखने जाए। लक्ष्मी विलास पैलेस देखने के बाद केवड़िया के लिए निकल जाये केवड़िया पहुँचने पर टेंट सिटी में चेक इन करे। शाम में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी घूमने जाये। केवड़िया टेंट सिटी में रात्रि विश्राम करे।
दिन 7
सातवां दिन सुबह नाश्ता करें और केवड़िया के अन्य भागों को घूमे। शाम में अहमदाबाद के लिए प्रस्थान करे। अहमदाबाद हवाई अड्डा पहुँचकर आपकी यात्रा समाप्त हो जाएगी।

इस पैकेज में क्या क्या शामिल होगा?

  • इस पैकेज के तहत आप एक रात अहमदाबाद में, दो रात द्वारका में, एक रात सोमनाथ में, एक रात वडोदरा और एक रात केवड़िया में बिताएंगे।
  • इस पैकेज में आपको सात बार सुबह का नाश्ता और छह बार रात का खाना मिलेगा।
  • आईआरसीटीसी के इस पैकेज के साथ आपको यात्रा बीमा भी मिलेगी।
  • इस टूर के दौरान आईआरसीटीसी की सभी तरह की टूर एस्कॉर्ट सेवाएँ आपको मिलेंगी।
  • इस पैकेज में आपको स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने के लिए गैलरी टिकट भी मिलेगा।
  • इस पैकेज के साथ आपको हैदराबाद से अमदाबाद और अहमदाबाद से हैदराबाद तक के लिए हवाई टिकट मिलेगी।
  • उपरोक्त सेवाओं के लिए सभी प्रकार के कर लागू होंगे।

इस पैकेज में क्या शामिल नहीं होगा

  • इस पैकेज में आपको किसी भी प्रकार की टूर गाइड सेवा नहीं मिलेगी।
  • किसी भी प्रकार के अतिरिक्त भोजन का खर्च आपको खुद की जेब से भरना होगा।
  • नियामित मेनू के अलावा किसी प्रकार के व्यक्तिगत खर्च जैसे कपडे धोने का खर्च, शराब, मिनरल वाटर, भोजन या सॉफ्ट ड्रिंक का खर्च आपको खुद देना होगा।
  • अगर आप ड्राइवरों, गाइडों, प्रतिनिधियों आदि को किसी भी प्रकार की टिप्स देते हैं तो उसका पैसा आपको खुद देना होगा।
  • इस पैकेज में आपको हवाई जहाज पर भोजन नहीं मिलेगा।
  • अगर आप किसी भी प्रकार के स्थानीय परिवहन का उपयोग करते हैं तो उसका खर्च इस पैकेज के तहत नहीं होगा।
  • मंदिरों या दर्शनीय स्थलों के किसी भी प्रकार के प्रवेश टिकट का खर्च आपको खुद देना होगा।

आईआरसीटीसी के साथ नॉर्थ ईस्ट के चाय के बागानों को करें एक्सप्लोर

पूर्वोत्तर भारत हमेशा से हीं लोगों का पसंदीदा पर्यटन स्थल रहा है। हम सब जानते हैं कि, भारत में अगर नेचर की खूबसूरती को देखना है तो पूर्वोत्तर भारत से बेहतरीन कोई जगह नहीं होगा। पहाड़ी लोग और उनकी सदा व सरल जीवन शैली हमेशा से ही पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते रहे हैं। अगर आप भी पूर्वोत्तर भारत की सैर करना चाहते हैं और चाय की बागानों से लेकर खूबसूरत पहाड़ों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो यह ब्लॉग आपके लिए ही है। इस ब्लॉग में हम आपको बताने वाले हैं, आईआरसीटीसी के एक पैकेज के बारे में जो आपको पूर्वोत्तर भारत की यात्रा करवाएगी।

आइए जानते हैं आईआरसीटीसी के इस पैकेज के बारे में।

1. आईआरसीटीसी का यह पैकेज छह दिन और पांच रात का है।
2. इस पैकेज से आप दार्जिलिंग, लामाहट्टा, तकदाह और टिंचुले की यात्रा कर सकेंगे।
3. इस आईआरसीटीसी पैकेज का नाम क्वीन ऑफ हिल्स है।
4. यह यात्रा 21 सितंबर को सियालदह रेलवे स्टेशन से ट्रेन संख्या 13149 कंचन कन्या एक्सप्रेस द्वारा रात्रि 8:35 बजे सिलीगुड़ी के लिए प्रस्थान करेगी।
5. वापसी के वक्त ट्रेन 25 सितंबर को सिलीगुड़ी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी, जहां से ट्रेन शाम 7:50 बजे खुलेगी और अगले दिन 26 सितंबर को सियालदह रेलवे स्टेशन पर रुकेगी।


आपका टूर प्लानर कुछ इस तरह का होगा।
दिन 1
पहले दिन आप कोलकाता के सियालदह रेलवे स्टेशन से रात 8:35 बजे ट्रेन संख्या 13149 कंचन कन्या एक्सप्रेस से सिलीगुड़ी के लिए प्रस्थान करेंगे।
दिन 2
न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद दार्जिलिंग के लिए आगे बढ़ें, जिसे पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है। दार्जिलिंग पहुंचने पर होटल में चेक-इन करें और रात्रि भोजन करें और दार्जिलिंग में रात्रि विश्राम करें।
दिन 3
कंचनजंगा पर सूर्योदय देखने के लिए सुबह-सुबह टाइगर हिल की यात्रा करें, जो दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा पर्वत है। सूर्योदय के बाद, घूम मठ और बतासिया लूप पर वापस आएँ। नाश्ते के बाद हिमालय पर्वतारोहण संस्थान, जूलॉजिकल पार्क, तेनज़िंग रॉक, तिब्बती शरणार्थी स्वयं सहायता केंद्र, चाय बागान और जापानी मंदिर जाएँ। शाम को फ्री मॉल टूर करें। डिनर और आराम आपको दार्जिलिंग में ही करना होगा।
दिन 4
नाश्ते के बाद टिंचुले, लामाहट्टा और तकदाह सहित दार्जिलिंग के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए आगे बढ़ें। रात के खाने और आराम के लिए दार्जिलिंग में रुकें।
दिन 5
सुबह अपना निजी सामान पैक करें और होटल से चेक आउट करें। मिरिक के रास्ते न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पहुंचें और कोलकाता पहुंचने के लिए शाम 7:50 बजे कंचन कन्या एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13150 पर चढ़ें।
दिन 6
अगले दिन सुबह 8:20 बजे ट्रेन सियालदह रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और आपकी यात्रा समाप्त हो जाएगी।

इस पैकेज में क्या क्या शामिल है (What’s included in this package)
1. यात्रा के दौरान आप डबल या ट्रिपल ऑक्यूपेंसी वाले कमरों में रहेंगे।
2. आपको सभी दर्शन स्थल पर नॉन एसी वाहन से ले जाया जाएगा।
3. इस पैकेज के तहत यात्रा कार्यक्रम के अनुरूप आपको दर्शनीय स्थल घुमाए जायेंगे।
4. इस पैकेज से आपको यात्रा बीमा भी मिलेगा।
5. इस पैकेज के भोजन में आपको सुबह का नाश्ता तथा रात का खाना मिलेगा।
6. अगर आपका 3 एसी चार्टर्ड कोच है तो आपको ट्रेन में पैक्ड डिनर और नाश्ता मिलेगा।
7. इस यात्रा से जुड़े हुए सभी प्रकार के टैक्स इस पैकेज में शामिल हैं।

इस पैकेज में क्या शामिल नहीं है (What is not included in this package)
1. अगर आप किसी प्रकार की व्यक्तिगत खर्च जैसे रूम हीटर, लॉन्ड्री, टेलीफोन कॉल या टिप्स देते हैं तो उसका पैसा आपको खुद ही भुगतान करना होगा।
2. अगर आप पैकेज के तहत आने वाले दर्शनीय स्थल के अलावा अन्य किसी दर्शनीय स्थल की यात्रा या वाहन का अतिरिक्त उपयोग करते हैं तो आपको अपनी जेब से पैसा भरना होगा।
3. आपको सभी प्रकार के प्रवेश शुल्क और गाइड के खर्चे खुद ही देने होंगे।
4. किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूस्खलन, सड़क अवरोध या राजनीतिक गड़बड़ी के कारण कोई भी लागत उत्पन्न होता है तो ग्राहक से वहन की जाएगी।
5. इस दौरे में किसी भी तरह की दुर्घटना के लिए कंपनी उत्तरदायी नहीं होगी।
6. फ्लाइट या ट्रेन के गुम हो जाने के लिए भी कंपनी जिम्मेदार नहीं होगी।
7. अगर करों या इंधनो की कीमत में किसी भी प्रकार की वृद्धि होती है तो ट्रेन के प्रस्थान होने से पहले वह प्रभावी हो सकती है।

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज से अब एक ही बार में करें चारो धामों की यात्रा

अगर आपकी भी इच्छा चार धाम के यात्रा की हो और आप भी भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन करना चाहते हो तो आईआरसीटीसी के द्वारा लाया गया यह टूर पैकेज आपके लिए ही है। आईआरसीटीसी ने चार धामों के यात्रा के लिए एक टूर पैकेज का प्लान किया है। जिसका नाम है चार धाम यात्रा! आइये जानते हैं आईआरसीटीसी के इस पैकेज के बारे में :-

  • आईआरसीटीसी का ये पैकेज 17 दिन और 16 रातों का है।
  • इस पैकेज के जरीए आप बद्रीनाथ, द्वारिका, हम्पी, जोशीमठ, मदुरै, नासिक, पुरी, ऋषिकेश, रामेश्वरम और वाराणसी की यात्रा कर पाएंगे।
  • आईआरसीटीसी के इस पैकेज का नाम है – चार धाम यात्रा।
  • इस पैकेज के तहत आप रेल मार्ग का उपयोग करेंगे।
  • इस टूर की शुरूआती तारीख 14 सितंबर 2023 है।
  • 14 सितंबर को आप निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन से रात 7:00 बजे ऋषिकेश के लिए निकलेंगे। अगले दिन 2:00 बजे आप ऋषिकेश पहुँचेंगे।
  • वहीं वापसी के समय 27 सितंबर को आपको द्वारिका से दिल्ली ले जाया जाएगा। जहां आपकी यात्रा समाप्त हो जाएगी।

कुछ ऐसा होगा आपका टूर प्लानर :

दिन 1

पहले दिन आप निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन से ऋषिकेश के लिए निकलेंगे। आपको रात्रि भोजन और विश्राम ट्रेन में हीं करना होगा।

दिन 2

अगले दिन सुबह ट्रेन में हीं नाश्ता करके आप जोशीमठ के लिए बढ़ जाएंगे। जोशीमठ के लिए आगे बढ़ते समय उचित स्थान ढूंढ कर दिन का भोजन कर ले। जोशीमठ पहुंचने के बाद होटल में चेक इन करें और रात्रि भोजन और विश्राम करें।

दिन 3

अगले दिन सुबह नाश्ते के बाद बद्रीनाथ के लिए निकले और बद्रीनाथ मंदिर का दर्शन करें और दोपहर का भोजन करें। मंदिर में दर्शन के बाद बड़े गांव का दौरा करेंगें और उसके जोशीमठ वापस आ जाएंगे। होटल में चेक इन कर ले। इसी होटल में भोजन तथा रात्रि विश्राम करें।

दिन 4
अगले दिन आप होटल चेक आउट करेंगे और नरसिंह देवी मंदिर के लिए निकल जाएंगे। नरसिंह देवी मंदिर में भ्रमण करने के बाद, ऋषिकेश की तरफ आगे बढ़ेंगे। ऋषिकेश जाने के मार्ग में हीं दिन का भोजन कर ले। ऋषिकेश पहुँच के होटल में चेक इन करें और खाना खाकर रात्रि विश्राम करें।

दिन 5

अगले दिन होटल से चेक आउट करने के बाद ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला और त्रिवेणी घाट का भ्रमण करेंगे और उसके बाद ऋषिकेश के रेलवे स्टेशन से वाराणसी जाने के लिए ट्रेन में चढ़ जाएंगे। दिन का भोजन तथा रात का खाना आपको ट्रेन में ही करना होगा।

दिन 6

छठे दिन ट्रेन में ही नाश्ता करने के बाद आप वाराणसी रेलवे स्टेशन पर उतरेंगे और काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन को निकल जाएंगे। सामने गंगा घाट की आरती का अनुभव लेते हुए आप दोबारा ट्रेन में चढ़ जाएंगे और पुरी के लिए प्रस्थान करेंगे। रात का खाना और विश्राम आपको ट्रेन में हीं करना होगा।

दिन 7

आपको सुबह का नाश्ता और दिन का भोजन ट्रेन में हीं करना होगा। पुरी पहुँच कर होटल में चेक इन करें और शाम में जगन्नाथ मंदिर के दर्शन करें। होटल वापस लौटे और पुरी के समुद्र तट का आनंद उठाएं। आपको पुरी में ही रात में रहना होगा।

दिन 8
होटल में नाश्ता करें और फिर होटल से चेक आउट कर कोणार्क सूर्य मंदिर और चंद्रभागा समुद्र तट के लिए बढ़ जाएं। रास्ते में किसी सही जगह पर ठहरकर दोपहर का खाना खा ले और पूरी रेलवे स्टेशन पहुंच जाएं। रात का खाना ट्रेन में ही खाएं और आराम करें।

दिन 9

नौवें दिन आपको पूरा दिन ट्रेन में हीं बिताना होगा। सुबह की शुरुआत चाय के साथ होगी और ट्रेन में ही नाश्ता करके आपको स्नान भी करना होगा। दोपहर और रात का भोजन भी आपको ट्रेन में हीं मिल जाएगा।

दिन 10

अगले दिन ट्रेन मदुरै रेलवे स्टेशन पहुंचेगी जहां से आप रामेश्वरम के होटल के लिए प्रस्थान करेंगे। होटल में चेकिंग के बाद आप दोपहर का खाना खाएं और फिर शाम को धनुष्कोटी को एक्सप्लोर करने के लिए बढ़ जाएं। धनुष्कोटी घूम लेने के बाद वापस उसी होटल में आकर रात का खाना खाएं और वही आराम करें।

दिन 11

अगले दिन सुबह-सुबह रामनाथ स्वामी के मंदिर के लिए प्रस्थान करें। मंदिर से लौटने के बाद नाश्ता करके मीनाक्षी मंदिर के विजिट लिए निकल जाएं। मीनाक्षी मंदिर घूम लेने के बाद वापस मदुरै रेलवे स्टेशन पहुंचें और हासपेट जंक्शन रेलवे स्टेशन के लिए ट्रेन में बैठ जाएं। शाम को ट्रेन में चाय का लुफ़्त उठाएं और ट्रेन में हीं रात का खाना खाकर आराम करें।

दिन 12

सुबह उठकर ट्रेन में ही फ्रेश हो जाएं। सुबह के 11:00 आप होसपेट जंक्शन पर पहुंच जाएंगे। इसके बाद आप बस के जरिए हम्पी के होटल तक पहुंचे। होटल में चेकिंग करके दोपहर का खाना खाएं और अंजानाद्री पहाड़ी और विरुपाक्ष मंदिर के दर्शनीय स्थलों के यात्रा के लिए बढ़ जाएं।
इन सभी जगह को एक्सप्लोर करने के बाद वापस होटल में आकर रात्रि भोजन करें और वहीं अपनी नींद पूरी करें।

दिन 13

होटल में नाश्ता करने के बाद विट्ठल मंदिर घूमने के लिए निकल जाएं। 12:00 बजे तक वापस हासपेट जंक्शन के लिए प्रस्थान करें। हासपेट जंक्शन पहुंचकर 2:00 बजे नासिक रेलवे स्टेशन के लिए ट्रेन में बैठ जाएं।

दिन 14

सुबह-सुबह 8:00 बजे आप नासिक पहुंच जाएंगे। नासिक पहुंचकर होटल में चेकिंग करके फ्रेश हो जाएं और नाश्ता करने के बाद त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के दर्शन के लिए बढ़ जाएं। दोपहर में उचित जगह पर भोजन करें और वापस नासिक रेलवे स्टेशन पहुंच जाएं। जहां से 7:00 बजे द्वारका रेलवे स्टेशन के लिए ट्रेन खुलती है। ट्रेन में बैठकर रात का खाना खाएं और ट्रेन में हीं आराम करें।

दिन 15

अगले दिन ट्रेन द्वारका पहुंचेगी। द्वारका पहुंचकर होटल में चेक इन करें और फुर्सत से शाम में द्वारका को एक्सप्लोर करें। होटल में रात का खाना खाएं और वहीं आराम करें।

दिन 16

सुबह-सुबह द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन के लिए निकल जाएं। दर्शन के बाद नाश्ता के लिए वापस होटल लौटे आए और दोपहर का खाना खाकर होटल से चेक आउट करें। होटल से चेक आउट करने के बाद नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और बेट द्वारका के दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए आगे बढ़ जाएं। इन सभी जगहों को एक्सप्लोर करने के बाद द्वारका रेलवे स्टेशन वापस लौटे और ट्रेन में बैठकर वापसी की यात्रा के लिए प्रस्थान करें। ट्रेन में ही रात का खाना खाएं और आराम करें।

दिन 17

अगले दिन ट्रेन आपको निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर पहुंचा देगी। इसके बाद आपकी यह यात्रा समाप्त हो जाएगी।

इस टूर पैकेज में क्या-क्या शामिल होगा (What will be included in this tour package)

  • पूरे सफर के दौरान आपको स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन में 1 (AC), 2 (AC) और 3 (AC) क्लास के कोच में यात्रा करने को मिलेगा।
  • इस यात्रा के दौरान 7 दिन एक अच्छे होटल में आपके ठहरने की व्यवस्था की जाएगी।
  • डीलक्स कैटेगरी के एक होटल में और फर्स्ट एसी क्लास में आपको ठहराया जाएगा।
  • सुबह की चाय ब्रेकफास्ट लंच और डिनर सारे खाने आपको इस पैकेज के जरिए फ्री मिलेंगे।
  • सेकंड एसी एंड फर्स्ट एसी क्लास के लिए ट्रेन रेस्टोरेंट में आपको पैकेज की ओर से खाना दिया जाएगा। वहीं 3 एसी क्लास के यात्रियों के बर्थ पर खाना पहुंचा दिया जाएगा।
  • इस पूरी यात्रा के दौरान ट्रेन में 9 दिनों का नाइट स्टे इस पैकेज में शामिल होगा।
  • सभी तरह के यातायात और दर्शनीय स्थलों की यात्रा ऐसी गाड़ी में करवाई जाएगी।
    आपको इस यात्रा के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस मिलेगा।
  • आईआरसीटीसी के टूर मैनेजर आपके साथ पूरी यात्रा के दौरान ट्रैवल करेंगे और जरूरत पड़ने पर आपका मार्गदर्शन करेंगे।
  • ट्रेन में आपकी सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा।
  • यात्रा के दौरान लगने वाले सभी प्रकार के कर इस पैकेज में इंक्लूडेड है।

क्या नहीं होगा शामिल (What will not be included)

  • यात्रा के दौरान बोटिंग और एडवेंचरस स्पोर्ट्स के लिए आपको टिकट खुद हीं खरीदनी होगी।
  • मेन्यू के अलावा अलग से किसी भी प्रकार के खाने का खर्च आपको खुद ही उठाना होगा।
  • इस पैकेज में रूम सर्विस शामिल नहीं है।
  • अगर आप लोकल गाइड करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको खुद ही पे करना होगा।
  • किसी भी तरह के टिप के लिए आपको अपने ही जेब पर निर्भर रहना पड़ेगा।
  • पहाड़ियों पर एसी ट्रांसपोर्ट की सुविधा नहीं होगी।
  • जो भी इस ट्रैवल पैकेज के इंक्लूडिंग्स में शामिल नहीं है वह सुविधा आपको नहीं दी जाएगी।`

बजट (Budget)

अगर बात करें इस टूर पैकेज के बजट की तो यह पैकेज महंगा दिखता है, लेकिन जब एक हीं बार में चारों धामों की यात्रा और इतने अलग-अलग जगहों पर घूमने का अवसर मिल रहा हो तो इस टूर पैकेज को हम बजट में मान सकते हैं। क्योंकि ₹60,000 से ₹1,00,000 तक में चारों धामों की यात्रा और इतने सारे विजिटिंग प्लेसेस को कवर करना आपके लिए किफायती साबित होगा। अगर इन सभी विजिटिंग प्लेस के इंडिविजुअल विजिट के खर्च को देखा जाए तो इस टूर पैकेज का बजट उसके सामने कुछ भी नहीं होगा।

इस पैकेज के बारे में अधिक से अधिक जानकारी के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाएं। तो फिर देर किस बात की? अगर आप भी इंटरेस्टेड हैं तो अभी बुक कीजिए अपना और अपने फैमिली का टिकट।

आईआरसीटीसी के इस पैकेज से अब एक हीं बार में कर पाएंगे मध्य प्रदेश के सभी ज्योतिर्लिंगों के दर्शन

अगर आप भी कुछ दिनों के लिए अपने डेली लाइफ से ब्रेक लेना चाहते हैं और तीर्थ यात्रा करने की इच्छा रखते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। आईआरसीटीसी (IRCTC) ने मध्य प्रदेश के ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए एक टूर पैकेज प्लान तैयार किया है। अगर आप मध्य प्रदेश के ज्योतिर्लिंगों को देखना चाहते हैं, तो आप इस टूर पैकेज के जरिए लगभग ₹30,000 में हीं मध्य प्रदेश के सभी ज्योतिर्लिंगों का दर्शन एक हीं बार में कर पाएंगे।
आईए जानते हैं आईआरसीटीसी के इस पैकेज के बारे में :-

1. आईआरसीटीसी का यह पैकेज 6 दिनों और पांच रातों का है।
2. इस पैकेज के जरिए आप इंदौर, महेश्वर, मांडू, ओंकारेश्वर और उज्जैन की यात्रा कर पाएंगे।
3. आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम है मध्य प्रदेश के ज्योतिर्लिंग (Jyotirlingas of madhyapradesh)।
4. इस पैकेज के तहत आप हवाई तथा सड़क दोनों ही मार्गों का उपयोग करेंगे।
5. इस टूर का स्टार्टिंग डेट 16 सितंबर 2023 है।
6. 16 सितंबर को आप भुवनेश्वर एयरपोर्ट से सुबह 8:30 पर इंदौर के लिए निकलेंगे और 3:30 पर आप इंदौर पहुंचेंगे।
7. वहीं 21 सितंबर को वापसी के लिए आप इंदौर से 12:10 पर फ्लाइट के जरिए भुवनेश्वर के लिए उड़ान भरेंगे और 6:55 पर भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे।

इस टूर पैकेज में सिर्फ कंफर्ट क्लास (comfort class) का ऑप्शन (option) है। जिसकी सिंगल ऑक्युपेंसी (single occupancy) की टिकट ₹35835 है, वहीं डबल ऑक्युपेंसी (Double occupancy) के टिकट की प्राइस ₹26170 है। ट्रिपल ऑक्युपेंसी (Triple occupancy) के लिए आपको ₹25110 देने पड़ेंगे और अगर आप चाइल्ड विद बेड (Child with bed)(5 से 11 साल के बच्चे) के लिए टिकट बुक करना चाहते हैं तो ₹23365 रुपए का टिकट आएगा वहीं चाइल्ड विदाउट बेड (Child without bed) (2 से 4 वर्ष के बच्चे के लिए) टिकट बुक करना चाहते हैं तो, ₹9880 का टिकट प्राइस आपको देखने को मिलेगा। इस हिसाब से देखा जाए तो यह ट्रिप आपके लिए बजट में ही होने वाला है। क्योंकि इतने कम खर्चे में मध्य प्रदेश के सभी प्रमुख ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर लेना आपके लिए किफायती साबित होगा।

कुछ ऐसा होगा आपका टूर प्लानर (Your tour planner will be something like this)
दिन 1. (Day 1)

पहले दिन आप भुवनेश्वर से इंदौर फ्लाइट के जरिए पहुंचेंगे। इंदौर हवाई अड्डे से आपको होटल तक ले जाया जाएगा। होटल में चेक इन करने के बाद आप इंदौर में हीं रात में आराम करेंगे।
दिन 2. (Day 2)

दूसरे दिन नाश्ता करके आप उज्जैन के लिए रवाना होंगे। उज्जैन पहुंचकर होटल में चेक इन करेंगे। जहां आप महाकालेश्वर मंदिर और स्थानीय मंदिरों के दर्शन के लिए जाएंगे। जिनमें सांदीपनि आश्रम, चिंतामन गणेश मंदिर, हरसिद्धि मंदिर, मंगलनाथ मंदिर, राधेश्याम शामिल है। शाम को होटल वापस आएंगे और वही आराम करेंगे।

दिन 3. (Day 3)

तीसरे दिन नाश्ता करने के बाद चेक आउट करेंगे और ओंकारेश्वर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे, जहां पहुंचकर आपको होटल में चेकिंग करना होगा। इसके बाद आप ओंकारेश्वर दर्शन के लिए निकल जाएंगे। रात का भोजन तथा विश्राम ओंकारेश्वर में हीं करेंगे।

दिन 4. (Day 4)

अगले दिन नाश्ता करने के बाद होटल से चेक आउट करेंगे और मांडू के लिए प्रस्थान करेंगे जहां पहुंचकर जहाज महल, हिंडोला महल, होशंग शाह का मकबरा देखेंगे और उसके बाद इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे वहां होटल में चेकिंग करेंगे आपको रात्रि भोजन और रात्रि विश्राम इंदौर में ही करना होगा।

दिन 5. (Day 5)

इंदौर में सुबह का नाश्ता करने के बाद महेश्वर के लिए आप प्रस्थान करेंगे महेश्वर में आप अहिल्याबाई किला, अखिलेश्वर मंदिर, एक मुखी दत्ता मंदिर और नर्मदा घाट जाएंगे और यदि आपको अगर समय मिले तो, रीवा सोसाइटी जरूर जाए। फिर से आप वापस इंदौर आ जाएंगे और रात्रि भोजन और विश्राम इंदौर में ही करेंगे।

दिन 6. (Day 6)

अगले सुबह नाश्ता पैक करें और नाश्ते के बाद आपको 9:00 बजे होटल से चेकआउट करना होगा ताकि आप 10:00 बजे इंदौर हवाई अड्डा पहुंच सके जहां से आप भुवनेश्वर के लिए 12:10 में प्रस्थान कर जाएंगे और लगभग 7:00 तक आप भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर पहुंच जाएंगे इसके बाद आप सभी अपने-अपने घर पहुंच जाएंगे।

इस टूर पैकेज में क्या क्या शामिल होगा (What is included in this tour package)
1. टूर पैकेज के तहत आप 3 रात इंदौर में, एक रात उज्जैन में और एक रात ओंकारेश्वर में बिताएंगे।
2. इस टूर पैकेज में आपको पांच समय का नाश्ता तथा रात्रि भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
3. दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए आपको एसी बस (AC Bus) से ले जाया जाएगा।
4. इस टूर पैकेज के तहत आपको यात्रा बीमा भी मिलेगा।
5. इस टूर पैकेज के तहत आपको आईआरसीटीसी की स्कॉट सेवाएं (Scout services) भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

6. ऊपर दिए गए सभी सेवाओं के लिए सभी प्रकार के कर इस पैकेज में शामिल होगा।

इस टूर पैकेज में क्या-क्या शामिल नहीं होगा (What will not be included in this tour package)

1. स्थलों और मंदिरों के सभी प्रवेश टिकट आपको खुद ही खरीदने होंगे।
सुबह के नाश्ते और रात के रात्रि भोजन के अलावा के दिन के लंच के लिए आपको खुद ही पे करना होगा।
2. इसके अलावा उड़ान के दौरान आप अगर भोजन करते हैं, तो उसके लिए आपको खुद ही पे करना होगा।
3. घर से एयरपोर्ट या एयरपोर्ट से घर आने के लिए आपको खुद ही परिवहन शुल्क भरना होगा।
4. अगर आप अलग से गाइड और यातायात के साधनों का प्रयोग करेंगे, तो उसके लिए सभी प्रकार के शुल्क आपको खुद ही भरने होंगे।
5. नियमित मैन्यू में उल्लेखित खर्च के अलावा किसी भी प्रकार के व्यक्तिगत जैसे कपड़े धोने का खर्च, शराब, वाटर, भोजन और पेय पदार्थों के लिए आपको खुद ही पेमेंट करना होगा।
6. टूर गाइड की सेवा इस पैकेज में इंक्लूडेड नहीं है।

अब आईआरसीटीसी के साथ कीजिए लद्दाख़ की सैर

दर्रों की भूमि के नाम से मशहूर लद्दाख को एक्सप्लोर (Explore) करने की चाहत हमेशा से हीं लोगों में रही है। दूर-दूर तक फैली ऊंची ऊंची पहाड़ियां और सुनसान से रास्ते, कहीं खुला आसमान तो कहीं ऊंची ढलान, कहीं खुला मैदान तो कहीं एक तरफ पहाड़ और दूसरी तरफ 100 फिट से भी ज्यादा गहरी खाई, इन रास्तों में हीं तो लद्दाख ट्रिप का पूरा मजा बसा हुआ है। यहीं वजह है कि आज के समय में बाइक राइडर्स (Bike Riders) को लद्दाख पर जाना काफी पसंद आने लगा है। लेकिन ऐसा नहीं है कि लद्दाख सिर्फ बाइक राइडर्स और यंगस्टर्स (Youngsters) को ही पसंद आता है। यह जगह इतनी खूबसूरत है कि उम्र के हर पड़ाव में इस जगह को विजिट (Visit) किया जा सकता है और एक-एक पल को इंजॉय (Enjoy) किया जा सकता है। तो अगर आप भी लद्दाख़ घूमना चाह रहे हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) ने एक बहुत हीं बेहतरीन टूर पैकेज (Tour package) का अरेंजमेंट (Arrangement) किया है।
आइये इस पैकेज के बारे में डिटेल (Detail) में जानते हैं :-

  • इस पैकेज का नाम है डिस्कवर लद्दाख विद आईआरसीटीसी (Discover Ladakh with IRCTC)।
  • इस पैकेज के आने वाले दिनों में चार टूर ट्रिप होने वाले हैं।
  • यह पैकेज 6 रातों और 7 दिनों का होने वाला है। इस पैकेज के तहत आपको शाम घाटी, लेह, नुब्रा, टूर्टुक और पैंगोंग के सफर पर ले जाया जाएगा।
  • यह पैकेज आने वाले दिनों में 26 अगस्त, 4 सितंबर, 18 सितंबर और 25 सितंबर के लिए बुक करवाया जा सकता है। आप अपनी सुविधा अनुसार अपने टूर की टाइमिंग (Timing) का चुनाव कर सकते हैं।
  • इस पैकेज के तहत आपको 3 स्टार होटल में रूकने का मौका मिलेगा।

बजट में है यह टूर प्लान (Budgeted tour plan)

इस पैकेज के सिंगल ऑक्युपेंसी टिकट की कीमत ₹48800 है। वहीं डबल ऑक्युपेंसी के लिए ₹44550 और ट्रिपल ऑक्युपेंसी के लिए ₹44050 है।

अगर बात करें बच्चों की तो चाइल्ड विद बेड (5 से 11 वर्ष के बच्चे) के लिए ₹42900 में आपको टिकट मिल जाएगा। वहीं चाइल्ड विदाउट बेड (5 से 11 वर्ष के बच्चे) के लिए आपको ₹38700 पे करने होंगे। अगर आप चाइल्ड विदाउट बेड (2 से 4 वर्ष के बच्चे) के लिए टिकट खरीदना चाहते हैं तो उसकी कीमत ₹25990 होगी।

इसके साथ एक नोट यह भी है कि ट्रिपल बेड ऑक्युपेंसी में आपको फर्श पर बिठाकर सोने के लिए एक्स्ट्रा मैट्रेस भी प्रोवाइड करवाया जाएगा।

अगर बात करें इस टूर पैकेज के टूर प्लानर की तो वह कुछ इस प्रकार का होगा :-

दिन 1 – दिल्ली से लेह (Delhi – Leh)

यात्रा के पहले दिन आप दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट के जरिए लेह एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां से आपको होटल तक ले जाया जाएगा। होटल में चेक इन करने के बाद आप वहां थोड़ा सा आराम करेंगे और लद्दाख के एनवायरनमेंट में ढलने के लिए खुद को तैयार करेंगे। ताकि आप ऊंचाइयों पर ऑक्सीजन लेवल कम होने की स्थिति में बीमार ना पड़े। आप चाहे तो इस दिन अपने होटल के आसपास के मार्केट को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

दिन 2 – लेह से शाम घाटी (Leh – Sham Valley – Leh) 

अगले दिन आप नाश्ता करने के बाद लेह के खूबसूरत नजारों को देखने के लिए बढ़ जाएंगे। इसी क्रम में आप शांति स्तूप और लेह पैलेस के अलावा हॉल ऑफ फेम (जो कि एक म्यूजियम है, जिसे इंडियन आर्मी ने बनवाया है।) घूमने जा सकते हैं। साथ हीं आप गुरुद्वारा पत्थर साहिब के भी दर्शन कर सकते हैं। इसके बाद आगे बढ़ते हुए आप मैग्नेटिक हिल और अल्की मॉनेस्ट्री के दर्शन करने के लिए जाएंगे और फिर वापस आकर लेह में ही पूरी रात आराम करेंगे।

दिन 3 – लेह से नुब्रा वैली (Leh – Nubra)

तीसरे दिन आप नाश्ता करने के बाद नुब्रावेली के लिए बढ़ेंगे। नुब्रा वैली की एक खास बात यह है कि इसे फूलों के लिए जाना जाता है। साथ हीं साथ इसे लद्दाख का सबसे गर्म जगह भी माना जाता है। नुब्रा वैली में आप दीक्षित और हन्डर विलेज और मठों को देखने के साथ-साथ पहाड़ी लोगों के रहन-सहन और सादगी के बारे में भी जानेंगे। यहां आप ऊँट की सफारी को भी एंजॉय कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको खुद से पेमेंट करना होगा। इसके बाद आप नुब्रा वैली में ही पूरी रात तक आराम करेंगे।

दिन 4 – नुब्रा वैली से टूर्टुक (Nubra valley – Turtuk)

अगले दिन आप नाश्ता करके टूर्टुक के लिए निकल जाएंगे। जहां आप सियाचिन वॉर मेमोरियल और थांग जीरो पॉइंट को एक्सप्लोर करेंगे। इसके बाद आप टूर्टुक गांव में हीं लंच करेंगे। यह वहीं गांव है, जिसे 1971 के युद्ध के समय भारत ने पाकिस्तान से जीता था। लंच के बाद आप इस गांव को एक्सप्लोर करेंगे और फिर नुब्रा वैली के लिए वापस लौट जाएंगे।

दिन 5 – नुब्रा वैली से पैंगोंग (Nubra valley – Pangong)

अगले दिन आप सवेरे उठकर ब्रेकफास्ट करके नुब्रा वैली से पैंगोंग के लिए निकलेंगे। जहां आप पैंगोंग लेक घूमेंगे। जो कि भारत का सबसे ऊंचाई पर स्थित नमकीन पानी वाला झील है। पैंगोंग लेक इंडो चाइना बॉर्डर द्वारा बाईसेक्ट किया जाता है। आप यहां पूरा दिन इंजॉय करेंगे और यहां के खूबसूरत माहौल और नजरों का लुफ्त उठाएंगे। रात में आपको पैंगोंग में ही स्टे करवाया जाएगा।

दिन 6 – पैंगोंग से लेह : चांगला के रस्ते (Pangong – Leh via Changla)

छठे दिन आप पैंगोंग झील के किनारे बैठकर खूबसूरत सनराइज का मजा लेते हुए लेह के लिए चांगला के रास्ते से वापस लौट जाएंगे। इस रूट पर आप थिकसे मॉनेस्ट्री, सी पैलेस के साथ-साथ थ्री ईडियट मूवी के रैंचो के स्कूल को भी विजिट कर पाएंगे। लेह पहुंचने के बाद आप वहीं के होटल में चेकिंग करके आराम करेंगे और आसपास के मार्केट को एक्सप्लोर करेंगे।

दिन 7 – लेह से दिल्ली (Leh – Delhi)

सातवें दिन सुबह के ब्रेकफास्ट के बाद अपने एयरपोर्ट तक ले जाएंगे। जहां से आपको दिल्ली एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरनी होगी। दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने के साथी आपका सफर समाप्त हो जाएगा।

पैकेज में क्या होगा शामिल? (Includings)

  • दिल्ली से लेह जाने और लेह से दिल्ली के वापसी का हवाई किराया पैकेज में शामिल होगा।
  • शेयरिंग नॉन एसी गाड़ी में आपको लोकल जगहों का विजिट करवाया जाएगा।
  • आपको ठहरने के लिए साफ और सुसज्जित कमरे प्रोवाइड करवाए जाएंगे।
  • 6 दिनों का नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • टूर पैकेज के साथ आपको इनर लाइन परमिट मिलेगी।
  • यात्रा के दूसरे से छठे दिन तक गाइड उपलब्ध करवाए जाएंगे।
  • नुब्रा घाटी में सांस्कृतिक कार्यक्रम में पैकेज की ओर से हीं हिस्सा लेने का अवसर प्राप्त होगा।
  • आपातकालीन प्रयोजन के लिए वाहन में ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध होगा।

क्या नहीं होगा शामिल? (Excludings)

  • दिल्ली हवाई अड्डा तक जाने और वहां से वापस अपने घर तक लौटने का इंतजाम आपको खुद हीं करना होगा।
  • नुब्रा घाटी में ऊंट की सवारी आपके खुद के खर्चे पर होगी।
  • ट्रैवल इंश्योरेंस आपको खुद करवाना होगा।
  • होटल में किसी भी प्रकार का पोर्टेज, टिप्स, मिनिरल वॉटर, टेलिफोन शुल्क, कपड़े धोने और व्यक्तिगत प्रकृति की सभी वस्तुएं और उनका खर्च आपको खुद देना होगा।
  • कोई भी स्टील या फिर वीडियो कैमरा शुल्क।
  • स्मारकों के लिए प्रवेश शुल्क और यात्रा कार्यक्रम में कोई भी गतिविधि का खर्च आपको अपनी ओर से करना होगा।
  • ट्रैवल प्लानर में दिए गए मेनू के अलावा अलग से किसी भी तरह के खाने का खर्च आपको अपनी ओर से पे करना होगा।